रविवार, 7 अगस्त 2016

जैसलमेर जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 के उप चुनाव मेें इण्डियन नेषनल कांगे्रस की प्रत्याषी धवना धनदे 3433 मतों से विजयी

जैसलमेर जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 के उप चुनाव मेें

इण्डियन नेषनल कांगे्रस की प्रत्याषी धवना धनदे 3433 मतों से विजयी


जैसलमेर ,07 अगस्त। जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 के 5 अगस्त को हुए उप चनाव की मतगणना रविवार , 7 अगस्त को अमर शहीद सागरमल गोपा सीनियर माध्यमिक वि़द्यालय जैसलमेर में सम्पन्न हुई। निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 के लिए हुई मतगणना में इण्डियन नेषनल कांग्रेस की प्रत्याषी धवना धनदे 3433 मतों से विजयी हुई। इण्डियन नेषनल कंाग्रेस के प्रत्याषी धवना धनदे को 5973 मत मिले एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी कुसुमलता को 2540 मत मिले।

रिटर्निंग अधिकारी ( जिला परिषद) (कलक्टर) मातादीन शर्मा ने विजयी प्रत्याषी धवना धनदे को निर्वाचन का प्रमाण-पत्र प्रदान किया एवं निर्वाचन की शपथ दिलायी। सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एडीएम) नखतदान बारहठ ने बताया कि कुल 8973 मत पड़े जिसमें से कुसुमलता को 2540 मत तथा धवना धनदे को 5973 वोट मिले। नोटा में 460 मत पड़े। सहायक रिटर्निंग अधिकारी बारहठ के निर्देषन में मतगणना पांच टेबलों पर चार राउण्ड में की गई। प्रथम राउण्ड में कुसुमलता को 615 व धवना धनदे को 1562 , द्वितीय राउण्ड में कुसुमलता को 759 व धवना धनदे को 1364 , तृतीय राउण्ड में कुसुमलता को 754 व धवना धनदे को 1559 तथा चतुर्थ राउण्ड में कुसुमलता को 412 व धवना धनदे को 1488 मत मिले।

विजयी प्रत्याषी धवना धनदे को जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल के साथ ही उनके शुभचिंतको ने विजयी होने पर माला पहनाई व हार्दिक बधाई दी।

सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीणा ने मतगणना की राउण्डवार सूचना प्रदान की। वहीं तहसीलदार जैसलमेर पुखराज भार्गव ने मतगणना कार्य में सहयोग प्रदान किया और पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र कुमार दवे ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी।

---000---

जालोर नगर परिषद उपचुनाव, आईएनसी की प्रत्याशी विजयी घोषित

 


जालोर नगर परिषद उपचुनाव, आईएनसी की प्रत्याशी विजयी घोषित
जालोर 7 अगस्त - जालोर नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 के उपचुनाव की मतगणना रविवार को प्रातः स्थानीय जालोर उपखण्ड कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी ममता देवी 192 मतों के अन्तर से विजयी घोषित की गई ।

जालोर नगर परिषद उप चुनाव के रिटर्निग अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट हरफूल पंकज ने बताया कि जालोर नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 के मतों की गणना रविवार को प्रातः 8.00 बजे सम्पन्न हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी की अभ्यर्थी अनीता को 341 मत मिले वही इंडियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार ममता देवी को 533 मत मिले जबकि 41 मत नोटा (उपरोक्क्त में से काई नही) में डाले गयें। उन्होनें बताया कि कुल 1476 मतदाताओं में से 915 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था तथा ममता देवी 192 मतों के अन्तर विजयी घोषित की गई जिन्हें निर्वाचित होने के उपरान्त शपथ ग्रहण करवाई गई।

अजमेर,उत्तर मैट्रिक छात्रावृति के लिए भरे आॅनलाइन आवेदन - श्री चारण



अजमेर,उत्तर मैट्रिक छात्रावृति के लिए भरे आॅनलाइन आवेदन - श्री चारण

अजमेर, 6 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रावृति योजना के लिए आॅनलाइन आवेदन भरे जा सकते है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री जय प्रकाश चारण ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों म­ अध्ययनरत छात्रों के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रावृति के आवेदन आॅनलाइन भरे जा रहे ह®। आवेदन पत्रों म­ फीस की राशि को पंजीयन, नामांकन, शिक्षण, खेलकूद, संगठन, पुस्तकालय, पत्रिका तथा परीक्षा शुल्क के रूप म­ भरा जाएगा। विभाग द्वारा केवल इन मदों म­ ही राशि का पुर्नभरण किया जाएगा। इन मदों का ब्योरा आवेदन म­ नह° दिए जाने पर इसे त्राुटिपूर्ण मानते हुए महाविद्यालय को लौटा दिया जाएगा। इसलिए छात्रा सावधानीपूर्वक इन 8 मदों म­ निर्धारित फीस राशि का अंकन कर­।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा राजपीएमएस पोर्टल पर केवल आवेदक द्वारा ही आवेदन पत्रा म­ संशोधन किया जा सकता है। विभाग एवं महाविद्यालय के द्वारा आॅनलाइन संशोधन नह° किया जा सकेगा। आवेदन पत्रा के साथ निर्धारित प्रपत्रा ‘द’ मे­ आय प्रमाण पत्रा अपलोड करना आवश्यक है। जिन अभ्यर्थियों ने अब तक निर्धारित आय प्रमाण पत्रा अपलोड नह° किया है वे तुरन्त अपलोड कर द­। विद्यार्थी के मोबाइल पर आवेदन के अस्थायी निरस्त होने का संदेश आने पर महाविद्यालय के छात्रावृति शाखा प्रभारी से सम्पर्क कर वांछित पूर्ति करवानी चाहिए।

उन्होंने बताया कि जिले के महाविद्यालयों द्वारा आवेदन पत्रों को आॅनलाइन लोक करके जिला कार्यालय को फाॅरवर्ड करना होगा। फाॅरवर्ड किए गए आवेदनों पर ही पुर्नभरण की कार्यवाही अमल म­ लायी जाएगी।

जयपुर आनंदपाल के और भी करीब पहुंची पुलिस, उदयपुर से दो खास इनामी गुर्गे एटीएस ने धरे



जयपुर आनंदपाल के और भी करीब पहुंची पुलिस, उदयपुर से दो खास इनामी गुर्गे एटीएस ने धरे


आनंदपाल सिंह की पकड़ में लगे पुलिस अफसरों ने सफलता की ओर दो कदम और बढ़ाए हैं। आनंदपाल के दो खास इनामी गुर्गों को बीती रात उदयपुर से दबोचा गया है। दोनो को पूछताछ के लिए जयपुर या नागौर लाया जा सकता है। आनदंपाल सिंह के दोनो गुर्गे आनंदपाल के समय से ही फरार चल रहे हैं।


आनंदपाल के और भी करीब पहुंची पुलिस, उदयपुर से दो खास इनामी गुर्गे एटीएस ने धरे




राजस्थान पुलिस ने दोनो पर इनाम भी रखा है। एटीएस के अफसरों के अनुसार गिरफ्तार उदयपुर में तीन दिन पहले टिप मिली थी कि आनदंपाल के साथी महिपाल सिंह उर्फ मोंटी और आजाद सिंह उदयपुर में है। तीन दिनों तक लोकल पुलिस और एटीएस के अफसर दांव लगाने की तैयारी करते रहे आखिर बीती रात दोनो को दबोच लिया गया।







...तो आनंदपाल की गैंग सीकर के इन लोगों को मार सकती है, पुलिस ने उठाए ये कदम




बताया जा रहा है कि आनंदपाल को भगाने और संरक्षण देने में दोनों का बड़ा हाथ है। आनंदपाल सिंह मामले में पुलिस अब तक करीब साठ बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। हर किसी से पुलिस को कोई न कोई टिप मिली और पुलिस ने अगले को दबोचा।

शनिवार, 6 अगस्त 2016

बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह सात दिवसीय दौरे पर आज से बाड़मेर में



बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह सात दिवसीय दौरे पर आज से बाड़मेर में
सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करने के साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के दौरे में साथ रहेगंे



बाड़मेर। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह रविवार को सात दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आ रहे है। इस दौरान सीमावर्ती गांवों का दौरा करने के साथ 12-13 अगस्त को बाड़मेर में प्रस्तावित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी एवं मंत्रीसमूह के दौरे में साथ रहेगंे।




यह जानकारी देते हुए शिव विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि रविवार से शुरू हो रहे सात दिवसीय दौरे के पहले दिन जिला मुख्यालय पर लोगों सेे मुलाकार कर जनसुनवाई करेगें। इसके अगले दिन गडरा खण्ड के प्रधानाध्यापक वाक्पीठ कार्यक्रम राउप्रावि चारणों की ढाणी बालेबा में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेगें। इसी दिन पंचायत समिति गुड़ामालाणी की ग्राम पंचायत लोलावा में मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होगें। दौरे के अगले दिन 9 अगस्त को गुड़ामालाणी के भाखरपुरा ग्राम पंचायत की मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गुड़ामालाणी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगें। इसके अगले दिन 10 अगस्त को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंर्तगत ग्राम पंचायत ढोक की घोनिया गांव में निर्मित नाड़ी का लोकापर्ण करेगें। इसी दिन राउमावि भोजारिया के क्रमोन्नत विधायक का लोकापर्ण करने के बाद जनसुनवाई में भाग लेगें। इसी दिन दोपहर 3 बजे मते का तला गांव में क्रमोन्नत विधायक का लोकापर्ण एवं जनसुनवाई कार्यक्रम में शिरकत करेगें। 11 अगस्त को निम्बला गांव में माध्यमिक शिक्षा के खेलकुद प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगें एवं इसी दिन कई सामाजिक कार्यक्रमों भाग लेगें।




रामसिंह ने बताया कि दौरे के अगले दो दिन 12 एवं 13 अगस्त को विधायक जिला मुख्यालय पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी एवं मंत्रीसमूह के दौरे में उनके साथ रहेगंे। इस दौरान मंत्री समूह के साथ क्षेत्र की पेयजल, बिजली, चिकित्सा एवं अन्य कई मुद्दों पर चर्चा कर उनके समाधान के लिए चर्चा करेगें। इसके बाद 14 अगस्त को बाड़मेर मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मुलाकात करेगें। वहीं 15 अगस्त को रामसर और गडरा मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में शामिल होगें।

बाड़मेर पुलिस थाना चैहटन - दो समुदायो में खेत को लेकर झगडा, पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मुलजिमानो को किया गिरफ्तार -



बाड़मेर पुलिस थाना चैहटन - दो समुदायो में खेत को लेकर झगडा, पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मुलजिमानो को किया गिरफ्तार -
बाड़मेर जिले के बावड़ी गांव में दो पक्षो के बीच उपजे विवाद को पुलिस ने सुलझा दिया पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया की को थानाधिकारी पुलिस थाना चैहटन को जरिये टेलीफोन इतिला मिली कि बावड़ी मे मेघवाल समुदाय के बच्चुराम के खेत में एक समुदाय के लोग भीखंिसंह, नारायणसिंह दुर्जनसिंह, सवाईसिह, रेवंतसिंह, पिसरान गेमरसिंह, गंगसिंह, हड़वंतंिसह, टुलसिंह पिसरान धनसिह महेन्द्रसिंह पुत्र हडंवतसिंह नपसिह पुत्र गंगसिंह, राजपुत निवासी देदुसर व डुंगरसिंह पुत्र इन्द्रसिंह निवासी बावड़ी इन्द्रसिंह पुत्र इज्जतसिंह निवासी देदुसर अपने उंटो से हल जोतकर काष्त कर रहै है जिस पर थाना से श्री अचलाराम सउनि मय जाब्ता को मौका स्थल पर भेजा जिस पर पुलिस के घटनास्थल पर पहुचंते ही उपरोक्त लोगो ने मिलकर खेत मालिक सुमारराम, श्रीमति पुष्पादेवी, किषनराम, चिमनराम, तेजाराम मेघवाल निवासी बावड़ी के साथ धारदार हथियार धारीया, कुल्हाड़ीयो से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया जिस पर मौका पर पहुचंे श्री अचलाराम एएसआई मय जाब्ता बीच बचाव करने लगे तो मुलजिमान ने कुल्हाड़ीयो से अचलाराम एएसआई पर जानलेवा हमला बोल दिया तथा थाना की सरकारी गाड़ी की हैडलाईट व विण्ड स्क्रीन तोड़ दी तथा श्री अचलाराम एएसआई के ललाट मे किसी धारदार हथियार की चोट लगने से गष खाकर नीचे गिर गये जिसने अपनी जान की परवाह किये बिना पुनः हिम्मत जुटा कर साहस पुर्वक मजरूबान को मुलजिमान के चंगुल से बचाकर ईलाज के लिये अस्पाताल रवाना किये तथा उपरोक्त वारदात की इतिला पर थानाधिकारी चैहटन मय जाब्ता तुरन्त मौका पर पहुचे तथा घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डाॅ गगनदीप सिंगला द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री विपिन शर्मा व सीओ चैहटन श्री प्रभातीलाल को आवष्यक निर्देष देकर तुरन्त मौका पर रवाना किया जिनके द्वारा मोैका पर पहुंच कानुन एव शातिं व्यवस्था बनाये रखते हुए अति0 पुुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार सीओ चैहटन, थानाधिकारी चैहटन मय जाब्ता की टीम गठित की जाकर मुकदमा सं 160/16 धारा 147, 148, 149, 447, 307, 323, 354 भादस व 3(1) (अ) (ग), 3(2)(अ) एससी/एसटी एक्ट थाना चैहटन मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया । मुलजिम 01.भीखसिंह उम्र 38 साल 02नारायणसिंह उम्र 35 साल 03, दुर्जनसिंह उम्र 30 साल पिसरान गेमरसिह जातियान राजपुत निवासी प्रेमसिंह की ढाणी देदुसर 04. डुगरंंिसह,पुत्र इन्द्रंिसह राजपुत उम्र 30 साल निवासी बावड़ी 05. गंगासिंह उम्र 52 साल 06. तुलछसिंह उम्र 45 साल 07. हड़वतंिसह उम्र 62 पिसरान धनसिह जातियान राजपुत निवासी देदुसर थाना बीजराड़ को हिरासत में लिया गया तथा एएसआई श्री अचलाराम की रिपोर्ट पर मुकदमा सं 161/16 धारा 147,148,149,353,332 भादस 3पीडीपीपी एक्ट मेे दर्ज किया गया। श्री अचलाराम एएसआई के इस साहसिक कार्य के लिये उच्चाधिकारीयो द्वारा पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई।

बाड़मेर टाइगर ने अपराधियो के विरुद्ध सघन अभियान चलने के निर्देश दिए




बाड़मेर टाइगर ने अपराधियो के विरुद्ध सघन अभियान चलने के निर्देश दिए

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों की ली गई अपराध गोष्ठी दियें निर्देष





बाड़मेर को पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला द्वारा शनिवार को पुलिस कान्फेन्स हाॅल में जिले के अति. पुलिस अधीक्षक वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगण की अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में प्रत्येक थानाधिकारी से थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था की जानकारी लेकर, आगामी स्वतन्त्रता दिवस, छात्र संघ चुनाव, आर्मी भर्ती रेली, त्यौहार मेले इत्यादि एवं अपराध व अपराधियों के सम्बन्ध में विस्तृत में चर्चा की जाकर आवष्यक दिषा-निर्देष दिये गये। अपराध गोष्ठी में थानाधिकारियों द्वारा गंभीर अपराध, लोकल एवं स्पेषल एक्ट, निरोधात्मक कार्यवाही, सम्पति सम्बन्धि अपराधों के सम्बन्ध में पाॅवर प्रजेन्टेषन प्रस्तुत कर जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरणों का त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण कर निस्तारण कर पैण्डेन्सी निर्धारित माप दण्ड के अनुरूप रखने, अवैध शराब व मादक पदार्थो की धरपकड करने, आदतन अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर पाबन्ध करवाने, गुडा एक्ट व राजपासा की कार्यवाही करने, फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ओवर लोडिग, तेजगति, शराब पीकर, बिना नम्बरी वाहन चलाने वालो के विरूध कार्यवाही करने , पैरोल से फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने, थाना पर धारा 102 जा.फोै. के तहत जब्त वाहनो का निस्तारण करने, हिस्ट्रीषीटर व हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने एवं चोरी व नकबजनी की घटनाओ पर अंकुष लगाने हेतु नियमित गस्त व निगरानी मुस्तेदी से करने तथा संदिग्ध लोगो पर कडी निगरानी रखने एवं विषेष टीमो का गठन कर वारदातो को खोलने के निर्देष दिये गये। थाना पर आने पर आने वाले परिवादियों को अच्छी तरह से सुनवाई कर त्वरित कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के भी निर्देष दिये गये।

आगामी छात्र संघ चुनाव के मध्यनजर क्षेत्र में पूर्ण निगरानी रखते हुए सतर्कता बरतने, वर्तमान में वर्षा के मौसम में खेत सम्बधी विवाद के मामलो में त्वरित कार्यवाही कर पाबन्द करवाने के निर्देष दिये गये। माह अगस्त में फरार अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपराधियों को अधिकाधिक गिरफ्तार करने के निर्देष दिये गये।   







बाड़मेर महिला बाल विकास विभाग में नीम महोत्सव के तहत आज कार्यक्रम

बाड़मेर  महिला बाल विकास विभाग में नीम महोत्सव के तहत आज कार्यक्रम 


बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर मारवाड़ी महासभा ,दैनिक भास्कर और वन मण्डल के तत्वाधान में रविवार प्रातः एक व्यक्ति एक  नीम अभियान के तहत पौधरोपण रविवार प्रातः दस बजे आयोजित किया जाएगा ,

ग्रुप सदस्य अमित  बताया की जिले में ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा चलाये जा रहे नीम महोत्सव की श्रृंखला में रविवार को सुबह दस बजे महिला बाल विकास  नीम के पौधे रोपित किये जायेंगे ,महिला बल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी ,परियोजना अधिकारी अशोक गोयल देवदत्त छंगाणी सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे 

बाड़मेर।प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने जानी तेल-गैस उत्पादन प्रक्रिया



बाड़मेर।प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने जानी तेल-गैस उत्पादन प्रक्रिया



बाड़मेर। राजस्थान कैडर में चयनित भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षुओं ने देश के सबसे बड़े स्थलीय क्रूड ऑयल प्रोसेसिंग प्लांट, बाड़मेर स्थित मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का दौरा कर तेल और गैस उत्पादन की प्रक्रिया जानी।




प्रशिक्षु अधिकारियों का दल अपने दौरे के पहले चरण में केयर्न उद्यमिता केंद्र पहुंचा तथा वहां संचालित हो रहे प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की जानकारी ली। इसके पश्चात् एमपीटी पहुँचने पर प्लांट अधिकारियों और युवा इंजीनियर्स ने उनका स्वागत किया। प्लांट भ्रमण के दौरान सबसे पहले हेल्थ-सेफ्टी-एन्वायरन्मेंट प्रस्तुतीकरण के जरिए सुरक्षा प्रावधानों को जाना। वे सेंट्रल कंट्रोल रूम में उत्पादन प्रक्रिया के दौरान काम में आने तकनीक और स्वचालित कण्ट्रोल सिस्टम से रूबरू भी हुए।




इन अधिकारियों ने बाड़मेर को ग्लोबल ऊर्जा नक़्शे पर लाने वाले तेल भंडारों के दोहन और उससे जुड़े विभिन्न विभागों को भी नज़दीक से देखा। उन्होंने यहाँ लागू ग्लोबल सुरक्षा उपायों की भी सराहना की। इस टीम में अंजलि राजौरिया, पूजा कुमारी पार्थ, इंद्रजीत यादव, लोक बंधु, नीलाभ सक्सेना, निशांत जैन और सौरभ स्वामी सम्मिलित थे।

सांडवा.महाराष्ट्र की महिला का चूरू में मर्डर, 'दुल्हन' बनकर आई थी यहां



सांडवा.महाराष्ट्र की महिला का चूरू में मर्डर, 'दुल्हन' बनकर आई थी यहां
महाराष्ट्र की महिला का चूरू में मर्डर, 'दुल्हन' बनकर आई थी यहां

चूरू जिले के सांडवा थाना इलाके के गांव गेडाप के पास तेलाप मार्ग स्थित खेत में शुक्रवार देर शाम एक जने ने कस्सी से वार पर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से गायब हो गया।


सूचना पर पहुंचे सांडवा थानाधिकारी रामेश्वर लाल विश्नोई के मुताबिक गांव गेडाप निवासी गजानंद पारीक (25) व उसकी पत्नी मोनिका (23) शुक्रवार को खेत में थे। इस दौरान शाम को किसी बात को लेकर आरोपित गजानंद ने मोनिका के सिर पर कस्सी से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।


वारदात के बाद आरोपित भाग गया। वारदात के समय कोई मौजूद नहीं होने से पुलिस को हत्या के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका।




मृतका का ससुर भंवरलाल दूसरे खेत में होने के कारण उसने भी हत्या की वजह के बारे में अनभिज्ञता जताई। पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पोस्टमार्टम शनिवार सुबह करवाया गया।




महाराष्ट्र की है मोनिका




महाराष्ट्र निवासी मोनिका से के करीब ढाई वर्षीय एक बेटा है। थानाधिकारी ने बताया, मौके पर मिले मृतका के ससुर भंवरलाल व देवर विजय से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

PICS: सीकर के लाल का कमाल : नौ राज्यों की साइकिल से सैर करके दिया अनूठा संदेश




गिरफ्तारी के बाद ही वास्तविकता का पता चलेगा। पुलिस ने मोनिका के महाराष्ट्र स्थित परिजनों को भी वारदात की सूचना दी है।




करीब पांच साल पहले गजानंद व मोनिका ने कोर्ट मैरिज की थी। शेखावाटी में अन्य राज्यों से युवतियों को दुल्हन बनाकर यहां लाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

चौहटन(बाड़मेर)बिग ब्रेकिंग न्यूज खेत में काम कर रहे दलित परिवार पर सामूहिक कातिलाना हमला एक महिला सहित पांच जनों को लगी गंभीर चोट



चौहटन(बाड़मेर)बिग ब्रेकिंग न्यूज

खेत में काम कर रहे दलित परिवार पर सामूहिक कातिलाना हमला

एक महिला सहित पांच जनों को लगी गंभीर चोट

जमीन हड़पने की नियत से धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप

घायलो को पहुंचाया चौहटन अस्पताल चौहटन से बाड़मेर रेफर

सुचना मिलने पर पुलिस पहुंची मोके पर ,बीच बचाव के दौरान पुलिस एएसआई अचलाराम को भी लगी चोट

विधायक तरुणराय कागा ने अस्पताल पहुंचकर ली मामले की जानकारी

दलितों पर लगातार हो रहे हमलों की निंदा की

आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के दिए निदेश

चौहटन के बावड़ीकला गांव सरहद में दलित परिवार पर हुआ हमला

शुक्रवार, 5 अगस्त 2016

बाड़मेर*दहेज़ लोभियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला*



 बाड़मेर*दहेज़ लोभियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला*

*दहेज़ की राशि नहीं लाने पर जान से मारने व् पति की दूसरी शादी कराने की दे रहे धमकी*

 
बाड़मेर धोरीमन्ना क्षेत्र कोलियाणा में एक विवाहिता को दहेज़ लोभीयो ने पीहर से दहेज़ की रकम नहीं लाने पर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया पुलिस सूत्रोनुसार मीठड़ा निवासी बीस वर्षीय विवाहिता ने थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया की उसकी शादी करीबन दो वर्ष पूर्व जयेश उर्फ़ जबराराम पुत्र पुनमाराम बिश्नोई निवासी कोलियाणा के साथ सामाजिक रीतिरिवाज के साथ हुई शादी के दो तीन माह बाद से ही ससुराल वाले दहेज़ के लिये तंग एवम् परेशान करते हुए मारपीट करने लगे करीबन एक साल पूर्व दहेज़ के रूप में उनसे दो लाख रूपये पीहर से लाने की मांग रखी पिताजी गरीब होने के कारण ये मांग पूरी नहीं कर पाये जिस कारण उसके पति ने उसके ससुर पुनमाराम पुत्र भारमलराम, सास पांचूदेवी, जेठ प्रकाश के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर स्त्रीधन व् गहना छिन कर घर से निकाल दिया जिस पर वह अपने पिता के घर मीठड़ा आकर आपबीती सुनाई जिसपर गांव के मौजिज लोगो ने उसके ससुराल वालो से समझाईश करवाकर वापिस कोलियाणा भेज ताकि उसका घर नहीं बिखरे कुछ समय तक शांत रहने के पश्चात फिर दहेज़ की मांग करते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया तब से वह पीहर में पिता के पास रह रही हैं। करीबन डेढ़ माह पूर्व उसकी दादी सासु की मृत्यु होने पर ससुराल गई रिश्तेदारो की समझाईश वह अपना घर बचाने के लिए वहा रहने लगी पर कुछ दिन बाद उसके ससुराल वालो ने खाने में जहर देकर व् जादू टोना द्वारा मारने का असफल प्रयास किया तथा फिर पीहर से दो लाख रूपये लाने की मांग की नहीं लाने पर फिर मारपीट करने लगे इस दौरान उसके मौसी ससुर घेवरचंद गोदारा ने धमकी दी यदि पैसे नहीं लाई तो जयेश की दूसरी शादी करवा दूँगा गत 20 जुलाई को वह घर के अंदर आँगन में सो रही थी रात्रि में दो बजे उसके ससुर पुनमाराम, सास पांचूदेवी, जेठ प्रकाश, जेठानी द्रोपदी, बुधराम पुत्र भारमलराम, घमाराम पुत्र बुधराम, भगवानाराम पुत्र फुसाराम, पुनमाराम पुत्र तेजाराम ने आकर उसे जबरन उठाकर कपडे से मुँह बांध कर अपहरण कर सुनसान जगह पर लेजाकर मारपीट कर कपडे फाड़ कर लज्जा भंग की फिर उसके पीहर में ताऊ के खेत में पटक कर भाग गए पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसन्धान कर रही हैं।




*इनका कहना*

दो साल में ससुराल वालो ने दहेज़ के लिए तीन बार मारपीट कर मुझे घर से निकाला हैं दहेज़ नहीं लाने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं

*पीड़िता*




दहेज़ के लिए प्रताड़ित, अपहरण कर मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया हैं जिसका अनुसन्धान जारी हैं

*विकास कुमार सारण, थानाधिकारी, धोरीमन्ना*

बाड़मेर 5 अगस्त ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत का स्वगात किया



बाड़मेर 5 अगस्त ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत का स्वगात किया



राजस्थान सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत के बाड़मेर आगमन पर राजपूत समाज व अन्य शहर वासियों द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोंधित करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि आप के द्वारा किये गये इस स्वागत और सत्कार से मैं अभीभूत हूँ और विक्रम सिंह तारातरा व उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देता हूँ। आमजन के लिए मेरे कार्यालय के दरवाजें चैबिस घंटे खुले है, किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर आप निःसकोंच मुझसे मिल सकते है।

महेन्द्रसिंह तारातरा ने बताया कि सर्वप्रथम विक्रमसिंह तारातरा ने गुलदस्ता भेंट कर मंत्री महोदय का स्वागत किया गया। तत्पश्चात जसंवतसिंह तारातरा ने साफा पहना कर बहुमान किया। स्वगात की कड़ी में राजेन्द्रसिंह राठौड़, भभूतसिंह आगोर, हिन्दूसिंह तारातरा, रमेश बोहरा, स्वरूपसिंह आगोर, हठेसिंह रामदेरीया, टिलसिंह चूली, नेपालसिंह तिमणियार, तनवीर सिंह फोगरा, कालू जांगिड़, दिनेश जांगिड़, सुरेन्द्रसिंह शिवकर, जबरसिंह तारातरा ने माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम में रतनसिंह भाटी, रतनसिंह उदयनगर, उदयसिंह सोढ़ा, जयसिंह गोरड़िया, खुमाणसिंह तारातरा, जसवंतसिंह आगोर, डॉ. विमल सेठिया, शौभसिंह, नरपतसिंह, जसवंतसिंह कोटड़ा, तनसिंह सोढ़ा, मुकेश सोनी, प्रविणसिंह पनावड़ा, पूनमाराम तारातरा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बाड़मेर । कालका ट्रेन के आगे आने से अधेड़ की मौत ।

बाड़मेर । कालका ट्रेन के आगे आने से अधेड़ की मौत ।

बाड़मेर । कालका ट्रेन के आगे आने से अधेड़ की मौत । रेलवे स्टेशन पर उतरते वक्त हुई मौत । मृतक के शव को GRP पुलिस कब्जे में । शव को रखवाया मोर्चरी में मृतक की नहीं हुई शिनाख्त । प्रथम दृष्टया मृतक लग रहा है भिखारी । मृतक की शिनाख्ती के प्रयास जारी।

बाड़मेर पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब से भरा ट्रेलर।



बाड़मेर पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब से भरा ट्रेलर।
बाड़मेर पुलिस कप्तान श्रीमान डॉ.गगनदीप सिंगला को मुखबिर से इतला मिली की पंजाब से अलग अलग ब्रांड की अवैध शराब को ट्रेलर में भरकर मेगा हाइवे के रास्ते गुजरात की और ले जाया जा रहा है जिस पर श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.गगनदीप सिंगला ने स्पेशल टीम से कांस्टेबल ओमप्रकाश और प्रेमकुमार को सिणधरी भेजा जंहा पर स्पेशल टीम और सिणधरी थानाधिकारी रामनिवास विश्नोई RGT थानाधिकारी राजेश कुमार सहित पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक ट्रेलर न.PB 13 V 9195 को रुकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब भरी हुई पाई गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने ट्रेलर को बरामद कर चालक सहित तीन लोगो को दस्तयाब किया। उसके बाद ट्रेलर में भरी अलग अलग ब्राण्ड की अवैध शराब के कार्टन को नीचे उतारा जा रहा है और गिनती जारी है। पकड़ी गई शराब की कीमत लाखो रुपए आंकी जा रही है। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी 1.रणजीत सिंह पुत्र सुरेन्द्रसिंह जाति जमीदारा जाट उम्र 24 वर्ष निवासी जड़ताली पुलिस थाना धीलोन 2.जगविरसिंह पुत्र किकर सिंह उम्र 52 साल निवासी केसर सिंघवाला दयालपुर जिला भटिंडा पंजाब 3.निर्मल सिंह पुत्र नन्दसिंह उम्र 72 साल निवासी केसर सिंघवाला दयालपुर जिला भटिंडा पंजाब को गिरफ्तार किया गया है।