शनिवार, 6 अगस्त 2016

बाड़मेर टाइगर ने अपराधियो के विरुद्ध सघन अभियान चलने के निर्देश दिए




बाड़मेर टाइगर ने अपराधियो के विरुद्ध सघन अभियान चलने के निर्देश दिए

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों की ली गई अपराध गोष्ठी दियें निर्देष





बाड़मेर को पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला द्वारा शनिवार को पुलिस कान्फेन्स हाॅल में जिले के अति. पुलिस अधीक्षक वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगण की अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में प्रत्येक थानाधिकारी से थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था की जानकारी लेकर, आगामी स्वतन्त्रता दिवस, छात्र संघ चुनाव, आर्मी भर्ती रेली, त्यौहार मेले इत्यादि एवं अपराध व अपराधियों के सम्बन्ध में विस्तृत में चर्चा की जाकर आवष्यक दिषा-निर्देष दिये गये। अपराध गोष्ठी में थानाधिकारियों द्वारा गंभीर अपराध, लोकल एवं स्पेषल एक्ट, निरोधात्मक कार्यवाही, सम्पति सम्बन्धि अपराधों के सम्बन्ध में पाॅवर प्रजेन्टेषन प्रस्तुत कर जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरणों का त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण कर निस्तारण कर पैण्डेन्सी निर्धारित माप दण्ड के अनुरूप रखने, अवैध शराब व मादक पदार्थो की धरपकड करने, आदतन अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर पाबन्ध करवाने, गुडा एक्ट व राजपासा की कार्यवाही करने, फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ओवर लोडिग, तेजगति, शराब पीकर, बिना नम्बरी वाहन चलाने वालो के विरूध कार्यवाही करने , पैरोल से फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने, थाना पर धारा 102 जा.फोै. के तहत जब्त वाहनो का निस्तारण करने, हिस्ट्रीषीटर व हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने एवं चोरी व नकबजनी की घटनाओ पर अंकुष लगाने हेतु नियमित गस्त व निगरानी मुस्तेदी से करने तथा संदिग्ध लोगो पर कडी निगरानी रखने एवं विषेष टीमो का गठन कर वारदातो को खोलने के निर्देष दिये गये। थाना पर आने पर आने वाले परिवादियों को अच्छी तरह से सुनवाई कर त्वरित कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के भी निर्देष दिये गये।

आगामी छात्र संघ चुनाव के मध्यनजर क्षेत्र में पूर्ण निगरानी रखते हुए सतर्कता बरतने, वर्तमान में वर्षा के मौसम में खेत सम्बधी विवाद के मामलो में त्वरित कार्यवाही कर पाबन्द करवाने के निर्देष दिये गये। माह अगस्त में फरार अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपराधियों को अधिकाधिक गिरफ्तार करने के निर्देष दिये गये।   







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें