शनिवार, 6 अगस्त 2016

बाड़मेर पुलिस थाना चैहटन - दो समुदायो में खेत को लेकर झगडा, पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मुलजिमानो को किया गिरफ्तार -



बाड़मेर पुलिस थाना चैहटन - दो समुदायो में खेत को लेकर झगडा, पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मुलजिमानो को किया गिरफ्तार -
बाड़मेर जिले के बावड़ी गांव में दो पक्षो के बीच उपजे विवाद को पुलिस ने सुलझा दिया पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया की को थानाधिकारी पुलिस थाना चैहटन को जरिये टेलीफोन इतिला मिली कि बावड़ी मे मेघवाल समुदाय के बच्चुराम के खेत में एक समुदाय के लोग भीखंिसंह, नारायणसिंह दुर्जनसिंह, सवाईसिह, रेवंतसिंह, पिसरान गेमरसिंह, गंगसिंह, हड़वंतंिसह, टुलसिंह पिसरान धनसिह महेन्द्रसिंह पुत्र हडंवतसिंह नपसिह पुत्र गंगसिंह, राजपुत निवासी देदुसर व डुंगरसिंह पुत्र इन्द्रसिंह निवासी बावड़ी इन्द्रसिंह पुत्र इज्जतसिंह निवासी देदुसर अपने उंटो से हल जोतकर काष्त कर रहै है जिस पर थाना से श्री अचलाराम सउनि मय जाब्ता को मौका स्थल पर भेजा जिस पर पुलिस के घटनास्थल पर पहुचंते ही उपरोक्त लोगो ने मिलकर खेत मालिक सुमारराम, श्रीमति पुष्पादेवी, किषनराम, चिमनराम, तेजाराम मेघवाल निवासी बावड़ी के साथ धारदार हथियार धारीया, कुल्हाड़ीयो से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया जिस पर मौका पर पहुचंे श्री अचलाराम एएसआई मय जाब्ता बीच बचाव करने लगे तो मुलजिमान ने कुल्हाड़ीयो से अचलाराम एएसआई पर जानलेवा हमला बोल दिया तथा थाना की सरकारी गाड़ी की हैडलाईट व विण्ड स्क्रीन तोड़ दी तथा श्री अचलाराम एएसआई के ललाट मे किसी धारदार हथियार की चोट लगने से गष खाकर नीचे गिर गये जिसने अपनी जान की परवाह किये बिना पुनः हिम्मत जुटा कर साहस पुर्वक मजरूबान को मुलजिमान के चंगुल से बचाकर ईलाज के लिये अस्पाताल रवाना किये तथा उपरोक्त वारदात की इतिला पर थानाधिकारी चैहटन मय जाब्ता तुरन्त मौका पर पहुचे तथा घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डाॅ गगनदीप सिंगला द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री विपिन शर्मा व सीओ चैहटन श्री प्रभातीलाल को आवष्यक निर्देष देकर तुरन्त मौका पर रवाना किया जिनके द्वारा मोैका पर पहुंच कानुन एव शातिं व्यवस्था बनाये रखते हुए अति0 पुुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार सीओ चैहटन, थानाधिकारी चैहटन मय जाब्ता की टीम गठित की जाकर मुकदमा सं 160/16 धारा 147, 148, 149, 447, 307, 323, 354 भादस व 3(1) (अ) (ग), 3(2)(अ) एससी/एसटी एक्ट थाना चैहटन मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया । मुलजिम 01.भीखसिंह उम्र 38 साल 02नारायणसिंह उम्र 35 साल 03, दुर्जनसिंह उम्र 30 साल पिसरान गेमरसिह जातियान राजपुत निवासी प्रेमसिंह की ढाणी देदुसर 04. डुगरंंिसह,पुत्र इन्द्रंिसह राजपुत उम्र 30 साल निवासी बावड़ी 05. गंगासिंह उम्र 52 साल 06. तुलछसिंह उम्र 45 साल 07. हड़वतंिसह उम्र 62 पिसरान धनसिह जातियान राजपुत निवासी देदुसर थाना बीजराड़ को हिरासत में लिया गया तथा एएसआई श्री अचलाराम की रिपोर्ट पर मुकदमा सं 161/16 धारा 147,148,149,353,332 भादस 3पीडीपीपी एक्ट मेे दर्ज किया गया। श्री अचलाराम एएसआई के इस साहसिक कार्य के लिये उच्चाधिकारीयो द्वारा पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें