बाड़मेर, अंत्योदय परिवारांे को 35 किलो गेहूं देने के निर्देश
बाड़मेर, 12 मई। अंत्योदय परिवारांे को प्रति माह 35 किलोग्राम गेहूं देने के निर्देश दिए गए है।
कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी कंवराराम ने बताया कि राशन डीलरांे को निर्देशित किया गया है कि अगर कोई पास मशीन अंत्योदय परिवार को 25 किलोग्राम देने की जानकारी प्रदर्शित कर रही है तो भी उस परिवार को 35 किलोग्राम गेहूं देते हुए उसका नाम अलग रजिस्टर मंे इन्द्राज करें। इस संबंध मंे जिला रसद अधिकारी को सूचना भिजवाएं ताकि उसका आन लाइन अपडेशन किया जा सके।
कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी कंवराराम ने बताया कि राशन डीलरांे को निर्देशित किया गया है कि अगर कोई पास मशीन अंत्योदय परिवार को 25 किलोग्राम देने की जानकारी प्रदर्शित कर रही है तो भी उस परिवार को 35 किलोग्राम गेहूं देते हुए उसका नाम अलग रजिस्टर मंे इन्द्राज करें। इस संबंध मंे जिला रसद अधिकारी को सूचना भिजवाएं ताकि उसका आन लाइन अपडेशन किया जा सके।