मंगलवार, 10 मई 2016

घर-घर आशा सहयोगिनी पहंूचायेगी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी



घर-घर आशा सहयोगिनी पहंूचायेगी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी
बाडमेर 10 मई। स्वास्थ्य भवन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

कार्यालय में आशाओं की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आशाओं को

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बन्धित जानकारी के 43 प्रश्न-उत्तर

दिये गये जिनसे आशा घर-घर सर्वे कर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की

जानकारी देगी। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ॰ सुनील

कुमार सिंह बिष्ट ने मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के बारे में

विस्तारपूर्वक बताया। बैठक में जिला आशा समन्वयक श्री राकेश भाटी नें

आशाओं को घर-घर सर्वे करने तथा सर्वे किये गये घरों की सूचना अपनी आशा

डायरी में दर्ज करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु

स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ॰ पंकज खुराना एवं युनीसेफ प्रतिनिधि श्रीमति रीता

राय भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें