गुरुवार, 12 मई 2016

बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे हुआ कई प्रकरणांे का निस्तारण

बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे हुआ कई प्रकरणांे का निस्तारण


-जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने आमजन की कई परिवेदनाआंे का मौके पर निस्तारण किया। इस दौरान नेहरू नगर मंे मोबाइल टावर हटाने संबंधित प्रकरण को जिला सतर्कता समिति मंे दर्ज करने के आदेश दिए गए।
बाड़मेर, 12 मई। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कई परिवेदनाआंे का मौके पर निस्तारण करते हुए आमजन को राहत दिलाई। वहीं अन्य प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करते हुए फरियादियांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल भी उपस्थित रही।
जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के समक्ष फरियादियांे नेे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से वंचित रहने, खाद्य सुरक्षा योजना मंे खाद्य सामग्री नहीं मिलने, बीपीएल सूची मंे नाम जोड़ने,चिकित्सा विभाग मंे नियुक्ति दिलवाने, गांधी नगर मंे बंद नाले को खुलवाने, खोखसर पश्चिम ग्राम पंचायत मंे गोचर भूमि से अतिक्रमण हटवाने, राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने, बायतू मंे ओएनजीसीएल से मुआवजे की बकाया राशि दिलवाने, खेत की जमीन की पैमाइश करवाने, आंगनबाड़ी केन्द्र को यथावत रखने, चिकित्सालय का भवन बनवाने, बालेरा गांव मंे पेयजल संकट, महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे अनियमितता, अवैध कनेक्शन हटवाने, चोखला की पूर्व सरंपच ने मनरेगा का बकाया भुगतान दिलवाने, ग्राम पंचायत अणखिया मंे आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने संबंधित कई प्रकरण आए। जिला कलक्टर ने इन मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे को प्रभावी कार्रवाई करते हुए आमजन को राहत दिलवाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी जसराज चैहान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सतर्कता समिति मंे मामला दर्ज करने के निर्देशः नेहरू नगर निवासी भगवानाराम पुत्र रूगाराम ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के समक्ष फरियाद रखी कि उसके घर के पास लगे मोबाइल टावर से तेज आवाज आती है। इसकी वजह से उसके परिवार को खासी दिक्कत हो रही है। इसको लेकर वह नगर परिषद मंे कई बार कार्रवाई के लिए निवेदन कर चुका है। इस पर जिला कलक्टर ने इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता समिति मंे मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
राशन डीलर का लाइसेंस निरस्तः जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जैसार निवासी तिलोकाराम पुत्र राजूराम हूडा ने डीलर पर राशन सामग्री गबन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इस संबंध मंे रसद विभाग के कंवराराम ने अवगत कराया कि राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। इस संबंध मंे पुलिस थाने मंे दर्ज प्रकरण मंे भी कार्रवाई चल रही है।
पुलिस जाब्ते के साथ कार्रवाई के निर्देशः जन सुनवाई मंे फरियादी हरिसिंह ने बताया कि उसके खेत मंे दो बार पत्थरगढ़ी को कुछ लोग उखाड़कर ले गए। उसकी करीब 12 बीघा भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। इस पर तहसीलदार को पुलिस जाब्ते के साथ पत्थरगढ़ी करवाने एवं संबंधित लोगों को पाबंद करने के निर्देश दिए गए।
सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंः महावीर नगर निवासी रतनाराम चैधरी ने जिला कलक्टर से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने की मांग की। उन्हांेने क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत एवं बंद पड़ी रोड़ लाइटांे को शुरू करवाने संबंधित फरियाद सौंपी। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने नगर परिषद के अधिकारियांे को समस्या समाधान के निर्देश दिए।
35 किलोग्राम गेहूं दिलाने के निर्देशः जन सुनवाई के दौरान अत्योदय सूची मंे शामिल एक व्यक्ति ने 25 किलोग्राम गेहूं देने का जिक्र करते हुए कहा कि उसको प्रति माह दस किलो गेहूं कम दिया जा रहा है। इस पर राशन डीलर को पाबंद करते हुए नियमानुसार 35 किलोग्राम गेहूं दिलाने के निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें