शनिवार, 9 अप्रैल 2016

बाड़मेर अवैध शराब के खिलाफ ग्रुप फॉर पीपुल्स का प्रभावित गाँवो सहित जागरूकता अभियान शुरू दो टीम कर रही ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध शराब ना पीने की अपील

बाड़मेर अवैध शराब के खिलाफ ग्रुप फॉर पीपुल्स का प्रभावित गाँवो सहित जागरूकता अभियान शुरू


दो टीम कर रही ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध शराब ना पीने की अपील


बाड़मेर सामाजिक सरोकार निभाते हुए बाड़मेर शराब दुखान्तिका से प्रभावित और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध शराब के खिलाफ जागरूकता के लिए ग्रुप फॉर पीपुल्स आगे आया ,सरहदी जिले में अब तक के सबसे बड़े शराब दुखान्तिका के तुरंत बाद ग्रुप सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख की प्रेरणा से गाँवो में अवैध शराब के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू किया ,

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स ने पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख से सलाह मशविरा कर दो टीम दुखान्तिका प्रभावित और आसपास के इलाको में जागरूकता के लिए भेजी ,उन्होंने बताया दो टीमों में इंद्र प्रकाश पुरोहित ,दर्जन सिंह गुडिसर ,ललित छाजेड़ ,धीरज गोठी दूसरी टीम अनिल सुखनी के नेतृत्व में पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव ,स्वरुप सिंह भाटी ,अक्षयदांन बारहट ने शनिवार को मारुड़ी ,जसई ,लंगेरा ,दांता ,रबारियो की ढ़ाणी ,गुडिसर ,सुरा ,सुरा चरणों ,दूसरी टीम जालिपा ,बोथिया ,भाडखा ,निम्बला ,छपरी सोनड़ी ,विशाला ,विशाला आगोर सहित कई गाँवो में गई तथा अवैध शराब का उपयोग ना करने तथा गाँवो में किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बेचने की जानकारी होने पर पुलिस तथा पुलिस कंट्रोल रूम और ग्रुप को सूचित करने की जानकारिया दी गयी ,ग्रुप द्वारा इस आशय के बड़ी तादाद में पेम्पलेट और अन्य प्रचार सामग्री तैयार कर गांव गांव ढाणी ढाणी वितरित कर समझाईस की गयी ,टीम सदस्यों ने अवैध शराब में मिले जहरीले पदार्थो की जानकारी दी ,महिलाओं ,बुजुर्गो और युवाओं ने ग्रुप के प्रयासों को सराहा ,कई स्थानों पर ग्रामीणों खासकर महिलाओं ने शराब का उपयोग घर में किसी को न करने की शपथ भी ली ,टीम सदस्यों ने पीड़ित मृतक परिवारों से भी संपर्क कर उन्हें भविष्य में अवैध शराब का उपयोग ना करने की सलाह दी ,व्ही घरों में अवैध शराब का स्टॉक रख हो तो उसे तुरंत नष्ट करने की सलाह दी ,ग्रुप फॉर पीपुल्स का अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगामी दिनों तक जारी रहेगा।




ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा अवैध शराब के खिलाग जागरूकता के लिए प्रचुर मात्र में प्रचार सामग्री प्रसारित करवाई हैं ,ग्रुप द्वारा प्रकशित प्रचार सामग्री में पुलिस विभाग के नम्बरो का भी उल्लेख किया गया ,बाड़मेर में जहरीली शराब पीने से बड़ी तादाद में लोगो के मरने के बाद आम ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए मुहीम शुरू की ,


जैसलमेर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने मनाया अपना 46 वां स्थापना दिवस

जैसलमेर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने मनाया अपना 46 वां स्थापना दिवस

जैसलमेर।  देवेन्द्र सिंह परिहार 

जैसलमेर, 9 अप्रैल। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का 46 वां स्थापना दिवस आज जिला कांग्रेस कार्यालय मंे उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें जिले के भारी संख्या में छात्र नेता शामिल हुए।

इस अवसर पर एन.एस.यू.आई की जिलाध्यक्ष सुश्री रजिया मेहर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रधान अमरदीन फकीर, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस दिनेष पाल सिंह, पूर्व एन.एस.यू.आई प्रदेष उपाध्यक्ष अमीन खान, प्रदेष सचिव दुर्गेष आचार्य, पूर्व जिला अध्यक्ष एन.एस.यू.आई अषोक बारूपाल एवं जिला अध्यक्ष रजिया मेहर ने एन.एस.यू.आई के अब तक के इतिहास पर प्रकाष डाला।

बैठक में उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुश्री रजिया मेहर ने कहा कि आज के दिन 9 अप्रैल 1971 को अस्तित्व में आने वाला यह छात्र संगठन देष का ही नहीं अपितु विष्व का सबसे बडा छात्र संगठन के रूप उमर कर सामने आने के साथ-साथ सहिष्णुता की विचारधारा अनुसरण के साथ करोड़ों छात्रों को जाति-धर्म तथा भाषाई पहचान देने को सफल रहा है।

इस अवसर पर अमीन खां, अमरदीन फकीर प्रधान पं.स.ं जैसलमेर, दिनेष पालसिंह, शेषपालसिंह सत्तो, कमाल खां, गिरिराज व्यास, मोहन व्यास, जितेन्द्र सिंह, खट्टन खां, ललित गर्ग, जिला उपाध्यक्ष अषोक बारूपाल, दिलीप सिंह सोलंकी, अमीन खां, दुर्गेष आचार्य प्रदेष उपाध्यक्ष, श्रीकान्त व्यास, शुभम व्यास, हरिबल्लभ पुरोहित, नितिष व्यास पोलजी, भूरपालसिंह, विराट इणखिया, गोपसिंह भाटी अध्यक्ष एस.बी.के. महाविद्यालय छात्र संघ, राहीम बक्स, गजेन्द्रसिंह चेलक सहित अनेक छात्र नेता उपस्थित थे।
 

बाडमेर पीसीटीएस साॅफ्टवेयर में लाईन लिस्ट एन्ट्री होगी पूरी मिलेगा हर प्रसुता को जेएसवाई परिलाभ और आशा भी पायेगी पूर्ण प्रोत्साहन राशि



बाडमेर  पीसीटीएस साॅफ्टवेयर में लाईन लिस्ट एन्ट्री होगी पूरी मिलेगा हर प्रसुता को जेएसवाई परिलाभ और आशा भी पायेगी पूर्ण प्रोत्साहन राशि

बाडमेर 9 अप्रेल। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिनांक 11 अप्रेल से समस्त खण्डों पर पीसीटीएस साॅफ्टवेयर की शेष रही लाईन लिस्ट एन्ट्री का अभियान खण्ड स्तर पर प्रारम्भ किया जा रहा है जो 22 अप्रेल तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ॰ एसकेएस बिष्ट ने बताया की लाईन लिस्ट एन्ट्रीज पूरी होने से आशाओं को उनके द्वारा किये गये कार्य की पूर्ण प्रोत्साहन राशि मिलना सुनिश्चित होगी तथा वंचित रही शेष प्रसुताओं को भी जेएसवाई का लाभ मिलेगा। एन्ट्रीज पूर्ण होने से जिले की प्रगति रिपोर्ट में सुधार की संभावना है।

डाॅ॰ बिष्ट ने बताया कि खण्ड स्तर पर किये जाने वाले इस कार्यक्रम की जिला डीपीएम युनिट के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्री सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक श्री राकेश भाटी तथा डीएनओ (एम एण्ड ई) श्री अनिल स्वामी प्रभावी माॅनिटरिंग करेंगे।

कोटा,यूआईटी ने दिव्यांग रमेश सैन का बूथ तोड़ा,रोजी रोटी छिनी रोड़ पर लाकर छोड़ा

कोटा,यूआईटी ने दिव्यांग रमेश सैन का बूथ तोड़ा,रोजी रोटी छिनी रोड़ पर लाकर छोड़ा

जगदीश सैन पनावड़ा
कोटा. मेरे दोनों पैर काम नहीं करते, लेकिन मैं किसी पर आश्रित नहीं होना चाहता। खुद कमाकर अपना व परिवार का पेट पालना चाहता हूं। इसलिए 2010 में मैंने यूआईटी, निगम, डेयरी की परमिशन के बाद सरस बूथ लगाया। अब तक इसमें दो बार चोरी हो चुकी है। सारा माल चाेरी हो गया, लेकिन मैं निराश नहीं हुआ।


सारा सामान गायब मिला


आज यूआईटी सुबह 4 बजे आई और सरस बूथ तोड़ गई। सुबह मैं पहुंचा तो सरस बूथ चकनाचूर और सारा सामान गायब मिला। अब मैं क्या करूं? पहले बोल देते, मैं दूसरी जगह व्यापार करने लगता। मेरा सामान और सरस बूथ तो सेफ रहता। उधार लेकर दुकान में 2 लाख का माल भरा था, अब क्या होगा? मैं भीख मांगकर नहीं खा सकता, यह मेरे उसूलों के खिलाफ है।




यूआईटी ने परमिशन नहीं होने की कही बात




यह पीड़ा है रंगबाड़ी निवासी दिव्यांग रमेशचंद सेन की। नगर-निगम ने रामचरण सर्किल के पास उसे 6 मई 2010 को सारी कार्रवाई के बाद विकलांग कोटे में सरस बूथ (एनओसी नंबर-राजस्व/10/170) अलॉट किया। शुक्रवार को यूआईटी दस्ता वहां जाकर सरस बूथ तोड़ आया। यूआईटी का कहना है कि यह दुकान हमारी सीमा में है और हमने कोई परमिशन नहीं दी। जबकि यूआईटी की जमीन पर भी हमेशा से निगम की परमिशन देता आया है, यूआईटी कोई परमिशन नहीं देती। इधर, राष्ट्रीय सेन समाज संघ कोटा के अध्यक्ष रविकुमार सेन व राजकुमार सेन ने चेतावनी दी है कि अगर यूआईटी इस तरह गरीबों पर अन्याय करेगी और इसे दूसरी गुमटीे अलॉट नहीं की गई तो समाज आंदोलन करेगा।

बाड़मेर भलरों का बाड़ा में सारणेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 18 अप्रेल को



बाड़मेर भलरों का बाड़ा में सारणेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 18 अप्रेल को

हैलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा,ग्रामीण जुटे तैयारियों में


संवाददाता सुनील दवे

समदड़ी। निकटवर्ती भलरों का बाड़ा ग्राम स्थित सारणेश्वर महादेव महादेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 18 अप्रेल को आयोजित होगा। मंदिर गादीपति एवं पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्जुनभारती महाराज ने के पावन सानिध्य में होने वाले मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ 14 अप्रेल को प्रात: ब्रह्म मुहूत्र्त में वैदिक मंत्रोच्चार के पश्चात विधिवत रूप से होगा। मंदिर गादीपति के शिष्य हरिभारती महाराज ने बताया कि इस दिन प्रात: मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ जलयात्रा निकाली जाएगी जो गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई पुन: मंदिर में आकर विसर्जित होगी।




मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भलरों का बाड़ा व होतरड़ा के ग्रामवासी तैयारियों में जोर शोर से जुटे हुए है। मंदिर सहित पूरे गांव में तोरण द्वार व सजावट की जा रहीं है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन हाथी पर तोरण वंदन व हैलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा का भव्य कार्यक्रम होगा।

जालोर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति मित्तल ने नये न्यायिक भवन का किया शिलान्यास



राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति मित्तल ने नये न्यायिक भवन का किया शिलान्यास

जालोर में 8 करोड 2 लाख की राशि से बनेगा विशाल दो मंजिला भवन

जालोर 9 अप्रेल - राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के मुख्य न्यायाधिपति श्री सतीश कुमार मित्तल एवं न्यायाधिपति तथा जालोर के निरीक्षण न्यायाधीश श्री गोपाल कृष्ण व्यास ने शनिवार को जालोर जिला मुख्यालय पर न्यायिक परिसर में 8 करोड 2 लाख की लागत से बनने वाले जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर के नवीन भवन का विधिवत रूप से भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया ।

जालोर जिला मुख्यालय पर शनिवार को जिला एवं स़त्रा न्यायाधीश कमल चन्द नाहर, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना एवं जोधपुर के अतिरिक्त महाधिवक्ता कांतिलाल ठाकुर तथा पी.पी.एस. भुवन गोयल की उपस्थिति में आयोजित शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सतीश कुमार मित्तल ने कहा कि जालोर की आवश्यकता एवं भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए पुराने भवन के स्थान पर लगभग 16 हजार 940 स्कवांयर फीट भूमि पर जिला एवं सेशन न्यायालय के नवीन भवन का निर्माण किया जायेगा जिसमें 7 न्यायिक कोर्ट होने के साथ विभिन्न कक्षों का भी निर्माण होगा। उन्होनें कहा कि जालोर, भीनमाल व सांचैर में भी शीघ्र ही एडीजे कोर्ट भी खोले जायेगे ताकि लम्बित न्यायिक प्रकरणों का जल्दी से निस्तारण हो सकें।

उन्होनें समारोह में कहा कि न्याय देना एक ईश्वरीय कार्य है तथा हम सब इसके लिए कृंत संकल्पित है, हमें गरीब व प्रताडित व्यक्ति को त्वरित न्याय मिले इस दिशा में सकारात्मक ढंग से कार्य करते हुए हमेशा सत्य का पक्षधर रहकर अपने महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम देना होगा वही गरीब व जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क न्यायिक सेवाओं की भी उन्हें नियमित रूप से जानकारी देनी होगी। उन्होनें समाजिक कु-प्रथा बाल विवाह की रोकथाम के लिए सभी से आगे आने का भी आह्वान किया।

समारोह में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के मुख्य न्यायाधिपति एवं जालोर के निरीक्षण न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने कहा कि जालोर का यह न्यायिक भवन जिले की जनता के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा तथा कमजोर तबकों के लोगो को त्वरित न्याय सुलभ हो सकेगा। उन्होनें बार एसोसियेशन के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि बार व बेंच आपस में मिलकर लम्बित न्यायिक प्रकरणों का अधिकाधिक निस्तारण करवायें वही सेवा कार्यो में अग्रणी रहें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने समारोह में कहा कि जिला एवं सत्रा न्यायालय का यह पुराना भवन वर्ष 1956 में बना था तथा वर्तमान में जीर्ण शीर्ण हो गया था वही नये भवन के निर्माण की महत्ती आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए इस भवन की स्वीकृति जारी की गई जिस पर 8 करोड 2 लाख रूपयों की राशि व्यय कर दो मंजिला विशाल भवन बनाया जायेगा जिसमें कोर्ट, चेम्बर, पुस्तकालय, स्टोर, रिकार्ड रूम एवं कम्प्यूटर कक्ष सहित विभिन्न आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जायेगा।

समारोह के अन्त में जिला एवं सत्रा न्यायाधीश कमल चन्द नाहर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जालोर के इस नये भवन निर्माण की स्वीकृति में न्यायाधिपति गोपाल कृष्ण व्यास का विशेष सहयोग रहा है जिसके लिए हम सभी आभारी है। समारोह में जालोर बार एसोसियेशन के अध्यक्ष गुणेशसिंह राजपुरोहित ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह स्थल पर शिला पट्किा का भी अनावरण किया गया तथा मौके पर प्रदर्शित किए गये भवन के नक्शों का भी अवलोकन किया।

समारोह के प्रारभ्भ में माननीय न्यायाधिति के न्यायालय परिसर में पहुचने पर गार्ड आफ आनर दिया गया वही स्कूली बालिकाओं ने मंगल कलश के साथ उनका स्वागत किया समारोह में आगन्तुक अतिथियों को साफा एवं माला पहनाने के साथ ही स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गये। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता दिलीप शर्मा ने किया वही पंडित केशव ओझा ने विधिवत रूप से मंत्रोचार के साथ भूमि पूूजन करवाया। मजिस्ट्रेट नीतू आर्य ने न्यायाधिपतियों की धर्म पत्नियों को बुके भंेट कर उनका स्वागत किया।

समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रणवेन्द्रपाल सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट पूनाराम गोदारा एवं नीतू आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, अधिशाषी अभियन्ता डी.आर. माधव, जालोर नागरिक बैंक के अध्यक्ष मोहन पाराशर, बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष मुमताज, वरिष्ठ अधिवक्ता,नैनसिंह राजपुरोहित, मोतीलाल जैन, परमानन्द शर्मा, चन्द्रशेखर सोनी, सोहनसिंह देवडा, सरदार खाॅ खोखर, सिकन्दर अली, सुरेन्द्र दवे, बंसत गहलोत एवं जिला न्यायालय प्रबंधक भूपेश व्यास सहित बडी संख्या में अधिकारी, अधिवक्ता एवं गणमान्य व्यक्ति तथा बार एसोसियेशन के पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।

जालोर में समारोह के बार माननीय न्यायाधिपति भीनमाल के लिए रवाना हुए जहां पर भी 2 करोड 56 लाख की राशि की लागत से बनने वाले अपर जिला सत्रा न्यायालय भीनमाल के नये भवन का भी शिलान्यास किया गया।

---000----

समारोह में बाल विवाह रोकने के पोस्टर का किया विमोचन
जालोर 9 अप्रेल - राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के मुख्य न्यायाधिपति श्री सतीश कुमार मित्तल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल विवाह की रोकथाम के लिए तैयार करवाये गये रंगीन पोस्टर का भी समारोह में विधिवत् रूप से लोकार्पण किया जबकि न्यायाधिपति श्री गोपाल कृष्ण व्यास ने पोस्टर में राजस्थानी भाषा में समावेशित की गई जानकारी के सम्बन्ध में बताया।

----000----

जैसलमेर राष्ट्रीय लोक अदालत में 03 प्रकरणों का निस्तारण



जैसलमेर राष्ट्रीय लोक अदालत में 03 प्रकरणों का निस्तारण



राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देषानुसार आज पारिवारिक व श्रम संबंधी न्यायालयों में लम्बित मामलों को लोक अदालत के माध्यम से निपटाने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 70 पारिवारिक मामले व 12 श्रम विवाद समझाईश हेतु रखे गए। रखे गए प्रकरणों में से 02 पारिवारिक विवाद व 01 श्रम विवाद का निस्तारण लोक अदालत में हुआ। राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए गठित बैंच की अध्यक्षता श्री श्याम कुमार व्यास, न्यायिक मजिस्ट्रेट, जैसलमेर ने की। सदस्य के रूप में अधिवक्ता श्री राणीदान सेवक तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रामेश्वरी पुरोहित ने भाग लेकर पक्षकारों के मध्य राजीनामा करवाने के सदभाविक प्रयास किए।

एमजेएसए के तहत बड़े स्तर पर श्रमदान आयोजित विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने भी किया श्रमदान

एमजेएसए के तहत बड़े स्तर पर श्रमदान आयोजित विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने भी किया श्रमदान

झालावाड़ 9 अप्रेल। आज शनिवार होने से पूरे जिले में उपखण्ड अधिकारियों के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यों पर सफलतापूर्वक श्रमदान का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी द्वारा झालावाड़ जिले में चल रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार को श्रमदान दिवस घोषित किया हुआ है जिसके तहत प्रत्येक शनिवार को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक समस्त उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं तहसीलदारों के नेतृत्व में श्रमदान का आयोजन करवाया जा रहा है। अकलेरा पंचायत समिति के पचानखेड़ी गांव में हुए श्रमदान में विधायक मनोहरथाना श्री कंवरलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी सत्यप्रकाश कस्वां, सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, राशन डीलर्स, ई-मित्र कर्मी एवं ग्राम वासियों ने श्रम दान किया।
झालावाड़ शहर के बाहर स्थित मंगलनाथ की डूंगरी पर उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ रामचरण शर्मा के नेतृत्व में श्रमदान का आयोजन हुआ। इसी प्रकार पंचायत समिति पिड़ावा के टुमरियाखेड़ी गांव में उपखण्ड अधिकारी रामकिशन मीणा के नेतृत्व में श्रमदान किया गया। उपखण्ड अधिकारी गंगाधार चंदन दुबे के नेतृत्व में लूनाखेड़ा गांव में तालाब गहराईकरण के कार्य पर श्रमदान किया गया।
उपखण्ड अधिकारी खानपुर हनुमानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में लायफल में उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी शैलेष रंजन, तहसीलदार, सरपंच तथा ग्राम वासियों द्वारा श्रमदान किया गया। पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत टाण्डी सोहनपुरा में तहसीलदार झालरापाटन, रमेशचंद, वन विभाग के रेंजर, पंचायत समिति के सहायक अभियंता, नायब तहसीलदार असनावर कन्हैयालाल मीणा तथा बड़ी संख्या में ग्राम वासियों द्वारा श्रम दान किया गया। तहसीलदार मनोहरथाना के नेतृत्व में चाडीपुर तालाब तथा पचेटा पर श्रमदान हुआ।
--00--

बाड़मेर। वरिष्ठ पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित को मिलेगा पहला रामप्रकाश मील पत्रकारिता सम्मान

बाड़मेर। वरिष्ठ पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित को मिलेगा पहला रामप्रकाश मील पत्रकारिता सम्मान


बाड़मेर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित को खोजपरक पत्रकारिता के लिए रामप्रकाश मील पत्रकारिता पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पुरुस्कारस्वरूप उन्हें 3100 रुपए, स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। राजपुरोहित का चयन सीमा सम्बन्धी मामलों में उत्कृष्ट खोजपरक पत्रकारिता के लिए हुआ है।



आपको बता दें कि श्रीगंगानगर के सूचना केन्द्र में 10 अप्रेल को रामप्रकाश मील पत्रकारिता पुरुस्कार वितरण समारोह-2016 का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में पत्रकारिता की सकारात्मक पत्रकारिता, खोजपरक पत्रकारिता और ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले 3 पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह को आयोजन आरपीएम जर्नलिज्म फाउंडेशन परिवार की ओर से किया जाएगा।

जैसलमेर। ग्रुप फॉर पीपुल्स की पहल पर ।। केशुओ की ढाणी स्कूल में खेल सामग्री भेंट की घोषणा

जैसलमेर। ग्रुप फॉर पीपुल्स की पहल पर ।।  केशुओ की ढाणी स्कूल में खेल सामग्री भेंट की घोषणा



जैसलमेर। जैसलमेर चरण पादुका अभियान के आगाज़ में ग्रुप फॉर पीपुल्स को सहयोग करने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय केशुओ की ढाणी अमर सागर विद्यालय में ग्रुप के सदस्य हरीश धनदे ने चौखाराम धनदे स्मृति सेवा संसथान की और से खेल सामग्री भेंट करने की घोषणा की।।ग्रुप द्वारा विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक खेल सामग्री सूचि उपलब्ध कराने काआग्रह किया गया ताकि खेल सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।।ग्रुप ने भामाशाह चौखाराम धनदे सेवा संसथान का आभार जताया।।

जैसलमेर। अम्बेडकर पार्क में श्रमदान रविवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स का


जैसलमेर। अम्बेडकर पार्क में श्रमदान रविवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स का



जैसलमेर। ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर विंग द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहिब अम्बेडकर पार्क में रविवार दस अप्रैल को सामूहिक श्रमदान नगर परिषद् जैसलमेर के सहयोग से आयोजित किया जायेगा।ग्रुप के सह संयोजक आनंद व्यास ने बताया की बाबा साहेब के जन्म दिवस से पूर्व ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्त्ता अम्बेडकर पार्क में श्रमदान कर उसकी सफाई करेंगे।साथ ही वहां उगी कंटीली झाड़ियो को भी साफ़ किया जायेगा।।उन्होंने बताया की शुक्रवार को ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अनिल शर्मा,हरीश धनदे,देवेन्द्र सिंह परिहार,जितेंद्र खत्री राजेन्द्र सिंह चौहान,और पंकज तंवर ने पार्क पहुँच अवलोकन किया तथा पार्क में श्रमदान में आवश्यक संसाधनों पर चर्चा की।इस दौरान पुरे पार्क का अवलोकन किया गया।इस सन्दर्भ में शनिवार को अहम बैठक आहूत की गयी हैं। श्रमदान प्रातः सात बजे शुरू होगा।।

समदड़ी। प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों जोरो पर , सारणेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 18 को

समदड़ी। प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों जोरो पर , सारणेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 18 को 


संवाददाता / सुनील दवे / समदड़ी
समदड़ी। निकटवर्ती भलरों का बाड़ा ग्राम स्थित सारणेश्वर महादेव महादेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 18 अप्रेल को आयोजित होगा। मंदिर गादीपति एवं पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्जुनभारती महाराज ने के पावन सानिध्य में होने वाले मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ 14 अप्रेल को प्रात: ब्रह्म मुहूत्र्त में वैदिक मंत्रोच्चार के पश्चात विधिवत रूप से होगा। मंदिर गादीपति के शिष्य हरिभारती महाराज ने बताया कि इस दिन प्रात: मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ जलयात्रा निकाली जाएगी जो गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई पुन: मंदिर में आकर विसर्जित होगी।




मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भलरों का बाड़ा व होतरड़ा के ग्रामवासी तैयारियों में जोर शोर से जुटे हुए है। मंदिर सहित पूरे गांव में तोरण द्वार व सजावट की जा रहीं है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन हाथी पर तोरण वंदन व हैलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा का भव्य कार्यक्रम होगा।

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2016

बाड़मेर। अवैध पानी कनेक्शन हटाने की मांग

बाड़मेर। अवैध पानी कनेक्शन हटाने की मांग 

बाड़मेर। ग्राम पंचायत मुरटाला गाला के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की। ज्ञापन में सरपंच थानाराम ने बताया कि उदे का तला से मेवाणीयों की ढाणी तक 5 किमी के क्षैत्र में जितने में भी अवैध कनेक्षन है उन्हें बंद किया जावें और उदे का तला स्थित होदी व विद्यालय में पानी का कनेक्षन पुनः चालू करवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि इस पाईप लाईन पर जगह-जगह अवैध कनेक्षन कर लिये गये है जिससे मुख्य स्थान पर पानी की सप्लाई नहीं हो रही है और यहां आस पास में करीब 200 घरों की आबादी व माल मवेषी अधिक संख्या में है जिससे आने वाले दिनों में यहां के लोगों को काफी परेषानी का सामना करना पड़ सकता है जिसको ध्यान में रखते हुए तुरन्त प्रभाव से अवैध कनेक्षन हटाने व मूल स्थान पर पानी की सप्लाई सुचारू करवाने की मांग की। ज्ञापन के वक्त विरधाराम, दानाराम, अगराराम, पन्नेसिंह इन्द्राराम, मूलाराम, रतनसिंह, हिन्दूसिंह, हरखाराम, मोहनराम, दानाराम, द्वारकाराम, प्रतापसिंह, राणसिंह, अनाराम, खुषालसिंह, मिश्राराम, सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
bnt के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। सिंधी छेज पर थिरका सिंधी समाज का जनसैलाब ,निकली विशाल शोभायात्रा व दोपहिया वाहन रैली

बाड़मेर। सिंधी छेज पर थिरका सिंधी समाज का जनसैलाब ,निकली विशाल शोभायात्रा व दोपहिया वाहन रैली


बाड़मेर। स्थानीय पूज्य भगवान झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ में पूज्य सिंधी पंचायत व पूज्य लाल साहब मंदिर द्वारा झूलेलाल का 1066 वां जयंति महोत्सव पर प्रातः 8 बजे पूज्य लाल साहब मंदिर में महा आरती का आयोजन हुआ। प्रातः 9 बजे बाबो मंदिर गुलाबचंद खुबचंदानी मंदिर अध्यक्ष पवन राजवानी के कर कमलो से ध्वाजारोहरण कर मैले का आगाज हुआ। प्रातः 10 बजे मंदिर अध्यक्ष पवन राजवानी, सिंधी समाज सचिव लक्ष्मणदास बादलानी ने हरी झण्डी दिखाकर विषाल आयोलाल झूलेलाल युवाओं की दो पहिया वाहन रैली निकाली गई। सिंधी भगवान झूलेलाल के धुनों पर सिंधीयों को जन सैलाब झूम उठा। यह रैली मंदिर मंत्री भगवानदास ठारवानी, भगवानदास आसवानी, सुनिल सेवकानी, विजय लालवानी, कुणाल केवलाणी, हरीष लालवानी की देखरेख में शहर के मुख्य मार्ग अंहिसा चैराहा, स्टेषन रोड़, हरूमल मोहल्ला, राय काॅलोनी, गांधी चैक, सदर बाजार,लक्ष्मी बाजार, प्रतापजी की प्रोल, कल्याणपुरा, लक्ष्मी सिनेमा, सिंधी काॅलोनी, नेहरू नगर, महावीर नगर होते हुए मंदिर में विसर्जित हुई। इस अवसर पर सिंधी समाज के युवा आयो लाल झूलेलाल जयघोष के नारे लगाये जिससे पुरा शहर भक्तीमय हो गया। शाम 4 बजे झूलेलाल भजन मण्डली द्वारा भगवान झूलेलाल के पंजड़ा गाया गया। यह भजन मंडली संयोजक नारायणदास कटारी, जीतू मेघानी, दिलीप बादलानी, गिरधारी मोतीयाणी द्वारा प्रस्तुतीयां दी गई। खचाखच मंदिर पांडाल भरा हुआ में समाजसेवीयों का बहुमान किया गया। मंच का संचालन भगवानदास आसवानी ने किया । शाम 7 बजे मंदिर द्वारा विषाल शोभा यात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से गुजरी। इस शोभायात्रा मे भगवान झूलेलाल का रथ व झांकीया व सिंधी छेज, साईंबाबा ग्रुप द्वारा साईबाबा की पालकी निकाली गई। इस शोभायात्रा में हजारों की तादाद में सिंधी समाज का जनसैलाब उमड़ पडा। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि 9 अप्रैल प्रातः 12 बजे आम लंगर (चुल धाम आकाएंे) का आयोजन स्वर्गीय सेठ नारायणदास राजवानी के परिवार द्वारा सिंधी धर्मषाला स्टेषन रोड़ पर किया जायेगा। रात्रि नौ बजे महाम्यूजिकल इंवेट एण्ड मनसूर द्वारा विषाल भजन संध्या का आयोजन होगा। इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष पवन राजवानी द्वारा झांकीयां के पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।


bnt के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। बाड़मेर पहुंची पूजा छाबड़ा,जहरीली शराब के सेवन से बीमार हुऐ मरीजों से जानी कुशलक्षेप,बिहार की तरह राजस्थान में भी शराबबंदी हो - पूजा छाबड़ा

बाड़मेर। बाड़मेर पहुंची पूजा छाबड़ा,जहरीली शराब के सेवन से बीमार हुऐ मरीजों से जानी कुशलक्षेप,बिहार की तरह राजस्थान में भी शराबबंदी हो  - पूजा छाबड़ा




रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। राजस्थान में शराब बंदी के लिए आमरण अनशन करते हुए प्राण देने वाले पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा की पुत्र वधु पूजा छबड़ा ने गुरुवार को बाड़मेर पहुंचकर राजकीय चिकित्सालय में जहरीली शराब के सेवन से भर्ती हुए मरीजों से कुशलक्षेप जानी। शराब पीने से हताहत हुए लोगों के परिजनों से मिली और दुख की इस घड़ी में ढाढस बंधाया।





पूजा छबड़ा ने कहा कि हाल ही बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की गई है. यह उचित होगा कि राजस्थान सरकार भी भावी युवा पीढी को शराब की लत से बचाने के लिए कम से कम चरणबद्ध रूप में इस ओर कदम बढाए. राजस्थान सरकार को जनता के हित के लिए शराब बिक्री प्रदेश में बंद करनी चाहिए। शराब आने वाली पीढ़ी को बर्बाद कर रही है और सरकार का ध्यान सिर्फ राजस्व जुटाने पर है। 



पूजा छाबड़ा कहा कि गरीब परिवारों का क्या कसूर है? 17 मौतों के लिए सरकार जिम्मेदार है। इसके लिए सरकार मृतक के परिवारों को मुआवजा व नौकरी दे, क्योंकि सरकार की कमजोरी के कारण राजस्थान में ऐसे हादसे हो रहे हैं। सरकार को जनता से कोई लेना-देना नहीं है। उसे तो सिर्फ अपने राजस्व से मतलब है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर संघर्षरत रहे दिवंगत गुरुचरण छाबड़ा ने भी राजस्थान में शराब बंद करवाने को लेकर कई बार भूख हड़ताले की, लेकिन सरकार ने उनकी एक भी नहीं सुनी। इसी संघर्ष में उन्होंने प्राण त्याग दिए। हम जनता को जागरूक कर प्रदेश में शराबबंदी के लिए जागृति अभियान चला रहे हैं। जो पार्टी शराब बंद करेगी, अगली सरकार उसी की बनेगी।है। उन्होंने कहा कि हम संगठन बना कर महिलाओं को आगे लाकर शराब को बंद करवाने के लिए प्रेरित करेंगे।

ससुर की आखिरी ख्वाहिश ही जीवन का अंतिम लक्ष्य

गांधीवादी नेता एवं पूर्व विधायक स्व. गुरुशरण छाबड़ा की पुत्रवधु पूजा छाबड़ा का कहना है कि मेरे जीवन का अंतिम लक्ष्म अपने ससुर की आखिरी ख्वाहिश को पूरा करने करना है । और राजस्थान को शराब मुक्त बनाने के लिए संघर्ष करती रहूंगी। राज्य में पूर्ण शराब बंदी के लिए जीवन के अंतिम समय तक संघर्ष करने वाले गुरुशरण छाबड़ा के निधन के बाद उनकी बहू पूजा छाबड़ा ने आंदोलन का मोर्चा संभाला है