बाड़मेर अवैध शराब के खिलाफ ग्रुप फॉर पीपुल्स का प्रभावित गाँवो सहित जागरूकता अभियान शुरू
दो टीम कर रही ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध शराब ना पीने की अपील
बाड़मेर सामाजिक सरोकार निभाते हुए बाड़मेर शराब दुखान्तिका से प्रभावित और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध शराब के खिलाफ जागरूकता के लिए ग्रुप फॉर पीपुल्स आगे आया ,सरहदी जिले में अब तक के सबसे बड़े शराब दुखान्तिका के तुरंत बाद ग्रुप सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख की प्रेरणा से गाँवो में अवैध शराब के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू किया ,
ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स ने पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख से सलाह मशविरा कर दो टीम दुखान्तिका प्रभावित और आसपास के इलाको में जागरूकता के लिए भेजी ,उन्होंने बताया दो टीमों में इंद्र प्रकाश पुरोहित ,दर्जन सिंह गुडिसर ,ललित छाजेड़ ,धीरज गोठी दूसरी टीम अनिल सुखनी के नेतृत्व में पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव ,स्वरुप सिंह भाटी ,अक्षयदांन बारहट ने शनिवार को मारुड़ी ,जसई ,लंगेरा ,दांता ,रबारियो की ढ़ाणी ,गुडिसर ,सुरा ,सुरा चरणों ,दूसरी टीम जालिपा ,बोथिया ,भाडखा ,निम्बला ,छपरी सोनड़ी ,विशाला ,विशाला आगोर सहित कई गाँवो में गई तथा अवैध शराब का उपयोग ना करने तथा गाँवो में किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बेचने की जानकारी होने पर पुलिस तथा पुलिस कंट्रोल रूम और ग्रुप को सूचित करने की जानकारिया दी गयी ,ग्रुप द्वारा इस आशय के बड़ी तादाद में पेम्पलेट और अन्य प्रचार सामग्री तैयार कर गांव गांव ढाणी ढाणी वितरित कर समझाईस की गयी ,टीम सदस्यों ने अवैध शराब में मिले जहरीले पदार्थो की जानकारी दी ,महिलाओं ,बुजुर्गो और युवाओं ने ग्रुप के प्रयासों को सराहा ,कई स्थानों पर ग्रामीणों खासकर महिलाओं ने शराब का उपयोग घर में किसी को न करने की शपथ भी ली ,टीम सदस्यों ने पीड़ित मृतक परिवारों से भी संपर्क कर उन्हें भविष्य में अवैध शराब का उपयोग ना करने की सलाह दी ,व्ही घरों में अवैध शराब का स्टॉक रख हो तो उसे तुरंत नष्ट करने की सलाह दी ,ग्रुप फॉर पीपुल्स का अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगामी दिनों तक जारी रहेगा।
ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा अवैध शराब के खिलाग जागरूकता के लिए प्रचुर मात्र में प्रचार सामग्री प्रसारित करवाई हैं ,ग्रुप द्वारा प्रकशित प्रचार सामग्री में पुलिस विभाग के नम्बरो का भी उल्लेख किया गया ,बाड़मेर में जहरीली शराब पीने से बड़ी तादाद में लोगो के मरने के बाद आम ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए मुहीम शुरू की ,
दो टीम कर रही ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध शराब ना पीने की अपील
बाड़मेर सामाजिक सरोकार निभाते हुए बाड़मेर शराब दुखान्तिका से प्रभावित और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध शराब के खिलाफ जागरूकता के लिए ग्रुप फॉर पीपुल्स आगे आया ,सरहदी जिले में अब तक के सबसे बड़े शराब दुखान्तिका के तुरंत बाद ग्रुप सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख की प्रेरणा से गाँवो में अवैध शराब के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू किया ,
ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स ने पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख से सलाह मशविरा कर दो टीम दुखान्तिका प्रभावित और आसपास के इलाको में जागरूकता के लिए भेजी ,उन्होंने बताया दो टीमों में इंद्र प्रकाश पुरोहित ,दर्जन सिंह गुडिसर ,ललित छाजेड़ ,धीरज गोठी दूसरी टीम अनिल सुखनी के नेतृत्व में पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव ,स्वरुप सिंह भाटी ,अक्षयदांन बारहट ने शनिवार को मारुड़ी ,जसई ,लंगेरा ,दांता ,रबारियो की ढ़ाणी ,गुडिसर ,सुरा ,सुरा चरणों ,दूसरी टीम जालिपा ,बोथिया ,भाडखा ,निम्बला ,छपरी सोनड़ी ,विशाला ,विशाला आगोर सहित कई गाँवो में गई तथा अवैध शराब का उपयोग ना करने तथा गाँवो में किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बेचने की जानकारी होने पर पुलिस तथा पुलिस कंट्रोल रूम और ग्रुप को सूचित करने की जानकारिया दी गयी ,ग्रुप द्वारा इस आशय के बड़ी तादाद में पेम्पलेट और अन्य प्रचार सामग्री तैयार कर गांव गांव ढाणी ढाणी वितरित कर समझाईस की गयी ,टीम सदस्यों ने अवैध शराब में मिले जहरीले पदार्थो की जानकारी दी ,महिलाओं ,बुजुर्गो और युवाओं ने ग्रुप के प्रयासों को सराहा ,कई स्थानों पर ग्रामीणों खासकर महिलाओं ने शराब का उपयोग घर में किसी को न करने की शपथ भी ली ,टीम सदस्यों ने पीड़ित मृतक परिवारों से भी संपर्क कर उन्हें भविष्य में अवैध शराब का उपयोग ना करने की सलाह दी ,व्ही घरों में अवैध शराब का स्टॉक रख हो तो उसे तुरंत नष्ट करने की सलाह दी ,ग्रुप फॉर पीपुल्स का अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगामी दिनों तक जारी रहेगा।
ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा अवैध शराब के खिलाग जागरूकता के लिए प्रचुर मात्र में प्रचार सामग्री प्रसारित करवाई हैं ,ग्रुप द्वारा प्रकशित प्रचार सामग्री में पुलिस विभाग के नम्बरो का भी उल्लेख किया गया ,बाड़मेर में जहरीली शराब पीने से बड़ी तादाद में लोगो के मरने के बाद आम ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए मुहीम शुरू की ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें