राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति मित्तल ने नये न्यायिक भवन का किया शिलान्यास
जालोर में 8 करोड 2 लाख की राशि से बनेगा विशाल दो मंजिला भवन
जालोर 9 अप्रेल - राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के मुख्य न्यायाधिपति श्री सतीश कुमार मित्तल एवं न्यायाधिपति तथा जालोर के निरीक्षण न्यायाधीश श्री गोपाल कृष्ण व्यास ने शनिवार को जालोर जिला मुख्यालय पर न्यायिक परिसर में 8 करोड 2 लाख की लागत से बनने वाले जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर के नवीन भवन का विधिवत रूप से भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया ।
जालोर जिला मुख्यालय पर शनिवार को जिला एवं स़त्रा न्यायाधीश कमल चन्द नाहर, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना एवं जोधपुर के अतिरिक्त महाधिवक्ता कांतिलाल ठाकुर तथा पी.पी.एस. भुवन गोयल की उपस्थिति में आयोजित शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सतीश कुमार मित्तल ने कहा कि जालोर की आवश्यकता एवं भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए पुराने भवन के स्थान पर लगभग 16 हजार 940 स्कवांयर फीट भूमि पर जिला एवं सेशन न्यायालय के नवीन भवन का निर्माण किया जायेगा जिसमें 7 न्यायिक कोर्ट होने के साथ विभिन्न कक्षों का भी निर्माण होगा। उन्होनें कहा कि जालोर, भीनमाल व सांचैर में भी शीघ्र ही एडीजे कोर्ट भी खोले जायेगे ताकि लम्बित न्यायिक प्रकरणों का जल्दी से निस्तारण हो सकें।
उन्होनें समारोह में कहा कि न्याय देना एक ईश्वरीय कार्य है तथा हम सब इसके लिए कृंत संकल्पित है, हमें गरीब व प्रताडित व्यक्ति को त्वरित न्याय मिले इस दिशा में सकारात्मक ढंग से कार्य करते हुए हमेशा सत्य का पक्षधर रहकर अपने महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम देना होगा वही गरीब व जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क न्यायिक सेवाओं की भी उन्हें नियमित रूप से जानकारी देनी होगी। उन्होनें समाजिक कु-प्रथा बाल विवाह की रोकथाम के लिए सभी से आगे आने का भी आह्वान किया।
समारोह में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के मुख्य न्यायाधिपति एवं जालोर के निरीक्षण न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने कहा कि जालोर का यह न्यायिक भवन जिले की जनता के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा तथा कमजोर तबकों के लोगो को त्वरित न्याय सुलभ हो सकेगा। उन्होनें बार एसोसियेशन के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि बार व बेंच आपस में मिलकर लम्बित न्यायिक प्रकरणों का अधिकाधिक निस्तारण करवायें वही सेवा कार्यो में अग्रणी रहें।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने समारोह में कहा कि जिला एवं सत्रा न्यायालय का यह पुराना भवन वर्ष 1956 में बना था तथा वर्तमान में जीर्ण शीर्ण हो गया था वही नये भवन के निर्माण की महत्ती आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए इस भवन की स्वीकृति जारी की गई जिस पर 8 करोड 2 लाख रूपयों की राशि व्यय कर दो मंजिला विशाल भवन बनाया जायेगा जिसमें कोर्ट, चेम्बर, पुस्तकालय, स्टोर, रिकार्ड रूम एवं कम्प्यूटर कक्ष सहित विभिन्न आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जायेगा।
समारोह के अन्त में जिला एवं सत्रा न्यायाधीश कमल चन्द नाहर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जालोर के इस नये भवन निर्माण की स्वीकृति में न्यायाधिपति गोपाल कृष्ण व्यास का विशेष सहयोग रहा है जिसके लिए हम सभी आभारी है। समारोह में जालोर बार एसोसियेशन के अध्यक्ष गुणेशसिंह राजपुरोहित ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह स्थल पर शिला पट्किा का भी अनावरण किया गया तथा मौके पर प्रदर्शित किए गये भवन के नक्शों का भी अवलोकन किया।
समारोह के प्रारभ्भ में माननीय न्यायाधिति के न्यायालय परिसर में पहुचने पर गार्ड आफ आनर दिया गया वही स्कूली बालिकाओं ने मंगल कलश के साथ उनका स्वागत किया समारोह में आगन्तुक अतिथियों को साफा एवं माला पहनाने के साथ ही स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गये। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता दिलीप शर्मा ने किया वही पंडित केशव ओझा ने विधिवत रूप से मंत्रोचार के साथ भूमि पूूजन करवाया। मजिस्ट्रेट नीतू आर्य ने न्यायाधिपतियों की धर्म पत्नियों को बुके भंेट कर उनका स्वागत किया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रणवेन्द्रपाल सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट पूनाराम गोदारा एवं नीतू आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, अधिशाषी अभियन्ता डी.आर. माधव, जालोर नागरिक बैंक के अध्यक्ष मोहन पाराशर, बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष मुमताज, वरिष्ठ अधिवक्ता,नैनसिंह राजपुरोहित, मोतीलाल जैन, परमानन्द शर्मा, चन्द्रशेखर सोनी, सोहनसिंह देवडा, सरदार खाॅ खोखर, सिकन्दर अली, सुरेन्द्र दवे, बंसत गहलोत एवं जिला न्यायालय प्रबंधक भूपेश व्यास सहित बडी संख्या में अधिकारी, अधिवक्ता एवं गणमान्य व्यक्ति तथा बार एसोसियेशन के पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।
जालोर में समारोह के बार माननीय न्यायाधिपति भीनमाल के लिए रवाना हुए जहां पर भी 2 करोड 56 लाख की राशि की लागत से बनने वाले अपर जिला सत्रा न्यायालय भीनमाल के नये भवन का भी शिलान्यास किया गया।
---000----
समारोह में बाल विवाह रोकने के पोस्टर का किया विमोचन
जालोर 9 अप्रेल - राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के मुख्य न्यायाधिपति श्री सतीश कुमार मित्तल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल विवाह की रोकथाम के लिए तैयार करवाये गये रंगीन पोस्टर का भी समारोह में विधिवत् रूप से लोकार्पण किया जबकि न्यायाधिपति श्री गोपाल कृष्ण व्यास ने पोस्टर में राजस्थानी भाषा में समावेशित की गई जानकारी के सम्बन्ध में बताया।
----000----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें