मंगलवार, 29 मार्च 2016

शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में कहा, रीट परीक्षा में निरस्त सवालों के बदले बोनस अंक दिए जाएंगे

शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में कहा, रीट परीक्षा में निरस्त सवालों के बदले बोनस अंक दिए जाएंगे




— हमीर सिंह भायल ने लगाया था ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
— देवनानी ने कहा
— रीट परीक्षा में 32 सवाल पर आपत्तियां आईं, उनके लिए कमेटी बनाई
— लेवल फस्ट में 13 और सैकंड में 19 सवालों पर आपत्ति
— रीट परीक्षा में 17 विषयों के 1080 सवाल थे
— लेवल फस्ट में 510 और लेवल सैकंड के 570 सवाल थे



जयपुर। रीट परीक्षा-2015 के निरस्त सवालों के बदले बोनस अंक दिए जाएंगे। भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने सदन में कहा कि रीट में कुल 32 सवालों पर आपत्ति आई थी, कमेटी उन सवालों पर विचार कर रही है। निरस्त सवालों के बदले अभ्यर्थियों को बोनस अंक दिए जाएंगे।

bonus-points-will-be-given-in-exchange-for-the-cancellation-of-exam-questions-reit-declares-vasudev-devnani-in-assembly-23654

पहले आरटेट में भी बोनस अंक दिए गए थे, उसी तर्ज पर बोनस अंक दिए जाएंगे। देवनानी ने कहा कि रीट परीक्षा में 17 विषयों के 1080 सवाल थे जिनमें से लेवल फस्ट के 13 और लेवल सैंकंड के 19 सवालों पर आपत्तियां आई थी, आपत्तियों पर विचार करने के लिए एक समिति बनाई है, समिति में दोनों लेवल की रीट परीक्षा में 32 सवालों को निरस्त करने पर विचार किया जा रहा है। जितने भी सवाल निरस्त होंगे उनके बोनस अंक दिए जाएंगे।

बिलाड़ा/जोधपुर नाबालिग की छेड़छाड़ में शिक्षक ही निकला दरिंदा



बिलाड़ा/जोधपुर नाबालिग की छेड़छाड़ में शिक्षक ही निकला दरिंदा


क्षेत्र के मालकोसनी गांव में एक निजी स्कूल में तेरह वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी स्कूल संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार सातवीं कक्षा की छात्रा को स्कूल में संचालक द्वारा अश्लील हरकतें की गई तथा उसे डरा धमकाया गया। आखिरकार उसने पूरी कहानी अपनी मां को बताई। जिस पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। छात्रा को 9 मार्च के दिन न्यायालय में बयान देने बुलवाया। आखिरकार उसके बयान दर्ज किए गए। न्यायालय ने

बिलाड़ा थानाप्रभारी को पोक्सो के तहत मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। सोमवार तड़के बिसलपुर क्षेत्र की एक ढाणी में छुपे बैठे आरोपी अध्यापक शिवराम पुत्र बाबूलाल जाट निवासी मियासनी को दबोच गिरफ्तार कर लिया, जिसे मंगलवार को यहां न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

बाड़मेर । पानी बिल जमा करवाने की अन्तिम तिथि से एक दिन पहले थमाये उपभोक्ताओ को बिल

बाड़मेर । पानी बिल जमा करवाने की अन्तिम तिथि से एक दिन पहले थमाये उपभोक्ताओ को बिल


विभाग के अधिकारी बोले इस बार तो जमा कराना पडेगा

बाड़मेर । पीएचईडी विभाग की मनमानी और अधिकारियों की लापरवाही का दोष शहर की जनता भुगत रही मगर जिले के सबसे बडे विभागीय अधिकारी को उससे कोई सरोकार नही। पहले तो नियमानुसार दो माह में पानी के बिल जारी किये जाते थे। इस बार चार का बिल एक साथ थमा दिया गया ओर उपर से लोगो को बिल 28 मार्च को मिले और 29 मार्च भुगतान की अतिन्म तिथि अंकित कर दी गई जबकि चैक के द्वारा भुगतान करने की अन्तिम तिथि 28 मार्च अंकित की गई है।  अधिषांशी अभियन्ता वृत बाड़मेर के नेमाराम परिहार से बात की तो उन्होने सन्तोश जनक जवाब देने के बजाय कहा कि इस बार आपको भरना पडेगा अगली से हम ख्याल रखेगे। जबे पुछा की चार माह के बिल एक साथ जारी किये गये है जबकि पानी के बिल दो माह में एक बार वितरित किये जाते रहे है वो इसका कोई जवाब नही दे पाये। ऐसे में ये कहा जा सकता है की विभाग की ओर से अपने कार्य के प्रति कितने सजग है। एक उपभोक्ता से बात करने पर उसने बताया कि उसे मुझे 28 मार्च को शाम मुझे बिल मिला है और 29 को मुझे इसे भरना पडेगा नही तो 20 रूपये की पेनल्टी लग जायेगी। उसने बताया कि मुझे 28 मार्च की षाम को बिल मिला है जबकि बिल पर वितरण की तिथि 08 मार्च लिखी गई है तो विभाग ने आखिर 20 दिन तक बिल क्यों नही वितरित किये। विभाग द्वारा समय पर बिल वितरण नही करने की गलती की सजा आम उपभोक्ताओं को भुगतनी पड रही है।



मार्च में काम का बोझ ज्यादा- परिहार से बात करने पर उन्होने बताया कि मार्च में काम का बोझ ज्यादा रहता है इस लिए इस बार लेट हो गये। अब आम उपभोक्ता को ये समझ में नही आ रहा है कि मार्च में काम को बोझ ज्यादा है मगर बिल जो चार माह के डाले गये है वो तो नवम्बर से फरवरी तक के है। ऐसे में ये समझ में नही आ रहा है कि मार्च में काम को बोझ इतना ज्यादा होगा की वो नवम्बर से इसकी तैयारी करने में लग गये।

इस बार तो भरवा दो- परिहार को जब दुबारा फोन लगाकर पुछा गया तो उन्होने बताया कि इस बार तो भरवा दो आगे से ऐसा नही होगा। जब उनसे तिथि बढाने के बारे पुछा गया तो उन्होने कहा कि मार्च का महिना है तिथि को आगे नही बढाया जा सकता। टारगेट पुरा करने के चक्कर में उपभोक्ता के हक के साथ इस तरह का बर्ताव हो रहा है।

बाड़मेर। सरपंच संघ कलक्टर को आज देगा ज्ञापन

बाड़मेर। सरपंच संघ कलक्टर को आज देगा ज्ञापन

बाड़मेर। सरपंच संघ जिला शाखा बाड़मेर द्वारा आज जिला कलेक्टर बाड़मेर को मुख्यमंत्री एवं पंचायतीराज मंत्री के नाम ज्ञापन देगें। जिला प्रवक्ता हिन्दूसिंह तामलोर ने बताया कि सरपंच संघ प्रदेष कार्यकारिणी के निर्देषानुसार आज दोपहर एक बजे महावीर पार्क बाड़मेर में एकत्रित होकर जिले कलेक्टर को मुख्यमंत्री एवं पंचायतीराज मंत्री के नाम ज्ञापन देगें। महावीर पार्क में एकत्रित हेाने के पश्चात रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्य सरकार से पंचायतीराज की गई घोषणाओं को लागू करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देगें। सरपंच संघ ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।

प्रदेश के सभी जिलों में होगी डायलिसिस सुविधा - मुख्यमंत्री



मुख्यमंत्री ने झालावाड़ में डायलिसिस यूनिट का शुभारम्भ किया

प्रदेश के सभी जिलों में होगी डायलिसिस सुविधा - मुख्यमंत्री


झालावाड़, 28 मार्च। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को झालावाड़ में मेडिकल काॅलेज से सम्बद्ध एसआरजी अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण किया। उन्होंने इस यूनिट का नामकरण समाज सेवी स्वर्गीय सत्यनारायण सेठी के नाम पर करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राजस्थान का पहला जिला है, जिसमें इस प्रकार की 12 बैड वाली डायलिसिस यूनिट स्थापित की गई है। अन्य सभी जिलों में भी चरणबद्ध रूप से यह सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि आजकल षुगर (मधुमेह) तथा अन्य बीमारियों के कारण गुर्दे के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। भारत में लगभग 10 लाख रोगियों को डायलिसिस की जरूरत होती है, लेकिन करीब एक लाख लोगों को ही यह सुविधा मिल पाती है। हर वर्ष इनमें डेढ़ लाख नए रोगी और जुड़ जाते हैं, जिनमें से केवल 15 हजार को ही डायलिसिस की सुविधा मिल पाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में करीब 52 प्रतिशत भारतीय इस बात से अनजान हैं कि उन्हें हाई ब्लड शुगर है, जबकि भारत में 65 मिलियन लोग डाइबिटीज से पीड़ित हैं। आगामी 2030 तक भारत में डाइबिटीज रोगियों की संख्या 100 मिलियन के पार होने की आशंका है। हमारे यहां भी गुर्दे के रोगियों की संख्या पर हम गौर करें तो प्रदेश में जितने रोगी हंै, उनमें से करीब 10 प्रतिशत गुर्दे के रोगी हैं, जिन्हें डायलिसिस कराने के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता है। वहां रोगियों की संख्या अधिक होने के कारण उन्हें लम्बा इंतजार करना पड़ता है। इससे समय और पैसे की बर्बादी होती है।

विष्व स्तरीय व्यवस्था

श्रीमती राजे ने कहा कि झालावाड़ मेडिकल काॅलेज में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पीपीपी मोड पर यह पहल की है। झालावाड मेडिकल काॅलेज, एसआरजी हाॅस्पीटल और जापान की नामी कम्पनी निप्रो से समर्थित बायोमेड एकेडमी एलएलपी के बीच गत 21 नवम्बर, 2015 को एमओयू हुआ था, जिसने आज मूर्तरूप ले लिया है। यह एक वल्र्ड क्लास व्यवस्था है, जिसमें रोगियों को बाजार दर से काफी कम दर पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होगी। बीपीएल और भामाशाह स्वास्थ्य बीमा से जुड़े लोगों के लिए यह सुविधा निषुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

झालावाड़ से डायलिसिस टैक्नीषियन होंगे तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे यहां दक्ष डायलिसिस टैक्नीषियन की भी बेहद कमी है। इस कमी को दूर करने के लिये यहां प्रति तीन माह में 20 युवाओं को ट्रेनिंग दी जायेगी, जिन्हें राज्य में हाथों-हाथ रोजगार मिल जायेगा।

ई-हैल्थ कार्ड ‘भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना‘ से जुडे़गा

मुख्यमंत्री ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में राज्य में अब तक 43 हजार से अधिक परिवार लाभान्वित हुए हंै। राज्य के 850 राजकीय और निजी चिकित्सालयों को इस योजना से जोड़ा गया है। इसी प्रकार आरोग्य राजस्थान में 1 करोड़ 5 लाख ग्रामीण परिवारों का हैल्थ सर्वे करवाया गया है। इसकी आॅनलाइन एंट्री पूरी करके इन्हें ई-हैल्थ कार्ड से जोड़ा जायेगा तथा ई-हैल्थ कार्ड को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ा जाएगा।

राज्य में मेडिकल क्षेत्र में हो रहे हैं नवाचार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चिकित्सा की दृष्टि से अनेक नवाचार किए जा रहे है। आज राजस्थान इस क्षेत्र में इतना आगे बढ़ चुका है कि लोग दूर-दूर से यहां इलाज कराने के लिये आ रहे हैं। राजस्थान मंे मेडिकल टूरिज्म का विस्तार हो रहा है। यहां बे्रन एन्जियोप्लास्टी भी होने लगी है, जो अब तक दिल्ली, मुम्बई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में होती थी। इसके अलावा यहां स्किन, हार्ट, किडनी व बोनमैरो ट्रांसप्लांट भी होने लगा है। एसएमएस अस्पताल सहित कई निजी चिकित्सालयों में कैडेवर आॅर्गन ट्रांसप्लांट भी होने लगे हैं। अब राजस्थान मेडिकल हब बन गया है।

सत्य नारायण सेठी के नाम पर होगा नामकरण

मुख्यमंत्री ने सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय सत्यनारायण सेठी का स्मरण करते हुए कहा कि सबसे पहले उन्होंने झालावाड़ में डायलिसिस यूनिट लगाने की मांग की थी। वे स्वयं गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे, किंतु उन्होंने यह मांग अपने लिये नहीं अपितु उन गरीब लोगों के लिये की थी, जो डायलिसिस के लिये कोटा जाया करते थे। मुख्यमंत्री ने डाक बंगले के सेवानिवृत्त कर्मचारी रतनलाल का भी स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर सांसद श्री दुष्यंत सिंह, राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, श्री नरेन्द्र नागर तथा श्री कंवरलाल मीणा, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेष शर्मा, संभागीय आयुक्त कोटा श्री रघुबीरसिंह मीणा, आरएसएलडीसी के एमडी श्री गौरव गोयल, पुलिस महानिरीक्षक श्री विषाल बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

- - - - -

सोमवार, 28 मार्च 2016

जैसलमेर राजकीय चिकित्सालय में व्यापक सुधार और चिकित्सक लगाने को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स में राठौड़ से चर्चा कर ज्ञापन सौंपे।।



राजकीय चिकित्सालय में व्यापक सुधार और चिकित्सक लगाने को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स में राठौड़ से चर्चा कर ज्ञापन सौंपे।।



जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर के कार्यकर्ताओ ने रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जैसलमेर आये चिकित्सा मंत्रो राजेन्द्र सिंह राठौड़ से खास मुलाकात कर जवाहर चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाए बहाल करने और तत्काल नए चिकित्सको को लगाने की मांग को लेकर चर्चा की टज उन्हें ज्ञापन सुपुर्द किया।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ दलवीर सिंह भाटी ,हरीश धनदे,जितेंद्र खत्री,देवेन्द्र परिहार,पुखराज सोनी,नवीन वाधवानी,जितेंद्र सिंह भाटी,अक्षयदान बारहट,रमेश इंदा,दुर्जन सिंह राठौड़ ,डॉ हितेश चौधरी ,सुभान चनिया सहित दर्जनों कार्यकताओ ने रैलवे स्टीज़हन पर राजेन्द्र सिंह राठौड़ की गर्मजोशी से अगवानी की।ग्रुप सदस्योंके साथ चर्चा कर जवाहर चिकित्सालय में अप्रैल माह में राज्य में की जा रही 13 सौ चिकित्सको में प्राथमिकता आधार पर जैसलमेर नियुक्ति देने की बात कही ।उन्होंने बतायाकि पी पी मोड़ पर सिटी सकें मशीन के टेंडर हो गए वही तीन माह में सोनोग्राफी मशीन भेज दी जायेगी।ट्रॉमा सेंटर,बर्न यूनिट और आई सी यू में व्यवस्थाएं दुरुस्त क्र चिकित्सको और पर मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति जल्द की जायेगी ।उन्होंने बताया की अस्पताल की सफाई व्यवस्था के लिए डेढ़ गुना राशि बढ़ा दी हे ।और बढ़ोतरी करनी पड़ी तो भी करेंगे।उन्होंने ग्रुप फॉर पीपुल्स की सक्रिय की प्रसंशा करते हुए कहा की निश्वार्थ सेवा का कोई तोड़ नही।ग्रुप सदस्यों ने राजेन्द्र सिंह राठौड़ का आभार जताया।।।राठौड़ ने जोर से ग्रुप फिर पीपुल्स का नारा भी लगाया।।ग्रुप सदस्यो ने प्रसूता मामले की जानकारी मंत्री को दी जिस उन्होंने ठोस कर्यवाही के संकेत दिए।ग्रुप ने उन्हें बाड़मेर में आयोनित होने वाले बालिका बचाओ अभियान के सेमिनार में आमंत्रित किया।।

जोधपुर जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन 1 अप्रेल से



जोधपुर जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन 1 अप्रेल से


यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जोधपुर से बाड़मेर के बीच एक अप्रेल 2016 से स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन जोधपुर से हर सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को सुबह 10:50 बजे रवाना होकर दोपहर 2:05 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। वापसी में बाड़मेर से दोपहर 2:50 रवाना होकर शाम 5:55 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

यह ट्रेन सेवा 1 अप्रेल से 30 जून 2016 तक संचालित होगी। साथ ही परबतसर से मकराना के बीच भी 1 अप्रेल से एक जुलाई के दौरान स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी।

यह ट्रेन परबतसर से सुबह साढ़े छह बजे रवाना होकर सुबह साढ़े सात बजे मकराना पहुंचेगी। वापसी में मकराना से शाम सात बजे रवाना होकर रात आठ बजे परबतसर पहुंचेगी।

बाड़मेर चौहटन।आपका भी दिल दहल जाएगा, एक मां ने अपने ही बच्चों को फैंका कुएं में, फिर लगाई छलांग



बाड़मेर चौहटन।आपका भी दिल दहल जाएगा, एक मां ने अपने ही बच्चों को फैंका कुएं में, फिर लगाई छलांग


पुलिस के अनुसार गैरोंदेवी (25) पत्नी लिखमाराम ने सबसे पहले अपने बड़े बेटे प्रकाश (10), बेटी कविता (7) व छोटे बेटे दिनेश (3) को एक-एक कर टांके में धकेल दिया। अंत में गैरों ने खुद ही टांके में छलांग लगा दी। शाम तक पुलिस को घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया।

बाड़मेर। सिलिकोसिस के पीडि़तो को अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृत

बाड़मेर। सिलिकोसिस के पीडि़तो को अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृत



बाड़मेर। मेडिकल कालेज जोधपुर की अनुशंषा के अनुसार जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सिलिकोसिस के पीडि़त व्यक्तियो  को अनुग्रह सहायता राशि के रूप में 4 लाख रूपए जारी किए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सिलिकोसिस से पीडि़त हुकमोणी कोथो की ढाणी, गुड़ामालानी निवासी नेनाराम, गांधव कला निवासी प्रतापराम, साधुनी पुरोहितान निवासी रावलसिंह एवं श्रीमती समीदेवी निवासी निहालो की बस्ती गंगाला को एक-एक लाख रूपए की अनुग्रह सहायता स्वीकृत की गई है।

बाड़मेर। दिव्यांगो की समस्या निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर। दिव्यांगो की समस्या निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त


बाड़मेर। जिले के विशेष योग्यजनो दिव्यांगो की विभिन्न प्रकार की समस्याओ के निस्तारण के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी मनोनीत किया गया है।



जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर विशेष योग्यजनांे की विभिन्न प्रकार की समस्याआंे के निस्तारण के लिए एक दिन नियत कर समस्या निवारण करने के निर्देश सहायक निदेशक को दिए गए है। उनको आयुक्त, विशेष योग्यजन की ओर से भिजवाए गए अद्र्व शासकीय पत्र मंे दिए गए निर्देशांे की पूर्ण पालना करने के लिए निर्देशित किया गया है।

बाड़मेर। जिला कलक्टर ने किया राजस्थान की विकास यात्रा प्रदर्शनी का शुभारंभ

बाड़मेर। जिला कलक्टर ने किया राजस्थान की विकास यात्रा प्रदर्शनी का शुभारंभ


बाड़मेर। राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य में  जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय सूचना केन्द्र में  सोमवार को राजस्थान की विकास यात्रा प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रदीप चौधरी समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे आमजन के अवलोकनार्थ राजस्थान विकास यात्रा प्रदर्शनी 30 मार्च तक खुली रहेगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने प्रदर्शनी के शुभारंभ के उपरांत इसका अवलोकन किया। जिला कलक्टर शर्मा ने प्रदर्शनी मंे दर्शाए गए राजस्थान के इतिहास, राजस्थान के निर्माण एवं विकास के विभिन्न आयामांे के चित्रांे की सराहना की। उन्हांेने कहा कि राजस्थान का अतीत गौरवशाली रहा है। प्रदेश के साथ बाड़मेर जिला भी विभिन्न क्षेत्रांे मंे अच्छी प्रगति कर रहा है।



 इस प्रदर्शनी मंे यूं बना राजस्थान, इतिहास के पन्नांे से राजस्थान का निर्माण, जागीरदारी, जमींदारी एवं बिस्सेदारी प्रथा की समाप्ति, इतिहास साक्षी है राजपूती सिंगारी दिल्ली मंे धमाका, बारहठ बंधुआंे का पराक्रम आजादी का अतुल्य उपक्रम, स्वामी भक्ति की प्रतिमूर्ति पन्नाधाय, वीर रस के सिद्व कवि सूर्यमल मिश्रण, जन जागृति के अग्रदूत डा.केसरीसिंह बारहठ, गोपालसिंह खरवा, विजयसिंह पथिक, इतिहास नायिका महारानी पदमिनी, भक्ति की मरू मंदाकिनी मीराबाई, महानायक महाराणा सांगा, महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चैहान, अमरसिंह राठौड़, वीर दुर्गादास राठौड़, बाड़मेर के ऐतिहासिक स्थलांे के साथ राजस्थान के विकास के सफर तथा उपलब्धियांे को भी चित्रांे के माध्यम से दर्शाया गया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक प्रदीप चैधरी ने बताया कि यह प्रदर्शनी आमजन के लिए 30 मार्च तक कार्यालय समय मंे खुली रहेगी। इस दौरान कोई भी व्यक्ति, विद्यार्थी इसका अवलोकन कर सकते है।राजस्थान दिवस समारोह के लिए अधिकारी नियुक्त: अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने एक आदेश जारी कर राजस्थान दिवस समारोह को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए सांस्कृतिक संध्या महिला कलाकारांे के निर्देशन के लिए उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग के लिए राबाउमावि माल गोदाम रोड़ एवं राबाउमावि अंतरीदेवी बाड़मेर की प्रधानाचार्य को नियुक्त किया है। इसी तरह एक अन्य आदेश जारी कर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आदर्श उमावि लंगेरा के प्रधानाचार्य लक्ष्मीनारायण जोशी, सुंदरदान देथा, मांगूसिंह राठौड़, ओम जोशी, मुकेश व्यास, अमरदान एबीईओ, हनुमाराम डउकिया, मोहनलाल, मुकेश बोहरा, इन्द्रप्रकाश पुरोहित, दीपसिंह भाटी व्याख्याता को भी राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमांे एवं प्रतियोगिताआंे के सफल संचालन के लिए नियुक्त किया है।सक्रिय सहयोग करवाने के निर्देश: अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने एक आदेश जारी कर राजस्थान दिवस समारोह के दौरान समस्त विभागीय अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को 30 मार्च तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमांे एवं प्रतियोगिताआंे मंे सक्रिय सहयोग करवाने तथा सहभागिता निभाने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर। सैटेलाईट नक्षे बने विवाद का कारण

बाड़मेर।  सैटेलाईट नक्षे बने विवाद का कारण

अवैध रूप से जारी हो रहे हैं खातेदारी सेटेलाईट नक्षे, एक नक्षे के नाम पर वसूले जा रहे हैं हजार से पन्द्रह सौ रूपये
बाड़मेर। राजस्थान राज्य के राजस्व मण्डल अजमेर द्वारा अपने एसडीओ, तहसीलदारों,नायब तहसीलदारों, आरआई व पटवारियों पर कितनी नकेल लगाये लेकिन पटवारियों की मिली भगत से पष्चिमी सरहद पर बसे बाड़मेर जिले में इन दिनों सेटेलाईट से जारी हो रहे अवैध खातेदारी नक्षें खातेदारों के बीच विवाद का कारण बने हुए हैं। हालनात यह है कि बिना जिला प्रषासन की स्वीकृति से जारी हो रहे इन सेटेलाईट नक्षों के नाम पर मोटी रकम खातेदारों से इन दिनों एक व्यक्ति द्वारा वसूल की जा रही है इससे भी सौकाने वाली बात तो यह है कि इस अवैध करोबार पर रोक लगाने की बजाया स्वयं पटवारी व आरआई तक सही मानते हुए खातेदारों की जमीनों की सीमा का निर्धारण कर रहे है जबकि गूगल अर्थ सेटेलाईट से जारी हुए ये नक्षे किसी भी सुरत में अधिमान्य नहीं है। जानकारी के मुताबिक बाड़मेर जिले के सेटलमेंट के समय से आवंटित जमीन को पिछले कई महिनों से सेटेलाईट नक्षों के जरिये चुनौती दी जा रही है। इनता ही नहीं इन नये सेटेलाईट नक्षों में सेटलमेंट के समय दी गई जमीनों की सीमा को ही उलट करके रख दिया है इसके कारण खातेदारों में इन दिनों में जमीनों के विवाद यकायक बढ गये है। जिले में बहुतायत मात्रा में मिले खनिज भण्डार एवं पेटोलियम पदार्थो के कारण बढी जमीनों की किमतों के कारण एक एक इंच जमीन के मायने बदल गये है। बिना स्वीकृति जारी हो रहे है सेंटलमेंट नक्षे। बाड़मेर जिले में इन दिनों सिणधरी चैराहे के पास एक व्यक्ति के द्वारा दुकान लगाकर सेटेलाईट के जरिये जमीनी नक्षें जारी कर खातेदारों को दिये जा रहे है इसकी एवज में एक खातेदार को उसके खसरे की प्रतिलिपि प्रिंट आउट देने के लिए करीब 1 हजार से 1500 रूप्ये तक वसूले जा रहे है। पिछले कई महिनों से चल रहे इस गोरखधंधे के जरिये दुकान मालिक द्वारा अच्छा खासा पैसा बटोर लिया गया है लेकिन बिना किसी प्रमाणिकता के जारी किये जा रहे इन नक्षोें में सेटलमेंट के समय से आंवटित जमीन और वर्तमान नक्षें में बड़े पैमाने में विविधता आ गई है इसके कारण जमीनी सीमा को लेकर खातेदारों के बीच विवाद पैदा रहे है। जबकि कानूनी रूप से इस सेटेलाईट नक्षों को किसी भी तरह से वैध नहीं माना गया है।

क्या है नियम -
जानकारों के मुताबिक बाड़मेर जिले में सेटेलाईट के जरिये जमीनी नक्षें जारी करने के लिए कोई भी फर्म या व्यक्ति अधिकृत नहीं है जबकि इसके लिए जिला कलेक्टर की स्वीकृति के बाद स्वयं जिला कलेक्टर, तहसीलदार, या नायब तहसीलदार स्तर के किसी सेवानिवृत अधिकारी को इस कार्य के लिए अधिकृत कर सकता है लेकिन वर्तमान में इस तरह की स्वीकृति जिला प्रषासन द्वारा किसी को भी नहीं दी गई है। इससे भी गंभीर बात तो यह है कि सेटेलाईट से जारी इन नक्षों को कानूनी रूप से अदालत से मान्यता नहीं है ऐसे में अगर कोई खातेदार इस नक्षें के आधार पर कोई दावा करता है तो अदालत इस दावें को पहले ही चरण में खारिज कर देती है।



क्या है गड़बड़झाला
जिले में तेजी से बढी जमीनों की कीमतों के कारण इन दिनों हर कोई ,खातेदार अपनपी जमीन का सीमाज्ञान कराने में जुटा हुआ है। इसके लिए वह पटवपरी से जब संपर्क करता है तो पटवरी द्वारा उसे उक्त सिणधरी चैराहे पर सिथत दुकान पर भेज दिया जाता है और वहां से सेटेलाईट नक्षे की प्रतिल लाने के लिए कहा जाता है सूत्रों के मुताबिक इस कार्य में दुकानदार एवं पटवारी के बीच कुछ कमीषन भी तय है। इसके बाद सेटेलाईट से जारी बिना प्रमाणिकता के इन नक्षों को पटवारी और आरआई ग्रामीणों की अज्ञानता का फायदा उठाकर उनकी जमीनों की सीमा में परिवर्तन होने के बात बताकर उनकी जमीन का काफी हिस्सा दूसरे खातेदार के हिस्से में चले जाने एवं आॅवरलिपिंग होने की बात कहकर उन्हें डरा देता है और बाद में बड़ी रकम खातेदार से वसूल लेता है। लेकिन काष्तकार अपनी अज्ञानता के कारण इस नक्षे की प्रमाणिकता का पता किए बिन वही अपने पडौसी खातेदारों से अपनी जमीन को लेकर लड़ रहे है जिसके कारण जिले का सौहार्दपूर्ण वातावरण खराब हो रहा है वहीं इस सेटेलाईट नक्षें की आड़ में भूमाफिया गिरोह के लोग पटवारी और आर आई से मिली भगत कर जमीनों में हैरा फैरी करने में जुटे हुए है।

देर रात्रि में बनते है सेटेलाईट नक्षें
सिणधरी चैराहे पर स्थित इस अवैध दुकान पर दिन में आने वाले काष्तकारों से खसरे व इससे संबंधित जानकारी ले ली जाती है और रात्रि में उक्त नक्षें तैयार किये जाते है और दूसरे दिन उक्त खातेदारों को नक्षे सुपुर्द कर दिये जाते है एवं उक्त खसरे की फाईल अपने लिए खसरा संख्या के नाम से सेव कर दी जाती है। भविष्य में खातेदारी इसी दुकान पर पुनः नक्षा प्राप्त करने के लिए आये तो उन्हेें जल्द वो प्रिन्ट निकालकर दी जा सके। संबंधित खातेदारों के विवाद होने पर उक्त नक्षें को प्रमाणित किया जाता है लेकिन मौके पर किसी तरह से कोई नक्षा नहीं बनाया जाता है ।

क्या कहते है उपखण्ड अधिकारी
इस संबंध में बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी हिमताराम मेहरा से बात करने पर उन्होने कहा कि सेटेलाईट से जारी किये जा रहे ये खातेदारी नक्षे से किसी तरह से मान्य नहीं है। हमारी जानकारी में भी इस तरह के प्रकरण आये है। और इसके बाद हमारी और से सभी तहसीलदारों व पटवारियों को यह निर्देष जारी किये गये है वह इन सेटेलाईट नक्षों को आधार मानकर कोई कार्यवाही नहीं करें लेकिन यह भेजी सही है कि इन निर्देषों की पालना नहीं हो रही है और गरीब एवं अनजान किसान लूटे जा रहे है इस संबंध पुनः फिल्ड अधिकारियों को निर्देषा जारी किये जायेगें ताकि इन नक्षों के आधार पर भूमि की पैमाईष नहीं की जायें।

क्या कहते है विधि जानकारी
इस संबंध में विधि सलाहकार अम्बालाल जोषी ने बताया कि सेटेलाईट के जरिये जारी किये जा रहे जमीनों के नक्षें कानूनी रूप से वैद्य नहीं है अदालत में किसी जमीनी दावें के प्रकरण में इस तरह के नक्षों को अदालत मान्यता नहीं देता है।

क्या कहते है पटवारी
इस संबंध में नाम न छापने की शर्त पर एक पटवारी ने यह बताया कि बाड़मेर शहर में जारी किये जा रहे है सेटेलाईट नक्षें मान्य नहीं है सिर्फ राजस्व विभाग, तहसीलदार व पटवारी द्वारा जारी प्रमाणित नक्षें ही विधि मान्य है इसके अलावा सेटेलाईट नक्षें किसी भी रूप से जमीनी हकदारी के लिए भी अधिकृत नहीं है । उन्होने बताया कि बाड़मेर जिले में जो सेटेलाईट नक्षें जारी किये जा रहे है उसके लिए कोई व्यक्ति अधिकृत नहीं है ।

प्रतापगढ़ में मासूम की इलाज के दौरान मौत पर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

प्रतापगढ़ में मासूम की इलाज के दौरान मौत पर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप



प्रतापगढ़| प्रतापगढ़ में एक मासूम की निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गयी| परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने और बच्चे की ह्त्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है| पुलिस ने बच्चे के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है| घटना के बाद से ही चिकित्सक फरार हो गया है और अभी तक उसका कोई पता नहीं लग पाया है|

child-death-during-treatment-in-pratapgarh-21654

जिले के सालमगढ गांव के रहने वाले कृष्ण वल्लभ कुमावत के 15 दिन के मासूम बच्चे की तबियत बिगडने पर परिजन उसे प्रतापगढ़ में एक निजी बाल चिकित्सालय में उपचार के लिए लेकर गए| यहाँ पर प्रतिहार बाल चिकित्सालय के संचालक डॉक्टर शंकरलाल प्रतिहार ने बच्चे को भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया| परिजनों का आरोप है कि गलत तरीके से इलाज करने की वजह से बच्चे की मौत हो गई| पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है| अधिकारियों का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है|

ज्वैलर्स की हड़ताल हो सकती है उग्र, बसें और ट्रेनें रोकने की धमकी

ज्वैलर्स की हड़ताल हो सकती है उग्र, बसें और ट्रेनें रोकने की धमकी



जयपुर समेत प्रदेश में सराफा कारोबारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी है| इसे लेकर कारोबारियों ने अब बसें और ट्रेन रोकने की तैयारी कर ली है| कारोबारियों का कहना है कि पिछले 26 दिनों से कारोबारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है, लेकिन सरकार की ओर से किसी तरह की वार्ता की पेशकश नहीं की गई है| अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे व्यापारी कल से ट्रेन और बसें रोक कर प्रदर्शन कर सकते है| बीकानेर में सर्राफा व्यापारियों ने एक्साईज ड्यूटी और पेनकार्ड की अनिवार्यता के विरोध में जिला कलेक्टेट पर धरना लगाकर क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया है| सर्राफा समिति के अध्यक्ष बजरंग सोनी ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार हमारी मांगो को नहीं मान लेती तब तक धरना व अनशन जारी रहेगा| उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कल से पुरे देश में सर्राफा व्यवसायी सड़के जाम करेंगे और आने वाले दिनों में आन्दोलन को तेज करते हुए सांसदों को घेरने के साथ भाजपा कार्यालयों का भी घेराव किया जाएगा|

jewellers-strike-may-furious-10141

रविवार, 27 मार्च 2016

बाडमेर। जिला प्रशासन V/s मीडिया मैत्री क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन टीम रही विजयी

बाडमेर। जिला प्रशासन V/s मीडिया मैत्री क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन टीम रही विजयी 


बाडमेर। राजस्थान दिवस समारोह आयोजन की कडी में रविवार को स्थानीय आदर्श स्टेडियम में जिला प्रशासन तथा बाडमेर के मीडिया कर्मियों के मध्य 15-15 आॅवरों का मैत्री मेच खेला गया। इस मेच में जिला प्रशासन की टीम ने चालीस रनों से जीत अपने खाते में दर्ज की। मेन आॅफ द मैच का खिताब रतन भवानी के नाम रहा जिन्होंने दो विकेट हासिल किए।



आदर्श स्टेडियम में जिला प्रशासन के कप्तान सुधीर शर्मा एवं मीडिया टीम के कप्तान पवन जोशी के मध्य टाॅस किया गया तथा जिला प्रशासन ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिला प्रशासन टीम की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई तथा रतन भवानी सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे। ओ.पी. बिश्नोई बिना रन बनाए ओम माली की गेंद पर कैच आउट हुए तथा रतन भवानी 6 रन बनाकर शाति प्रकाश की बाॅल पर बोल्ड हुए। जिला प्रशासन की ओर से जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अपनी टीम के लिए 16 महत्वपूर्ण रन बनाए। जिसमें उन्होंने 2 चौके  भी लगाए। इसी तरह पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 17 रन की पारी खेली। उन्होंने भी दो चौके  लगाए। जिला प्रशासन की टीम से कोषाधिकारी जसराज चौहान ने 13, यश जोरम ने 5, सुमेरसिंह ने 12 रन बनाए। सर्वाधिक बीस रन बनाकर बबलीराम नाट आउट रहे। उन्होंने  तीन चौके  तथा एक छक्का लगाकर दर्शको की बेशुमार तालियां बटोरी। जिला प्रशासन टीम ने कुल 119 रन बनाए।

मीडिया टीम की ओर सलामी बल्लेबाज के रूप में  कप्तान पवन जोशी एवं जसवंतसिंह मैदान में  उतरे। जसवंतसिंह ने 3 चोको  सहित अपनी टीम के खाते में  15 रन जोड़े। इसी तरह कप्तान पवन जोशी ने एक चैके समेत छह रन बनाए। मीडिया टीम की ओर से दुर्गसिंह राजपुरोहित ने दो, शांति प्रकाश गौड़ ने 10, धर्मसिंह भाटी ने 6, विजय कुमार 4, पुष्कर देथा 5, सुरेश जाटव 6, भगवान आकोड़ा 9 रन बनाए। जबकि पूनमसिंह एवं ओम माली अपना खाता नहीं खोल पाए। मीडिया टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए धर्मसिंह भाटी ने दो महत्वपूर्ण विकेट जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख को पेवेलियन लौटने पर मजबूर किया। जसवंतसिंह एवं शांति प्रकाश नेे एक-एक विकेट हासिल किया। प्रशासन की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए रतन भवानी ने दो एवं राहुल गुप्ता ने तीन, सुमेरसिंह एवं जयप्रकाश ने एक-एक विकेट लिया।

इस मैत्री क्रिकेट मैच में  जिला प्रशासन की टीम 40 रन से विजयी रही। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रदीप चोधरी ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाडि़यो  को शील्ड एवं स्मृति चिंह भेंट किए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मैत्री क्रिकेट मैच के आयोजन के लिए आभार जताया। क्रिकेट मैच के एम्पायर के रूप में  रमेश गौड़ एवं देवाराम चैधरी तथा स्कोरर का जिम्मा दिनेश खत्री ने संभाला। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी , डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, प्रवीण बोथरा ने कांमेट्री करते हुए दर्शको  को मैच के पल-पल के घटनाक्रम से अवगत कराया। इस अवसर जिला शिक्षा अधिकारी गोपालसिंह, जिला प्रशासन के अधिकारियो  के साथ मीडियाकर्मी एवं बड़ी तादाद में  क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।