झालावाड़ 23 ग्राम सेवकों के विरूद्ध 17 सीसीए के तहत कार्यवाही प्रस्तावित
झालावाड़ 18 मार्च। स्वच्छ भारत मिशन मंे असंतोषजनक कार्य प्रगति के लिये 23 ग्रामसेवकों के विरूद्ध 17 सीसीए की कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है।
जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के द्वारा प्रतिदिन के आधार पर स्वच्छ भारत मिशन की कार्य प्रगति की समीक्षा की जा रही है। जिले के 252 ग्राम पंचायत मंे से 23 ग्राम पंचायत के ग्राम सेवकों की कार्य प्रगति अत्यन्त असंतोषजनक पायी गयी है तथा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कार्य मंे प्रगति नहीं हो रही है। इस कारण से 23 ग्रामसेवकों के विरूद्ध 17 सीसीए की कार्यवाही की जा रही है। इनमंे से ग्राम पंचायत सालरिया के ग्राम सेवक भीमसिंह को निलम्बित भी किया जा चुका है।
जिन ग्रामसेवकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है उनमंे पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत सरखण्डिया के ग्राम सेवक कैलाशचंद गुप्ता, ग्राम पंचायत ल्हास के विरेन्द्रसिंह जाट, ग्राम पंचायत बोरबंद के राजमल रेगर, पंचायत समिति भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत खोखरियाखुर्द के सत्यनारायण चक्रधारी, ग्राम पंचायत आंवलीकलां के विनोद कुमार, ग्राम पंचायत अलावा के महेश सोनी, पंचायत समिति पिड़ावा की ग्राम पंचायत रमायदलपत के इन्द्रजीत शर्मा, ग्राम पंचायत ढाबलाभोज के फरीद खान, ग्राम पंचायत गोविन्दपुरा के पूरन शर्मा, पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत लीमी के राजेन्द्र यादव, ग्राम पंचायत सोजपुर के सोनीराम, ग्राम पंचायत मऊबोरदा के भैरूलाल, ग्राम पंचायत दोबड़ा के लेखराज, पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत रिझोन के संजय उपाध्याय, ग्राम पंचायत देवनगर के रामेश्वर शर्मा, ग्राम पंचायत रीछवा के दुर्गालाल, पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत गोरधनपुरा के मोहम्मद शाहिद एवं राधेश्याम राठोर, ग्राम पंचायत सालरिया के मीमसिंह राजावत, ग्राम पंचायत कोलाना के ओमप्रकाश सुमन, पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत पिण्डोला की श्रीमती प्रीतिबाला, ग्राम पंचायत दांगीपुरा के दिवाकर वर्मा एवं ग्राम पंचायत रवांस्या के ग्राम सेवक लक्ष्मीनारायण पारेता हैं।
--------