शुक्रवार, 18 मार्च 2016

जीजा ने ही कर दिया साली पर जानलेवा हमला

जीजा ने ही कर दिया साली पर जानलेवा हमला


जैतसर. कुछ दिन पहले कस्बे में घर में घुसकर महिला पर जानलेवा हमला उसकी बुआ के दामाद ने ही किया था। पुलिस ने जांच की तो यह खुलासा हुआ।

पुलिस के अनुसार पीडि़ता ममता शर्मा की बुआ की बेटी प्रियंका ने जालंधर निवासी विशाल उर्फ शालू से विवाह किया था। इस विवाह से प्रियंका के परिजनों में नाराजगी थी। विशाल को विदेश जाने के लिए रुपए की आवश्यकता थी। प्रियंका ने विशाल को बताया कि उसके जीजा जैतसर निवासी जगदीश प्रोपर्टी डीलर है और उसकी बहन ममता के पास काफी गहने हैं। इस पर विशाल ने अपने दोस्त जालंधर निवासी हेमंत उर्फ हन्नी तथा हरदीप उर्फ दीपू के साथ मिलकर ममता शर्मा के घर लूटपाट के इरादे से हमला किया तथा पहचान उजागर होने के भय से विशाल ने ममता पर कापे से हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में विशाल उर्फ शालू निवासी रुड़काकलां तथा जालंधर निवासी हेमंत उर्फ हन्नी को राउंडअप कर पूछताछ की गई। इसके बाद शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

आयरन फिस्ट। अचूक निशानों से थर्राया थार



आयरन फिस्ट। अचूक निशानों से थर्राया थार
चांदन (जैसलमेर). नीले आसमान में कलाबाजियां खाते सुखोई, मिग व तेजस और निशाने पर दुश्मन के काल्पनिक ठिकाने, पलक झपकते ही 'शत्रुÓ के काल्पनिक ठिकानों को अचूक निशाना साधकर ध्वस्त करते आकाशवीर तो धमाकों से कंपकंपाती फायरिंग रेंज में एक के बाद एक ध्वस्त होते लक्ष्य। यह नजारा भारतीय वायुसेना ने एयर पावर व युद्ध क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार को जैसलमेर जिले के चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में 'आयरन फिस्टÓ के दौरान देखने को मिला।

भारतीय वायुसेना ने अपनी हवाई ताकत का अहसास पूरी दुनिया को करा दिया। इसके साथ ही 18 मार्च की तारीख इतिहास में दर्ज हो गई, गौरवशाली दिन के लिए। वायुसेना की प्रहारक क्षमता के अद्भुत नजारों के साक्षी तीनों सेनाओं के सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल कल्याण सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख व करीब 50 देशों के रक्षा विशेषज्ञ भी बने।

फ्लाई पास्ट में दिखाई ऐतिहासिक यात्रा की झलक

आयरन फिस्ट के अवसर पर पुराने विमानों से लेकर हाल ही में भारतीय वायुसेना में शामिल किए गए विमानों ने एक साथ उड़ान भरकर भारतीय वायुसेना की आठ दशकों की ऐतिहासिक यात्रा को प्रदर्शित किया। फ्लाई पास्ट की शुरुआत मिग-27 की ओर से आयरन फिस्ट 2016 के बैनर को लहराते हुए की गई। इसके बाद सुपरसोनिक मिग-29 ने ध्वनि की गति से तेज उड़ान का प्रदर्शन किया। वास्तविक समय में टोही क्षमता के प्रदर्शन का जिम्मा जगुआर विमान ने संभाला। वहीं विंटेज विमान टाइगर मोथ की उड़ान ने सैन्य उडï्डयन की स्मृतियों को ताजा कर दिया।

'ऑन टाइम, ऑन टारगेट व एवरी टाइमÓ

एयर शो में 'ऑन टाइम, ऑन टारगेट व एवरी टाइमÓ की संकल्पना को मूर्त रूप देकर 'शत्रुÓ को नेस्तनाबूद करने को लेकर मारक क्षमता का प्रदर्शन किया। यहां मिग 21, मिग 27, जगुआर, मिराज 200 से लेकर सुखोई 30 जैसे करीब 181 विमानों के अलावा हेलिकॉप्टर्स ने भी इस अभ्यास में हिस्सा लिया। एमआई-17 वी से लेकर एमआई-35 अटैक हेलिकॉप्टर ने अपनी फौलादी क्षमता का प्रदर्शन किया। ट्रांसपोर्ट विमानों में सी-130 से लेकर आइएल-76 तक की भागीदारी रही।

शाम होते ही धूम-धड़ाका शुरू

दोपहर, शाम व रात के अलग-अलग हालात में वायु योद्धाओं ने हवाई ताकत दिखाई। आकाश में धूम-धड़ाका शुरू हो गया। यह तीसरा मौका रहा, जब चांधन में डे, डस्क एंड नाइट युद्धाभ्यास हुआ। शाम के धुंधलके व रात के अंधेरे में हुई बम वर्षा से जमीं पर रेत के गुबार उठे, वहीं आसमां में विमानों की कलाबाजियों ने हैरत में डाल दिया। पायलट के इशारों के बीच युद्धाभ्यास से भारतीय वायुसेना के 30 प्रकार के प्रदर्शनों में अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान एसयू-30, एमकेआई, मिराज 2000, जगुआर, मिग- 21, 27, 29 व हॉक विमानों ने भी भाग लिया। इस दौरान वाहनों व टैंक का परिवहन करने वाले विमानों का प्रदर्शन हुआ। ट्रां्रसपोर्ट वायुयानों में सीआई-30 जे, एएन-32, इम्बरार व आईएल 76, एमआई 17वीं 5, एमआई 17वीं 4 शामिल थे। युद्धाभ्यास में वायुसेना ने एयर मिसाइल सिस्टम व अपने नए वायुयान पिलाटू पीसी एम के- 2 को भी शामिल किया। इसके अलावा एयर डिफेंस सिस्टम, काउंटर सरफेस फोर्सेज ऑपरेशन सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन का भी प्रदर्शन हुआ।

बाड़मेर.बीएसएफ जवान की मौत

बाड़मेर.बीएसएफ जवान की मौत


बाड़मेर. जिले के सीमावर्ती मुनाबाव में तैनात सीमा सुरक्षा बल 171 बटालियन के जवान की शुक्रवार को ह्दय घात से मौत हो गई।

पुलिस चौकी अस्पताल के मुख्य आरक्षी देवाराम ने बताया कि पूरणनन्दा निवासी तेजपुर, असम की सुबह करीब दस बजे मुनाबाव में हृ्दय घात हो गया।

इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गडरारोड लाया गया। जहां से उसे बाड़मेर रैफर किया गया।

जहां बीच रास्ते उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

जैसलमेर में राष्ट्राध्यक्ष देख रहे वायुसेना की ताकत

जैसलमेर में राष्ट्राध्यक्ष देख रहे वायुसेना की ताकत


जैसलमेर. जैसलमेर के चांदन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहे युद्धाभ्यास आयरन फिस्ट-2016 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मुस्तैद नजर आए।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुफ्तगू की तथा सेनाध्यक्षों से अभ्यास के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम के दौरान वायुसेना के फाइटर प्लेन एवं हेलीकॉप्टर ने युद्ध कौशल का परिचय देते हुए अचूक निशाने साधे।

इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, थलसेना अध्यक्ष जनरल दलबीरसिंह सुहाग, वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अरुप राहा एवं जलसेना अध्यक्ष आरके धोवन, राज्यपाल कल्याणसिंह आदि मौजूद थे।

जैसलमेर में शक्ति प्रदर्शन, साधा अचूक निशाना

जैसलमेर में शक्ति प्रदर्शन, साधा अचूक निशाना



जैसलमेर. युद्धाभ्यास आयरन फिस्ट-2016 का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। भारतीय वायुसेना के जांबाज जिले के चांदन फील्ड फायरिंग रेंज में रण कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

अभी-अभी हेलिकॉप्टर प्रदर्शन के बाद वायुसेना के फाइटर प्लेन ने अचूक निशाना साधते हुए टारगेट को ध्वस्त कर दिया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य आतिथ्य शरीक हुए हैं।

वहीं थलसेना अध्यक्ष जनरल दलबीरसिंह सुहाग, वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अरुप राहा एवं जलसेना अध्यक्ष आरके धोवन, राज्यपाल कल्याणसिंह सहित देश की कई हस्तियां यहां मौजूद है।

कोटा. अफीम तस्कर को 4 साल की सजा

कोटा. अफीम तस्कर को 4 साल की सजा


कोटा. जीआरपी थाने में गिरफ्तार अफीम तस्कर को एनडीपीएस अदालत ने शुक्रवार को 4 साल कठोर कैद व 10 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है। आरोपित को लुधियाना जेल से पंजाब पुलिस लेकर आई।

विशिष्ठ लोक अभियोजक रितेष मेवाड़ा ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी राम अनुज को जीआरपी ने 14 जुलाई 2007 को कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 से पकड़ा था। तलाशी लेने पर उसके पास से 400 ग्राम अफीम बरामद हुई थी।

आरोपित ने अफीम अपने सैंडिल के तले में पॉलीथिन सिलकर छिपा रखा था। रामअनुज को दोषी पाए जाने पर न्यायाधीश माधवी दिनकर ने 4 साल कठोर कैद व 10 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपित पंजाब के एक मामले में लुधियाना जेल में 3 साल की सजा भुगत रहा है। उसे फिलहाल लुधियाना जेल से ही कोटा लाया गया।

, रानोली.गजब की लव स्टोरी: पहले फेसबुक पर किया झगड़ा और फिर की शादी



, रानोली.गजब की लव स्टोरी: पहले फेसबुक पर किया झगड़ा और फिर की शादी


यह अजब प्रेम की गजब कहानी है। शुरुआत फेसबुक पर झगड़े से हुई। झगड़ा दोस्ती में बदला। दोस्ती ने दिल के दरवाजे पर दस्तक दी और दोनों हमेशा हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। कहानी रील नहीं बल्कि रियल लाइफ की है।

सीकर जिले के रानोली निवासी देवेन्द्र शर्मा ने पांच साल पहले फेसबुक एक पेज पर 'लड़का और लड़की में से कौन बेस्ट?' डाली गई पोस्ट पर कमेंट किया और लड़कों को लड़कियों से बेस्ट बताया, जो कोलकाता निवासी बरखा पटवारी को रास नहीं आया। कमेंट को लेकर दोनों में फेसबुक पर ही झगड़ा हो गया। तब दोनों एक-दूसरे को जानते तक नहीं थे। झगड़े के बाद तो सोचा भी नहीं था कि कभी दोनों जीवनसाथी बन जाएंगे। तब तो मामला शांत हो गया, मगर कुछ दिन बाद देवेन्द्र ने बरखा को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे उसने स्वीकार कर लिया।

दोनों के बीच फेसबुक पर चैटिंग होती रही। फिर फोन पर बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। दो साल बाद बरखा परिवार के साथ कोलकाता से जीणमाता के धोक लगाने आई तो उसने देवेन्द्र से मिलने की इच्छा जाहिर की। दोनों पहली बार जीणमाता में एक-दूसरे से मिले और प्यार का इजहार किया। इसके बाद देवेन्द्र कोलकाता गया और बरखा के परिजनों के सामने उससे शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे सबने स्वीकार कर लिया। इस साल 22 फरवरी को दोनों रानोली स्थित विवाह स्थल पर शादी के बंधन में बंध गए।

बाड़मेर श्री गुरूकृपा जैन तीर्थ प्रतिश्ठा की द्वितीय जाजम मुहूर्त कल



बाड़मेर श्री गुरूकृपा जैन तीर्थ प्रतिश्ठा की द्वितीय जाजम मुहूर्त कल


बाड़मेर 18.03.2016 / गुजरात की मषहूर सिल्क सिटी सुरत नगरे राजस्थान के बाड़मेर जिलान्तर्गत गुड़ामालाणी तहसील स्थित रामजी का गोल नगरे नवोदित श्री आर्य गुण गुरूकृपा जैन तीर्थ की आगामी 21 जनवरी 2017 को होने वाली भव्य अंजनषलाका प्रतिश्ठा महामहोत्सव की द्वितीय चढ़ावों की जाजम तीर्थ प्रेरक, साहित्य दिवाकर, राजस्थान दीपक परम पूज्य आचार्य भगवंत कलाप्रभसागरसूरीष्वर महाराजा आदि ठाणा 11 की पावनतम निश्रा में 20 मार्च 2016, रविवार को प्रातः 9 बजे से माॅडल टाऊन स्थित श्री पाष्र्व आर्य गुण वाटिका के विषाल प्रांगण श्री चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर ग्राउण्ड में आयोजित की गई हैं।

प्रतिश्ठा महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक भीमराज बोहरा ने बताया कि रविवार को सुबह 8.30 बजे इन्टरसिटी षाष्वत जिनालय से गाजे-बाजे, वरघोड़ा और सामैया के साथ भव्य नगर प्रवेष होगा। षोभायात्रा जुलूस षहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ श्री पाष्र्व आर्य गुण वाटिका के प्रांगण में पहुँचेगे। जहाँ पर पूज्याचार्य का मांगलिक प्रवचन एवं स्वागत समारोह होगा। बोहरा ने बताया कि गुरूकृपा जैन तीर्थ, रामजी का गोल की अंजनषलाका प्रतिश्ठा महोत्सव की द्वितीय जाजम में विभिन्न अमृतानुश्ठानों के चढ़ावे बोले जाऐंगे। चढ़ावों के कार्यक्रम का सफल संचालन देष के मषहूर संगीतकार स्वर सम्राट नरेन्द्र वाणीगोता ‘निराला’ करेंगे। इस अवसर पर अनेक नगरों से श्रद्धालु भाग लेंगे।

राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसलमेर पहुंचे









राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसलमेर पहुंचे
जैसलमेर, 18 मार्च। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी भारतीय वायु सेना के युद्धाभ्यास प्रदर्षन ‘‘आयरन फिस्ट - 2016‘‘ मे षिरकत करने के लिए शुक्रवार दोपहर जैसलमेर पहुंचे। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे, एयर मार्षल श्री आर.के धीर, जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, अतिरिक्त मुख्य सचिव सामान्य प्रषासन श्री अजीत कुमार सिंह, जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, नगर परिषद् सभापति श्रीमती कविता ,खत्री ने उनकी अगवानी की एवं फूलों के गुलदस्ते भेंट कर राष्ट्रपति का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।

जैसलमेर एयरपोर्ट से ही राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के साथ राज्यपाल श्री कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे, अतिरिक्त मुख्य सचिव सामान्य प्रषासन श्री अजीत कुमार सिंह, एयरफोर्स के हेलीकाॅप्टर से पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज (चाॅंधन) आयरन फिस्ट- 2016 में षिरकरत करने के लिए रवाना हो गए।

---000---

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसलमेर पहुंचे

जैसलमेर, 18 मार्च। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारतीय वायु सेना के युद्धाभ्यास प्रदर्षन ‘‘आयरन फिस्ट - 2016‘‘ में षिरकत करने के लिए शुक्रवार दोपहर जैसलमेर पहुंचे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी का जैसलमेर एयरपोर्ट पर राज्यपाल श्री कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे, जिला प्रभारी राजस्व मंत्री श्री अमराराम, बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम, जैसलमेर विधायक श्री छोटू सिंह भाटी, एयर मार्षल श्री आर.के. धीर, अतिरिक्त मुख्य सचिव सामान्य प्रषासन अजीत कुमार सिंह, एडीषनल डीजीपी इंटेलीजेंस श्री यू.आर.साहू जिला कलक्टर श्री विष्वमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, नगर परिषद् चेयरमैन श्रीमती कविता खत्री ने अगवानी की और फूलों के गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी एयरपोर्ट से ही एयरफोर्स के हेलीकाॅप्टर से पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में भारतीय वायुसेना के युद्धाभ्यास प्रदर्षन ‘‘आयरन फिस्ट - 2016‘‘ में षिरकत करने के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री के साथ राजस्व मंत्री श्री अमराराम भी गए।

जालोर विशेष योग्यजन आयुक्त पुरोहित जिले के दौरे पर आयेंगे



जालोर विशेष योग्यजन आयुक्त पुरोहित जिले के दौरे पर आयेंगे
जालोर 18 मार्च -राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित 18 मार्च को जालोर आयेंगे तथा आगामी 27 मार्च तक जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें

कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त (दर्जा राज्य मंत्राी) धन्नाराम पुरोहित 18 मार्च को दोपहर 3 बजे जयपुर से वाया ब्यावर-पाली होते हुए जालोर आयेगें तथा 27 मार्च तक विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम, होली पर्व पर स्नेह मिलन व धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस अवधि के दौरान वे रात्रि विश्राम जालोर सर्किट हाऊस व पैतृक गांव मेडा में करेंगे। पुरोहित 28 मार्च को प्रातः 7 बजे जालोर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000--

पालनहारों के लिए विशेष शिविर 21 व 22 को
जालोर 18 मार्च -रानीवाडा व सांचैर पंचायत समिति में पालनहारों के लिए 21 व 22 मार्च को विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि सांचैर नगरपालिका व पंचायत समिति क्षेत्रा एवं चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा के जिन पालनहारों को पहले से अनुदान राशि प्राप्त हो रही हैं उनके नवीनीकरण के लिए 21 व 22 मार्च को रानीवाडा व सांचैर पंचायत समिति में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में पालनहारों से अध्ययनरत प्रमाण पत्रा, बैंक पास बुक की प्रतिलिपि, राशन कार्ड की प्रतिलिपि आदि दस्तावेज साथ में लेकर उपस्थित होवे।

---000---

वार्ड नं. 20 में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
जालोर 18 मार्च - राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन द्वारा शुक्रवार को जालोर शहर के वार्ड नं. 20 तासखाना बावडी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ वार्ड पार्षद श्रीमती मंजू भूतडा ने किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि शिविर में कुल 251 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया तथा शिविर में 8 टीकाकरण, 8 एनसी बैकअप, 36 हिमोग्लोबिन जांच , 1 ब्लड शुगर एवं 1 ब्लड ग्रुप यूरिन एलमीन शुगर जांच की गई। शिविर में शहरी जिला कार्यक्रम प्रबन्धक हरफूल घिटाला ने शिविर में आये लोगों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

शिविर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालपोल के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजसिंह भण्डारी, मेल नर्स राजकुमार, एलएचवी जाॅली सेमुअल, एएनएम मधु व्यास व शशि प्रभा माथुर, एलटी लक्ष्मीनारायण, राकेश गोदारा, राजकुमार, सन्जू, कविता, अरबन पीएचसी लेखाकार दीपेन्द्रसिंह, हरीश पूनिया तथा आशा सहयोगिनी निर्मला, सरिता, दरिया व शहनाज बानो ने अपने सेवाएं दी।

---000---

झालावाड़ जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष झालावाड दौरे पर



झालावाड़ जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष झालावाड दौरे पर
झालावाड़ 18 मार्च। राजस्थान राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण पाटीदार 20 मार्च को रात्रि 11 बजे झालावाड़ पहुंचेंगे तथा 21 मार्च को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त समस्याओं के निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 3 बजे मिनी सचिवालय मंे जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सर्तकता समिति की बैठक लेंगे। वहीं 22 से 26 मार्च तक झालावाड़ प्रवास के दौरान विभिन्न क्षेत्रों मंे जनसुनवाई एवं दौरा करेंगे तथा 27 मार्च को दोपहर 3 बजे जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।

झालावाड़ श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना अंतर्गत छात्रावृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित



झालावाड़ श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना अंतर्गत छात्रावृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
झालावाड़ 18 मार्च। श्रम विभाग द्वारा संचालित निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के अनुसार हिताधिकारी के रूप मंे पंजीकृत निर्माण श्रमिको के अधिकतम दो बच्चों को जिन्होंने कक्षा 6 से स्नातकोत्तर स्तर की कक्षा एवं आई.टी.आई. व डिप्लोमा नियमित छात्रा एवं छात्रा के रूप मंे वर्ष 2014-15 में उत्तीर्ण की है तो उत्तीर्ण कक्षा अनुसार 8 हजार से 25 हजार तक छात्रावृत्ति देय होगी।

श्रम कल्याण अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि ऐसे पात्रा छात्रा-छात्रा संबंधित पंचायत समिति एवं श्रम कल्याण कार्यालय कमरा नम्बर 111 मिनी सचिवालय झालावाड मंे अपने आवेदन 31 मार्च तक आवश्यक रूप से जमा करायें। योजना के आवेदन फार्म उक्त कार्यालयों से प्राप्त कर सकते हैं।

झालावाड़ विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य मंे होंगे विभिन्न कार्यक्रम



झालावाड़ विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य मंे होंगे विभिन्न कार्यक्रम
झालावाड़ 18 मार्च। विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य मंे 22 मार्च को रैली, संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने डॉ. जी. एम. सैय्यद ने बताया कि 22 मार्च को प्रातः 9 बजे स्वास्थ्य भवन, झालावाड़ से रैली निकाली जायेगी। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे मेडिकल कॉलेज झालावाड़ के लेक्चर नम्बर 3 मंे संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। जिसमंे संशोधित राष्ट्रीय क्षय नियंत्राण कार्यक्रम की जानकारी दी जायेगी। संगोष्ठी मंे प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

झालावाड़ 23 ग्राम सेवकों के विरूद्ध 17 सीसीए के तहत कार्यवाही प्रस्तावित

झालावाड़ 23 ग्राम सेवकों के विरूद्ध 17 सीसीए के तहत कार्यवाही प्रस्तावित

झालावाड़ 18 मार्च। स्वच्छ भारत मिशन मंे असंतोषजनक कार्य प्रगति के लिये 23 ग्रामसेवकों के विरूद्ध 17 सीसीए की कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है।
जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के द्वारा प्रतिदिन के आधार पर स्वच्छ भारत मिशन की कार्य प्रगति की समीक्षा की जा रही है। जिले के 252 ग्राम पंचायत मंे से 23 ग्राम पंचायत के ग्राम सेवकों की कार्य प्रगति अत्यन्त असंतोषजनक पायी गयी है तथा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कार्य मंे प्रगति नहीं हो रही है। इस कारण से 23 ग्रामसेवकों के विरूद्ध 17 सीसीए की कार्यवाही की जा रही है। इनमंे से ग्राम पंचायत सालरिया के ग्राम सेवक भीमसिंह को निलम्बित भी किया जा चुका है।
जिन ग्रामसेवकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है उनमंे पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत सरखण्डिया के ग्राम सेवक कैलाशचंद गुप्ता, ग्राम पंचायत ल्हास के विरेन्द्रसिंह जाट, ग्राम पंचायत बोरबंद के राजमल रेगर, पंचायत समिति भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत खोखरियाखुर्द के सत्यनारायण चक्रधारी, ग्राम पंचायत आंवलीकलां के विनोद कुमार, ग्राम पंचायत अलावा के महेश सोनी, पंचायत समिति पिड़ावा की ग्राम पंचायत रमायदलपत के इन्द्रजीत शर्मा, ग्राम पंचायत ढाबलाभोज के फरीद खान, ग्राम पंचायत गोविन्दपुरा के पूरन शर्मा, पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत लीमी के राजेन्द्र यादव, ग्राम पंचायत सोजपुर के सोनीराम, ग्राम पंचायत मऊबोरदा के भैरूलाल, ग्राम पंचायत दोबड़ा के लेखराज, पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत रिझोन के संजय उपाध्याय, ग्राम पंचायत देवनगर के रामेश्वर शर्मा, ग्राम पंचायत रीछवा के दुर्गालाल, पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत गोरधनपुरा के मोहम्मद शाहिद एवं राधेश्याम राठोर, ग्राम पंचायत सालरिया के मीमसिंह राजावत, ग्राम पंचायत कोलाना के ओमप्रकाश सुमन, पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत पिण्डोला की श्रीमती प्रीतिबाला, ग्राम पंचायत दांगीपुरा के दिवाकर वर्मा एवं ग्राम पंचायत रवांस्या के ग्राम सेवक लक्ष्मीनारायण पारेता हैं।
--------

झालावाड़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान जिला कलेक्टरों की एक दिवसीय भ्रमण कार्यशाला का दूसरा चरण सम्पन्न



झालावाड़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान

जिला कलेक्टरों की एक दिवसीय भ्रमण कार्यशाला

का दूसरा चरण सम्पन्न

जिला कलक्टरों ने सरोद तथा हरनावदा के जल संरक्षण कार्यों की सराहना की
झालावाड़ 18 मार्च। राज्य मंे चल रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत जिला कलक्टरों की एक दिवसीय भ्रमण कार्यशाला का दूसरा चरण आज सम्पन्न हुुआ जिसमें राज्य के 9 जिला कलक्टरों तथा जिला परिषद के दो मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने भाग लिया।

अजमेर जिला कलक्टर आरूषी अजय मलिक, कोटा जिला कलक्टर रवि सुरपुर, भीलवाड़ा जिला कलक्टर डॉ. टीना कुमार, चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर वेद प्रकाश, राजसंमद जिला कलक्टर अर्चना सिंह, बांसवाड़ा जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, डंूगरपुर जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह, जालौर जिला परिषद के मुख्यकार्य कारी अधिकारी जवाहर चौधरी, सिरोही जिला कलक्टर वी. सरवन कुमार पाली जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम तथा कोटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे. के. मीणा ने आज की भ्रमण कार्यशाला में भाग लिया तथा झालावाड़ जिले की भवानीमण्डी पंचायत समिति के सरोद एवं हरनावदा गांवों में किये गये वाटर कन्सेप्ट कार्यों की प्रशंसा की।

जिला कलक्टरों को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक कालीसिंध परियोजना के रेस्ट हाउस में पॉवर पाइंट प्रेजेण्टेशन के माध्यम से फोर वाटर कंसेप्ट के तहत सरोद एवं हरनावदा में चलाई जा रही जल संरक्षण परियोजनाओं की जानकारी दी गई। सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता कैलाशदान सांदू एवं राजस्थान रीवर बेसिन अथॉरिटी के विशेषज्ञ राकेश रेड्डी तथा जंगा रेड्ड़ी एवं ने जिला कलक्टरों द्वारा उठाये गये सवालों का जवाब दिया। जिला कलक्टरों ने नवम्बर 2014 में कार्य आरम्भ करने से पूर्व तथा नवम्बर 2015 में कार्य पूरा होने के बाद भूजल स्तर में आये बदलावों को समझा।

दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक सरोद-1 तथा सरोद-2 एवं मध्याह्न पश्चात् 2.30 बजे से 4 बजे तक हरनावदा परियोजना के कार्यों का अवलोकन कराया गया। जिला कलक्टरों ने पहाड़ी की चोटी से वर्षा जल को रोकने के लिये बनाई गई स्टैगर्ड ट्रैंचेज और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय धाराओं में बनाये जाने वाले मिनी परकोलेशन टैंक और माइनर इरीगेशन टैंक की अवधारणा तथा भूजल संरक्षण क्षेत्र में किये जाने वाले वृक्षारोपण की तकनीक को भी समझा।

इस दौरान जिला कलक्टरों ने स्थानीय किसानों से भी विचार-विमर्श किया तथा इस कार्यक्रम की सफलता से इस क्षेत्र के किसानों, पशुपालकों तथा आम व्यक्तियों के जीवन में आ रहे बदलाव को समझा। किसानों ने उन्हें बताया कि पहले वर्षा समाप्त होने के दो माह बाद ही तालाबों का पानी सूखने लगता था किंतु अब अधिक समय तक पानी ठहरता है तथा भूजल स्तर बढ़ने से कुंओं का जल स्तर भी ऊपर आया है। बहुत से किसानों ने इस वर्ष एक की बजाय दो फसलें ली हैं।

अजमेर जिला कलक्टर आरुषि ए मलिक ने कहा कि हमें इस कार्यशाला में बहुत कुछ नया सीखने को मिला है। जनता को फोर वाटर कंसेप्ट के कामों से तथा इसके आधार पर मुख्यमंत्री जन स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों से बहुत लाभ मिलेगा। वे अपने जिल के वन विभाग के अधिकारियों को इन कार्यों को देखने के लिये भेजेंगी ताकि अजमेर जिले में भी वन क्षेत्रों में इस प्रकार के कार्य किये जा सकें। पाली जिला कलक्टर ने कहा कि हमने अब तक फोर वाटर कंसेप्ट को किताबों में ही पढ़ा था किंतु यहां आकर पहली बार उन्हें जमीनी वास्तविकता के रूप में देखा। हम इस तकनीक के आधार पर अपने जिले में भी कार्य करवायेंगे।

जिला कलक्टरों की एक दिवसीय भ्रमण कार्यशाला में आये जिला कलक्टरों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिला प्रमुख टीना कुमारी भील ने कहा कि हमारा प्रयास है कि पूरे जिले में सरोद तथा हरनावदा जैसी गुणवत्ता के कार्य हों। जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ जिला परिषद के सदस्य एवं पंचायती राज प्रतिनिधि भी इस कार्य में पूरे मन से काम कर रहे हैं।

इस अवसर पर डग विधायक रामचंद्र सुनारीवाल ने कहा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा यह एक ऐतिहासिक कार्य किया गया है तथा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वारा इस कार्य को व्यापक स्वरूप प्रदान किया गया है।

सायं 5 बजे भवानी मण्डी आरटीएम में डी-ब्रीफिंग सेशन आयोजित किया गया। विभिन्न जिलों से आये जिला कलक्टरों ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की दूरगामी सोच के परिणाम स्वरूप आयोजित की गई इस कार्यशाला के लिये उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जिला कलक्टरों के लिये इस प्रकार की भ्रमण कार्यशाला पहली बार आयोजित की गई है जिसका लाभ पूरे राज्य की जनता को मिलेगा। झालावाड़ जिला प्रशासन द्वारा कार्यशाला के लिये किये गये अच्छे प्रबंधों की सराहना की।

डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिला कलक्टरों की इस भ्रमण कार्यशाला का पहला चरण 16 मार्च को आयोजित किया गया था जिसके अंतर्गत संभागीय आयुक्त कोटा, 9 जिलों के जिला कलक्टरों एवं जयपुर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने भाग लिया था। आज 18 मार्च को इसके दूसरे चरण में नौ जिला कलक्टरों ने तथा दो जिलों की जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि बिना क्षेत्र में आये इस परियोजना के वास्तविक स्वरूप को समझना कठिन कार्य था। हम ड्रोन के माध्यम से इन तीनों परियोजनाओं की फोटोग्राफी करवाकर राज्य स्तर पर तथा अन्य जिलों को उपलब्ध करायेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्रसिंह पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी भवानी मण्डी, विकास अधिकारी, सरपंच तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी भ्रमण कार्यशाला में साथ रहे।

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा राज्य मंे फोर वाटर कन्सेप्ट आधारित जल संरक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत झालावाड़ जिले मंे सबसे अच्छे कार्य किये गये हैं। इन कार्यों के आधार पर राज्य के अन्य जिलों मंे भी जल संरक्षण के कार्य किये जायें, इस उद्देश्य से राज्य के जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा 21 जिला कलक्टरों के लिये दो चरणों में एक दिवसीय भ्रमण कार्यशाला का कार्यक्रम बनाया गया था।

------