शुक्रवार, 18 मार्च 2016

जालोर विशेष योग्यजन आयुक्त पुरोहित जिले के दौरे पर आयेंगे



जालोर विशेष योग्यजन आयुक्त पुरोहित जिले के दौरे पर आयेंगे
जालोर 18 मार्च -राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित 18 मार्च को जालोर आयेंगे तथा आगामी 27 मार्च तक जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें

कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त (दर्जा राज्य मंत्राी) धन्नाराम पुरोहित 18 मार्च को दोपहर 3 बजे जयपुर से वाया ब्यावर-पाली होते हुए जालोर आयेगें तथा 27 मार्च तक विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम, होली पर्व पर स्नेह मिलन व धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस अवधि के दौरान वे रात्रि विश्राम जालोर सर्किट हाऊस व पैतृक गांव मेडा में करेंगे। पुरोहित 28 मार्च को प्रातः 7 बजे जालोर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000--

पालनहारों के लिए विशेष शिविर 21 व 22 को
जालोर 18 मार्च -रानीवाडा व सांचैर पंचायत समिति में पालनहारों के लिए 21 व 22 मार्च को विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि सांचैर नगरपालिका व पंचायत समिति क्षेत्रा एवं चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा के जिन पालनहारों को पहले से अनुदान राशि प्राप्त हो रही हैं उनके नवीनीकरण के लिए 21 व 22 मार्च को रानीवाडा व सांचैर पंचायत समिति में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में पालनहारों से अध्ययनरत प्रमाण पत्रा, बैंक पास बुक की प्रतिलिपि, राशन कार्ड की प्रतिलिपि आदि दस्तावेज साथ में लेकर उपस्थित होवे।

---000---

वार्ड नं. 20 में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
जालोर 18 मार्च - राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन द्वारा शुक्रवार को जालोर शहर के वार्ड नं. 20 तासखाना बावडी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ वार्ड पार्षद श्रीमती मंजू भूतडा ने किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि शिविर में कुल 251 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया तथा शिविर में 8 टीकाकरण, 8 एनसी बैकअप, 36 हिमोग्लोबिन जांच , 1 ब्लड शुगर एवं 1 ब्लड ग्रुप यूरिन एलमीन शुगर जांच की गई। शिविर में शहरी जिला कार्यक्रम प्रबन्धक हरफूल घिटाला ने शिविर में आये लोगों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

शिविर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालपोल के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजसिंह भण्डारी, मेल नर्स राजकुमार, एलएचवी जाॅली सेमुअल, एएनएम मधु व्यास व शशि प्रभा माथुर, एलटी लक्ष्मीनारायण, राकेश गोदारा, राजकुमार, सन्जू, कविता, अरबन पीएचसी लेखाकार दीपेन्द्रसिंह, हरीश पूनिया तथा आशा सहयोगिनी निर्मला, सरिता, दरिया व शहनाज बानो ने अपने सेवाएं दी।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें