बाड़मेर श्री गुरूकृपा जैन तीर्थ प्रतिश्ठा की द्वितीय जाजम मुहूर्त कल
बाड़मेर 18.03.2016 / गुजरात की मषहूर सिल्क सिटी सुरत नगरे राजस्थान के बाड़मेर जिलान्तर्गत गुड़ामालाणी तहसील स्थित रामजी का गोल नगरे नवोदित श्री आर्य गुण गुरूकृपा जैन तीर्थ की आगामी 21 जनवरी 2017 को होने वाली भव्य अंजनषलाका प्रतिश्ठा महामहोत्सव की द्वितीय चढ़ावों की जाजम तीर्थ प्रेरक, साहित्य दिवाकर, राजस्थान दीपक परम पूज्य आचार्य भगवंत कलाप्रभसागरसूरीष्वर महाराजा आदि ठाणा 11 की पावनतम निश्रा में 20 मार्च 2016, रविवार को प्रातः 9 बजे से माॅडल टाऊन स्थित श्री पाष्र्व आर्य गुण वाटिका के विषाल प्रांगण श्री चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर ग्राउण्ड में आयोजित की गई हैं।
प्रतिश्ठा महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक भीमराज बोहरा ने बताया कि रविवार को सुबह 8.30 बजे इन्टरसिटी षाष्वत जिनालय से गाजे-बाजे, वरघोड़ा और सामैया के साथ भव्य नगर प्रवेष होगा। षोभायात्रा जुलूस षहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ श्री पाष्र्व आर्य गुण वाटिका के प्रांगण में पहुँचेगे। जहाँ पर पूज्याचार्य का मांगलिक प्रवचन एवं स्वागत समारोह होगा। बोहरा ने बताया कि गुरूकृपा जैन तीर्थ, रामजी का गोल की अंजनषलाका प्रतिश्ठा महोत्सव की द्वितीय जाजम में विभिन्न अमृतानुश्ठानों के चढ़ावे बोले जाऐंगे। चढ़ावों के कार्यक्रम का सफल संचालन देष के मषहूर संगीतकार स्वर सम्राट नरेन्द्र वाणीगोता ‘निराला’ करेंगे। इस अवसर पर अनेक नगरों से श्रद्धालु भाग लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें