बुधवार, 16 मार्च 2016

लखनऊ।रेलवे के नोटिस पर BJP नेता ने दी आत्महत्या की धमकी



लखनऊ।रेलवे के नोटिस पर BJP नेता ने दी आत्महत्या की धमकी


उत्तर प्रदेश में आगरा जिले से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए ट्रेन बुक कराना महंगा पड़ गया। भारतीय रेलवे लगातार विनोद सामरिया को पैसे जमा कराने के लिए नोटिस भेज रहा है, जिससे तंग आकर उन्होंने आत्महत्या करने की धमदी दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2014 में हुई लखनऊ रैली में कार्यकतार्ओं को ले जाने के लिए भाजपा नेता विनोद सामरिया ने पूरी एक ट्रेन बुक कराई थी। भाजपा नेता विनोद ने बताया कि उन्होंने इस मसले पर पार्टी के शीर्ष नेताओं से बात की है और उन्हें सहयोग का आश्वासन भी मिला है।

विनोद ने कहा, 'इस मुद्दे को लेकर मैंने प्रदेश के अलावा दिल्ली के कई नेताओं से बात की थी। पैसा जमा कराने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा तथा रेल मंत्री सुरेश प्रभु को भी पत्र लिखा था।

पार्टी ने आश्वासन दिया था कि वह पैसा पार्टी जमा करेगी, लेकिन यह नोटिस व्यक्तिगत तौर पर मुझे ही भेजा गया है।' विनोद का कहना है कि यदि रेलवे व्यक्तिगत तौर पर इसकी वसूली करेगा तो वह आत्महत्या कर लेंगे।

ज्ञात हो कि भाजपा नेता विनोद सामरिया वर्ष 2014 में आगरा की भाजपा ईकाई के जिलाध्यक्ष थे। उन्होंने उस समय 18 लाख 39 हजार 560 रुपये जमा भी करवाए थे। अब भारतीय रेलवे की तरफ से विनोद को 30 लाख 68 हजार 950 रुपये जमा कराने का नोटिस भेजा गया है।

पटना।लालू यादव के FB अकाउंट में सेंधमारी, कई राष्ट्रीय नेताओं के लिए किया अश्लील पोस्ट



पटना।लालू यादव के FB अकाउंट में सेंधमारी, कई राष्ट्रीय नेताओं के लिए किया अश्लील पोस्ट


राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया गया है। हैकरों ने उसमें कई राष्ट्रीय नेताओं के बारे में आपत्तिजनक व अश्लील सामग्रियां भी पोस्ट की हैं।

पुलिस के अनुसार, लालू प्रसाद के फेसबुक अकाउंट को हैक कर उसमें कई आपत्तिजनक सामग्री डाली गई है। राजद अध्यक्ष के बेटे और राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार रात पटना के सचिवालय थाना में साइबर अपराध के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कराई। शिकायत दर्ज किए जाने के बाद पटना पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फेसबुक अकाउंट हैक कर लेना एक बड़ी घटना है। उनके फेसबुक पेज पर छह लाख 26 हजार फॉलोअर्स हैं और ऐसे में आपत्तिजनक पोस्ट से सांप्रदायिक सद्भाव को खतरा हो सकता है।

पटना पुलिस अधीक्षक (नगर, मध्य) चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

नई दिल्ली सोनिया की फिसली जुबान! बोली 'कांग्रेस' सरकार ने दो साल में कुछ नहीं किया



नई दिल्ली सोनिया की फिसली जुबान! बोली 'कांग्रेस' सरकार ने दो साल में कुछ नहीं किया


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उस वक्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब वो जब वे आंझ्र प्रदेश के कांग्रेस डेलिगेशन को संबोधित कर रहीं थी।

दरअसल हुआ यूं कि सोनिया कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पर आध्र प्रदेश के कांग्रेस डेलिगेशन को संबोधित कर रही थी तभी वह बोल गयी '' अपने दो साल के शासन काल में यूपीए ने कुछ देश के लिए कुछ नहीं किया है।''

अपने इस भाषण के दौरान सोनिया पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। सोनिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ''मुझे यकीन है कि आप लोगों ने पीए मोदी से अपॉइंटमेंट जरुर मांगा होगा पर लगता उन्हें हमसे मिलने से डर लगता है।''

खास बात यह है कि जिस वक्त सोनिया की जुबान फिसली उस वक्त वो लिखा हुआ भाषण पढ़ रहीं थी।

मुरैना।छोटे भाई और उसके दोस्तों से बीवी का गैंगरेप करवाता रहा पति, ससुर ने भी की दरिंदगी!



मुरैना।छोटे भाई और उसके दोस्तों से बीवी का गैंगरेप करवाता रहा पति, ससुर ने भी की दरिंदगी!


मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक नवविवाहित से उसके पति की रजामंदी के चलते देवर और उसके दो अन्य साथियों द्वारा गैंगरेप किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जौरा कस्बा निवासी एक नवविवाहिता ने पति और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

महिला ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को दिए एक आवेदन में आरोप लगाया है कि उसके पति की रजामंदी के चलते देवर दीपू और उसके दो अन्य साथी रामदास व राकेश ने उसके साथ लागतार दो माह तक गैंगरेप किया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उसके ससुर वीरबल ने दोनों हाथों की अंगुलियां झुलसा दी और प्लास से नाखून निकालने कोशिश की।

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में कहा है कि उसकी शादी 30 मई 2015 को जौरा में रहने वाले मोहन बघेल से हुई थी। विवाह के बाद से ही उसका पति मोहन उसके पास तक नहीं आया और उसने अपने छोटे भाई दीपू को मेरे कमरे में भेज दिया जिसने उसके साथ दुष्कृत्य किया। यही नहीं दीपू के दो अन्य साथियों रामदास व राकेश ने गत दो माह तक उसके साथ गैंगरेप किया।

विरोध करने पर उसके ससुर वीरबल व सास रामकली का कहना था कि यह बात किसी से कही तो उसे जान से मार दिया जाएगा और यह पारिवारिक मामला है। पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जौरा थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए है।

झालावाड़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 11 जिलों के कलक्टरों ने झालावाड़ में देखे फोर वाटर कंसेप्ट के कार्य

झालावाड़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान
11 जिलों के कलक्टरों ने झालावाड़ में देखे फोर वाटर कंसेप्ट के कार्य



झालावाड़ 16 मार्च। राज्य मंे चल रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत फोर वाटर कन्सेप्ट के कार्यों को देखने तथा एक दिवसीय भ्रमण कार्यशाला मंे भाग लेने के लिए आज राज्य के 11 जिलों के जिला कलक्टर झालावाड़ आये। उनके साथ कोटा के संभागीय आयुक्त रघुवीर सिंह मीणा भी थे।
जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में भरतपुर जिला कलक्टर रवि जैन, बून्दी जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल, बारां जिला कलक्टर सत्यपाल सिंह भारिया, सवाईमाधोपुर जिला कलक्टर श्रीमती आनन्धी, धौलपुर जिला कलक्टर श्रीमती शुचि त्यागी, करौली जिला कलक्टर विक्रम ंिसंह चौहान, जयपुर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुपमा जोरवा, अलवर के जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल, टोंक की जिला कलक्टर रेखा गुप्ता एवं दौसा के जिला कलक्टर स्वरूप सिंह पंवार ने भवानीमण्डी पंचायत समिति की सरोद ग्राम पंचायत में सरोद-1 तथा सरोद-2 और हरनावदा में किये गये फोर वाटर कंसेप्ट के कार्यों के तहत मिनी परकोलेशन टैंक, स्टेगर्ड ट्रैंच तथा एनीकट आदि के कार्य देखे। जिला कलक्टर झालावाड़ डॉ. जितेन्द्रसिंह भी इस पूरे दौरे में कलक्टरों के साथ रहे।
कार्यशाला की शुरुआत कालीसिंध थर्मल पावर रेस्ट हाउस में प्रातः 10 बजे पॉवर पॉइण्ट प्रेजेण्टेशन से हुई जिसमें वर्ष 2014 में कार्य आरम्भ करने से पहले सरोद एवं हरनावदा गांव के भूजल स्तर तथा जल सरंचनाओं के चित्र तथा आंकड़े प्रस्तुत किये गये तथा कार्य सम्पन्न होने के बाद वर्ष 2015 में इस क्षेत्र में आये भूजल स्तर, जल संरचनाओं के स्तर तथा कृषि उत्पादन में हुई वृद्धि के चित्र एवं आंकड़े प्रस्तुत किये गये। दोपहर लगभग 12 बजे सभी जिला कलक्टरों ने सरोद-1 और 2 तथा दोपहर 3 बजे हरनावदा जल संरक्षरण क्षेत्र का दौरा किया।
राजस्थान रीवर बेसिन के एक्सपर्ट राकेश रेडी तथा जंगा रेडी तथा सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता कैलाशदान सांदू ने जिला कलक्टरों को फोर वाटर कंसेप्ट के सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक पक्षों की जानकारी दी। जिला कलक्टरों ने एक्सपर्ट्स के समक्ष अपने जिले की परिस्थितियों एवं वहां चल रहे कार्यों के सम्बन्ध में सम्बन्ध में अपनी शंकाओं का भी समाधान किया। जिला कलक्टरों ने अपनी फील्ड विजिट में स्थानीय किसानों से भी बात की। किसानों ने उन्हें बताया कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से न केवल उनकी जिंदगी में अपतिु क्षेत्र के अन्य लोगों की जिंदगी में बदलाव ला रहा है। अब उनके पशुओं को साल भर पानी मिल रहा है। खेती के लिये जल उपलब्ध होने से खेती का उत्पादन भी बढ़ा है तथा स्थानीय तालाबों एवं कुंओं में साल भर पानी मिल रहा है।
संभागीय आयुक्त कोटा श्री रघुवीर सिंह मीणा ने इस अवसर पर जिला कलक्टरों का आह्वान किया कि वे आज के अनुभवों का लाभ उठाते हुए अपने जिलों में भी इसी गुणवत्ता के कार्य करवायें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पिपलांत्री में वाटर शेड के अच्छे कार्य हुए हैं, उसी प्रकार झालावाड़ जिले में बहुत अच्छी गुणवत्ता के कार्य हुए हैं। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में इस कंसेप्ट का बहुत अधिक लाभ मिलेगा।
जिला कलक्टरों ने आज की कार्यशाला के अनुभवों को अविस्मरणीय बताया तथा कहा कि वे अपने जिलों में भी इसी पैटर्न पर कार्य करवायेंगे। भरतपुर जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा कि उन्हें इस कार्यशाला में आने से पहले फोर वाटर कंसेप्ट के विविधि पक्षों की इतनी जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की दूरगामी सोच के कारण ही इस जिले में इतने अच्छे कार्य संभव हुए हैं। ये पूरे देश के समक्ष एक मिसाल बनेंगे तथा अन्य राज्यों से भी अधिकारी आकर इन कार्यों को देखेंगे तो उन राज्यों की जनता को भी इसका लाभ मिलेगा।
सवाईमाधोपुर की कलक्टर श्रीमती आनंधी ने कहा कि वे अपने जिले से कुछ तकनीकी अधिकारियों की टीम भेजेंगी ताकि उन्हें भी यह प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। धौलपुर जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने कहा कि वे चाहेंगी कि झालावाड़ जिले के तकनीकी अधिकारी उनके जिले में आकर फील्ड में कार्य करवाकर इसका प्रशिक्षण दें।
झालावाड़ जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अन्य जिला कलक्टरों को बताया कि जियो टैगिंग तथा मिट्टी की कुटाई इस कार्यक्रम की सफलता के दो बड़े आधार हैं। तकनीकी जानकारी के साथ-साथ स्थानीय जन भागीदारी भी इस कार्यक्रम की सफलता के लिये आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ड्रोन से पूरी पहाड़ी जल संरक्षण कार्य की फोटोग्राफी करवाकर अन्य जिलों को उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि ट्रैंचेज तथा सिल्ट ट्रैप में एकत्रित होने वाली सिल्ट किसानों के खेतों के लिये अत्यंत लाभदायक है।
इस अवसर पर जिला प्रमुख झालावाड़ श्रीमती टीना भील, मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री रामपाल शर्मा, उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी, प्रधान पंचायत समिति भवानी मण्डी, सरपंच सरोद सहित अनेक विभागों के एक्सपर्ट अधिकारी भी मौजूद थे। जिला प्रमुख ने सभी जिला कलक्टरों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यशाला का समापन राजस्थान टैक्सटाइल मिल में डीब्रीफिंग सेशन से हुआ जिसमें दिन भर में हुई कार्यवाही से निकले निष्कर्षों पर चर्चा की गई।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा राज्य मंे फोर वाटर कन्सेप्ट आधारित जल संरक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत झालावाड़ जिले मंे सबसे अच्छे कार्य किये गये हैं। इन कार्यों के आधार पर राज्य के अन्य जिलों मंे भी जल संरक्षण के कार्य किये जायें, इस उद्देश्य से राज्य के जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा 21 जिला कलक्टरों की एक दिवसीय भ्रमण का कार्यक्रम बनाया गया है। 18 मार्च को अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमन्द, बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही तथा पाली जिलों के कलक्टर भ्रमण कार्यशाला में भाग लेने आयेंगे।
सरोद में किये जा रहे फोर वाटर कंसेप्ट के कार्य
फोर वाटर कन्सेप्ट योजनान्तर्गत झालावाड़ जिले की पंचायत समिति भवानीमंडी के अन्तर्गत पायलेट प्रोजेक्ट में 04 जलग्रहण क्षैत्रों का चयन किया गया था जिसमें जलग्रहण क्षेत्र सरोद-1, सरोद-2, आकियाखेडी एवं लोडला को चयनित किया गया था। सरोद 1 का कुल एरिया 100.57 हैक्टेयर एवं लागत 37.39 लाख रुपये तथा सरोद-2 कुल एरिया 242.13 हैक्टेयर एवं लागत 52.13 लाख रुपये है।
भवानीमण्डी पंचायत समिति की सरोद ग्राम पंचायत में माईनर इरीगेशन टेंक (एमआईटी)-1 के जलग्रहण क्षेत्र को उपचारित करने हेतु चलाई जा रही परियोजना में सरोद-1 टेंक के जलग्रहण क्षेत्र में 16 एमपीटी, 125 सीसीटी, 75 एसजीपीटी, 950 एसजीटी एवं 17 हैक्टेयर में फील्ड बंडिंग के काम करवाये जा रहे हैं। इस क्षेत्र को चार जल संकल्पना के आधार पर उपचारित करने पर कुल लागत 37.39 लाख रुपये की लागत आनी अनुमानित है।
सरोद-2 माईनर इरीगेशन टेंक (एमआईटी) के जलग्रहण क्षेत्र को उपचारित करने हेतु चलाई जा रही परियोजना में सरोद-2 टेंक के जलग्रहण क्षेत्र में 32 एमपीटी, 2200 डीप सीसीटी, 216 एसजीपीटी, 900 एसजीटी एवं 49.0 हैक्टेयर में फील्ड बंडिंग प्रस्तावित की गई है। इस क्षेत्र को चार जल संकल्पना के आधार पर उपचारित करने पर 52.13 लाख रुपये लागत आनी अनुमानित है। स्ट्रेक्चर्स में जमा सिल्ट को पास के काश्तकार स्वंय खोदकर अपने खेतों में ले जायेंगे इसलिये प्रतिवर्ष में डी-सिल्टिंग पर होने वाला व्यय इस प्रोजेक्ट में सम्मिलित नहीं किया गया है।

बाड़मेर। रामस्नेही रामद्वारा में फागोत्सव आज



बाड़मेर। रामस्नेही रामद्वारा में फागोत्सव आज
बाड़मेर। स्थानीय रामचैक स्थित रामस्नेही रामद्वारा में श्री रामस्नेही सत्संग मण्डल द्वारा होली फागोत्सव का कार्यक्रम गुरूवार को रखा गया हैं। रामस्नेही भक्त राजाराम सर्राफ ने बताया कि रामस्नेही संत डाॅ. रामस्वरूप शास्त्री के आर्षीवाद से रामद्वारा प्रांगण में गुरूवार को दोपहर 3.00 बजे से 5.00 बजे तक फागोत्सव मनाया जायेगा। फागोत्सव में होली से सम्बन्धित भजन कीर्तन व पुष्पों से होली खेली जायेगी। समस्त रामस्नेही भक्त व सत्संग प्रेमी इस फागोत्सव में पधार कर धर्म लाभ लेवें।

बाड़मेर।अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिषद बाड़मेर के मेघवाल जिलाध्यक्ष नियुक्त।



बाड़मेर।अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिषद बाड़मेर के मेघवाल जिलाध्यक्ष नियुक्त।
बाड़मेर।अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिषद का गठन वर्ष 1980 में किया गया था जिसे भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पंजीकृत संख्या एस/11181-1980, 19 सितम्बर 1980 को मान्यता दी गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ योगेन्द्र मकवाणा को इस परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया। परिषद का मुख्या उद्देश्य अनुसूचित जाति वर्ग का सम्माजिक, आर्थिक, शैक्षिक व सांस्कृतिक उत्थान करना है। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मकवाणा ने राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रिटायर्ड आई पी एस आर पी सिंह को नियुक्त किया।

राजस्थान प्रदेश के समस्त जिलो में जिला अध्यक्ष के पदो की नियुक्ति की घोषणा गई जिसमे राजस्थान के सीमावर्ती पश्चिमी जिले बाड़मेर से ठाकरा राम मेघवाल को जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया तथा उनको बाड़मेर जिले की जिम्मेदारी को सौंपा गया।

झालावाड जिला प्रेस क्लब द्वारा चरण पादुका वितरण कार्यक्रम आज



झालावाड जिला प्रेस क्लब द्वारा चरण पादुका वितरण कार्यक्रम आज
झालावाड 16 मार्च। जिला प्रेस क्लब द्वारा चरण पादुका वितरण कार्यक्रम 17 मार्च को प्रातः 11 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वृंदावन मंे आयोजित किया जायेगा। जिसमंे 25 निर्धन बालक-बालिकाओं को चरण पादुका पहनाई जायेगी।

झालावाड़ राजस्थान दिवस पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम



झालावाड़ राजस्थान दिवस पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम
झालावाड़ 16 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला स्तर पर 17 से 30 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि 17 मार्च को कार्यक्रम का शुभारम्भ रन फोर राजस्थान से किया जायेगा। जिसके तहत दौड़, ट्रेकिंग, हाईकिंग एवं अन्य एडवेंचर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 17 से 25 मार्च तक जिला स्तर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं, 24 से 30 मार्च तक सरकारी भवनों, चौराहों एवं ऐतिहासिक भवनों पर साज-सज्जा, झांकियों एवं प्रदर्शनी का आयोजन, जिले मंे उद्योग एवं रात्रि बाजार का आयोजन किया जायेगा। 26 मार्च को स्वच्छ भारत अभियान के तहत आमजन मंे जागरूकता फैलाने हेतु पोस्टर प्रदर्शन कार्यक्रम, 28 मार्च को देवस्थान विभाग द्वारा एक दिवसीय भक्ति संगीत कार्यक्रम एवं 30 मार्च को लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। साथ ही जिला मुख्यालय पर आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जायेगा।

झालावाड़ राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय होंगे पुरस्कृत

झालावाड़ राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय होंगे पुरस्कृत
झालावाड़ 16 मार्च। सत्रा 2015-16 में स्वीकृत वार्षिक कार्य योजनानुसार प्रत्येक जिले से स्वच्छता के क्षेत्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 राजकीय प्राथमिक विद्यालय और 25 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों का चयन कर उनको 21 मार्च 2016 को खेल संकुल में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। इस हेतु प्रत्येक चयनित विद्यालय के संस्था प्रधान को प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया जावेगा, ताकि ये विद्यालय अन्य विद्यालयों के लिये रोल मॉडल हो सकें।

एसएसए के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि विद्यालयों का चयन 5 बिन्दुओं पर आधारित चेकलिस्ट के आधार पर किया गया है। जिनमें स्वच्छ विद्यालय परिसर एवं साफ समतल खेल का मैदान, स्वच्छ एवं पीने योग्य पानी की उपलब्धता एवं संधारण, क्रियाशील अवस्था में साफ टॉयलेट, पोष्टिक भोजन को स्वच्छ तरीके से परोसा एवं ग्रहण किया जाना, साफ रसोईघर, सफाई के साथ पकाने की प्रक्रिया एवं व्यक्तिगत स्वच्छता है।

जैसलमेर, जिला प्रभारी सचिव मिश्र गुरुवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान प्रगति समीक्षा बैठक लेंगे



जैसलमेर, जिला प्रभारी सचिव मिश्र गुरुवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान प्रगति समीक्षा बैठक लेंगे



जैसलमेर, 16 मार्च/जिले के प्रभारी सचिव रजत कुमार मिश्र मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक 17 मार्च, गुरुवार को दोपहर 3ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में लेंगे। प्रभारी सचिव मिश्र संबंधित जिलाधिकारियांे से अभियान की प्रगति पर चर्चा करेंगेे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने उपवन सरंक्षक डीडीपी, अधीक्षण अभियंता जलदाय, उपनिदेषक कृषि विस्तार, अधिषाषी अभियंता वाटर शैड, विकास अधिकारी पंचायत समिति सम, सांकडा एंव जैसलमेर, सहायक अभियंता जल संसाधन, उपनिदेषक सूचना प्रौद्योगिकी को कहा कि इस बैठक में प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहेंगे।

जैसलमेर, राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में ‘‘ रन फोर राजस्थान मसाल दौड ’’गुरुवार को - सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण



जैसलमेर, राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में ‘‘ रन फोर राजस्थान मसाल दौड ’’गुरुवार को - सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण

जैसलमेर, 16 मार्च/ राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष 17 मार्च गुरुवार को प्रातः 8 बजे इण्दिरा इण्डोर स्टेडियम से जिला मुख्यालय पर ’’ रन फोर राजस्थान ’’ मसाल दौड़ का आयोजन होगा। इस मसाल दौड को मुख्य अतिथि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा।

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने बताया कि यह रन फोर राजस्थान दौड़ फ्लेग आॅफ से इंदिरा इण्डौर स्टेडियम से प्रारंभ होकर स्वर्ण नगरी के मुख्य मार्गो से होते हुए जोधपुर रोड़ स्थित नगरपरिषद चुंगीनाका पर जाकर समाप्त होगी। यह मसाल मुख्य अतिथि अपने हाथो में लेकर इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम के बाहर लायेंगे एवं वे वहां जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह, अध्यक्ष नगरपरिषद श्रीमती कविता खत्री, जिला पुलिस अधीक्षक को सुपुर्द करेंगे एवं वे यहां से मसाल लेकर रंगंमहल तक आयेंगे। वे यह मसाल 103 सीमा सुरक्षा बल की बटालियन को सौपंेगे जो यह मसाल लेकर नगरपालिका चुंगी नाका तक साथ जायेंगे। होटल रंगंमहल से मसाल कमांडेन्ट बाॅर्डर होमगार्ड, एमडी होटल रंगंमहल, हेरीटेज एवं गोरबन्ध पैलेस के स्टाफ के साथ 103 बटालियन तक आयेंगंे एवं उन्हंे सौंपंेगे। वहा से यह मसाल न्याय काॅलोनी तक लेे जायेगे एवं वहा पर जिला एवं सत्र न्यायाधीष तथा अधिवक्ता को सौपंेगे। वे वहा से डाइट तक मसाल लायेंगंे एवं प्रार्चाय डाईट को सौपेंगे।

वहा से डाईट के प्रार्चाय व स्टाल मसाल लेकर रिजर्व पुलिस लाईन मुख्य गेट तक आयेंगे वहां पर मसाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौपेंगे एवं वहा से पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी मसाल लेकर मूमल टूरिस्ट बंगलों तक लायेंगे एवं वहा पर मैनेजर टूरिस्ट बंगलों एवं मैनेजर जवाहर निवास पैलेस, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, पीएचडी को सौपेंगे एवं वे वहां से मसाल लेकर जिला कलक्टर कार्यालय तक आयेंगे। यहां पर यह मसाल अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ग्रहण करेंगे एवं कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी कर्मचारी इसे लेकर उच्च माध्यमिक विधालय तक आयेंगें एवं वहां पर जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, माध्यमिक तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी व मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को सौपंेगे जहां से मसाल लेकर हनुमान चैराहा पर आयेंगें।

हनुमान चैराहा पर मसाल का नेतृत्व मीडियाप्रतिनिधि करेंगे एवं गांधी चैक तक ले जायेंगें तथा वहां पर मसाल मंदिर पैलेस के आगे पूर्व महारावल को सौपंेगे तथा यह मसाल लेकर छंगाणी पाडा मोड तक ले जायेंगे। छंगाणी पाडा मोड से समाजसेवी कमल ओझा व मोहम्मद अली जिंदानी चैक तक ले जायेंगे वहां पर समाजसेवी गोपीकिषन भाटिया अपने हाथों में मसाल लेकर अध्यक्ष लाॅयन्स क्लब, राॅटरी क्लब के पदाधिकारियों को सौपंेगे एवं वे वहां से गौपा चैक तक ले जायेगे। गौपा चैक से मसाल समस्त जनप्रतिनिधि शामिल होंगें एवं इसको लेकर मोतीमहल तक जायेंगें वहां पर मिस्टर डेजर्ट सरेन्द्र सिंह भायल को सौंपेंगे वंे वहा से इसको लेकर सत्यदेव व्यास सर्कल तक ले जायेगंे। यहां पर समस्त खेल संघो के पदाधिकारी, सभी बैंको के मैनेजर मसाल लेकर गडीसर चैराहा तक जायेंगे एवं वहां पर एनरकोन एवं सुजलोन के पदाधिकारी व कर्मचारी बाडमेंर चैराहा तक जायेंगे।

यहां से मुख्य अभियंता इगानप, प्राचार्य काॅलेज मसाल को लेकर गिरधर पेट्रोल पंप तक ले जायेंगें एवं वहां से इसको प्रार्चाय आईटीआई व उसके स्टाफ रेल्वे स्टेषन तक जायेंगं वहां पर स्टेषन मास्टर एवं कर्मचारी इस मसाल को लेंगे एवं वहां से डीआडीए काॅलोनी तक ले जायेंगें । वहां पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय को सौपंेंगे तथा वे वहां से इस मसाल को लेकर नगर पालिका चुगीनाका तक ले जायंेगे। वहां से यह मसाल लेकर संभाग स्तर पर खेल छात्रावास के खिलाडी व प्रषिक्षक बस द्वारा जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

जालोर खबरनामा। जालोर जिले की आज की खबरें

जालोर खबरनामा।  जालोर जिले की आज की खबरें 
जालोर अधिकारी अपने कार्यो का तत्परता से निर्वहन करें -डूडी

जालोर 16 मार्च - कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों की साप्ताहिक बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सांचैर क्षेत्रा में अवैध जल कनेक्शनों से जो पानी की समस्या हो रही हैं उसका तत्काल निराकरण करते हुए दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।

बैठक में उन्होनें समीक्षा के दौरान खनन विभाग द्वारा अवैध खनन को रोकने के लिए गठित टास्क फोर्स द्वारा किये गये कार्यो की अनुपालना रिपोर्ट यथाशीघ्र भिजवाने तथा सक्षम अधिकारियों को साप्ताहिक बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये। खनन विभाग की ओर से बैठक में खनि अभियन्ता के उपस्थित नहीं होने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने आबकारी विभाग द्वारा पूरी फोर्स होने के बावजूद अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही नहीं करने पर जिला आबकारी अधिकारी को कहा कि वे अपने विभाग की कार्यो को अच्छी तरह से समझे और उन्हें पूरा करें। कोई भी समस्या पहले मूल विभाग द्वारा सुलझाने का प्रयास किया जाये तथा उसका निराकरण नहीं होने की स्थिति में कलेक्ट्रेट तक उसे पहुंचाया जाये।

जिले में लम्बित पेंशन प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए जिला कोषाधिकारी को उन्होंने निर्देश दिये कि यथाशीघ्र सत्यापन का कार्य पूर्ण कर पात्रा जनों को पेंशन उपलब्ध करवाई जाये। उन्होंने पशुपालन विभाग को जिले में संचालित गौशालाओं को किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता देने से पूर्व पशु संख्या का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश देते हुए कहा कि जो भी गौशाला संचालक सरकारी योजनाओं के संचालन व क्रियान्वयन मंे किसी भी प्रकार की रूकावट उत्पन्न करेगा उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने विद्युत विभाग की पोल लैस योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजना काफी लम्बे समय से लम्बित हैं इसलिए इसे प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाये।

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के.सी.सिंधारिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

राजस्थान दिवस समारोह के आयोजन के लिए बैठक सम्पन्न
जालोर 16 मार्च - जिले में राजस्थान दिवस समारोह के आयोजन के लिए तैयारियों के सम्बन्ध में कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि 17 मार्च को प्रातः 8 बजे जालोर जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर से स्टेडियम प्रांगण तक रन फोर राजस्थान का आयोजन किया जायेगा जिसमें जनप्रतिनिधियों सहित सभी अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहंेगे। वही 25 से 30 मार्च को जालोर नगरपरिषद द्वारा रोशनी की व्यवस्था मुख्य सडकों व चैराहों पर की जायेगी। इसी प्रकार 29 मार्च को जालोर नगरपरिषद के वीरम मंच पर भक्ति सन्ध्या का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए जिले का कोई भी व्यक्ति अपनी प्रस्तुति देने के लिए अनिल शर्मा से सम्पर्क कर सकता हैं जिनके मोबाईल नम्बर 9414152502 हैं।

---000---

प्रशासनिक परीक्षण समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 16 मार्च - कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में प्रशासनिक परीक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें बकाया मामलों की समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में गबन से सम्बन्धित जो डिफाॅल्टर हैं उनके विरूद्ध यथाशीघ्र एफआईआर दर्ज करवाई जाये तथा आगामी बैठक में इसकी पालना रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये।

---000---

50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 16 मार्च - कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने रानीवाडा तहसील क्षेत्रा के 1 व्यक्ति की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि रानीवाडा तहसील क्षेत्रा के दईपुर ग्राम के अशोक कुमार पुत्रा प्रहलाद भील उम्र 22 वर्ष की गत 24 नवम्बर 2016 सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा पर मृत्तक के पिता प्रहलाद राम को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

---000---

नवसृजित ग्राम पंचायतों के भवन निर्माण के लिए 5 करोड की प्रशासनिक स्वीकृति
जालोर 16 मार्च - मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने नवसृजित 10 ग्राम पंचायतों के नवीन भवन निर्माण के लिए 5 करोड रूपयों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि मुख्यमंत्राी द्वारा वर्ष 2015-16 में की गई बजट घोषणा के तहत नवसृजित 10 ग्राम पंचायतों में नवीन भवन निर्माण के लिए 5 करोड रूपयों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि स्वीकृति के तहत नवसृजित ग्राम पंचायतों में सायला पंचायत समिति क्षेत्रा में तेजा की बेरी व डाबली, भीनमाल पंचायत समिति में नया मोरसीम, रानीवाडा पंचायत समिति क्षेत्रा में मैत्राीवाडा, भाटीप व आलडी, सांचैर पंचायत समिति क्षेत्रा में सेडीया, दुगावा व लाछीवाड तथा चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा में डऊकियों व साहु की ढाणी ग्राम पंचायत के नवीन भवन निर्माण के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए 50-50 लाख रूपयों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

राजस्थान दिवस समारोह 2016 तैयारियों की समीक्षा बैठक और रन फाॅर राजस्थान का आयोजन आज



राजस्थान दिवस समारोह 2016 तैयारियों की समीक्षा बैठक और रन फाॅर राजस्थान का आयोजन आज 
बाडमेर, 16 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह 2016 (30 मार्च, 2016) के उपलक्ष में आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों कीे तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 17 मार्च को सायं 5.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

बिना मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र के उचित मूल्य दुकानदार

वितरण रजिस्टर के प्रविष्टि कर रसद सामग्री वितरण कर सकेंगे

नेटवर्क उपलब्ध नहीं होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा


बाडमेर, 16 मार्च। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ऐसे उचित मूल्य दुकानदार जिनके ग्राम पंचायत मुख्यालय, ग्राम में किसी भी मोबाइल कम्पनी का नेटवर्क नहीं है, उन उचित मूल्य दुकानदारों को माह मार्च, 2016 के उपभोक्ता पखवाडे के दौरान वितरण रजिस्टर में प्रविष्टि कर गेहॅू, चीनी एवं केरोसीन का वितरण करने की स्वीकृति दी गई है।

जिला कलक्टर (रसद) सुधीर शर्मा ने बताया कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ऐसे उचित मूल्य दुकानदार जिनके ग्राम पंचायत मुख्यालय, ग्राम में किसी भी मोबाइल कम्पनी का नेटवर्क नहीं है, उन उचित मूल्य दुकानदारों को माह मार्च, 2016 के उपभोक्ता पखवाडे के दौरान वितरण रजिस्टर में प्रविष्टि कर गेहॅू, चीनी एवं केरोसीन का वितरण करने की स्वीकृति दी गई है, किन्तु ऐसे उचित मूल्य दुकानदारों को वितरण रजिस्टर से वितरण कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व संबंघित ग्राम सेवक एवं पटवारी के माध्यम से ‘‘ उनके वितरण किए जाने वाले क्षेत्रान्तर्गत किसी भी मोबाइल कम्पनी का नेटवर्क उपलब्ध नहीं है‘‘ इस आशय का प्रमाण पत्र जिला रसद कार्यालय में प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। उन्होने बताया कि जिले के शेष उचित मूल्य दुकानदार पीओएस मशीन से ही वितरण कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। आदेश की अवलेहना पाये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

-0-

राजस्थान दिवस समारोह 2016 रन फाॅर राजस्थान का आयोजन आज
बाडमेर, 16 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह 2016 के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी कडी में राजस्थान दिवस दौड ( रन फाॅर राजस्थान ) का आयोजन गुरूवार 17 मार्च को प्रातः 8.00 बजे किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान दिवस दौड का आयोजन 17 मार्च को प्रातः 8.00 बजे स्थानीय गांधी चैक से भगवान महावीर टाउन हाॅल तक किया जाएगा। उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कार्मिकों को निर्धारित समय पर रन फाॅर राजस्थान दौड में शामिल होने के निर्देश दिए है।

-0-

बाड़मेर,नामांकन एवं अधिशेष के अनुसार खाद्य सामग्री की डिमांड भेजें



बाड़मेर,नामांकन एवं अधिशेष के अनुसार खाद्य सामग्री की डिमांड भेजें
बाड़मेर, 16 मार्च। विद्यार्थियांे के नामांकन एवं अधिशेष के अनुसार खाद्य सामग्री की डिमांड भेजें। ताकि खाद्यान्न सामग्री का आवश्यकता के अनुरूप उपयोग हो सके। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कैलाशचंद तिवाड़ी ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर मिड डे मील कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान यह बात कही।

कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान तिवाड़ी ने कहा कि विद्यालयांे मंे खाद्यान्न वितरण करने से पूर्व ठेकेदार संबंधित ब्लाक प्रारंभिक अधिकारी को कार्यक्रम की सूचना भिजवाएं। ताकि संबंधित संस्था प्रधानांे को विद्यालय खुले रखने के लिए निर्देशित किया जा सके। समीक्षा बैठक के दौरान जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि मिड डे मील के तहत आवंटित किए गए गेहंू एवं चावल का उठाव 21 मार्च तक कर दिया जाएगा। आयुक्तालय की ओर से सत्र 2015-16 के चतुर्थ त्रैमास मंे 15500 क्विंटल गेहूं एवं 6500 क्विंटल चावल का आवंटन प्राप्त हुआ है। इस दौरान बताया कि गैस कनेक्शन मद के लिए 149.13 लाख प्रति गैस कनेक्शन 4500 की दर से 1 करोड़ 24 लाख 33 हजार 500 रूपए हस्तांतरित की गई है। इससे सभी विद्यालयांे मंे गैस हो जाएंगे। इस दौरान विद्यालयांे मंे हुए गैस कनेक्शनांे की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी तिवाड़ी ने कहा कि जिन विद्यालयांे मंे गैस कनेक्शन होने शेष है वे जिला रसद अधिकारी के जरिए संबंधित गैस एजंेसी से संपर्क कर कनेक्शन जुड़वाने की कार्यवाही करावें। इसके अलावा जिन विद्यालयांे मंे पूर्व मंे गैस कनेक्शन हो चुके है तथा राशि अधिशेष पड़ी है, ऐसे विद्यालयांे की राशि वापिस लौटाई जाए।

समीक्षा बैठक के दौरान ब्लाक शिक्षा अधिकारियांे को संबंधित विकास अधिकारी पंचायत समिति बायतू, सिणधरी, धोरीमन्ना एवं शिव से सत्र 2006-07 से 2012-13 तक के किचन शेड निर्माण के उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाकर समायोजन करवाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह मिड डे मील कार्यक्रम के तहत जिले की समस्त सूचनाएं आनलाइन फीडिंग करवाने को कहा गया। यह सूचनाएं प्रत्येक माह की दस तारीख तक आवश्यक रूप से आनलाइन कराई जानी है। इस दौरान सर्व शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान भवन विहिन विद्यालयों के लिए भूमि आवंटन, शौचालय विहिन विद्यालय, शौचालयांे मंे रनिंग वाटर के संबंध मंे विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बताया गया कि राजकीय विद्यालयांे मे डाइस 2014 के अनुसार उप्रावि मंे 730 एवं प्रावि मंे 211 विद्युत कनेक्शन है। प्रत्येक विद्यालय मंे शौचालय तक रनिंग वाटर की स्वीकृति जारी कर एमएमसी को राशि जारी कर दी गई है। बैठक मंे 28 मार्च तक कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जमा कराने के निर्देश दिए गए।