बुधवार, 16 मार्च 2016

जैसलमेर, राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में ‘‘ रन फोर राजस्थान मसाल दौड ’’गुरुवार को - सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण



जैसलमेर, राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में ‘‘ रन फोर राजस्थान मसाल दौड ’’गुरुवार को - सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण

जैसलमेर, 16 मार्च/ राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष 17 मार्च गुरुवार को प्रातः 8 बजे इण्दिरा इण्डोर स्टेडियम से जिला मुख्यालय पर ’’ रन फोर राजस्थान ’’ मसाल दौड़ का आयोजन होगा। इस मसाल दौड को मुख्य अतिथि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा।

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने बताया कि यह रन फोर राजस्थान दौड़ फ्लेग आॅफ से इंदिरा इण्डौर स्टेडियम से प्रारंभ होकर स्वर्ण नगरी के मुख्य मार्गो से होते हुए जोधपुर रोड़ स्थित नगरपरिषद चुंगीनाका पर जाकर समाप्त होगी। यह मसाल मुख्य अतिथि अपने हाथो में लेकर इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम के बाहर लायेंगे एवं वे वहां जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह, अध्यक्ष नगरपरिषद श्रीमती कविता खत्री, जिला पुलिस अधीक्षक को सुपुर्द करेंगे एवं वे यहां से मसाल लेकर रंगंमहल तक आयेंगे। वे यह मसाल 103 सीमा सुरक्षा बल की बटालियन को सौपंेगे जो यह मसाल लेकर नगरपालिका चुंगी नाका तक साथ जायेंगे। होटल रंगंमहल से मसाल कमांडेन्ट बाॅर्डर होमगार्ड, एमडी होटल रंगंमहल, हेरीटेज एवं गोरबन्ध पैलेस के स्टाफ के साथ 103 बटालियन तक आयेंगंे एवं उन्हंे सौंपंेगे। वहा से यह मसाल न्याय काॅलोनी तक लेे जायेगे एवं वहा पर जिला एवं सत्र न्यायाधीष तथा अधिवक्ता को सौपंेगे। वे वहा से डाइट तक मसाल लायेंगंे एवं प्रार्चाय डाईट को सौपेंगे।

वहा से डाईट के प्रार्चाय व स्टाल मसाल लेकर रिजर्व पुलिस लाईन मुख्य गेट तक आयेंगे वहां पर मसाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौपेंगे एवं वहा से पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी मसाल लेकर मूमल टूरिस्ट बंगलों तक लायेंगे एवं वहा पर मैनेजर टूरिस्ट बंगलों एवं मैनेजर जवाहर निवास पैलेस, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, पीएचडी को सौपेंगे एवं वे वहां से मसाल लेकर जिला कलक्टर कार्यालय तक आयेंगे। यहां पर यह मसाल अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ग्रहण करेंगे एवं कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी कर्मचारी इसे लेकर उच्च माध्यमिक विधालय तक आयेंगें एवं वहां पर जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, माध्यमिक तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी व मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को सौपंेगे जहां से मसाल लेकर हनुमान चैराहा पर आयेंगें।

हनुमान चैराहा पर मसाल का नेतृत्व मीडियाप्रतिनिधि करेंगे एवं गांधी चैक तक ले जायेंगें तथा वहां पर मसाल मंदिर पैलेस के आगे पूर्व महारावल को सौपंेगे तथा यह मसाल लेकर छंगाणी पाडा मोड तक ले जायेंगे। छंगाणी पाडा मोड से समाजसेवी कमल ओझा व मोहम्मद अली जिंदानी चैक तक ले जायेंगे वहां पर समाजसेवी गोपीकिषन भाटिया अपने हाथों में मसाल लेकर अध्यक्ष लाॅयन्स क्लब, राॅटरी क्लब के पदाधिकारियों को सौपंेगे एवं वे वहां से गौपा चैक तक ले जायेगे। गौपा चैक से मसाल समस्त जनप्रतिनिधि शामिल होंगें एवं इसको लेकर मोतीमहल तक जायेंगें वहां पर मिस्टर डेजर्ट सरेन्द्र सिंह भायल को सौंपेंगे वंे वहा से इसको लेकर सत्यदेव व्यास सर्कल तक ले जायेगंे। यहां पर समस्त खेल संघो के पदाधिकारी, सभी बैंको के मैनेजर मसाल लेकर गडीसर चैराहा तक जायेंगे एवं वहां पर एनरकोन एवं सुजलोन के पदाधिकारी व कर्मचारी बाडमेंर चैराहा तक जायेंगे।

यहां से मुख्य अभियंता इगानप, प्राचार्य काॅलेज मसाल को लेकर गिरधर पेट्रोल पंप तक ले जायेंगें एवं वहां से इसको प्रार्चाय आईटीआई व उसके स्टाफ रेल्वे स्टेषन तक जायेंगं वहां पर स्टेषन मास्टर एवं कर्मचारी इस मसाल को लेंगे एवं वहां से डीआडीए काॅलोनी तक ले जायेंगें । वहां पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय को सौपंेंगे तथा वे वहां से इस मसाल को लेकर नगर पालिका चुगीनाका तक ले जायंेगे। वहां से यह मसाल लेकर संभाग स्तर पर खेल छात्रावास के खिलाडी व प्रषिक्षक बस द्वारा जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें