बुधवार, 16 मार्च 2016

झालावाड़ राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय होंगे पुरस्कृत

झालावाड़ राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय होंगे पुरस्कृत
झालावाड़ 16 मार्च। सत्रा 2015-16 में स्वीकृत वार्षिक कार्य योजनानुसार प्रत्येक जिले से स्वच्छता के क्षेत्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 राजकीय प्राथमिक विद्यालय और 25 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों का चयन कर उनको 21 मार्च 2016 को खेल संकुल में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। इस हेतु प्रत्येक चयनित विद्यालय के संस्था प्रधान को प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया जावेगा, ताकि ये विद्यालय अन्य विद्यालयों के लिये रोल मॉडल हो सकें।

एसएसए के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि विद्यालयों का चयन 5 बिन्दुओं पर आधारित चेकलिस्ट के आधार पर किया गया है। जिनमें स्वच्छ विद्यालय परिसर एवं साफ समतल खेल का मैदान, स्वच्छ एवं पीने योग्य पानी की उपलब्धता एवं संधारण, क्रियाशील अवस्था में साफ टॉयलेट, पोष्टिक भोजन को स्वच्छ तरीके से परोसा एवं ग्रहण किया जाना, साफ रसोईघर, सफाई के साथ पकाने की प्रक्रिया एवं व्यक्तिगत स्वच्छता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें