सोमवार, 14 मार्च 2016

न्यूयॉर्क।यहां संबंध बनाने और SWAPPING के खातिर नहीं होने देते महिलाओं को प्रेग्नेंट



न्यूयॉर्क।यहां संबंध बनाने और SWAPPING के खातिर नहीं होने देते महिलाओं को प्रेग्नेंट


अपनी बर्बरता और नृशंसता के लिए कुख्यात इस्लामी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकी गुलाम बनाई गई यजीदी महिलाओं पर घोर अत्याचार करते हैं साथ ही इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि ये महिलाएं गर्भवती न होने पाए ताकि उसके लड़ाके उन महिलाओं के साथ दुष्कर्म करते रहें और उनकी आपस में अदला-बदली कर सकें।

न्यूयार्क टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक यौन इच्छाओं की पूर्ति के लिए आईएस द्वारा इराक में गुलाम बनाई गई इन यजीदी महिलाओं को गर्भधारण से रोकने के लिए कई तरीके इस्तेमाल किए जाते हैं। आतंकवादियों के कब्जे में कम से कम 3000 यजीदी महिलाएं हैं।

महिलाओं का जबरन कराते हैं अबॉर्शन

आईएस के चंगुल से बचकर भागीं 37 यजीदी महिलाओं ने इंटरव्यू में आईएस के अत्याचार की कहानी बयां की है। उन्होंने बताया कि आईएस के आतंकवादी यजीदी महिलाओं को गर्भधारण से रोकने के लिए गर्भनिरोधक गोलियां या इंजेक्शन देते हैं या फिर दोनों ही एक साथ देते हैं ताकि वे'गर्भवती' न हो पाएं। गर्भवती होने से वे आतंकवादियों के लिए काम की नहीं रह जाएंगी इस कारण उन्हें गर्भधारण नहीं करने दिया जाता है। इन सभी तरीकों के बावजूद 'गर्भवती' हुई एक महिला का जबरन गर्भपात कराया गया ताकि उसके साथ बलात्कार किया जा सके।

जानिए क्यों करता है ऐसा

समाचार पत्र के अनुसार आईएस का मानना है कि गुलाम महिलाओं के साथ दुष्कर्म करना गलत नहीं है लेकिन गर्भवती महिलाओं के साथ दुष्कर्म गलत है इस कारण वह उन्हें गर्भधारण ही नहीं करने देता। 'द टाइम्स' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र द्वारा उत्तरी इराक में संचालित क्लीनिक में डॉक्टर इस बात पर हतप्रभ थे कि आईएस के चंगुल से बचकर निकली महिलायें बार-बार दुष्कर्म के बावजूद गर्भवती क्यों नहीं हुई। क्लीनिक में 700 से अधिक दुष्कर्म पीड़ित यजीदी महिलाओं की जांच की गई और पाया कि उनमें से मात्र पांच प्रतिशत ही गुलाम बनाए जाने के दिनों गर्भवती हुई।

हर दिन खानी होती थी लाल गोली

क्लीनिक में काम करने वाली डॉक्टर नजर इस्मत ताइब ने कहा, 'हम इससे ज्यादा आंकड़े का अनुमान लगा रहे थे।' 'द टाइम्स' को दिये साक्षात्कार में एक 16 साल की यजीदी युवती ने बताया कि वह 12 महीने तक आईएस आतंकवादियों के कब्जे में रही और उसे आईएस आतंकवादी के सामने हर दिन एक लाल गोली खानी पड़ती थी। वह उसे हर महीने दवाइयों से भरा एक बॉक्स देता था और जब उस बक्से में रखी दवाई खत्म होती थी तो वह फिर नई ले आता था। उसने कहा, 'जब उसने मुझे दूसरे आतंकवादी को बेचा तो उसके पास मुझे गोलियों से भरा बक्से के साथ ही भेजा गया।' उसे बहुत बाद में पता चला कि उसे हर दिन जबरन गर्भनिरोधक गोली खिलाई जाती है।

जहाजपुर।चार सौ साल पुरानी भगवान चारभुजानाथ की नीलम की प्रतिमा चोरी



जहाजपुर।चार सौ साल पुरानी भगवान चारभुजानाथ की नीलम की प्रतिमा चोरी
बगवास स्थित चारभुजानाथ मंदिर से चोर बीती रात भगवान चारभुजानाथ की चार सौ साल पुरानी प्रतिमा चुरा ले गए। यह प्रतिमा नीलम की बताई जा रह हैं। चोरी की सूचना पर सात गांवों के लोग जमा हो गए तथा घटना पर रोष जताया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा चोरी का मामला दर्ज किया।जानकारी के अनुसार भगवान चारभुजानाथ की नीलम से बनी प्रतिमा चार सौ साल पुरानी है। करीब सवा फीट ऊची प्रतिमा का वजन 10 से 12 किलो के बीच है। ग्रामीणों की सूचना पर जहाजपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच मंदिर का मौका मुआयना कर मंदिर के पुजारी दुर्गेश वैष्णव की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

सात गांवों की आस्था का केंद्र

मंदिर सात गांवो के अस्था का केंद्र होने से गुढ़ा पंचयात के सातों गांव में घटना को लेकर रोष है। लोग कामकाज छोड़ कर मंदिर पहुचे तथा घटना पर रोष जताया।

ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

चारभुजा नाथ की प्रतिमा सात दिन के भीतर नहीं मिलने गुढ़ा पंचायत के लोगों ने उपखण्ड कार्यालय का घेराव कर धरना देने की चेतावनी दी है।

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की अनूठी श्रमदान पहल






जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की अनूठी श्रमदान पहल


चमक उठी महापुरुषों की प्रतिमाए एक चौराहा और एक पार्क का हुआ काया कल्प



जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर ने श्रमदान की अनूठी पहल करते हुए शहर के ह्रदय स्थल पर बने अमर शहीद सागर मल गोपा सर्किल और श्री सत्य देव व्यास पार्क का कायाकल्प कर दिया ,प्रतिमाओ की सफाई रंग रोगन के साथ चौराहे को व्यवस्थित कर अनुकरणीय कार्य किया ,


ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में गड़ीसर चौराहे पर स्थित अमर शहीद सागर मल गोपा चौराहा और श्री सत्य देव व्यास पार्क पर रविवार प्रातः आठ बजे जोश और उत्साह से लबरेज युवा कार्यकर्ताओ ने अमर शहीद सागर मल गोपा की प्रतिमा की सफाई आरम्भ की ,कार्यकर्ताओ ने प्रतिमा की सफाई के साथ साथ चौराहे का स्वरुप बदलते हुए सर्किल की पूर्णतः धुलाई कर उस पर लगे पोस्टर हटाये ,पुरे चौराहे पर रंग रोगन खुद के खर्चे से कर एक आदर्श प्रस्तुत किया , चौराहे पर कई वर्षो से प्रतिमा और स्थल पर जमी धूल को साफ़ किया ,शहीद की प्रतिमा की साफ़ पानी से कार्यकर्ताओ ने अपने हाथो से साफ किया ,वाही श्री सत्य देव व्यास पार्क पर भी कार्यकर्ताओ ने सफाई कर प्रतिमा को साफ़ किया ,तथा नया रंग रोगन कर कार्यकर्ताओ ने श्री सत्य देव व्यास की प्रतिमा पर नए सिरे से रंग कर प्रतिमा को निखार दिया ,वही अनावरण पट्टिका की लेखनी को भी दुरुस्त किया ,पार्क के पुरे फर्श और स्मारक को साफ़ पानी से धोकर नज़ारा ही बदल दिया










जिसने देखा साथ हो लिए

सुबह से प्रतिमाओ को चमकाने में जीते ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ को श्रमदान करते देख वहां से गुजरने वाले आम जन ने भी हाथ बांटते हुए श्रमदान किया ,ग्रामीण क्षेत्र से आये लोंगे ने चौराहे और पार्क पर झाड़ू लगा कर जुट गया , सर्किल पे भी सेकड़ो लोग देखते देखते सफाई व्यवस्था में जुट गए ,कई सालो बाद चौराहे और पार्क का रूप निखर आया ,




जन प्रतिनिधियों ने किया श्रमदान




ग्रुप द्वारा आयोजित श्रमदान की शुरुआत जिला प्रमुख अंजना मेघवाल और नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने सत्य देव व्यास पार्क में झाड़ू लगा कर अपना योगदान दिया वही नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष आनंद व्यास ने श्रमदान में पुरे समय अपना योगदान दिया ,पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने श्रमदान का अवलोकन किया ,









यह बने भागीदार

ग्रुप फॉर पीपुल्स के श्रमदान में नगर परिषद जैसलमेर और पुलिस विभाग के जवानो ने श्रमदान में अपना पूरा योगदान देकर अपनी भागीदारी निभाई ,नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्त्ता भी श्रमदान के लिए पहुंचे ,ग्रुप कार्यकर्त्ता दलवीर सिंह भाटी ,हरीश धनदे ,अनिल शर्मा ,मुकेश गज्जा ,भंवर सिंह साधना ,देवेन्द्र परिहार ,शरद भाटिया ,पंकज तंवर ,उम्मेद सिंह जंगा ,पुखराज सोनी ,जीतेन्द्र कुमार खत्री ,राजेन्द्र सिंह चौहान ,जीतेन्द्र सिंह भाटी सेम ,अमित व्यास ,दलपत सिंह चौहान ,हरीश सोनी ,नविन ,वाधवानी ,महावीर सिंह चौहान सहित कई कार्यकर्ताओ ने अपना योगदान दिया वही बाड़मेर से आये ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अध्यक्ष ,अक्षयदान बारहट ,अनिल ,सुखानी ,रमेश सिंह इन्दा ,स्वरुप सिंह भाटी ने भी अपना योगदान दिया ,







सभापति ने सत्यदेव व्यास पार्क के विकास का भरोसा दिया







सभापति कविता खत्री के प्रयास की सराहना करते हुए कहा की नगर परिषद जल्द इस पार्क को विकसित करेगी ,ग्रुप की मांग पर समस्त विकास कार्य कराये जायेंगे और आम जन के लिए इस पार्क में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने भी अपना पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया।

शनिवार, 12 मार्च 2016

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स कार्यकर्ता छोटू सिंह ने रक्तदान कर जान बचाई



बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स कार्यकर्ता छोटू सिंह ने रक्तदान कर जान बचाई



बाड़मेर। राजकीय अस्पताल बाड़मेर में शनिवार को एक मरीज को बी पॉजिटिव ग्रुप खून की तत्काल आवश्यकता का सन्देश सोसल मिडिया पर वायरल होते ही ग्रुप फॉर पीपुल्स के वरिष्ठ कार्यकर्ता अपनी ड्यूटी से ब्रेक लेकर रक्तदान करने अस्पताल पहुंचे तथा सामाजिक सरोकार निभा एक जिंदगी बचने में भूमिका निभाई ,

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की शनिवार प्रातः कोई दस बजे सोसल मीडिया पर राजकीय अस्पताल बाड़मेर में बी पॉजिटिव रक्त की तुरंत आवश्यकता का सन्देश पढ़ा ,ग्रुप के सदस्यों की ब्लड डोनेशन सूचि में कार्यकर्त्ता छोटू सिंह पंवार के बी पॉजिटिव रक्त होने की जानकारी के पश्चात उन्हें तत्काल अस्पताल बुलाया गया ,उस दौरान वे जालीपा स्थित जय नारायण व्यास फॉर्मेसी कॉलेज में अपनी ड्यूटी पे थे। उन्होंने व्यवस्थापक से ड्यूटी ब्रेक लेकर तुरंत ग्रुप सदस्य नरेश देव सारण के साथ अस्पताल पहुँच रक्तदान किया ,

बाड़मेर.! बालोतरा चार औद्योगिक इकाइयों में लगी आग

बाड़मेर.! बालोतरा चार औद्योगिक इकाइयों में लगी आग

बाड़मेर.! बालोतरा के जसोल औद्योगिक क्षेत्र स्थित चार औद्योगिक इकाइयों में शनिवार शाम आग लगने से करोड़ों का नुकसान हो गया। दिन में तेज हवा के चलते एक फैक्ट्री में लगी आग से पास ही स्थित तीन अन्य इकाइयों को चपेट में ले लिया।

इससे उनमें रखे कपड़े के थान जल कर राख हो गए। शाम तक तीन दमकल व निजी टैंकरों से आग बुझाने की मशक्कत जारी है। लेकिन तेज हवा के चलते आग की लपटें बढ गई।

जो काबू पाने के प्रयास किये जा रहे है। आग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई। यूनिवर्सल, ऑक्सी,धनलक्ष्मी व प्रकाश टेक्सटाईल में आग से करोड़ो का नुकसान बताया जा रहा है।

नई दिल्ली।दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा HIV संक्रमित देश है भारत



नई दिल्ली।दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा HIV संक्रमित देश है भारत


भारत दुनिया में दक्षिण अफ्रीका और नाईजीरिया के बाद तीसरा सर्वाधिक एचआईवी प्रभावित देश है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को लोकसभा में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कहा कि देश में 21.17 लाख लेाग एचआईवी से संक्रमित हैं। ये लोग एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) के सहारे जी रहे हैं। सरकार ने नेशनल एड्स कंट्रोल प्रोग्राम को नए तरीके से शुरू करने की योजना बनाई है।

सरकार उन संक्रमित लोगों को फ्री एंटी रिटोवॉयरल थैरेपी भी देगी जिनका सीडी4 सैल 500 से नीचे है। मौजूदा समय में देश के अंदर कुल 524 एआरटी सेंटर्स हैं जो मुफ्त में यह थेरेपी उपलब्ध करवा रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका में एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या विश्व में सबसे अधिक है। अकेले इस देश में 68 लाख लोग एचआईवी पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके बाद नाईजीरिया में 34 लाख लोग इसके शिकार हैं।

जोधपुर भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर कल जोधपुर में



जोधपुर भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर कल जोधपुर में


भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर रविवार को जोधपुर आएंगे। यहां वे गांधी मैदान में आयोजित संभागीय बूथ स्तरीय युवा सम्मेलन में युवाओं को संबोधित करेंगे। सम्मेलन के आयोजन को लेकर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी जोधपुर पहुंचे और मोर्चा के पदाधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बातचीत की।

इस दौरान ये गांधी मैदान भी गए और कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं को देखा। भाजयुमो के रविवार को होने वाले कार्यक्रम को लेकर भाजयुमो देहात की ओर से दोपहर 12.30 बजे वाहन रैली भी निकाली गई। रैली को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वाहन रैली भाजयुमो देहात के रातानाडा स्थित पार्टी कार्यालय से होकर जेडीए सर्कल, रेलवे स्टेशन, सोजती गेट और नई सड़क होते हुए पुन: रातानाडा स्थित कार्यालय पहुंचकर कार्यालय में सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मा डागुर, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सरस्वती गौड़, जोधपुर देहात अध्यक्ष नथमल पालीवाल, शहर जिलाध्यक्ष पवन आसोपा सहित भाजयुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे।

अफीम लेकर जा रहा युवक गिरफ्तार, 6 किलो अफीम बरामद

अफीम लेकर जा रहा युवक गिरफ्तार, 6 किलो अफीम बरामद
जयपुर जीआरपी थाना पुलिस ने अफीम लेकर बेचने जा रहे एक युवक को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 6किलो अवैध अफीम बरामद की है। पकड़ी गई अफीम की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में 9 लाख रुपए बताई जा रही है।

थानाप्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जोधपुर निवासी केशाराम (46) पुत्र बालूराम जाट है। पुलिस ने बताया कि गुजरात में घुसे आतंकवादियों के हाई अलर्ट व होली के त्यौहार को देखते हुए विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

जयपुर रेलवे स्टेशन पर गश्त करते समय शनिवार सुबह 6 बजे जीआरपी पुलिस की नजर जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस में बैठे एक संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी।

पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से अफीम मिली। अफीम के बारे में पूछने पर वह वह संतोषजनक जबाव नही दे पाया।

इस पर पुलिस उसे थाने ले गई। पुलिस पूछताछ में केशाराम ने बताया कि वह अफीम झारखण्ड से लेकर आया था और जोधपुर में बेचने जा रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से ६ किलो अफीम बरामद कर ली।

पुलिस अब उससे यह पता लगाने का प्रयास कि वह अफीम किस व्यक्ति से लाता था और इसके तार कहां से जुड़े हुए है।

पूर्व मुख्य मंत्राी गहलोत रविवार को लेटा व आलासन आयेगें

पूर्व मुख्य मंत्राी गहलोत रविवार को लेटा व आलासन आयेगें

जालोर 12 मार्च  -   राज्य के पूर्व मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत रविवार 13 मार्च को लेटा आयेगे जहाॅ पर जागनाथ महादेव मठ में विश्व कल्याण शांति यज्ञ में भाग लेने के उपरान्त आलासन जायेगें। 
              कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राज्य के पूर्व मुख्य मंत्राी अशोक गहलोत रविवार को दोपहर 12.30 बजे सिरोही से प्रस्थान कर 1.30 बजे लेटा पहुचेगे जहां पर श्री जागनाथ महादेव मठ में विश्व कल्याण शांति लघुरूद्र यज्ञ में भाग लेने के उपरान्त दोपहर 2.30 बजे लेटा से प्रस्थान कर 3.00 बजे आलासन पहुचेगे एवं मेघवाल समाज मंदिर के दर्शन करेगें।  गहलोत 3.30 बजे आलासन से वाया आहोर भाद्राजून होते हुए जोधपुर जायेगें। 

जालोर 12 मार्च -अधिकारी मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की गंभीरता को समझें -डूडी




जालोर 12 मार्च -अधिकारी मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की गंभीरता को समझें -डूडी
जालोर 12 मार्च - कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से जुडे सभी अधिकारी अभियान की गंभीरता को समझते हुए उसके अनुरूप कार्य किया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा कोत्ताही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

कार्यवाहक जिला कलेक्टर शनिवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा बैठक में अभियान से जुडे अधिकारियों एवं कनिष्ठ अभियन्ताओं को निर्देशित कर रहे थें। बैठक में उन्होनें मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से जुडे सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन कार्यो को 31 मार्च तक पूर्ण किया जाना है उसकी शत प्रतिशत सुनिश्चितता कर लेवें तथा उसके अनुरूप कार्य योजना बनाकर कार्य करें । उन्होनें बैठक में जन सहयोग से प्रारभ्भ किए जानेवाले 14 कार्यो में से मात्रा 4 कार्यो के ही प्रारभ्भ होने पर अंसतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सम्बन्धित अधिकारी शीघ्र ही इन कार्यो को प्रारभ्भ करें अन्यथा उनके विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें बैठक में सिंचाई, कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नोडल अधिकारी रामचन्द्र चैटरानी को निर्देश दिए कि वे उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करें। उन्होनें कहा कि जिन जिन ग्रामों में एमजेएस के तहत कार्य करवायें जाने है उन क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों से भी सतत् सम्पर्क बनाये रखते हुए उनकी सहभागिता सुनिश्चित करें तथा बैठक मेें पूर्ण तैयारी के साथ आए।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत प्रथम वर्ष में जिले में चयनित कार्यो को मानसून के पूर्व 30 जून तक पूर्ण करना है ताकि मानसून के दौरान इनकी अधिकाधिक उपयोगिता सिद्व हो सकें। उन्होनें कहा कि जिन जिन कार्यो को अन्य विभागों के द्वारा किया जाना है उसकी प्रशासनिक ,तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृतियाॅ जारी की जानी है इसलिए सम्बन्धित अधिकारी एक-एक कार्य की पूर्ण गहनता करते हुए आवश्यक कार्य करें तथा इसकी सूचना निर्धारित समय पर अपने उच्च अधिकारियों को भिजवायें।

आईडब्ल्यूएमपी के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी ने बैठक में समीक्षा के दौरान कहा कि जन सहयोग प्रारभ्भ किए जाने वाले कार्यो के अतिरिक्त विभिन्न विभागों यथा पंचायती राज, सिंचाई, कृषि, वन एवं भू संरक्षण आदि विभागों के माध्यम से किए जाने वाले कार्यो की विस्तार से जानकारी दी तथा अधिकारियों से कहा कि वे निर्धारित प्रपत्रा में इसकी सूचनाएॅं भिजवायें। बैठक में 18 मार्च को झालावाड में आयोजित होने वाली कार्यशाला के सम्बन्ध में चर्चा की गई।

बैठक में जिला परिषद के एमजी नरेगा के अधीक्षण अभियन्ता हरीकृष्ण एवं आईडब्ल्यूएमपी की अंकिता जोशी व विनीता शर्मा ने भी आवश्यक जानकारी दी। बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं अभियन्ता उपस्थित थें।

----000---

बाड़मेरसचिन पायलट आज से बाड़मेर के तीन दिवसीय दौरे पर, तैयारियां जोरो पर, कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर



बाड़मेरसचिन पायलट आज से बाड़मेर के तीन दिवसीय दौरे पर, तैयारियां जोरो पर, कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर

बाड़मेर 12 मार्च 2016

राजस्थान प्रदेष काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट आज से जिले के तीन दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आ रहे है, उनके साथ राजस्थान सह प्रभारी मिर्जा इरषाद बेग, प्रदेष कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं बाड़मेर प्रभारी राजेन्द्र चैधरी, सचिव एवं सह प्रभारी जगदीष चैधरी भी रहेंगें।

जिलाध्यक्ष फतेह खां ने बताया कि प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट के बाड़मेर दौरे से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों में भारी उत्साह एवं जोष है। कार्यक्रम के सुचारू एवं सुनियोजित बनाने हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियां की एवं जिम्मेदारियां दी गई है। काग्रेंस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्तागण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भरपूर मेहनत कर रहे हैं और तैयारियां जोरों पर है।

अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी सचिव एवं पूर्व सांसद हरीष चैधरी ने प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट की बायतु आम सभा, बाड़मेर में जनप्रतिनिधि सम्मेलन एवं सीमावर्ती क्षैत्रों में आयोजित सभाओं को सफल बनाने के लिए काग्रेंस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, को अधिकाधिक जन भागीदारी का आह्वान करते हुए व्यवस्थाओं के संबंध में आवष्यक जानकारी प्रदान की।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, सभापति लूणकरण बोथरा, प्रधान पुष्पा चैधरी ने बाड़मेर में आयोजित कार्यक्रम स्थल टाउन हाॅल जाकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं आवष्यक दिषा-निर्देष देकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। विधायक जैन ने विधानसभा क्षैत्र बाड़मेर का व्यापक स्तर पर भ्रमण कर कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम में आने का आह्वान किया।

विधानसभा क्षैत्र बायतु में पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, प्रधान सिमरथाराम बेनिवाल सहित कई पदाधिकारियों ने विभिन्न गांवों का दौरा कर आमजन को अधिकाधिक संख्या में पायलट की सभा में आने का निमंत्रण दिया। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने सभी जिला परिषद सदस्यों, पूर्व सदस्यों, पंचायत समिति प्रधानों से सम्पर्क कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रदेषाध्यक्ष की सभा में बाड़मेर आने का न्यौता दिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

जिलाध्यक्ष फतेह खां ने शनिवार को रामसर, गडरारोड़, पंचायत समिति के कई गांवों का तूफानी दौरा कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को बाड़मेर की सभा में आने का आह्वान किया एवं सीमावर्ती क्षैत्र में आयोजित सभाओं में भी व्यापक भागीदारी निभाने का आग्रह किया।

पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, प्रदेष सचिव शम्मा बानो, पूर्व उप प्रमुख गफूर अहमद, धणाऊ प्रधान भगवती मेघवाल ने चैहटन विधानसभा क्षैत्र के कई गांवों का दौरा कर कांग्रेस प्रदेषाध्यक्ष की आम सभा में आने के लिए पीले चावल बांटकर अधिकाधिक जन भागीदारी का आह्वान किया।

यूथ कागेंस लोकसभाध्यक्ष ठाकराराम माली, राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन संयोजक चेतन मेघवाल ने बाड़मेर के टाउन हाॅल में आयोजित जन प्रतिनिधि सम्मेलन में कांग्रेंस के जनप्रतिनिधियों को अधिकाधिक संख्या में आने का न्यौता दिया और व्यापक तैयारियों में जुटे हुए है।

सेवादल जिला मुख्य संगठक नरसींगराम मेघवाल के नेतृत्व में में सेवादल द्वारा बाड़मेर सीमा पर प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट को गार्ड आॅफ आॅनर देकर भव्य स्वागत किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनएसयूआई महिला कागे्रंस सहित काग्रेंस के अग्रिम संगठन एवं विभाग पदाधिकारी तथा काग्रेंस पदाधिकारी कार्यकर्ता सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं।

जालोर संसदीय सचिव विश्नोई रविवार को जिले के दौरे पर

जालोर संसदीय सचिव विश्नोई रविवार को जिले के दौरे पर
जालोर 12 मार्च -संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई 13 मार्च रविवार को प्रातः 10 बजे 220 केवी सब स्टेशन भीनमाल में विद्युत विभाग से सम्बन्धित जन समस्याओं व अभाव अभियोगों को सुनेंगे तथा उनका निराकरण करेंगे साथ ही लेटा ग्राम में धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

राज्य के संसदीय सचिव (विद्युत) लादूराम विश्नोई 12 मार्च शनिवार को रात्रि 7 बजे बलवाना से रवाना होकर भीनमाल पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। संसदीय सचिव 13 मार्च को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 220 केवी सब स्टेशन भीनमाल में भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व किसानों के प्रतिनिधियों के साथ विद्युत विभाग से सम्बन्धित जन समस्याओं व अभाव अभियोगों को सुनेंगे तथा उनका निराकरण करेंगे। इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहेंगे।

संसदीय सचिव भीनमाल से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे जालोर सर्किट हाऊस पहुंचेंगे जहां वे पार्टी के जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल व संगठन के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे तत्पश्चात् दोपहर 2.30 बजे सर्किट हाऊस से रवाना होकर दोपहर 3 बजे लेटा पहुंचेंगे जहां वे रानीवाडा विधायक नारायण सिंह देवल के साथ धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा आम जन की विद्युत सम्बन्धित जन समस्याओं को सुनेंगे तथा उनका निराकरण करेंगे। इसके उपरन्त वे लेटा ग्राम से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

----000---

बाड़मेर, सिवाना मंे विशेष योग्यजन अंग उपकरण वितरण शिविर आज



बाड़मेर, सिवाना मंे विशेष योग्यजन अंग उपकरण वितरण शिविर आज
बाड़मेर, 12 मार्च। विधिक चेतना एवं जन कल्याणकारी योजना के तहत आमजन में विधिक जागरूकता के साथ विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने के लिए सिवाना पंचायत समिति मुख्यालय पर राजकीय आंबेडकर छात्रावास मंे रविवार 13 मार्च को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता मंे मेगा विधिक षिविर एवं विशेष योग्यजन अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन होगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय सावलानी ने बताया कि इस शिविर मंे अस्थि रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, नाक, कान एवं गला रोग तथा मनोरोग विशेषज्ञ मौके पर प्रमाण पत्र जारी करेंगे। साथ ही शिविर के दौरान पात्र विशेष योग्यजन व्यक्तियांे को ट्राई साइकिल, वैशाखी, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र वितरित किए जाएंगे। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से इस शिविर मंे शामिल होकर विशेषज्ञांे की सेवाएं लेने की अपील की है।

बाड़मेर,कर जमा नहीं करवाने पर जब्त होंगे वाहन



बाड़मेर,कर जमा नहीं करवाने पर जब्त होंगे वाहन

बाड़मेर, 12 मार्च। राजस्थान मोटर वाहन कराधान नियम 1951 के प्रावधानांे के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 का अग्रिम कर 25 मार्च तक अनिवार्य रूप से कराना होगा। चैपहिया वाहन जिनकी सकल भार क्षमता 7500 किलो से अधिक है, ऐसे वाहनांे का कर समय पर जमा नहीं कराने पर जुर्माने के साथ वाहन जब्त करने की कार्रवाई की जा सकती है।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि जिस जिले मंे वाहन पंजीकृत है उसी जिले मंे टैक्स जमा कराना होगा। उन्हांेने बताया कि 1 अप्रैल 2007 के बाद से पंजीकृत एवं पुनः पंजीकृत समस्त प्रकार के टैक्सी वाहन जिनकी बकाया किश्त जमा नहीं हुई है। उनके खिलाफ कर वसूली एवं वाहन जब्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिन वाहनांे की दो किश्तें जमा हो गई है उनकी अंतिम किश्त भी 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से जमा करवानी होगी। मेघानी ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे आमतौर पर 3500 से 4000 वाहनांे का कर जमा होता है लेकिन अभी तक मात्र 200 वाहनांे द्वारा ही टैक्स जमा कराया गया है। हल्के भार वाहनों, यात्री वाहनांे यथा टाटा मैजिक, टैम्पांे आदि का एक मुश्त कर छह किश्तांे मंे अदा किया जाता था, इनकी भी मार्च माह मंे अंतिम किश्त बकाया होती है, अधिकांश वाहन मालिकांे की ओर से समय पर किश्तें अदा नहीं की जा रही है, ऐसे डिफाल्टर 1843 वाहनांे की सूचियां बनाकर उड़नदस्तांे को दे दी गई है। ऐसे वाहनांे की धरपकड़ जारी है। उन्हांेने बताया कि माह फरवरी से अब तक ऐसे करीब 300 वाहन सीज करने के साथ बकाया कर वसूला गया है। साथ निरंतर चैकिंग अभियान जारी है। बाड़मेर जिले मंे काफी बस मालिकांे की ओर से कर समय पर अदा नहीं किया जा रहा है। इनकी भी सूचियां बनाकर उड़नदस्तांे को देने के साथ डिफाल्टर वाहनांे की धरपकड़ जारी है। छह माह से ज्यादा समय तक सीज रहे वाहनांे द्वारा टैक्स नहीं भरने के कारण फरवरी माह मंे 15 वाहनांे की नीलामी भी की गई। कुछ वाहन और भी विभिन्न थानांे एवं कार्यालय मंे सीज है उनके भी कर अदा नहीं करने के कारण नीलामी करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उन्हांेने बताया कि भार वाहनांे के मालिकांे द्वारा 25 मार्च तक टैक्स अदा नहीं करने पर उड़नदस्तांे की ओर से उनको सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी से समस्त वाहन मालिकांे से अनुरोध किया है कि वे वाहन को सीज करने से होने वाली असुविधा से बचने के लिए निर्धारित तिथि से पूर्व टैक्स जमा करवाएं।

अवकाश के दिन भी जमा होगी राशिः वाहन मालिकांे की सुविधा के लिए मार्च माह मंे धुलंडी को छोड़कर सभी राजपत्रित अवकाश के दिन भी कर राशि जमा कराई जा सकती है।

बाड़मेर, राष्ट्रीय लोक अदालतांे मंे हुआ कई प्रकरणांे का निस्तारण



बाड़मेर, राष्ट्रीय लोक अदालतांे मंे हुआ कई प्रकरणांे का निस्तारण
बाड़मेर, 12 मार्च। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले के न्यायिक एवं राजस्व न्यायालयों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान कई प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई।

राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल एवं राजस्व प्रकृति के मामलों का लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किया गया। इसके तहत सिविल प्रकृति के मामलों में न्यायालयों में लम्बित जमीन जायदाद, संपतियों से संबंधित विवाद, वसूली विवाद, बैंक ऋण संबंधी विवाद तथा राजस्व प्रकृति संबंधी मामलों में नामान्तरण संबंधी मामले, भूमि विभाजन संबंधी मामले, भू-प्रबंध से संबंधित इन्द्राजात दुरूस्ती के मामले, धारा 136 भू-राजस्व से संबंधित प्रकरण, धारा १८३ बी काश्तकारी अधिनियम के अन्तर्गत संक्षिप्त विचारण संबंधी मामले, सीमा एवं रास्ते संबंधी मामले, एक ही कुटुम्ब तथा सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी देने के प्रकरण, अन्य राजस्व, न्यायिक प्रकरण, नरेगा के प्रकरण तथा भू-अवाप्ति के प्रकरण आदि प्रकृति के मामलो को राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाया गया