शनिवार, 12 मार्च 2016

बाड़मेर, राष्ट्रीय लोक अदालतांे मंे हुआ कई प्रकरणांे का निस्तारण



बाड़मेर, राष्ट्रीय लोक अदालतांे मंे हुआ कई प्रकरणांे का निस्तारण
बाड़मेर, 12 मार्च। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले के न्यायिक एवं राजस्व न्यायालयों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान कई प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई।

राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल एवं राजस्व प्रकृति के मामलों का लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किया गया। इसके तहत सिविल प्रकृति के मामलों में न्यायालयों में लम्बित जमीन जायदाद, संपतियों से संबंधित विवाद, वसूली विवाद, बैंक ऋण संबंधी विवाद तथा राजस्व प्रकृति संबंधी मामलों में नामान्तरण संबंधी मामले, भूमि विभाजन संबंधी मामले, भू-प्रबंध से संबंधित इन्द्राजात दुरूस्ती के मामले, धारा 136 भू-राजस्व से संबंधित प्रकरण, धारा १८३ बी काश्तकारी अधिनियम के अन्तर्गत संक्षिप्त विचारण संबंधी मामले, सीमा एवं रास्ते संबंधी मामले, एक ही कुटुम्ब तथा सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी देने के प्रकरण, अन्य राजस्व, न्यायिक प्रकरण, नरेगा के प्रकरण तथा भू-अवाप्ति के प्रकरण आदि प्रकृति के मामलो को राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें