शनिवार, 5 मार्च 2016

पटना।बिहार को लूटने वालों को दे दो जहर या फांसी पर लटका दो: पप्पू यादव



पटना।बिहार को लूटने वालों को दे दो जहर या फांसी पर लटका दो: पप्पू यादव


सांसद पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर टिप्पणी करते हुए उनके खिलाफ विवादास्पद बयान दे डाला है।

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान मधेपुरा लोकसभा सीट से संसद पहुंचे राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं रख सके और कहा कि बिहार को लूटनेवाले नेताओं को जहर दे देना चाहिए या फिर फांसी पर लटका देना चाहिए।

उन्होंने लालू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो केवल वोट की राजनीति करते हैं और उन्हें किसी आंदोलन से कोई मतलब नहीं है। पप्पू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औऱ लालू यादव पर जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि यदि लालू और नीतीश को कन्हैया की फिक्र होती, तो सबसे पहले वे उसे सुरक्षा मुहैया कराते। कन्हैया के बाहर आते ही सब उससे मिलने जा रहे हैं, लेकिन जब वो जेल में था तो कोई उससे मिलने नहीं गया।

लालू पर परोक्ष रुप से टिप्पणी करते हुए पप्पू ने कहा कि लालू को अब कन्हैया होनहार दिखने लगा। जब वो जेल में था, तब उनको औऱ उनकी पार्टी को उसकी चिंता क्यों नहीं हो रही थी? जो लोग कल तक उसका हाल-चाल भी नहीं लेते थे, आज उन्हें कन्हैया देश का भविष्य दिखने लगा। लालू पर आरोप लगाते हुए पप्पू ने कहा कि वे थर्मामीटर लगाकर राजनीति करते हैं।

एक महिने पहले ही धूमधाम से हुई थी शादी, किसे पता था दुल्हन करेगी एेसा

एक महिने पहले ही धूमधाम से हुई थी शादी, किसे पता था दुल्हन करेगी एेसा

केकड़ी समीपवर्ती सांपला में गुरुवार को एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगा कर ईहलीला समाप्त कर ली। सूचना पर केकड़ी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीर घर में रखवाया है। सांपला निवासी प्रीति (21) पत्नी हेमंत छीपा ने दोपहर बाद कमरे की छत पर लगे कड़े में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घर वालों को पता चलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

उन्होंने उसे फंदे से नीचे उतारा और केकड़ी स्थित राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक की सूचना पर केकड़ी थाना पुलिस अस्पताल पहुंच गई और शव को कब्जे में लिया। बताया जाता है कि प्रीति का विवाह एक वर्ष पूर्व ही हुआ था तथा पीहर छोटा लाम्बा में है। पोस्टमार्टम शुक्रवार को मृतका के पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद किया जाएगा। मामले की जांच सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी करेंगे।

बाड़मेर। आभूषण चोरी मामले में पुलिस खाली हाथ

बाड़मेर। आभूषण चोरी मामले में पुलिस खाली हाथ


बाड़मेर। शहर के एक ज्वैलर्स की दुकान से शुक्रवार को चोरी हुए ढाई सौ ग्राम सोने के आभूषणों को लेकर पुलिस तीसरे दिन भी खाली हाथ रही। कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई ने बताया कि पुलिस चोरी के आरोप में लिप्त चारों संदिग्ध महिलाओं की खोजबीन के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर पकडऩे का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार को माणक अस्पताल के पास ग्राहक बनकर आई चार महिलाओं ने सोने के आभूषणों के तीन बॉक्स चुरा लिए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद होने के दो घंटे बाद पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया। पुलिस को शनिवार दोपहर तक इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी

बाड़मेर। इस बैंक की व्यवस्थाओं में नहीं हो रहा कोई सुधार

बाड़मेर। इस बैंक की व्यवस्थाओं में नहीं हो रहा कोई सुधार


बाड़मेर। स्थानीय स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर शाखा में व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही। ग्राहकों को दिनभर कतारों में खड़े रहने के बावजूद बैरंग लौटना पड़ता है। ग्रामीणों के लिए बैंकिग जी का जंजाल बनता जा रहा है। सरकार की विभिन्न योजनाएं बैंक से जुडऩे के बाद शाखाओं में ग्राहक भार बढ़ गया है। यहां बुजुर्ग व महिलाओं का भीड़ से दम घुटने जैसी समस्याएं आम हो गई है।



नए खातेधारकों ने बिगाड़ा गणित
स्थानीय शाखा में गत एक वर्ष के दौरान 70 हजार नए खाता धारक जुड़े हैं, लेकिन बैंक में कर्मचारी व संसाधन पहले वाले ही हैं। ऐसे में बैंक कार्मिकों के लिए उन्हें संभालना मुश्किल हो गया है, वहीं ग्राहक भी बैंकिग सेवा से असंतुष्ट हो रहे हैं।



अक्सर खराब रहता है एटीम
बैंक में लगा एक मात्र एटीएम अक्सर खराब रहता है। ऐसे में नकद निकासी के लिए भी ग्राहकों को बैंक पर ही निर्भर रहना पड़ता है और भीड़ में और इजाफा हो जाता है।



इंटरनेट की अड़चन
स्थानीय शाखा में गत 3 माह से बीएसएनएल की इंटरनेट कनेक्टिविटी कमजोर होने से अधिकतर समय सर्वर डाउन रहता है। ऐसे में बैंक और ग्रामीणों दोनों की समस्याएं बढ़ जाती हैं।



एजीएम ने दिया था आश्वासन
बैंक एजीएम के सिणधरी पहुंचने पर ग्राहकों ने शाखा की अव्यवस्थाओं को लेकर उन्हें अवगत करवाया था। इस पर उन्होंने सुधार का आश्वासन भी दिया, लेकिन अब भी लोगों के सामने समस्या जस की तस है।



गुजरे सो गनीमत
बैंक कार्मिक ग्राहकों को सवालों का जवाब देते-देते थक जाते हैं। ऐसे में आखिर वे हाथ जोड़ कर भी उन्हें समझाने का प्रयास करते हैं।



ग्राहकों के लिए तत्पर हैं
बढ़ते ग्राहक भार से बैंकिग सेवा प्रभावित हो रही है, लेकिन हम अतिरिक्त समय देकर उन्हें पूरी सेवा देने के प्रयास कर रहे हैं।- नंदलाल खैडिया, शाखा प्रबंधक, एसबीबीजे सिणधरी

बाड़मेर।खत्म हुआ नर्सिंगकर्मियों का इंतजार

बाड़मेर।खत्म हुआ नर्सिंगकर्मियों का इंतजार


बाड़मेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में नर्स ग्रेड द्वितीय के 171 पदों पर पदस्थापना के आदेश शुक्रवार देर रात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से जारी किए गए। इससे पूर्व 8 पदों पर नियुक्ति दी गई थी।विभाग की तरफ से जारी सूची में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर के अधीन 28, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बालोतरा के अधीन 13 एवं प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जरूरत के हिसाब से नर्सिंगकर्मियों को पदस्थापित किया गया है।



जिला स्वास्थ्य भवन में शुक्रवार देर रात सूची जारी होने पर राजस्थान नर्सेज यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष देवाराम चौधरी, जिलाध्यक्ष मूलशंकर सहारण, डालूराम, जयसिंह, नरेश सोनी, दीपेश शर्मा, प्रमोद डऊकिया, मुकेश गोयल आदि ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की!

लखनऊ।UP POLLS: प्रियंका गांधी बन सकती हैं कांग्रेस की CM कैंडिडेट

लखनऊ।UP POLLS: प्रियंका गांधी बन सकती हैं कांग्रेस की CM कैंडिडेट

उत्तर प्रदेश में राजनीतिक क्षितिज पर एक बार फिर चमकने के लिए प्रयासरत कांग्रेस के रणनीतिकारों में शुमार किए गए प्रशांत किशोर 10 मार्च को वरिष्ठ नेताओं से राय मशविरा करेंगे। किशोर की इस बाबत यहां पहली यात्रा होगी। लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार विधानसभा चुनाव में नीतिश कुमार के चुनाव प्रबंधक रहे प्रशांत किशोर के सामने कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में खड़ा करना एक बड़ी चुनौती है।
चर्चा में है प्रियंका गांधी का नाम
कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि किशोर का आगामी 10 मार्च को कार्यक्रम है। वह वरिष्ठ नेताओं के साथ ही कुछ कार्यकर्ताओं से भी बातचीत कर सकते हैं। उन्होने बताया कि किशोर ने हालांकि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को चुनावी सफलता दिलाने के लिए निर्विवाद और तेज नेता को आगे करने की आवश्यकता बताई है। इसमें कुछ लोग कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा का भी नाम ले रहे हैं।
यूपी में आसान नहीं कांग्रेस की डगर
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के उत्तर प्रदेश के नेताओं की दिल्ली में हुई दो मार्च को हुई बैठक में किशोर का मत था कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 25 साल पुरानी स्थिति में लाना बहुत आसान नहीं है लेकिन यदि कोई चमत्कारी चेहरा आगे किया जाए तो यह काम हो भी सकता है।
क्या है राहुल गांधी की राय?
प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में लाकर आगे किये जाने की कई बार मांग उठ चुकी है हालांकि राहुल गांधी ने हर बार कहा, 'वह मेरी बहन है, वह जो भी करना चाहेगी मैं हरसंभव मदद करुंगा। वह काफी समझदार है। जनता के बीच उसे काम करने में कठिनाई नहीं होती।'
प्रियंका की जनता में स्वीकार्यता
प्रियंका अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली और अमेठी में जाती रही हैं। इन क्षेत्रों में उनकी स्वीकार्यता भी है इसलिए लोगों को लगता है कि यदि 2017 के चुनाव में उनकी ही अगुवाई में चुनाव मैदान में जाया जाए तो बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
सोनिया-राहुल का चुनाव प्रबंधन संभालती है प्रियंका
प्रियंका गांधी द्वारा बार-बार राजनीति में न आने की घोषणा के बाद भी पार्टी के कार्यकर्ता उनसे लंबे समय से यूपी में सक्रिय होने की अपील कर रहे हैं। प्रियंका गांधी भले चुनाव न लड़ी हों, लेकिन अपनी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के चुनाव प्रबंधन का काम वह बखूबी संभालती आई हैं।

नई दिल्ली सेना में मैनपॉवर घटाकर 'स्मार्ट' बनाने की जरुरतः पर्रिकर



नई दिल्ली सेना में मैनपॉवर घटाकर 'स्मार्ट' बनाने की जरुरतः पर्रिकर


रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि सरकार के आर्मी की मैनपॉवर में कटौती करने की जरूरत है। पर्रिकर ने बताया कि इस साल डिफेंस पर्सनल्स की सैलरी पर 95 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

क्यों महत्वपूर्ण है यह रक्षामंत्री का बयान

रक्षामंत्री के इस बयान के कई मायने हैं। सरकार के सामने आर्मी के रखरखाव को लेकर कई चुनौतियां हैं। रक्षा पर पहले की अपेक्षा भारत का बजट बढ़ा है पर साथ ही इस पर होने वाले खर्चे भी बढ़े है। मसलन इस साल मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस सैलरी के अलावा 82,333 करोड़ रुपए पेंशन के तौर पर खर्च करेगी।

अधिक खर्च से सेना के मॉर्डनाइजेशन पर असर

सेना पर किए जा रहे खर्चे से सेना की आधुनिकता पर असर पड़ता है। बजट की तंगी के चलते मॉर्डनाइजेशन पर नकारात्मक असर पड़ता है। इस पर कम खर्च किया जाता है। ऐसे में रक्षामंत्री का तर्क है कि यूनिट्स की संख्या घटाकर उन्हें अधिक आधुनिकता प्रदान की जा सकती है। जिससे यूनिट्स भले ही छोटी हों पर स्मार्ट हों।

कैसे कम होगी मैनपावर?

रक्षामंत्री के मुताबिक उन्होंने सेना को निर्देश दिए हैं कि ऐसे क्षेत्रों की पहचान की जाए जहां ये कटौती संभव है। पर्रिकर ने कहा कि पहले सेना में टेलीफोन ऑपरेटर्स की संख्या ज्यादा है पर हम आधुनिकता लाकर इनकी संख्या कम कर सकते हैं।

शुक्रवार को चीन ने की है डिफेंस बजट बढ़ाने की घोषणा

पर्रिकर ने यह बयान ऐसे वक्त में दिया है जब पड़ोसी मुल्क चीन ने अपने रक्षा बजट को बढ़ाने की घोषणा की है। चीन अपने रक्षा बजट में इस साल 7.6 प्रतिशत की वृद्धि करेगा। यह वृद्धि पिछले 6 साल में सबसे कम है। 7.6 प्रतिशत की वृद्धि के आधार पर चीन इस साल 146.67 बिलियन डॉलर यानि 9,82,526 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेगा। यह राशि भारत के रक्षा बजट से चार गुना अधिक है।

महिला दो लोगों के साथ मिलकर करती थी शर्मनाक काम, अबतक कई आए इनके झांसे में

महिला दो लोगों के साथ मिलकर करती थी शर्मनाक काम, अबतक कई आए इनके झांसे में

अजमेर. रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगी की वारदात अंजाम देने वाले मध्यप्रदेश के शातिर ठग गिरोह को क्लॉक टावर थाना पुलिस ने शुक्रवार को ब्यावर के निकट दबोच लिया। इसमें दो युवक व एक महिला शामिल थी, जबकि दो फरार हो गए। पुलिस ने गिरोह से एक बोलेरो कार जब्त की है। आरोपितों को ठगी के मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी। गिरोह से ठगी की कई वारदातें खुलने की संभावना है।

कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम क्लॉक टावर थाने में दूदू हरसोली गोबियों की ढाणी निवासी बन्नाराम पुत्र रामदेव जाट ने शिकायत दी कि कपड़े बेचने वाली महिला और उसके परिवार ने रकम दोगुनी करने का झांसा देकर सवा लाख रुपए की ठगी कर ले गए। उसके बदले उसको चमकीले कागज में लपेट कर पेपर के बंडल थमा गए। पीडि़त बन्नाराम की शिकायत पर शुक्रवार शाम जिलेभर में नाकाबंदी कर मध्यप्रदेश नम्बर की बोलेरो की तलाश शुरू की गई।

बोलेरो के ब्यावर में मसूदा रोड पर नजर आने पर सहायक पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) चूनाराम के नेतृत्व में पुलिस दल ने दबिश दी। शातिर ठगों ने भागने का प्रयास किया लेकिन चालक ने वाहन मसूदा की तरफ दौड़ा दिया। पुलिस ने मसूदा बाड़ी घाटी में बोलेरो रोककर उसमें सवार मध्यप्रदेश सागर शायगढ़ निवासी हरिसिंह गौड (55), धर्मेन्द्रसिंह गौड (30) व हरिसिंह की पत्नी सीता (53) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक युवक और महिला भागने में कामयाब हो गए। पुलिस टीम में थानाप्रभारी रमेन्द्रसिंह, उप निरीक्षक राजेश मीणा, दीवान रेवतराम, सिपाही मामराज मीणा, शिव कुमार, मुकेश, साइक्लोन सेल के तकनीकी सहायक प्रवीण कुमार, रणवीर सिंह शामिल थे।

यूं बनाया ठगी का शिकार

पीडि़त बन्नाराम जाट ने बताया कि तीन दिन पहले उसके घर एक महिला कपड़े बेचने आई। उसे उसकी पत्नी ने खाना खिला दिया। इसके बाद वह महिला चली गई। कुछ देर बाद उसका बेटा आया। उसने झांसा दिया कि गुरुजी आए हुए है जो रुपए दोगुना-चौगुना कर रहे हैं। आप भी रुपयों की व्यवस्था कर लो। कुछ देर बाद बेटे की बहू ने भी वहीं बात दोहरा दी। उनकी बातों में आकर उसने रिश्तेदारों से करीब सवा लाख रुपए की व्यवस्था कर ली।

पहले किशनगढ़, फिर बुलाया अजमेर

बन्नाराम ने बताया कि शुक्रवार को उसे फोन आया कि रकम लेकर किशनगढ़ आ जाओ। वह किशनगढ़ आया तो उसे कोई नहीं मिला। उसने फोन किया तो शातिर ठगों ने अजमेर बुला लिया। उनके कहे पर वह घूघरा घाटी उतर गया। यहां उसे ऑटो में एक महिला व पुरुष मिले। जो उसे रोडवेज बस स्टैंड लेकर आए। बस स्टैंड पर सफेद बोलेरो कार में तीन जने मिले। उन्होंने उसे गाड़ी में बैठा रेलवे स्टेशन ले आए।

...पुलिस देख लेगी भाग जा

बन्नाराम ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सामने उससे एक लाख 25 हजार रुपए लेने के बाद शातिर ठग उसको दो चमकीले बण्डल थमा कर तत्काल गाड़ी से उतार दिया। उन्होंने कहा कि भाग जा पुलिस वाले देख लेंगे।Óबोलेरो से उतरने के बाद आरोपित बस स्टैंड की तरफ चले गए। कुछ देर बाद उसने बण्डल खोलकर देखे तो उसमें सफेद कागज थे। धोखाधड़ी का एहसास होने पर वह सीधे क्लॉक टावर थाने पहुंच शिकायत दी।




यूं आए गिरफ्त में

पुलिस ने मध्यप्रदेश नम्बर की बोलेरो की तलाश शुरू की। दो घंटे बाद भी जिले के किसी भी टोल नाके व सीमा से बोलेरो नहीं गुजरी। देर शाम ब्यावर थाना पुलिस को संदिग्ध बोलेरो मसूदा रोड पर खड़ी नजर आई। शातिर ठगों ने ब्यावर रोड पर खाली भूखंडों में डेरा जमा रखा था। पुलिस वाहन देखते ही शातिर ठग ने भागने का प्रयास किया लेकिन बाड़ी घाटी में पुलिस ने दबोच लिया

नई दिल्ली।मनोज कुमार को 2015 का दादासाहेब फाल्के पुरस्कार



नई दिल्ली।मनोज कुमार को 2015 का दादासाहेब फाल्के पुरस्कार


जाने-माने फिल्म अभिनेता एवं निर्देशक मनोज कुमार को भारतीय सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए 2015 का दादासाहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा।

फिल्म जगत के इस सबसे बड़े पुरस्कार के लिए बॉलीवुड के 'भारत कुमार' का चयन पांच सदस्यीय चयन मंडल ने किया है, जिसके सदस्यों में लता मंगेश्कर, आशा भोंसले, सलीम खान, नितिन मुकेश और अनूप जलोटा शामिल हैं।

भारतीय सिनेमा के विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए सरकार द्वारा दिए जाने वाले इस पुरस्कार के तहत एक स्वर्ण कमल, 10 लाख रुपए नकद और एक शॉल प्रदान किया जाता है।

मनोज कुमार को 47वें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने जाने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने उनसे फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी।

हनुमानगढ़. एएसआई ने फांसी लगाकर जान दी

हनुमानगढ़. एएसआई ने फांसी लगाकर जान दी
हनुमानगढ़. जिले के टिब्बी थाना मे कार्यरत एएसआई कृष्ण कुमार ने शनिवार को जंक्शन के सुरेशिया मोहल्ला स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एएसआई करीब एक साल से थाने से अनुपस्थित चल रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और आत्महत्या के कारणो की पड़ताल शुरू कर दी है।

जयपुर मित्तल ने ली मुख्य न्यायाधीश की शपथ



जयपुर मित्तल ने ली मुख्य न्यायाधीश की शपथ


राजस्थान हाईकोर्ट में नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सतीश कुमार मित्तल ने शनिवार को सुबह 10.15 बजे शपथ ली। राज्यपाल कल्याण सिंह ने जस्टिस मित्तल को पद की शपथ दिलाई। इससे पहले मुख्यसचिव ने राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी नियुक्ती का वारंट पढ़ा।

शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जस्टिस मित्तल शुक्रवार शाम को जयपुर पहुंच गए थे। शपथग्रहण में शामिल होने के लिए पंजाब-हरियाणा, दिल्ली व इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज भी जयपुर पहुंचे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल सहित राज्य मंत्रीमंडल के सदस्यों के साथ पुलिस एवं प्रशासन के आलाधिकारी भी शामिल हुए।

मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करने के बाद मित्तल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि उनका कार्यकाल हालांकि बहुत छोटा है लेकिन फिर भी ढांचागत विकास की अपार संभावनाएं हैं और न्यायिक प्रक्रिया में सुधार और त्वरित न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। प्रदेश में लंबित मुकदमे करीब दो लाख अस्सी हजार हैं ऐसे में लंबित मुकदमों का निस्तारण जल्द कराने की कवायद भी शुरू होगी।

जयपुर।8 साल पहले की थी लव मैरिज, घरवालों ने जिंदा जलाया



जयपुर।8 साल पहले की थी लव मैरिज, घरवालों ने जिंदा जलाया


डूंगरपुर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। एक युवती के परिजनों पर आरोप है कि उन्होंने युवती को जलाकर मार दिया और उसका शव नष्ट करने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में दो परिजनों को हिरासत में ले लिया है।

मामला आसपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार छोटा पचलासा गांव में रहने वाली रमा करीब आठ साल पहले गांव के ही एक युवक के साथ चली गई थी। उसने युवक के साथ शादी कर ली थी। बताया जा रहा है कि उस समय रमा के परिजनों ने युवक के परिजनों के साथ मारपीट भी की थी। युवती की तलाश के लिए कई टीमें पुलिस ने भी लगाई थीं, लेकिन रमा नहीं मिली।

परिजनों ने गांव से जाने को कहा दो दिन पहले ही रमा गांव लौटी थी। उसके परिजनों ने उसे गांव से चले जाने के लिए कहा, लेकिन रमा नहीं गई। शुक्रवार को सुबह रमा और उसके परिजनों में फिर से विवाद हो गया।

बताया जा रहा है कि उसके बाद रमा लापता हो गई। देर शाम उसके बारे में किसी ने पुलिस को सूचना दी कि उसे जलाकर मार दिया गया है और यह काम उसके परिजनों ने ही किया है। सूचना पर पुलिस ने रमा के जले हुए शव को कब्जे में लिया और परिजनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नई दिल्ली खुशखबरी, 40 प्रतिशत सस्ती हुईं 126 दवाइयां



नई दिल्ली खुशखबरी, 40 प्रतिशत सस्ती हुईं 126 दवाइयां


सरकार द्वारा 530 जरूरी दवाइयों की कीमतों की सीमाएं तय करने के बाद 126 दवाइयां 40 प्रतिशत तक सस्ती हो चुकी हैं।

रसायन और ऊर्वरक राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहिर ने शुक्रवार को राज्यसभा में बताया कि नेशनल फार्मासूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने 530 दवाइयों की अधिकतम कीमतें तय कर दी हैं।

उन्होंने बताया कि जिन 530 दवाइयों के अधिकतम दाम तय हुए हैं उनमें 126 की कीमतों में 40 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है जबकि 34 दवाइयां 35 से 40 प्रतिशत तक सस्ती हो गईं।

शुक्रवार, 4 मार्च 2016

जोधपुर एेसा क्या हुआ कि शादी से एक दिन पहले ही युवक ने लगाया फंदा



जोधपुर एेसा क्या हुआ कि शादी से एक दिन पहले ही युवक ने लगाया फंदा


शहर के भीतर जालप मोहल्ला में बिस्सों की पोल स्थित मकान में शादी से ठीक एक दिन पूर्व शुक्रवार दोपहर युवक ने चद्दर से पंखे पर फंदा लगा आत्महत्या कर ली। शादी को लेकर हंसी-खुशी वाले घर में मातम सा छा गया। खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है।

थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी के अनुसार बिस्सों की पोल निवासी केशव (26) पुत्र नंदकिशोर बिस्सा की शनिवार को शादी होनी थी। दोपहर में वह ऊपरी मंजिल स्थित अपने कमरे में आया। घर में कोई अन्य नहीं थे। इस बीच उसके एक मित्र ने दोपहर में केशव को फोन लगाया, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला।

तब वह उसके घर जा पहुंचा। कमरे तक पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने के बावजूद कोई जवाब नहीं आया। तब उसने खिड़की से देखा तो केशव पंखे पर चद्दर के फंदे से लटक रहा था।

महुवा हत्या के आरोप में 6 गिरफ्तार



हत्या के आरोप में 6 गिरफ्तार




महुवा . थाना इलाके के दूल्हापुरा गांव में चार दिन पहले भूमि विवाद को लेकर हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आधा दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनको बाण गंगा नदी स्थित बजरी की खान के समीप से गिरफ्तार किया है। वहीं हत्या से जुड़े अन्य आरोपितों की तलाशी में भी पुलिस जुटी हुई है।

सीओ सहदेव कविया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर नदी में बजरी की खान से रवि मीणा, मुकेश मीणा, समय जोगी, लोकेश उर्फ भोलू शर्मा, दिवान सिंह जोगी व कल्लू जोगी को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी मनोहर लाल मीणा ने बताया कि मृतक व आरोपितों के बीच 25 वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है। जिसे लेकर महुवा व मण्डावर थाने में करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

घटना के एक दिन पूर्व मृतक राजू बैरवा व रवि मीणा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसे लेकर सभी आरोपितों ने रात को योजना बनाकर सुबह नदी में बजरी लेने गए राजू पर एक साथ डण्डों से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी।

उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल अन्य लोगों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपितों में रवि मीणा व कल्लू मीणा के खिलाफ महुवा, दौसा, अलवर सहित अन्य थानो में बाइक चोरी के भी मुकदमे दर्ज है ।