बाडमेर गेलोपिर्यस द्वारा आयोजित जलिपा से बाड़मेर साइकिल अभियान
बाडमेर गेलोपिर्यस के द्वारा शुरू किया गया ”थार साइकिल अभियान” जो कि 24 फरवरी 2016 को बाखासर से शुुरू हुआ, और ”थार रेगिस्तान” के कठिन एवं दुर्गम 568 कि.मी. के रूट को दस दिनों में सफलता पूर्वक पूरा करके 04 मार्च 2016 को अपने आखिरी पड़ाव बाडमेर पहुँचा। अभियान दल ने सीमावर्ती चैकियों, मुनाबाओ के ऐतिहासिक कस्बे, गदरा के साथ-साथ जैसलमेर एवं सम के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का अवलोकन किया। अभियान दल को जलिपा छावनी में आयोजित हुए समापन समारोह में झण्डा दिखाकर ब्रिगेडियर मनोज तिवारी, कमाण्डर वोगरा ब्रिगेड ने अभिनन्दन किया। ब्रिगेड कमाण्डर ने अभियान दल को सफलता पूर्वक पूरा करने और इसके उद्देष्य को हासिल करने पर बधाई दी। अभियान का उद्देष्य प्रतिभागियों में साहासिक कार्य, आपसी सौहार्द और नेतृत्व की क्षमता को बढावा देना तथा सीमावर्ती इलाकों के नौजवानों में भारतीय सषस्त्र सेनाओं के बारे में जागरूकता फैलाना था। सुन्दरा मे स्थानीय लोगों के लिए एक मुफ्त ”चिकित्सीय जाँच षिविर” भी लगाया गया जिसमें भारी तादाद में स्थानीय जनता ने स्वास्थ्य की जाँच कराई। अभियान दल ने गदरा और काथा के स्थानीय सरकारी स्कूलो में व्याख्यान आयोजित किए जिसका उद्देष्य स्थानीय लोगों को भारतीय सेना के बारे में जागरूक करना और नौजवानों को भारतीय सषस्त्र सेनाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित करना था।
बाडमेर गेलोपिर्यस के द्वारा शुरू किया गया ”थार साइकिल अभियान” जो कि 24 फरवरी 2016 को बाखासर से शुुरू हुआ, और ”थार रेगिस्तान” के कठिन एवं दुर्गम 568 कि.मी. के रूट को दस दिनों में सफलता पूर्वक पूरा करके 04 मार्च 2016 को अपने आखिरी पड़ाव बाडमेर पहुँचा। अभियान दल ने सीमावर्ती चैकियों, मुनाबाओ के ऐतिहासिक कस्बे, गदरा के साथ-साथ जैसलमेर एवं सम के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का अवलोकन किया। अभियान दल को जलिपा छावनी में आयोजित हुए समापन समारोह में झण्डा दिखाकर ब्रिगेडियर मनोज तिवारी, कमाण्डर वोगरा ब्रिगेड ने अभिनन्दन किया। ब्रिगेड कमाण्डर ने अभियान दल को सफलता पूर्वक पूरा करने और इसके उद्देष्य को हासिल करने पर बधाई दी। अभियान का उद्देष्य प्रतिभागियों में साहासिक कार्य, आपसी सौहार्द और नेतृत्व की क्षमता को बढावा देना तथा सीमावर्ती इलाकों के नौजवानों में भारतीय सषस्त्र सेनाओं के बारे में जागरूकता फैलाना था। सुन्दरा मे स्थानीय लोगों के लिए एक मुफ्त ”चिकित्सीय जाँच षिविर” भी लगाया गया जिसमें भारी तादाद में स्थानीय जनता ने स्वास्थ्य की जाँच कराई। अभियान दल ने गदरा और काथा के स्थानीय सरकारी स्कूलो में व्याख्यान आयोजित किए जिसका उद्देष्य स्थानीय लोगों को भारतीय सेना के बारे में जागरूक करना और नौजवानों को भारतीय सषस्त्र सेनाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित करना था।