शुक्रवार, 4 मार्च 2016

बाडमेर गेलोपिर्यस द्वारा आयोजित जलिपा से बाड़मेर साइकिल अभियान

बाडमेर गेलोपिर्यस द्वारा आयोजित जलिपा से बाड़मेर साइकिल अभियान


बाडमेर गेलोपिर्यस के द्वारा शुरू किया गया ”थार साइकिल अभियान” जो कि 24 फरवरी 2016 को बाखासर से शुुरू हुआ, और ”थार रेगिस्तान” के कठिन एवं दुर्गम 568 कि.मी. के रूट को दस दिनों में सफलता पूर्वक पूरा करके 04 मार्च 2016 को अपने आखिरी पड़ाव बाडमेर पहुँचा। अभियान दल ने सीमावर्ती चैकियों, मुनाबाओ के ऐतिहासिक कस्बे, गदरा के साथ-साथ जैसलमेर एवं सम के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का अवलोकन किया। अभियान दल को जलिपा छावनी में आयोजित हुए समापन समारोह में झण्डा दिखाकर ब्रिगेडियर मनोज तिवारी, कमाण्डर वोगरा ब्रिगेड ने अभिनन्दन किया। ब्रिगेड कमाण्डर ने अभियान दल को सफलता पूर्वक पूरा करने और इसके उद्देष्य को हासिल करने पर बधाई दी। अभियान का उद्देष्य प्रतिभागियों में साहासिक कार्य, आपसी सौहार्द और नेतृत्व की क्षमता को बढावा देना तथा सीमावर्ती इलाकों के नौजवानों में भारतीय सषस्त्र सेनाओं के बारे में जागरूकता फैलाना था। सुन्दरा मे स्थानीय लोगों के लिए एक मुफ्त ”चिकित्सीय जाँच षिविर” भी लगाया गया जिसमें भारी तादाद में स्थानीय जनता ने स्वास्थ्य की जाँच कराई। अभियान दल ने गदरा और काथा के स्थानीय सरकारी स्कूलो में व्याख्यान आयोजित किए जिसका उद्देष्य स्थानीय लोगों को भारतीय सेना के बारे में जागरूक करना और नौजवानों को भारतीय सषस्त्र सेनाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित करना था।












बीकानेर।बीकानेर: नौकरी के लिए 16 किमी दौड़ी 8 माह की गर्भवती

बीकानेर।बीकानेर: नौकरी के लिए 16 किमी दौड़ी 8 माह की गर्भवती

अब इसे रोजगार पाने की आस कहें, जिद कहें या फिर कुछ अलग करने का हौसला! वनपाल की नौकरी पाने के लिए आठ माह की गर्भवती महिला ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए 16 किलोमीटर की दौड़ पूरी की।
हर कोई हैरान है। वो अधिकारी भी जिन्होंने विजयश्री बिश्नोई की स्थिति को देखते हुए उसे शारीरिक दक्षता टेस्ट के तहत दौड़ में हिस्सा लेने से रोक दिया था। जोखिम ज्यादा था। मगर भविष्य के सपनों को आंखों में संजोए इस महिला ने एक न सुनी और 3 घंटे 35 मिनट में रेस पूरी की।
मुरलीधर व्यास कॉलोनी की रहने वाली विजयश्री के लिए रेस में दौडऩा जितना कठिन था, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल था, रेस के लिए पात्रता हासिल करना। वन विभाग के अधिकारियों ने लिखित परीक्षा पास करने वाली विजयश्री को दौड़ में हिस्सा लेने से रोक दिया था। लेकिन विजयश्री ने महिला चिकित्सक से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लाकर अधिकारियों को सौंप दिया।
इस पर भी बात नहीं बनी तो स्वेच्छा से दौड़ में हिस्सा लेने का शपथ पत्र थमा दिया। आखिरकार प्रशासन को मानना पड़ा। दौड़़ प्रक्रिया स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय परिसर में हुई। विजयश्री बिश्नोई ने बताया कि उनके पति ने उसकी स्थिति को देखते हुए दौड़ से इनकार किया था, लेकिन मन में कुछ अलग करने की इच्छा थी।
जब इस बात को उसने अपने मम्मी-पापा को बताया तो उन्हांेने हौसला बढ़ाया। उपवन संरक्षक मनाली सैन ने बताया कि उपवन संरक्षक स्टेज द्वितीय के तत्वावधान में 1-3 मार्च तक आयोजित वनपाल व वन रक्षक परीक्षा में 154 वनपाल (पुरुष) व 26 महिला वनपाल व 36 महिला वन रक्षक ने शारीरिक दक्षता व पैदल चाल परीक्षा में भाग लिया।

सरदारशहर.तस्कर ने अचानक लगाए पिकअप के ब्रेक और दो पुलिसकर्मियों की बन आई जान पर



सरदारशहर.तस्कर ने अचानक लगाए पिकअप के ब्रेक और दो पुलिसकर्मियों की बन आई जान पर


कस्बे में डेयरी के पास शुक्रवार तड़के नाकाबंदी तोड़कर भाग रही अवैध अंग्रेजी शराब से भरी पिकअप का पीछा कर रही पुलिस की जीप टकरा गई। इसमें सरदारशहर थाने के एएसआई व कांस्टेबल सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने पिकअप व अवैध शराब के 70 कर्टन जब्त कर लिए। शराब हरियाणा से तस्करी कर नागौर ले जाई जा रही थी।

थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा के मुताबिक गुरुवार रात मुखबिर की सूचना पर तारानगर चौराहे पर नाकांबदी की गई थी। इस दौरान हरियाणा की ओर से आ रही एक पिकअप को रुकने का इशारा किया गया। पिकअप चालक नाकाबंदी तोड़कर पिकअप को बीकानेर रोड की तरफ भगा ले गया।

पुलिस ने पिकअप का पीछा किया। इस दौरान डेयरी के पास सामने से आ रहे एक ट्रक व सांड को बचाने के लिए पिकअप चालक ने अचानक ब्रेक लगाए। जिससे पुलिस की जीप शराब से भरी पिकअप से टकरा गई। इसमें एएसआई विजेंद्र शर्मा व कांस्टेबल चालक संदीप घायल हो गए। एएसआई शर्मा ने पिकअप छोड़कर भाग रहे चालक को दबोच लिया।

तलाशी में मिले हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 70 कर्टन व पिकअप जब्त कर ली। पुलिस ने तारानगर तहसील के गांव अभेपुरा निवासी आरोपित नरेंद्र जाट को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित हरियाणा से तस्करी कर अवैध नागौर शराब ले जा रहा था।

अलवर.सड़क हादसे में दो की मौत, एक मृतक महिला की नहीं हुई शिनाख्त



अलवर.सड़क हादसे में दो की मौत, एक मृतक महिला की नहीं हुई शिनाख्त


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर शुक्रवार को अलग-अलग दो स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक महिला सहित दो जनों की मौत हो गई। महिला की शिनाख्त नहीं होने पर शव को सामान्य अस्पताल में रखवा दिया गया है।

थाना धारुहेड़ा पुलिस के अनुसार ततारपुर खालसा निवासी रामनिवास व दो महिलाएं कार से दिल्ली की ओर जा रहा थी कि हाइवे पर सेक्टर छह के निकट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर जयपुर मार्ग पर पहुंच गई तथा दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार तीनों जने घायल हो गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची धारुहेड़ा पुलिस ने तीनों को रेवाड़ी ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां पर चालक रामनिवास ने दम तोड़ दिया।

वहीं दूसरी ओर कसौला पुलिस के अनुसार हाइवे पर एक महिला पैदल धारुहेड़ा की ओर आ रही थी कि पीछे से अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। महिला की उम्र करीब 55 साल है।

महिला का पहनावा राजस्थानी जैसा है, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने झाबुआ निवासी सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

मुंबई।पिता ने नाबालिग को किया प्रेगनेंट, सरेआम 'बाप-बेटी' को मिली खौफनाक सजा



मुंबई।पिता ने नाबालिग को किया प्रेगनेंट, सरेआम 'बाप-बेटी' को मिली खौफनाक सजा


महाराष्ट्र के सतारा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां रेप के आरोप में पंचायत ने बेटी को सजा सुना दी। खबर है कि पंचायत ने एक शख्स के रेप करने पर उसकी बेटी को भी सजा सुनाई। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सतारा जिले के एक गांव पातवड़ में एक आदमी करीब 4 महीने तक अपनी नाबालिग बेटी से रेप (यौन उत्पीड़न) करता रहा। लड़की के प्रेगनेंट होने पर गांव वालों को इस बात की जानकारी हुई। इसके बाद जाति पंचायत बैठी और सजा का ऐलान हुआ। जाति पंचायत ने कानून को नजरअंदाज करते पहुए बाप-बेटी दोनों को सजा देने का फरमान सुना दिया।

आखिर बेटी को क्यों मिली सजा?

पंचायत ने पिता को बेटी से रेप के आरोप में सजा सुनाई। वहीं बेटी को सजा सुनाने का आधार उसका इतने समय तक चुप रहना बनाया गया। पंचायत का कहना है कि पीड़ित ने 4 महीने तक इस बात का विरोध क्यों नहीं किया, इसलिए वह भी दोषी है।

घटना का वीडियो वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक आरटीआई कार्यकर्ता ने पुलिस से शिकायत की। कार्यकर्ता ने पुलिस के सामने तस्वीरें भी पेश की। पुलिस ने शिकायत दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

चेन्नई।बीवी के अंडरगारमेंट्स नहीं धोने पर जज ने असिस्टेंट को दिया नोटिस



चेन्नई।बीवी के अंडरगारमेंट्स नहीं धोने पर जज ने असिस्टेंट को दिया नोटिस


तमिलनाडु में एक जज द्वारा पत्नी की अंडरगारमेंट्स नहीं धोने पर अपने एक स्टाफ को मेमो जारी किया है। दरअसल तमिलनाडु में लोवर कोर्ट (निचली अदातल) के एक जज ने कपड़े न धोने और पत्नी से कड़े शब्दों में बात करने पर अपनी ऑफिस असिस्टेंट 47 साल की दलित महिला को नोट जारी कर दिया। इस मामले में अब न्‍यायिक कर्मचारी संघ ने मद्रास हाईकोर्ट जाने का फैसला किया है।

मेमो में क्या लिखा है?

सत्‍यमंगलम कोर्ट के सबऑर्डिनेट जज डी सेल्‍वम की ओर से भेजे गए नोट में लिखा है, 'आपने जज के घर में धोने के लिए रखे इनरवियर क्‍यों नहीं धोए। आपने उन्‍हें दूर फेंक दिया। जब आपसे इस बारे में पूछा गया तो आपने अधिकारी और उनकी पत्‍नी से कड़े शब्‍दों में बात की। सात दिन में बताइए कि आप पर अनुशासनात्‍मक कार्रवाई क्‍यों न की जाए।’ एक फरवरी को भेजे गए इस नोट पर सबऑर्डिनेट जज डी सेल्‍वम के दस्‍तखत भी हैं।

महिला ऑफिस असिस्टेंट का जवाब

नोट का जवाब देते हुए चार फरवरी को महिला ने लिखा- भविष्य में वह ध्यान रखेंगी कि उनसे कर्तव्यपालन में कोई लापरवाही न हो। मैं आपसे प्रार्थना करती हूं कि कृपया मेरे खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई रोक दी जाए।

कौन है महिला?

जानकारी के मुताबिक महिला का नाम वसंती है। जज ने पिछले साल मई में पोस्टिंग के बाद से ऑफिस असिस्‍टेंट वसंती और एक अन्‍य कर्मचारी को अपने घर पर पोस्‍ट कर रखा है। वसंती अपने घर की इकलौती कमाने वाली शख्स है। उसका पति बीमार है और दो बेटियां हैं जो स्‍कूल जाती हैं।

घर पर काम कराने के सवाल पर चुप्पी

मेमो जारी करने वाले जज टी सेल्वम ने ऑफिस असिस्टेंट को घर पर काम करवाने के सवाल पर चुप्पी साध ली है। नोट भेजने को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फाइल देखनी होगी। इसके बाद ही कुछ कह पाएंगे। वहीं, तमिलनाडु न्यायिक कर्मचारी संघ के महासचिव टी सेंथिल कुमार ने बताया कि वे जस्टिस एस नागामुथु और मद्रास हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के सामने अपील दायर करेंगे।

प्रतापगढ़।शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने पांचों शिक्षकों को निलंबित कर दिया



प्रतापगढ़।शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने पांचों शिक्षकों को निलंबित कर दिया
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने दसवीं अंग्रेजी का प्रश्न पत्र छपने के लिए भेज दिया है। यह पेपर सात मार्च तक बोर्ड को मिला जाएगा। दसवीं की अंग्रेजी की परीक्षा से दो दिन पूर्व यह पेपर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दिया जाएगा। वहीं राज्य सरकार के आदेश पर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने पांचों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कैलाश चंद जोशी ने बताया कि केन्द्राधीक्षक हरिश गुगरवाल, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक फकीर मोहम्मद व प्रश्न पत्र समन्वयक शीशराम गुर्जर को निलंबित कर इनका मुख्यालय बीकानेर किया गया है। वहीं द्वितीय श्रेणी शिक्षक दशरथ सुथार व अरुणा तोषनीवाल को निलंबित कर इनका मुख्यालय उदयपुर किया गया है। इन सभी को गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे आदेश तामील करवा दिए हैं। जोशी ने बताया कि धमोतर स्थित परीक्षा केन्द्र पर शुक्रवार को नए स्टाफ ने ड्यूटी दी है। वहीं सभी केन्द्राधीक्षकों व प्रश्न पत्र समन्वयकों को पूरी सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सीनियर सैकंडरी परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को ही फुलप्रूफ व्यवस्था में सेंध लग गई। वीक्षकों ने धमोतर स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल के परीक्षा केन्द्र पर 12वीं अंग्रेजी के पर्चे की जगह 10वीं का अंग्रेजी का पर्चा बांट दिया, जबकि यह परीक्षा 10 मार्च को होनी है। शिक्षा बोर्ड ने एहतियात बरतते हुए सैकंडरी का खुला पेपर निरस्त कर दियौ। उसकी जगह वैकल्पिक प्रश्न-पत्र भिजवाने का फैसला किया है। 10वीं का पेपर पूर्व निर्धारित तिथि पर होगा। प्रशासनिक जांच में केन्द्राधीक्षक समेत पांच जनों की लापरवाही सामने आई थी। जिन्हें निलंबित कर दिया गया।

नई दिल्ली।आपके पास है फेसबुक अकाउंट तो 10 मिनट में मिलेंगे 1 लाख



नई दिल्ली।आपके पास है फेसबुक अकाउंट तो 10 मिनट में मिलेंगे 1 लाख


लोन के लिए बैंक के चक्कर काटते काटते अगर हो गए परेशान तो अपने फेसबुक अकाउंट से लोन ले सकते हैं। अब आप सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबक के जरिए 1 लाख तक का लोन चंद मिनटों में ले सकते हैं। पुणे की एक कंपनी ने अर्ली सैलरी नाम से एक ऐप तैयार किया है, जिसके जरिए आप कुछ बेसिक जानकारी देकर एक महीने के लिए 10 हजार से एक लाख तक का लोन ले सकते हैं। हालांकि लोन के लिए कंपनी की कुछ शर्तें हैं।

फेसबुक अकाउंट होना जरुरी

जानकारी के मुताबिक लोन के लिए सबसे जरूरी है आपका फेसबुक अकाउंट होना और स्मार्टफोन होना है। एप डाउनलोड करने के बाद आपको फेसबुक के जरिए इस ऐप पर रेजिस्ट्रेशन कराना होगा।

20 हजार रुपए हो सैलरी

एप से लोन लेने की दूसरी शर्त है आपकी न्यूनतम सैलरी 20 हजार रुपए महीने होनी चाहिए। साथ ही लोन के लिए अप्लाई करते समय अमाउंट और लोन की अवधि का चुनाव करना होगा। आप इस एप की मदद से न्यूनतम 10 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक लिए जा सकते हैं।

कैसे तय होगी लोन की राशि?

आपको कितना लोन मिलेगा इस बात की निर्णय भी आपका फेसबुक अकाउंट की करेगा। फेसबुक पर आपकी एक्टिविटी ही लोन एलिजिबिलटी तय करेगा। यानि आपको इतना लोन मिलेगा, इसकी सीमा तय करेगी।

बाड़मेर-जैसलमेर में 700 गांवों में बिछाई जाने वाली पाइप लाइन का रास्ता साफ

बाड़मेर-जैसलमेर में 700 गांवों में बिछाई जाने वाली पाइप लाइन का रास्ता साफ 

राजस्थानहाईकोर्ट के न्यायाधीश गोविंद माथुर निर्मलजीत कौर की खंडपीठ ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए बाड़मेर-जैसलमेर में 962 करोड़ के पेयजल प्रोजेक्ट के मामले में जीवीपीआर कंपनी को राहत देने से इनकार कर दिया। खंडपीठ ने अपील याचिका को खारिज करते हुए एकलपीठ के आदेश को यथावत रखा है। इससे 700 गांवों में बिछाई जाने वाली पाइप लाइन का रास्ता साफ हो गया है।

बाड़मेर के शिव क्षेत्र जैसलमेर के फतेहगढ़ क्षेत्र के 700 गांवों में पाइपलान बिछाने, ओवरहेड टैंक तथा ग्राउंड टैंक बनाने के लिए जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता स्तर पर टेंडर आमंत्रित किए थे। कुल पांच फर्म या एजेंसी ने टेंडर दाखिल किए थे। अपीलकर्ता जीवीपीआर डारा संयुक्त उपक्रम सहित तीन फर्मों की बिड को शर्तें पूरी नहीं करने के कारण खारिज कर दिया गया। एल एंड टी मेगा इंजीनियरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की बिड को स्वीकृति दी गई। इस मामले में एकलपीठ ने इसे उचित बताते हुए याचिकाकर्ता की याचिका को खारिज कर दी थी। इसे खंडपीठ में चुनौती दी गई। सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता पीएस भाटी ने तथा एल एंड टी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्रसिंह सिंघवी अधिवक्ता विनीत माथुर ने पैरवी की। कोर्ट ने सभी पक्ष सुनने के बाद गत 25 फरवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था। खंडपीठ ने फैसला सुनाते हुए अपील याचिका खारिज करते हुए एकलपीठ के फैसले को यथावत रखा।

गुरुवार, 3 मार्च 2016

बाड़मेर। श्रमिक पंजीयन कराकर योजनाओं का लाभ उठावें - बडेरा

बाड़मेर। श्रमिक पंजीयन कराकर योजनाओं का लाभ उठावें - बडेरा


बाड़मेर। श्रमिक पंजीयन कराकर योजनाओं का लाभ उठावें यह बात लूणकला गांव में कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने मजदूरों की सभा में कही। बडेरा ने कहा कि भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान ने कमठा मजदूरों व कारीगरों, नरेगा श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं से श्रमिक परिवार की बेहतरी हेतू आर्थिक सहायता देती हैं। महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता पर बीस हजार तथा कक्षा छः में छात्रों को नौ हजार तथा नौ से 12 वीं तक प्रति वर्ष पन्द्रह हजार की षिक्षा सहायता छात्रवृति योजना से श्रमिक को षिक्षा पर खर्चे के लिये हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा, मजदूर नेता ने कहा कि जो श्रमिक की पुत्री व पुत्र कक्षा आठ में 75 प्रतिषत अंक लायेंगें उसे चार हजार का व बाहरवीं में छः हजार रूप्ये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। मजदूर नेता बडेरा ने कहा कि मजदूर अपनी बेटी को बोझ नहीं समझे और बोर्ड ने बेटी के विवाह पर इक्यावन हजार की सहायता के साथ मजदूर को खाद्य सुरक्षा से जोड़कर दो रूपये किलो गेहूं मिलेगें। साथ ही राज्य सरकार की महत्वपूर्ण भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़कर मजदूर को 30 हजार से तीन लाख तक बिमारी के इलाज की सुरक्षा कवच दिया। मजदूर नेता ने कहा मजदूर को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़कर सामाजिक सुरक्षा प्रदान की है। मजदूर नेता ने कहा कि इसके अलावा भी मजदूर की दुर्घटना में मृत्यु पर पांच लाख व सामान्य मृत्यु पर पचहतर हजार की सहायता देकर मजदूर परिवार को मण्डल मदद करता है। 


कार्यक्रम को प्रचारमंत्री श्यामलाल सुवासिया ने कहा कि यूनियन मजदूरों की भलाई के लिये काम करती है सभी मजदूर भेदभाव भुलाकर गरीबी से छुटकारा दिलाने में सहयोग करें, संगठन मंत्री लाधुराम माली ने कहा कि यूनियन मजदूरों को मजबूती देने व आर्थिक सहायता देने में रिकार्ड कायम किया है। मजदूर अपने बच्चों को पढाकर षिक्षित समाज बनावें, चुणाई वर्ग के अध्यक्ष रहमान खां ने कहा कि मजदूरों की समस्या का समाधान यूनियन करेगी तथा मजदूर पंजीयन कराकर लाभ उठावें दुर्जनसिंह ने कहा कि अमावस को ज्यादा मिटिंग में आकर लाभ उठावें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सरपंच खमीषा खान ने कहा कि मजदूरों को संगठित होकर रहना चाहिये। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय अध्यक्ष हसन खां, सुमार खां, वली मोहमद, आचार खां, तमाची, अमीन खां, रहमतुला, एलियास ने सरपंच इब्राहीम खां ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया, यूनियन के नेताओं का माला पहनाकर स्वागत किया।

बाडमेंर। अखिल भारतीय मालू (जैन) भाईपा का आठवां सम्मेलन मई में

बाडमेंर। अखिल भारतीय मालू (जैन) भाईपा का आठवां सम्मेलन मई में 

रिपोर्ट :- कपिल मालू / बाड़मेर 


बाडमेंर। अखिल भारतीय मालू (जैन) भाईपा का आठवां सम्मेलन 28-29 मई मेडतारोड होगा।अखिल भारतीय मालू भाईपा समाज संस्थान के अध्यक्ष हुकमचन्द मालू ने बताया कि अखिल भारतीय मालू भाईपा का आठवां सम्मेलन 28 व 29 मई को श्री फलवृद्वि पाष्र्वनाथ तीर्थ मेडतारोड में होगा। मालू ने बताया कि मालू भाईपा सम्मेलन में मालू भाइयों के सुदृढ संगठन उनके उत्थान व विकास से सम्बन्धित विषयों पर गहन विचार-विमर्ष किया जायेगा व जिन मालू छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा आंठवी,दसवीं,बारहवीं,एवं युनिर्वसिटी की स्नातक या स्नाकोतर,मेडीकल, सी.ए. की अन्तिम परीक्षा 2014-15 में प्रथम श्रेणी 80 प्रतिषत से उपर अंक प्राप्त करने वाले मेघावी विधार्थीयों का बहुमान किया जायेगा।

भाईपा का सम्मेलन के लिए चित्र परिणाम

सिणधरी (बाड़मेर) -नाबािलग के अपहरण का मामला हुआ दर्ज

सिणधरी (बाड़मेर) -नाबािलग के अपहरण का मामला हुआ दर्ज




सिणधरी । नाबािलग के अपहरण का मामला हुआ दर्ज। सिणधरी थाने में दर्ज हुआ नाबालिग को भगाने का मामला । जूनामीठाखेड़ा गांव की एक बालिका का हुआ अपहरण । बुधवार रात की बताई जा रही घटना ।परिजनों ने सिणधरी थाने में दी रिपोर्ट। दो नामजद युवकों के विरूद्ध दर्ज हुआ प्रकरण ।

बाड़मेर विधानसभा में गरजे विधायक मेवाराम जैन ,रखी जिले की ज्वलंत समस्याएं

बाड़मेर विधानसभा में गरजे विधायक मेवाराम जैन ,रखी जिले की ज्वलंत समस्याएं 
बाड़मेर की पेयजल योजनाओं को जानबूझकर बंद कर रही है सरकार-मेवाराम जैन

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा में सरकार की कार्यशैली पर उठाये सवाल।



जयपुर 3 मार्च 2016

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाये ।ढाई साल पहले जिस तरीके से लोगों से झूठे वादे कर सत्ता में आई बीजेपी सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी है ।विधानसभा में 6 एवम् लोकसभा की सीट देने वाली बाड़मेर की जनता आज खुद को ठगा महसूस कर रही है।बाड़मेर में पेयजल हेतु पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय स्वीकृत योजनाओ को निरस्त किया जा रहा है गुड़ामालानी और चोह्टन क्षेत्र में नर्मदा से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु स्वीकृत योजनाओ को इस सरकार ने बन्द कर दिया है ।बाड़मेर चवा पेयजल योजना जिसका कार्य पूर्ववर्ती सरकार के समय शुरू हो गया था लेकिन आज स्थिति यह है कि वो कार्य बजट के अभाव में बन्द पड़ा है।इसी तरह बाड़मेर लिफ्ट द्वितीय चरण भाग स जो कि 286 गाँवो हेतु लगभग 700 करोड़ की योजना थी हमने स्वीकृत करवाई थी लेकिन अभी तक उसका टेंडर भी नहीं किया गया।सरकार बाड़मेर के साथ राजनीतिक भेदभाव कर रही है।

सरकार को रिफाइनरी लगाने से कौन रोक रहा है-जैन ने बाड़मेर में रिफाइनरी का कार्य अटकाने पर सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि सरकार यह तो बताये कि आखिर उन्हें कौंन रोक रहा है रिफाइनरी लगाने से।जब केंद्र में आपकी सरकार है आप चाहो तो ओएमयू बदल दो आखिर आपकी मंशा ही गलत है इसका जनता आपसे जवाब मांगेगी।

15 लाख युवाओं को रोजगार देना तो दूर विद्यार्थी मित्र सहित लाखो सविंदकर्मियो को सरकार ने नोकरी से निकाल दिया है।

बाड़मेर में वाटर लॉगिंग गंभीर समस्या-जैन ने बाड़मेर शहर में सीवरेज सिस्टम पूरा नहीं होने एवम् पाइपलाइन के जगह जगह टूटने से लाखो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है जिससे लोगो के घरो में पानी आ गया है डेढ़ फीट गढ़ा खोदने से भी नीचे पानी आ रहा है सरकार जलस्वावलम्बन की बात करती है अगर सरकार वास्तव में जल को व्यर्थ बहने से रोकना चाहती है तो ग्रामीण इलाको में टूटी जीएलआर को ठीक करे,टूटी लाइनो को ठीक करे ताकि जल का अप्पव्य रोक सके।

महानरेगा में ठेका है यहाँ बंद कर दिया स्पष्ट करे सरकार- जैन ने सरकार पर पंचायतीराज को पंगु बना दिया है चुने हुए जनप्रतिनिधियो से सरकार ने अधिकार ले लिया है ।उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री महानरेगा में ठेका बंद करने को लेकर सरपंचो से स्वागत करवा रहे है वही दूसरी और महानरेगा आयुक्त द्वारा ठेका जारी रखने के आदेश दिए जा रहे है जो कि हास्यपद है सरकार स्थिति स्पष्ट करे।

गाय को लेकर बड़ी बड़ी बाते करने वाली सरकार के समय गाय दयनीय स्थिति में है।सरकार गोवंश को बचाने के लिए गोशालाओं को आर्थिक अनुदान दे।हमारी कांग्रेस सरकार के समय गायो के लिए करोडो रुपए का अनुदान देकर गोधन को बचाया था।

सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा की योजनाओ को अघोषित बंद करने पर भी जैन ने सरकार को घेरा।

परमारवंशी कृषक राजपूत आरक्षण का मुद्दा उठा सदन में -विधायक जैन ने नियम 295 के तहत प्रदेश में परमारवंशी कृषक राजपूतो को ओबीसी में आरक्षण दिया था लेकिन इस समाज के छात्रो के ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने को लेकर समस्या आ रही है।परमारवंशी कृषक राजपूत जो मूलतः खेती का धंधा करते है ।इसको लेकर प्रदेश में जगह जगह आंदोलन हो रहे है युवा सड़को पर आ रहा है सरकार को चाहिये कि इस समस्या का हल निकालकर इस वर्ग के युवाओ को राहत दी जाये।

बाड़मेर। जलदाय विभाग की लापरवाही कई गांवों में पेयजल संकट

बाड़मेर। जलदाय विभाग की लापरवाही कई गांवों में पेयजल संकट


बाड़मेर।जलदाय विभाग की अनदेखी के चलते कई जगह पानी व्यर्थ बह रहा है तो कई जीएलार तक पानी नहीं पहुंचने से ग्रामीण प्यास बुझाने को तरस गए हैं। कई क्षतिग्रस्त टंकियों में पानी की आपूर्ति होने से वह कुछ ही देर में खाली हो जाती है और पानी तालाब के रूप में उसके आस-पास एकत्रित हो जाता है।



क्षेत्र के नेड़ीनाडी स्थित जीएलआर बीते कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। सियाकों का वास कोजा में भी जल संकट गहराया हुआ है। यहां लम्बे समय से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से टंकी तक पानी नहीं पहुंच पाता। गडरा गांव के ढाकों कि ढाणी में बने जीएलआर की लम्बे समय से सफाई भी नहीं हो पाई।



इसकी छत भी टूट कर अंदर गिर चुकी है। वहीं जीएलआर में एक खड़ी दरार आई हुई है। इसमें से लगातार पानी बहता रहता है और आपूर्ति बंद होने तक उसके आस-पास तालाब बन जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई टंकियों में नियमित जलापूर्ति नहीं होने से दर्जनों इलाकों में पेयजल संकट गहराया हुआ है।

बालोतरा। आसमान में छाएं बादल, किसानों की बढ़ी चिंता

बालोतरा। आसमान में छाएं बादल, किसानों की बढ़ी चिंता


बालोतरा। मौसम में बदलाव से बुधवार शाम आसमान में बादल छा गए। इससे किसानों के चेहरों की हवाइयां उड़ गई। शहर में बुधवार दोपहर तल्ख गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। शाम पांच बचे आसमान के एक छोर पर हल्के बादल छाने से किसान चिंतित नजर आए।