संस्था प्रधान राजकीय विधालयों की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवायें- डूडी
जालोर 22 फरवरी - कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि शिक्षा विभाग के स्वामित्व वाले राजकीय विधालयों की भूमि पर यदि किसी व्यक्ति ने अतिक्रमण कर रखा है तो उसे हटवाने के लिए सम्बन्धित संस्था प्रधान नियमानुसार कार्यवाही कर उसे अतिक्रमण से मुक्त करवाये अन्यथा इसमें कोत्ताही पायें जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक में निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि जिले के माध्यमिक एवं प्राथमिक विधालयों के संस्था प्रधान अपने-अपने विधालयों की भूमि सम्बन्धित स्वामित्व के मामलों की सघन जांच करवाये तथा विधि सम्मत कार्यवाही कर भूमि सम्बन्धी अधिकार प्राप्त करें। उन्होनें कहा कि यदि किसी राजकीय भूमि के परिसर पर किसी व्यक्ति ने अतिक्रमण कर रखा है तो सम्बन्धित क्षेत्रा के तहसीलदार को इसकी लिखित में जानकारी दे ताकि तहसीलदार भूःराजस्व अधिनियम की धारा के तहत उसे बेदखली के लिए नोटिस जारी कर सकें।
उन्होनें भूमि विहीन विधालयों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि आबादी भूमि में स्थित विधालय अपने भूमि सम्बन्धी आंवटन के प्रस्ताव नियमानुसार ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्रा लेकर सम्बन्धित पंचायत समिति को भिजवाये ताकि उसके अनुरूप कार्यवाही की जा सकें। वही नगरीय क्षेत्रा के प्रस्ताव सम्बन्धित निकाय के माध्यम से भिजवायें। उन्होनें शिक्षा सम्बलन अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि आदर्श विधालय 2015-16 के प्रथम चरण में जिले में निर्धारित 39 विधालयों में निर्धारित मानदण्डों की पूर्ति आगामी 30 अप्रैल, 2016 तक की जानी है इसलिए इस सम्बन्ध में किसी भी स्तर पर कौताही नही बरते तथा निर्धारित मानदण्डों की प्राप्ति में शिथिलता बरतने वाले सम्बन्धित संस्था प्रधानों के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जायें। उन्होनें जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि खेल मैदानों के समतलीकरण एवं अन्य आवश्यक कार्य के लिए जारी स्वीकृतियों के अनुरूप तत्काल कार्यवाही करते हुए इसे पूर्ण करवायें।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विधालयों में 24 से 27 फरवरी तक निर्धारित विधालयों में सम्बलन कार्यक्रम संचालित किया जायेगा जिसके तहत प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापकों द्वारा अवलोकन किए जाने के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप सघन निरीक्षण किया जायेगा इसलिए सम्बन्धित संस्था प्रधान विधालयों में किए गये कार्यो के अतिरिक्त स्वच्छता अभियान, नामांकन, पोषाहार एवं अन्य शैक्षिणिक गतिविधियों को बेहत्तर बनायें।
बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रार.) सैयद अली सैयद् एवं प्रकाश चन्द्र चैधरी सहित विभिन्न पंचायत समितियों के बीईओं एवं नोडल विधालयों के प्राचार्य आदि उपस्थित थें।
---000---
मांडोली ग्राम पंचायत में विकास कार्यो के लिए 108.20 लाख की अनुशंषा
जालोर 22 फरवरी -राज्य सभा सांसद डाॅ. अभिषेक मनु सिंघवी ने जालोर जिले में आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत गोद ली गई माण्डोली ग्राम पंचायत में विकास कार्यो व जिले में आवश्यक सुविधाओं के लिए सांसद कोष से 1 करोड 8 लाख 20 हजार रूपयों की अनुशंषा जारी की हैं।
राज्य सभा सांसद डाॅ. अभिषेक मनु सिंघवी के निजी सहायक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जालोर जिले में आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत माण्डोली ग्राम पंचायत में विकास कार्यो व जालोर जिले में अन्य स्थानों पर आवश्यक सुविधाओं के लिए सांसद कोष से 1 करोड 8 लाख 20 हजार रूपयों की अनुशंषा की गई है जिसमें 8.70 लाख रूपयों की राशि से माण्डोली ग्राम में मुख्य सडक के आस-पास 150 टी गार्ड लगवाये जायेंगे वही माण्डोली ग्राम में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सीसी चेयर (कुर्सिया) के निर्माण के लिए 3 लाख 50 हजार की राशि व्यय की जायेगी । माण्डोली में सुलभ काॅम्पलेक्स निर्माण के लिए 22 लाख रूपये तथा माण्डोली ग्राम में सार्वजनिक पार्क एवं सौन्दर्यकरण के लिए 12 लाख की राशि व्यय की जायेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिले में विभिन्न विकास कार्यो के तहत जालोर नगरपरिषद में सार्वजनिक सुलभ शौचालय के निर्माण के लिए 20 लाख रूपये, राजकीय चिकित्सालय जालोर में डायलेसिस मशीन खरीदने के लिए 7 लाख रूपये, जालोर नगरपरिषद क्षेत्रा जालोर में सार्वजनिक सुलभ शौचालय के निर्माण के लिए 25 लाख रूपये तथा रानीवाडा न्यायालय परिसर में वकीलों के लिए चैम्बर निर्माण में 10 लाख रूपयों की राशि व्यय की जायेगी।
---000---
मेडिक्लेम पाॅलिसी के लिए 24-25 को कार्यशाला का आयोजन
जालोर 22 फरवरी - राज्य बीमा एवं प्रावधाय निधि विभाग द्वारा जिले में राज्य कर्मचारियों के लिए संचालित मेडिक्लेम पाॅलिसी के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्ेश्य से जिला मुख्यालय पर 24 -25 फरवरी को कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा जिसमें आहरण एवं वितरण अधिकारी उपस्थित रहेगें।
राज्य बीमा एवं प्रावधाय निधि विभाग के सहायक निदेशक त्रिलोक चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि 1 अप्रैल 2004 से नियुक्त राज्य कर्मचारियों को जिन्हें राज्य सरकार द्वारा मेडिक्लेम पाॅलिसी के तहत निर्धारित चिकित्सा सुविधाएॅ प्रदत्त है उसके सम्बन्ध में आवश्यक जागरूकता के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित जालोर पंचायत समिति के सभा कक्ष में 24 व 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि 24 फरवरी को उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, आहोर व सायला क्षेत्रा के समस्त डीडीओं तथा 25 फरवरी को उपखण्ड क्षेत्रा भीनमाल, रानीवाडा व सांचैर क्षेत्रा के सम्बन्धित राजकीय कार्यालयों के सभी डीडीओं उपस्थित रहेगें।
---000---
आजीविका विकास समिति की बैठक 24 को
जालोर 22 फरवरी - जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में 24 फरवरी को सांयकाल 4.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी ।
----000---