सोमवार, 22 फ़रवरी 2016

जालोर संस्था प्रधान राजकीय विधालयों की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवायें- डूडी


संस्था प्रधान राजकीय विधालयों की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवायें- डूडी

जालोर 22 फरवरी - कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि शिक्षा विभाग के स्वामित्व वाले राजकीय विधालयों की भूमि पर यदि किसी व्यक्ति ने अतिक्रमण कर रखा है तो उसे हटवाने के लिए सम्बन्धित संस्था प्रधान नियमानुसार कार्यवाही कर उसे अतिक्रमण से मुक्त करवाये अन्यथा इसमें कोत्ताही पायें जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक में निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि जिले के माध्यमिक एवं प्राथमिक विधालयों के संस्था प्रधान अपने-अपने विधालयों की भूमि सम्बन्धित स्वामित्व के मामलों की सघन जांच करवाये तथा विधि सम्मत कार्यवाही कर भूमि सम्बन्धी अधिकार प्राप्त करें। उन्होनें कहा कि यदि किसी राजकीय भूमि के परिसर पर किसी व्यक्ति ने अतिक्रमण कर रखा है तो सम्बन्धित क्षेत्रा के तहसीलदार को इसकी लिखित में जानकारी दे ताकि तहसीलदार भूःराजस्व अधिनियम की धारा के तहत उसे बेदखली के लिए नोटिस जारी कर सकें।

उन्होनें भूमि विहीन विधालयों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि आबादी भूमि में स्थित विधालय अपने भूमि सम्बन्धी आंवटन के प्रस्ताव नियमानुसार ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्रा लेकर सम्बन्धित पंचायत समिति को भिजवाये ताकि उसके अनुरूप कार्यवाही की जा सकें। वही नगरीय क्षेत्रा के प्रस्ताव सम्बन्धित निकाय के माध्यम से भिजवायें। उन्होनें शिक्षा सम्बलन अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि आदर्श विधालय 2015-16 के प्रथम चरण में जिले में निर्धारित 39 विधालयों में निर्धारित मानदण्डों की पूर्ति आगामी 30 अप्रैल, 2016 तक की जानी है इसलिए इस सम्बन्ध में किसी भी स्तर पर कौताही नही बरते तथा निर्धारित मानदण्डों की प्राप्ति में शिथिलता बरतने वाले सम्बन्धित संस्था प्रधानों के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जायें। उन्होनें जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि खेल मैदानों के समतलीकरण एवं अन्य आवश्यक कार्य के लिए जारी स्वीकृतियों के अनुरूप तत्काल कार्यवाही करते हुए इसे पूर्ण करवायें।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विधालयों में 24 से 27 फरवरी तक निर्धारित विधालयों में सम्बलन कार्यक्रम संचालित किया जायेगा जिसके तहत प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापकों द्वारा अवलोकन किए जाने के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप सघन निरीक्षण किया जायेगा इसलिए सम्बन्धित संस्था प्रधान विधालयों में किए गये कार्यो के अतिरिक्त स्वच्छता अभियान, नामांकन, पोषाहार एवं अन्य शैक्षिणिक गतिविधियों को बेहत्तर बनायें।

बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रार.) सैयद अली सैयद् एवं प्रकाश चन्द्र चैधरी सहित विभिन्न पंचायत समितियों के बीईओं एवं नोडल विधालयों के प्राचार्य आदि उपस्थित थें।

---000---

मांडोली ग्राम पंचायत में विकास कार्यो के लिए 108.20 लाख की अनुशंषा

जालोर 22 फरवरी -राज्य सभा सांसद डाॅ. अभिषेक मनु सिंघवी ने जालोर जिले में आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत गोद ली गई माण्डोली ग्राम पंचायत में विकास कार्यो व जिले में आवश्यक सुविधाओं के लिए सांसद कोष से 1 करोड 8 लाख 20 हजार रूपयों की अनुशंषा जारी की हैं।

राज्य सभा सांसद डाॅ. अभिषेक मनु सिंघवी के निजी सहायक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जालोर जिले में आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत माण्डोली ग्राम पंचायत में विकास कार्यो व जालोर जिले में अन्य स्थानों पर आवश्यक सुविधाओं के लिए सांसद कोष से 1 करोड 8 लाख 20 हजार रूपयों की अनुशंषा की गई है जिसमें 8.70 लाख रूपयों की राशि से माण्डोली ग्राम में मुख्य सडक के आस-पास 150 टी गार्ड लगवाये जायेंगे वही माण्डोली ग्राम में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सीसी चेयर (कुर्सिया) के निर्माण के लिए 3 लाख 50 हजार की राशि व्यय की जायेगी । माण्डोली में सुलभ काॅम्पलेक्स निर्माण के लिए 22 लाख रूपये तथा माण्डोली ग्राम में सार्वजनिक पार्क एवं सौन्दर्यकरण के लिए 12 लाख की राशि व्यय की जायेगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिले में विभिन्न विकास कार्यो के तहत जालोर नगरपरिषद में सार्वजनिक सुलभ शौचालय के निर्माण के लिए 20 लाख रूपये, राजकीय चिकित्सालय जालोर में डायलेसिस मशीन खरीदने के लिए 7 लाख रूपये, जालोर नगरपरिषद क्षेत्रा जालोर में सार्वजनिक सुलभ शौचालय के निर्माण के लिए 25 लाख रूपये तथा रानीवाडा न्यायालय परिसर में वकीलों के लिए चैम्बर निर्माण में 10 लाख रूपयों की राशि व्यय की जायेगी।

---000---

मेडिक्लेम पाॅलिसी के लिए 24-25 को कार्यशाला का आयोजन
जालोर 22 फरवरी - राज्य बीमा एवं प्रावधाय निधि विभाग द्वारा जिले में राज्य कर्मचारियों के लिए संचालित मेडिक्लेम पाॅलिसी के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्ेश्य से जिला मुख्यालय पर 24 -25 फरवरी को कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा जिसमें आहरण एवं वितरण अधिकारी उपस्थित रहेगें।

राज्य बीमा एवं प्रावधाय निधि विभाग के सहायक निदेशक त्रिलोक चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि 1 अप्रैल 2004 से नियुक्त राज्य कर्मचारियों को जिन्हें राज्य सरकार द्वारा मेडिक्लेम पाॅलिसी के तहत निर्धारित चिकित्सा सुविधाएॅ प्रदत्त है उसके सम्बन्ध में आवश्यक जागरूकता के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित जालोर पंचायत समिति के सभा कक्ष में 24 व 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि 24 फरवरी को उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, आहोर व सायला क्षेत्रा के समस्त डीडीओं तथा 25 फरवरी को उपखण्ड क्षेत्रा भीनमाल, रानीवाडा व सांचैर क्षेत्रा के सम्बन्धित राजकीय कार्यालयों के सभी डीडीओं उपस्थित रहेगें।

---000---

आजीविका विकास समिति की बैठक 24 को
जालोर 22 फरवरी - जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में 24 फरवरी को सांयकाल 4.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी ।

----000---

अजमेर,कायड़ विश्राम स्थली पर ही होगी जायरीनों के लिए माकूल सुविधाएं



अजमेर,कायड़ विश्राम स्थली पर ही होगी जायरीनों के लिए माकूल सुविधाएं

804 वें उर्स के प्रबन्ध व प्रशासनिक व्यवस्था संबंधी बैठक आयोजित
अजमेर, 22 फरवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में ख्वाजा गरीब नवाज़ के 804वें उर्स मेले की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कायड़ विश्राम स्थली में ही जायरीनों के लिए सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश समस्त विभागों तथा संस्थाओं के प्रतिनिधियिों को प्रदान किए। कायड़ विश्राम स्थली के पास पड़ी खाली जगह को साफ किया जाएगा जिसे भी जायरीनों को ठहराने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

श्री किशोर कुमार ने कहा कि देश के साथ ही विदेशों से भी जायरीनों की बढ़ी संख्या उर्स के दौरान आती है। इनको माकूल सुविधाएं उपलब्ध करवाना जिला प्रशासन के साथ-साथ सामािजक संस्थाओं का भी दायित्व है। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी समस्त विभाग और संस्थाएं आपसी समन्वय के साथ व्यवस्थाओं को अंजाम देंगे। दरगाह के प्रवेश द्वार तथा निकास द्वार पर क्लोज सर्किट टीवी कैमरे से आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जाएगी। महिलाओं की जांच के लिए महिला आरक्षी दल को विशेष रूप से तैनात किया जाएगा। जायरीनों के जत्थों की सुरक्षा के लिए वर्दीधारी तथा सादा वेश में पुलिस तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि विश्राम स्थली पर लागत मूल्य पर भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाने के लिए रसद विभाग द्वारा स्टाॅल लगाया जाएगा। गैस काउंटर पर जायरीन निर्धारित शुल्क अदा करके स्वयं भोजन भी पका सकेंगे।

उन्होंने कहा कि उर्स मेले के दौरान राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा विभिन्न मार्गों पर पर्याप्त बसों का संचालन किया जाएगा। कायड़ विश्राम स्थली से रोडवेज बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन तथा मेला क्षेत्रा तक जायरीनों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सिटी बसे, टैम्पों और टेक्सियां संचालित की जाएगी। रेलवे द्वारा अतिरिक्त रेलगाडि़यों का संचालन किया जाएगा। ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की जाएगी। जायरीनों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी को विश्राम सथली, बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन पर चिकित्सा दल के साथ अस्थायी डिस्पेंशरी स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को उर्स मेले के दौरान बेसहारा पशुओं की धरपकड़ करने, अस्थायी अतिक्रमण हटाने, सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। जायरीनों के लिए क्लाॅक रूम की व्यवस्था की जाएगी। उर्स मेले के दौरान आने वाले अन्य त्यौहारों एवं उत्सवों को धूम-धाम से मनाने के लिए शान्ति समिति के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा।

सहायक नाजिम दरगाह डाॅ. आदिल ने 804 वें उर्स के प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर में आगामी 4 या 5 अप्रेल को बुलन्द दरवाजे पर ध्वजारोहण के साथ उर्स की अनौपचारिक शुरूआत होगी। चांद दिखाई देने पर 7 या 8 अपे्रल से उर्स प्रारंभ होगा। उर्स के दौरान दरगाह कमेटी की ओर से अकीदतमंदो की सुविधा हेतु प्रशासन के सहयोग से विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राधेश्याम मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी श्री नरेन्द्र, अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि तथा समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।




निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 24 फरवरी को

अजमेर की हर्षा डी.पंजाबी रही थी राजस्थान अंचल में प्रथम

तनाव मुक्त परीक्षा के लिए होगा समारोह में विशेष सत्र


अजमेर, 22 फरवरी। संयुक्त राष्ट्र संघ के भारत एवं भूटान सूचना केन्द्र तथा श्री रामचन्द्र मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार 24 फरवरी को महाराष्ट्र मण्डल के सामने स्थित रेलवे आॅफिसर क्लब में सायं 5 बजे मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री नरेश सालेचा के मुख्य अतिथ्यि में आयोजित किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने के लिए विशेष सत्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें अजमेर जिले के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

मिशन के अजमेर केन्द्र समन्वयक श्री अंकुर तिलक गहलोत ने बताया कि अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में एचकेएच सीनियर सैकण्डरी विद्यालय की छात्रा कुमारी हर्षा डी पंजाबी ने राजस्थान अंचल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। निबंध प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण करने के लिए समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में हार्टफुलनेस आॅरगेनाईजेशन के द्वारा आयोजित 12 सत्रों को सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले जाजू स्कूल आॅफ नर्सिंग के छात्रों को भी प्रमाण पत्रा प्रदान किए जाएंगे। समारोह में आयोजित होने वाले परीक्षा तनाव मुक्ति के विशेष सत्रा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी 9352947875 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

जैसलमेर, साढ़े सात सौ मीटर के ट्रैक को पलों में नाप डाला रेगिस्तान के जहाजों ने




साढ़े सात सौ मीटर के ट्रैक को पलों में नाप डाला रेगिस्तान के जहाजों ने

ऊंट दौड़ में पहले स्थान पर रहे सादिक

52 ऊंटों ने 6 राउण्ड में लगाई दौड़, विजेता का चयन सातवें राउण्ड में




जैसलमेर, 22 फरवरी। विष्व विख्यात मरू महोत्सव के तीसरे दिन थार मरुस्थल के प्रसिद्ध लहरदार सम के धोरों में महोत्सव की रेगिस्तान के जहाज ऊंटों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। महोत्सव की प्रसिद्ध प्रतियोगिता ‘ऊंट दौड़‘ में इस वर्ष का सबसे तेज ऊंट सवार चेस्ट नम्बर 43 सादिक रहे। दूसरे स्थान पर चेस्ट नम्बर 25 सहाबुद्दीन और तीसरे स्थान पर चेस्ट नम्बर 18 जूनुस रहे। शाम चार बजे से ही ऊंट दौड़ प्रतियोगिता के राउण्ड शुरू हो गए। कुल 52 ऊंट सवार प्रतिभागियों ने इस दौड़ के पहले छह राउण्ड में हिस्सा लिया। प्रत्येक राउण्ड से पहले और दूसरे स्थानों पर रहने वाले दो-दो ऊंटों को अंतिम व सातवें राउण्ड के लिए चुना गया। पांच बजे पुलिस महानिदेषक गृहरक्षा नवदीप सिंह की मौजूदगी में सातंवां अंतिम राउण्ड हुआ जिसमें पूर्व के राउण्ड में चुने गए कुल 12 ऊंटों ने हिस्सा लिया। धोरों की धरती पर 750 मीटर लम्बे ट्रैक को जब ऊंटों ने अपने कदमों में कुछ ही पलों में समेट डाला तो देष विदेष से आए सैलानियों में रोमांच उमड़ पड़ा। दौड़ का संयोजन खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तथा सम वेलफेयर सोसायटी के शोभा रे खां ने किया। दौड़ के निर्णायक सिमरत सिंह, चतुर सिंह अराई तथा डा. पृथ्वीराज थे। दौड़ का संचालन रंगकर्मी और वर्ष 2013 के मिस्टर डेजर्ट विजय बल्लाणी ने किया।

रेगिस्तान के आकाष में चढ़ी पतंगेः- महोत्सव के तीसरे दिन का आगाज लखमणा के रेतीले धोरों में पतंगबाजी से हुआ। सुबह 11 बजे से ही ताओ‘ज लखमणा डेजर्ट कैम्प में देसी और विदेषी सैलानियों ने पतंगबाजी शुरू कर दी। जैसे जैसे सूरज चढ़ता गया वैसे वैसे सैलानियों की पतंगे आसमान में इठलाती हुई ऊंचाइयों को छूने लगी। देखते ही देखते आसमान में विभिन्न आकार और प्रकार की पंतगे नजर आने लगी। इसके बाद एडवेंचर स्पोट्र्स की गतिविधियां भी आयोजित की गई। शाम चार बजे तक चली बाॅडी जोर्बिंग, लो रोप कोर्स, लैण्ड जाॅर्बिंग, बंजी रन, सूमो रेसलिंग व कैमल राइडिंग की गतिविधियों का पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया। गतिविधियों में हिस्सा लेने आए पर्यटकों का थाने खां एंड पार्टी ने संगीत की धुनों से स्वागत किया।

बाडमेर नरेगा कार्याें मंे फर्जीवाड़ा,पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज



बाडमेर नरेगा कार्याें मंे फर्जीवाड़ा,पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बिशाला ग्राम पंचायत मंे चल रहे नाडी खुदाई कार्याें का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान भारी अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित कनिष्ठ तकनीकी सहायक, ग्रामसेवक समेत पांच लोगांे के खिलाफ ग्रामीण पुलिस थाना मंे मामला दर्ज कराया गया है। जिला कलक्टर शर्मा के पहली मर्तबा आकस्मिक निरीक्षण करने पर महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रही अनियमितताआंे का खुलासा हुआ।

बाडमेर, 22 फरवरी। बाड़मेर जिले की विशाला ग्राम पंचायत मंे नाडी खुदाई कार्याें मंे भारी अनियमितता पाए जाने पर जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के निर्देशानुसार संबंधित कनिष्ठ तकनीकी सहायक, ग्रामसेवक, ग्राम रोजगार सहायक समेत पांच लोगांे के खिलाफ ग्रामीण पुलिस थाना, बाड़मेर मंे मामला दर्ज कराया गया है। जिला कलक्टर शर्मा ने 9 फरवरी को विशाला ग्राम पंचायत मंे नरेगा कार्याें का आकस्मिक निरीक्षण किया था। इस दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर वहां चल रहे कार्याें की विस्तृत जांच भी कराई गई।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने विशाला ग्राम पंचायत मंे 9 फरवरी को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे सोमासर नाडी एवं धोधड़ा नाडी खुदाई कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया था। इस दौरान इस दौरान कई अनियमितताएं सामने आई। इस पर उन्हांेने अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच को इन कार्याें की विस्तृत जांच करवाने के निर्देश दिए। इन कार्याें की अधिशाषी अभियंता बाबूलाल सेठिया ने विस्तृत जांच की। जांच के दौरान सोमासर नाडी मंे हुई खुदाई कार्याें संबंधित माप पुस्तिका मंे 1479.12 क्यूबिक मीटर मिट्टी की खुदाई होना दर्ज था। जबकि वास्तव में 214.19 क्यूबिक मीटर खुदाई ही पाई गई। इसी तरह धोधडा नाडी खुदाई कार्य की माप पुस्तिका मंे 919.74 क्यूबिक मीटर खुदाई होना दर्ज था। जबकि मौके पर मात्र 38.01 क्यूबिक मीटर खुदाई पाई गई। जांच के दौरान माप पुस्तिका का अवलोकन करने पर पता चला कि दोनांे कार्याें के एवज मंे 5 लाख 5 हजार 511 रूपए का भुगतान किया गया। जबकि दोनों कार्यो पर ही कुल वास्तविक कार्य 50 हजार 942 रूपए का कार्य ही हुआ है। इस तरह माप पुस्तिका में वास्तविकता से अधिक कार्य दर्ज कर अधिक भुगतान उठाया गया। जांच से पता चला कि इन कार्याें पर भुगतान पूर्व नियमानुसार जिन-जिन सक्षम अधिकारियों की ओर से निरीक्षण किया जाना था, निरीक्षण भी नहीं किया गया। इन कार्याें की कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत थी। जांच के दौरान इन कार्याें मंे भारी वित्तीय अनियमितता एवं माप पुस्तिका मंे गलत इन्द्राज कर वास्तविक कार्य से अधिक भुगतान उठाने का खुलासा हुआ।

विस्तृत जांच मंे अनियमितताएं सामने आने के बाद जिला कलक्टर ने विशाला ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक गजेन्द्रसिंह, कनिष्ठ तकनीकी सहायक बृजमोहन प्रजापत, ग्राम रोजगार सहायक दिलीप कुमार, संबंधित मेट चनणाराम एवं दीपाराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इस पर बाड़मेर ग्रामीण पुलिस थाना मंे इनके खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी भादसं मंे मामला दर्ज किया गया है।

प्रत्येक नाडी कार्य का होगा निरीक्षणः महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नाडी खुदाई कार्याें मंे अनियमितता सामने आने के बाद अब प्रत्येक नाडी कार्याें का आवश्यक रूप से आकस्मिक निरीक्षण होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच प्रत्येक नाडी कार्य का कम से कम मर्तबा आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। जिला कलक्टर शर्मा ने अन्य विभागीय अधिकारियांे को उनको आवंटित निरीक्षण के लक्ष्यांे के अनुरूप आकस्मिक निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्हांेने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को निर्देश दिए गए है कि वे नियमित रूप से श्रम प्रधान कार्याें का निरीक्षण करें, ताकि उसमंे किसी तरह की अनियमितता नहीं हो। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भी बाड़मेर प्रवास के दौरान नाडी खुदाई कार्याें के बजाय स्थाई प्रवृति के कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत स्वीकृत करने के निर्देश दिए थे।

बाडमेर लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत दिलाएंःशर्मा



लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत दिलाएंःशर्मा
बाडमेर, 22 फरवरी। पिछले कई वर्षाें से लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत दिलवाई जाए। आगामी समय मंे प्रस्तावित न्याय आपके द्वार अभियान के लिए भी प्रकरणांे को चिन्हित किया जाए। ताकि अभियान के दौरान ऐसे प्रकरणांे को भी प्राथमिकता से निस्तारित किया जा सके। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि सहकारी बैंक की ओर नए खाते खुलवाने, भामाशाह योजना मंे सीडिंग एवं अन्य कार्य संपादित करने के लिए ग्राम पंचायत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि इन शिविरांे मंे अब तक खाता खुलवाने से वंचित रहे लोगांे के खाते खुलवाने के साथ भामाशाह योजनान्तर्गत सीडिंग का कार्य भी प्राथमिकता से करवाया जाए। उन्हांेने कहा कि जिले मंे पास मशीनांे के जरिए राशन सामग्री का वितरण शुरू हो रहा है। ऐसे मंे ग्रामीणांे से बताया कि वे परिवार के प्रत्येक सदस्य का आधार सीडिंग करवाएं, ताकि उनको राशन सामग्री प्राप्त करने मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान बकाया राजस्व प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को इसका निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने रोड़ा एक्ट के मामलांे मंे भी वसूली मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सीलिंग प्रकरण, पेडिंग म्यूटेशन के प्रकरणांे को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने नेशनल लैंड रिकार्ड माडर्नाइजेशन प्रोग्राम के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को इसमंे तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान की पूर्व तैयारी की जाए। उन्हांेने कहा कि कई ग्राम पंचायतांे मंे भामाशाह सीडिंग कार्य अभी तक 80 फीसदी से कम है। ऐसी ग्राम पंचायतांे मंे संबंधित अधिकारी समन्वित प्रयासांे से सीडिंग बढाएं। उन्हांेने कहा कि सीडिंग के कार्य को प्राथमिकता से कराया जाए। इसमंे घर-घर पहुंचकर सूचनाएं एकत्रित की जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने राजस्व संबंधित प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए म्यूटेशन, नेकमबंदी, सीमा ज्ञान के प्रकरण प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणांे की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को इनका समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान फसल नीलामी की राशि राजकोष मंे जमा कराने के निर्देश दिए गए।

नई पंचायतांे के भूखंड आवंटन के प्रस्ताव भिजवाएंः राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने नई पंचायतांे के लिए भूखंड आवंटन के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि नई ग्राम पंचायतांे के लिए भूखंड आवंटन के प्रस्ताव भिजवाने से पूर्व संबंधित तहसीलदार मौका मुआयना करें।

जल स्वावलंबन अभियान की प्रभावी मोनेटरिंग करेंः राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं सहायक अभियंता ताराचंद ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे जानकारी दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने संबंधित अधिकारियों को कार्याें की स्वीकृति के लिए 25 फरवरी तक तकनीकी स्वीकृतियां भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश उपखंड अधिकारियांे एवं तहसीलदारांे को दिए।

अवैध खनन की रोकथाम को चलेगा अभियानः राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान जिले मंे अवैध खनन की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार संयुक्त अभियान चलाने पर विचार-विमर्श हुआ। जिला कलक्टर ने जिले मंे अवैध खनन स्थलांे को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियांे को भी ओवरलोडेड वाहनांे के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

पास मशीनांे से होगी रसद सामग्री वितरणः बाड़मेर जिले मंे पास मशीनांे से राशन सामग्री का वितरण होगा। जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 1052 पास मशीनें प्राप्त हुई है। यह पास मशीन उचित मूल्य दुकानदारांे को वितरण करने के साथ उनको प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले मंे अप्रैल माह से समस्त दुकानांे पर पास मशीनांे के जरिए रसद सामग्री वितरण की जाएगी। बायोमेट्रिक्स पर आधारित पास मशीनांे के इस्तेमाल से पारदर्शिता को बढावा मिलेगा।

मुंबई।Twitter पर बिग बी ने शेयर किए दर्द भरे पल



मुंबई।Twitter पर बिग बी ने शेयर किए दर्द भरे पल


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए बुरी खबर। बिग बी की तबियत इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रही है। उनके शरीर में इतना दर्द है कि वह बिस्तर से भी उठने में असमर्थ है। इस बात की जानकारी बिग बी ने खुद ट्विटर के जरिए दी है। हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है।

बिग बी ने लिखा, 'यह चिंता की बात नहीं है लेकिन इसके कारण मैं बिस्तर से भी नहीं उठ पा रहा हूं। मुझे दुख है कि इस कारण मैं जी अवॉर्ड्स में भी शामिल नहीं हो सका। उन्होंने लिखा कि जब शरीर को तकलीफ होती है तो उसके साथ मन और आत्मा को भी तकलीफ होती है। अपनों से बात न कर पाने की भी तकलीफ होती है। कई दिनों से खुद को सबसे अलग महसूस कर रहा हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही स्वस्थ हो जाऊंगा।'

गौरतलब है कि शनिवार शाम को मुंबई को जी सिने अवॉर्ड्स 2016 का आयोजन हुआ था। स्वस्थ ठीक न होने के चलते बिग बी वहां शिरकत नहीं कर सके। इस आयोजन में फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के गोली मारी, एक घायल

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के गोली मारी, एक घायल
बीकानेर सदर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर भूपेन्द्र सिंह उर्फ भूपसा ने सोमवार को दिन-दहाड़े छात्रसंघ नेता पर गोली चला दी।

इस घटना में एक अन्य छात्र भी घायल हुआ है।

छात्रसंघ नेता की हालत गंभीर होने पर उसे पीबीएम के ट्रोमा सेंटर से जयपुर रैफर कर दिया गया है।

सीआई महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि जस्सूसर गेट के अंदर नेहरू शारदा पीठ कॉलेज के बाहर भूपेन्द्रसिंह उर्फ भूपसा ने छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष शोभासर निवासी विक्रमसिंह पर गोली चलाई।

गोली विक्रम की पीठ पर लगी है।
आरोपी ने घटनास्थल पर करीब तीन फायर किए, जिससे विकास बिजारणिया भी घायल हो गए।

घटना की इत्तला मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस घायलों को पहले कोठारी हॉस्पिटल तथा बाद में पीबीएम के ट्रोमा सेंटर ले गई।उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के मुताबिक विक्रमसिंह के कमर में रीढ़ की हड्डी के पास गोली फंसी है।उसकी हालात नाजुक होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया गया है।

कार्यवाहक सीओ सिटी ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि पता चला है कि विक्रमसिंह और भूपसिंह में दो दिन पर कहासुनी हुई थी।


पुरानी रंजिश के चलते सोमवार दोपहर भूपेन्द्र उर्फ भूपसा मोटरसाइकिल पर अपने एक अन्य साथी के साथ पहुंचा। यहां भूपेन्द्र और विक्रमसिंह के बीच गाली-गलौज व हाथापाई हुई।



इसके बाद भूपेन्द्र ने पिस्टल निकाल कर विक्रम सिंह पर गोली चला दी।



गोली विक्रम की पीठ में लगी, जिससे वह वहीं गिर गया।



गोली का छर्रा कॉलेज में परीक्षा देकर बाहर निकले विकास बिजारिणया के पैर में लगा, जिससे वह भी जख्मी हो गया।





वारदात को अंजाम देने के बाद भूपेन्द्र फरार हो गया।



थाने में मामला दर्ज, छात्रों में रोष



नेहरू शारदा पीठ कॉलेज के मुख्यद्वार के सामने हुई गोलीबारी की घटना से छात्रों में रोष है।



घटना की इत्तला मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र पहले कॉलेज और वहां से पीबीएम पहुंच गए।



छात्रों ने हमले के आरोपी भूपेन्द्र सिंह उर्फ भूपसा को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।



वहीं दूसरी ओर इस संबंध में कॉलेज के छात्र जस्सूसर गेट बाहर निवासी पुखराज पुत्र बनवारीलाल कुम्हार ने जानलेवा हमला करने के आरोप में नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है।

चित्तौडग़ढ़ बारात में गई मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

बारात में गई मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

रेलमगरा. रेलमगरा, थाना क्षेत्र के जगपुरा (मेवाती खेड़ा) से चित्तौडग़ढ़ जिले के राशमी में बारात में गई एक आठ वर्षीय बालिका के साथ दूसरी बारात में शामिल युवक ने दुष्कर्म किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जगपुरा में एक विवाह समारोह के दौरान दूल्हे की बारात राशमी पहुंची। इस बारात में शामिल होने के लिए आठ वर्षीय बालिका अपने बड़े पिता के साथ गई। इस दौरान बालिका बारात के आवास पर ही सो गई। सभी बाराती बिन्दोली में शामिल होने के लिए आवास से निकल गए।

इसी दौरान भीलवाड़ा से यहीं आई बारात में शामिल गांधी नगर हुसैन चौक भीलवाड़ा का निवासी अरबाज खाँ पुत्र निजाम खाँ बारात के आवास पर पहुंचा और अकेली लड़की को सोया देख उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। लड़की के जाग जाने पर वह चिल्लाने लगी लेकिन अरबाज ने कपड़े से उसका मुंह दबाकर दुष्कर्म किया।

कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे अन्य बारातियों ने संदिग्धावस्था में युवक को देखकर एकबारगी तो उसे दबोच लिया लेकिन बाद में मौका पाकर आरोपी फरार हो गया।

रविवार देर शाम को बारात के पुन: जगपुरा पहुंचने पर परिवार की महिलाओं ने बालिका की हालत देखकर उसके साथ दुष्कर्म होने की बात कही जिसके बाद परिजन पीडि़त बालिका को लेकर रेलमगरा पुलिस थाना पहुंचे।

जहां से पुलिस ने राशमी थाने की घटना होने से प्रकरण वहीं दर्ज कराने के लिए कहा। जिसपर परिजनों ने राशमी थाना पहुंच घटना का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने पीडि़त बालिका का मेडिकल करा आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बीकानेर: बारातियों की वैन ट्रक से भिड़ी, छह की मौत

बीकानेर: बारातियों की वैन ट्रक से भिड़ी, छह की मौत


बीकानेर नागौर से लूणकरणसर तहसील के कालू गांव जा रही बारात की वैन और गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक की सोमवार दोपहर को श्रीगंगानगर-जयपुर बाइपास पर आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

हादसा इतना भयंकर था कि वैन में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवतियां गंभीर घायल हो गई।

घटना की इत्तला मिलने पर बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया है।

बीछवाल एसएचओ धीरेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि सोमवार को नागौर जिले के रुण गांव से कमलकिशोर के भतीजे सुनील की बारात लूणकरणसर तहसील के कालू गांव जा रही थी।

दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बारात में शामिल वैन श्रीगंगानगर-जयपुर बाइपास पर सामने से भारत गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक से टकरा गई,

जिससे किशनगढ़ निवासी राधेश्याम पुत्र रमेश सेवग (30), सरोज पत्नी राधेश्याम (25), कुचौर थानाक्षेत्र के रुण निवासी ओमा पुत्री हरिकिसन सेवग (18), जयश्री पुत्री कमलकिशोर सेवग (13), अमित पुत्र राधेश्याम सेवग (9) एवं राजू (25) की मौत हो गई।

जबकि वैन में सवार पूजा पुत्री पृथ्वीराज (22) व खुशबू पुत्री पृथ्वीराज (18) गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। घटना की इत्तला मिलने पर बीछवाल थानाधिकारी सहित सिपाही सुभाष, अशोक व पुष्पेन्द्र मौके पर पहुंची।

पुलिस ने ट्रक को थाने आई जबकि वैन बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जिसे सड़क किनारे खड़ा करवा दिया है। शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

जयपुर। विधानसभा स्पीकर के विवादित बोल, कहा- 'देश की राजनीति एक बोतल पर बिकी'


जयपुर।
विधानसभा स्पीकर के विवादित बोल, कहा- 'देश की राजनीति एक बोतल पर बिकी'
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का विवादित बयान सामने आया है। मेघवाल ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश की राजनीति एक बोतल पर बिक गई है। मेघवाल ने अपनी ये 'मन की बात' प्रेस क्लब में आयोजित हुए एक पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह के दौरान कही।
दरअसल, मेघवाल मौजूदा राजनीति के बदलते दौर पर अपनी चिंता रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के लिए 6 लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई है। ऐसा इसलिए किया गया कि देश में लोकतंत्र आये। लेकिन वर्त्तमान परिस्थिति में काफी कुछ बदलाव आ गया है। देश की राजनीति एक बोतल में बिक गई है। ये देखकर दुःख होता है।






मौजूदा सियासत के बारे में अपनी बात आगे बढ़ाते हुए मेघवाल बोले कि अब रीजनल पॉलिटिक्स हावी हो गई है और नेशनल केरेक्टर ख़त्म हो गया है, जो ठीक नहीं है। पहले की तरह अब विचारों की राजनीति सुरक्षित नहीं रह गई है। आज की स्थिति अभी और बदलाव आएगा, इसका इंतज़ार करना होगा।



मेघवाल ने कहा कि आज़ादी से पहले के भारत और आज़ादी के बाद के भारत में बदलाव आया है। आज का युग धर्म सत्ता का युग है। सभी इसका लाभ ले रहे हैं।



'गहलोत राजनीति के पुरोधा पुरुष'
मेघवाल ने एक और चौंकाने वाली टिप्पणी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजनीति का पुरोधा पुरुष का तमगा दे डाला।







मेघवाल ने अपने सम्बोधन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजनीति का पुरोधा पुरुष बताया। समारोह में खुद गहलोत भी मौजूद थे।



'स्पीकर स्पीचलेस होते हैं '





विधानसभा अध्यक्ष ने अपने पद को लेकर भी बेबाक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि स्पीकर स्पीचलेस होता है। मेघवाल ने कहा,''मेरे पास कहने को कुछ नहीं है, स्पीकर स्पीचलेस होते हैं। मेरा पद ब्रिटिश कार्यप्रणाली से लिया गया है।''

चंडीगढ़।जाट आंदोलन की आग में 16 जिंदगियां खाक, कई शहरों में अभी भी कर्फ्यू



चंडीगढ़।जाट आंदोलन की आग में 16 जिंदगियां खाक, कई शहरों में अभी भी कर्फ्यू


हरियाणा सरकार ने आज दावा किया कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर राज्य में उग्र हुए जाट आंदोलन में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सोमवार को सोनीपत में हिंसा तथा फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अभी भी अनेक शहरों में कर्फ्यू लागू है तथा वहां सेना और पुलिस संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कर रही है। कुछ क्षेत्र में उपद्रवियों और सेना के बीच टकराव होने की सूचनाएं हैं।

सोनीपत में 3 की मौत

सोनीपत में ऐसी ही एक घटना के दौरान उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए की गई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। इस बीच राज्य में जाट आंदोलन के कारण उत्पन्न हालात की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने बताया कि जाट आंदोलन के दौरान अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में कमेटी का गठन

शर्मा ने दावा किया कि जाट और खाप नेताओं के साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के निवास पर रविवार को बैठक हुई थी। बैठक में केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में एक कमेटी के गठन का फैसला किया गया है। पार्टी के केंद्रीय नेताओं तथा जाट और खाप नेताओं द्वारा गई अपीलों का असर दिखने लगा है। राज्य में हिंसा की घटनाओं में गिरावट आई है।

जोधपुर हार्डकोर अपराधी मांजू को भेजा जेल



जोधपुर हार्डकोर अपराधी मांजू को भेजा जेल


चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत चाणक्य नगर स्थित मकान का पूर्ण भुगतान किए बगैर कब्जा करने के मामले में रिमाण्ड पर चल रहे हार्डकोर बदमाश पूर्व सरपंच कैलाश मांजू को सोमवार को न्यायालय ने जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार प्रकरण में आरोपी मूलत: बालेसर थानान्तर्गत भाटेलाई पुरोहितान हाल डीपीएस के सामने मानसरोवर कॉलोनी निवासी कैलाश मांजू पुत्र रामचन्द्र विश्नोई को रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि चाणक्य नगर निवासी आशा कल्ला ने अपना मकान 91 लाख रुपए में अंकुर जालानी व ओमप्रकाश जालानी को बेचा था। बदले में दोनों ने उसे दो लाख रुपए ही दिए। शेष राशि देने की बजाय प्रदीप विश्नोई ने मकान पर कब्जा जमा लिया था। पुलिस को आशंका है कि चूंकि प्रदीप विश्नोई व कैलाश मांजू साझेदार हैं। इसलिए कैलाश ने ही उसके मार्फत मकान पर कब्जा करवाया था।

नागौर पुरानी रंजिश में अंधाधुंध फायरिंग, 3 घायल, आरोपी फरार



नागौर पुरानी रंजिश में अंधाधुंध फायरिंग, 3 घायल, आरोपी फरार


डीडवाना तहसील के गांव फोगड़ी में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार देर रात को तीन युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया है।

बोलेरो कैम्पर गाड़ी में भरकर आए आरोपी गोलियां बरसाकर फरार हो गए। फायरिंग में तीनों युवक घायल हो गए, घायलों में एक युवक सेना का जवान मोहम्मद अली है, जिसे हालत नाजुक होने पर जयपुर रैफर किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों को पकडऩे के लिए जिले भर में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन हमलावर पकड़े नहीं जा सके। मौलासर थानाधिकारी शंभू सिंह ने बताया कि फोगड़ी गांव निवासी मोहम्मद अली, मोहम्मद हुसैन व इरशाद शनिवार की रात को गांव में एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

वे कुछ दूर गांव की स्कूल के समीप ही पहुंचे थे कि इसी दौरान फोगड़ी निवासी जगराम, सेवाराम, रामचन्द्र, मांगीलाल तथा सिंघाना निवासी रूघाराम बोलेरो में सवार होकर वहां पहुंचे और तीनों युवकों पर फायरिंग करने लगे।

अचानक हुई इस घटना से तीनों घबराकर भागे, लेकिन गोलियों के छर्रे लगने से तीनों घायल हो गए। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को डीडवाना के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार प्रारम्भ किया। इस दौरान मोहम्मद अली की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे रात को ही जयपुर रैफर कर दिया।

शरीर से निकाले छर्रे

घायलावस्था में बांगड़ अस्पताल पहुंचाए गए युवकों का चिकित्सकों ने तुरंत उपचार प्रारम्भ किया। चिकित्सकों की टीम ने युवकों के शरीर में धंसे छर्रे निकाले।

दबिश के बावजूद हाथ नहीं आए आरोपी

पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए जिले भर में नाकाबंदी करवाई और उनकी धरपकड़ के लिए रात को अनेक स्थानों पर दबिशें दी, लेकिन आरोपियों का कोई पता नहीं लगा।

एक आरोपी से पूछताछ

मामले में नामजद आरोपी सेवाराम को पुलिस पकड़कर लाई है। जिससे फायरिंग मामले में पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। एहतियातन पुलिस बल तैनात किया है।

हुई थी मामूली कहासुनी

बताया जा रहा है कि आरोपी जगराम व घायल युवकों के बीच कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत की बैठक में कहासुनी हो गई थी। जिसकी परिणति में फायरिंग की यह घटना हुई है।

घायल मोहम्मद अली है सेना का जवान

फायरिंग में घायल हुए मोहम्मद अली सेना के जवान है। वे कुछ समय पूर्व ही छुट्टी लेकर अपने गांव आए थे और अगले एक-दो दिन में उन्हें अपनी ड्यूटी पर भी लौटना था।

इनका कहना है

प्रथम दृष्टया फायरिंग की पुष्टि हुई है। फायरिंग के कारण क्या रहे, इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। कोई पुरानी अनबन बताई जा रही है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

शंभू सिंह, थानाधिकारी मौलासर

नई दिल्ली।अब ट्रेन यात्रियों का गुलाब से स्वागत करेंगी होस्टेस



नई दिल्ली।अब ट्रेन यात्रियों का गुलाब से स्वागत करेंगी होस्टेस


कल्पना कीजिए कि आप किसी ऐसी ट्रेन में सफर कर रहे हों, जहां धीमे संगीत के बीच कोई होस्टेस आपको गुलाब का फूल दे। यह कल्पना अब सच्चाई में बदलने जा रही है, क्योंकि रेलवे ने जल्द शुरू की जाने वाली दिल्ली-आगरा गतिमान एक्सप्रेस सेवा में ट्रेन होस्टेस तैनात करने का फैसला किया है। यह ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली पहली ट्रेन होगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु 25 फरवरी को रेल बजट पेश करने के दौरान अगले माह चलने वाली देश के पहले सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की विशेषताओं की घोषणा करेंगे।

विमान जैसी सुविधाएं

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक हम विमान की तरह अच्छी सेवा देने का प्रयास कर रहे हैं। विमान की तरह गतिमान में ट्रेन होस्टेस होंगी और इसमें कैटरिंग सर्विस भी एयरलाइंस की तरह होगी।

105 मिनट में दिल्ली से आगरा

गतिमान एक्सप्रेस दिल्ली से आगरा 105 मिनट में पहुंचेगी। इसमें 5400 एचपी इेलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के साथ 12 कोच होंगे। इस समय की सबसे तेज टे्रन शताब्दी एक्सप्रेस आगरा से दिल्ली की 200 किमी की दूरी तय करने में 120 मिनट का समय लेती है।

नौ और रूट पर चलाने की योजना

रेलवे की 9 और रूट पर गतिमान एक्सप्रेस की चलाने की योजना है। इन रूटों में कानपुर-दिल्ली, चंडीगढ़-दिल्ली, हैदराबाद-चेन्नई, नागपुर-बिलासपुर, गोवा-मुंबई और नागपुर-सिकंदराबाद शामिल है।

हाईटेक सुविधाओं से लैस

रेलवे के सूत्रों के अनुसार गतिमान एक्सप्रेस में हाई-पावर इमरजेंसी ब्रेक, ऑटोमैटिक फायर अलार्म, जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम और कोच में स्लाइडिंग दरवाजे जैसी सुविधाएं होंगी। इंफोटेनमेंट के लिए ट्रेन में लाइव टीवी सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी।

शताब्दी से 25 फीसदी ज्यादा किराया

गतिमान एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 25 फीसदी अधिक होगा। गतिमान एक्सप्रेस के चेयर कार एसी का किराया 690 रुपए होगा, जबकि एग्जीक्युटिव क्लास के लिए प्रति यात्री 1365 रुपए का खर्च आएगा। जबकि दिल्ली-आगरा शताब्दी की चेयर कार का किराया 540 रुपए और एग्जीक्युटिव क्लास का 1040 रुपए है।

भारतीय और महाद्वीपीय व्यंजन मिलेंगे

गतिमान एक्सप्रेस में भारतीय और महाद्वीपीय व्यंजन मिलेंगे। इसके मेन्यू में गेहूं का उपमा, मिनी डोसा, कांजीवरम इडली, फ्रेश फ्रूट्स, स्विस रोल के साथ आलू कुलचा, रोस्टेड ड्राई फ्रूट्स और चिकान रोल सर्व किया जाएगा। चिकेन सॉस के साथ स्पेनिश एग ऑमलेट और अखरोट स्लाइस केक बोन चाइना क्रॉकरी में सर्व किए जाएंगे।

भरतपुर.स्कूली छात्रा के साथ चार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म



भरतपुर.स्कूली छात्रा के साथ चार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म


थाना क्षेत्र में कक्षा नवीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार की है। प्रकरण में रविवार को पीडि़ता के पिता ने चार युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराया है। उधर, घटना के बाद से आरोपित युवक फरार हैं।

थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि गांव पालतू निवासी एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री गांव थून के तुलसी राजकीय माध्यमिक विद्यालय की कक्षा नवीं में पढ़ती है। वह गत 19 फरवरी को स्कूल पढऩे गई थी लेकिन उसके बाद वह शाम करीब छह बजे तक घर वापस नहीं लौटी।

इस पर परिजनों ने उसकी आसपास व रिश्तेदारी में तलाश की पर कोई जानकारी नहीं हुई। परिजन उसके स्कूल गए, जहां जानकारी मिली कि दो बाइक पर तीन-चार युवक आए और उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर साथ ले गए थे। इस पर उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

रिपोर्ट में बताया कि दूसरे दिन 20 फरवरी की शाम करीब छह बजे आरोपित खूबी का घर पर फोन आया कि उसकी पुत्री नगर पुलिस थाने पर है।

उधर, पुलिस ने छात्रा को देर शाम डीग कस्बा से दस्तयाब कर नगर थाने ले आई। रिपोर्ट में अनिल पुत्र प्रधान, राहुल पुत्र बाबूदयाल, खूबी पुत्र भोखला एवं जितेन्द्र पुत्र प्रधान निवासी पालतू को नामजद किया है।

आरोपितों पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर स्कूल से ले जाने और सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। उधर, पुलिस ने पीडि़ता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराएगी।