रविवार, 21 फ़रवरी 2016

जोधपुर शिक्षिका पर गलत कार्य में धकेलने के प्रयास का आरोप



जोधपुर शिक्षिका पर गलत कार्य में धकेलने के प्रयास का आरोप


खाण्डा फलसा पुलिस थानाक्षेत्र स्थित एक निजी महाविद्यालय की एक छात्रा ने महाविद्यालय की एक शिक्षिका पर गलत कार्य के लिए दबाव डालने और इनकार करने पर बदनामी की धमकी देने का आरोप लगाया है। छात्रा की शिकायत पर सदर बाजार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस के अनुसार रातानाडा क्षेत्र निवासी छात्रा का आरोप है कि शिक्षिका ने उसे कई बार घर बुलाया और गलत कार्य के लिए भेजने का दबाव डाला। इनकार करने पर गुस्साई शिक्षिका बदमाश लड़कों को भेज बदनाम करने की धमकियां दे रही हैं।

छात्रा का आरोप है कि गत वर्ष 27 दिसम्बर को शिक्षिका ने सुल्तान मार्केट स्थित अपने ऑफिस में ट्यूशन करने के लिए बुलाया था। वहां पहुंचने पर उसे एक युवक मिला और गलत काम के लिए दबाव डाला। इससे वह घबरा गई और वहां से निकल गई।

बेंगलुरु।शरीर के बीच से हुए दो टुकड़े, आखिरी फैसले से कायम की मिसाल



बेंगलुरु।शरीर के बीच से हुए दो टुकड़े, आखिरी फैसले से कायम की मिसाल


बेंगलुरु के युवक ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। बेंगलुरु के पास से गुजरने वाले एनएच-4 में लोडेड ट्रक ने हरीश नंजप्पा नाम के शख्स को कुचल दिया। कुचलने से उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। जिंदगी और मौत से जूझते हुए हरीश को अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ समय बाद उसने दम तोड़ दिया। सांसों की डोर थमने से पहले हरीश ने डॉक्टरों से अंगदान करने की करने की बात कही।

हरीश नंजप्पा कर्नाटक के टुमाकुरु जिले के गुब्बी का रहने वाला था। वह अपने घर से बेंगलुरु वापस आ रहा था जब यह हादसा हुआ। हरीश पंचायत चुनाव में वोट देने के लिए अपने गांव गया था। नेलामंगला पुलिस ने जानकारी दी कि ट्रक ने हरीश की पल्सर को टक्कर मारी, जिस वजह से हरीश ट्रक के पहियों के नीचे आ गया और कुचलकर दो हिस्सों में कट गया। दुर्घटना मंगलवार सुबह करीबन 8:30 बजे की है। हरीश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि अस्पताल ले जाने के कुछ मिनटों बाद ही हरीश की मौत हो गई। एंबुलेंस स्टाफ और डॉक्टरों ने बताया कि हरीश ने उनसे अंगदान की इच्छा जताई थी। हरिश की आंखे नेत्रालय को दान कर दी गई है।

पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर के खिलाफ लापरवाह से ड्राइविंग करते हुए जान लेने का केस दर्ज किया है।

लखनऊ।कलियुग का युधिष्ठिर: 50 हजार के लिए पत्नी को लगाया दांव पर



लखनऊ।कलियुग का युधिष्ठिर: 50 हजार के लिए पत्नी को लगाया दांव पर


पीतलनगरी मुरादाबाद में एक व्यक्ति जब शराब तथा जुआ की लत में अपने घर का सारा सामान गंवा चुका, तो उसने पत्नी को ही दांव पर लगा दिया। जब वह पत्नी को भी हार गया, तो उसे दोस्तों के पास भेज दिया। जब उसके दोस्त ने महिला को बताया कि उसके पति ने 50 हजार रुपए में महिला को बेच दिया है, तो महिला ने सिर पकड़ लिया। किसी तरह से वह उन लोगों से बच कर भागी और महिला थाने में शिकायत की।

शादी के तुरंत बाद शराबी होने का पता चला

मुरादाबाद के भोजपुर थानाक्षेत्र की रहने वाली महिला का निकाह चार वर्ष पहले पहले अमरोहा के डिडौरी निवासी उम्मेद अली से हुआ था। पहली रात ही उसका शौहर बेहद नशे में उसके पास पहुंचा और उसको बुरी तरह से पीटने के बाद सो गया। डरी-सहमी महिला ने किसी को कुछ भी नहीं बताया। इसके बाद तो जैसे उसकी आदत सी हो गई।

जुए की लत भी थी

धीरे-धीरे महिला को पता चला कि पति को शराब के साथ जुआ खेलने की भी लत लग गई थी। जुआ में लगातार हार के कारण उसने घर के बर्तनों और कपड़ों के साथ साथ उम्मेद ने पत्नी के गहने तक बेच दिए। करीब 15 दिन पहले पति ने उसे भी जुए में दांव पर लगा दिया। जुए में हारने के बाद उसका पति उम्मेद उसे अपने तीन दोस्तों के पास ले गया और वहीं छोड़कर भाग गया। जब पति के दोस्तों ने उसे कमरे में बंद कर लिया, तो किसी तरह से रुपए वापस करने और रिश्तों की दुहाई देकर पीडि़ता पति के दोस्तों के चंगुल से बची।

नई दिल्ली जाट आरक्षण आंदोलन बेकाबू, स्कूल-कॉलेज 22 तक बंद



नई दिल्ली जाट आरक्षण आंदोलन बेकाबू, स्कूल-कॉलेज 22 तक बंद


जाट आरक्षण आंदोलन के हिंसक और बेकाबू होने से केन्द्र सरकार की चिंता बढ़ गई है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने मामले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है। उनका मानना है कि राज्य सरकार इसकी गंभीरता को समझने में और संभालने में पूरी तरह विफल रही।

नेताओं का खेल!

भाजपा को इस पूरे मामले पर राजनीतिक साजिश की आशंका भी नजर आ रही है। पार्टी को लग रहा है कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को विफल बताने के लिए जाट आरक्षण मुद्दे को सुनियोजित तरीके से हवा दी गई है, हालांकि मामले की गंभीरता और उग्र प्रदर्शन को लेकर भाजपा फिलहाल चुप रहने की रणनीति पर काम कर रही है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि रोहतक, झज्जर व पानीपत कांग्रेस नेता भूपिंदर हुड्डा का प्रभाव क्षेत्र रहा है और सबसे ज्यादा बवाल उन्हीं क्षेत्रों में हो रहा है।

भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इस बात को भी पता कराने की कोशिश कर रहा है कि कही जाट आरक्षण आंदोलन को भडका कर खट्टर को अपदस्थ करने की साजिश में हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले भाजपा के जाट नेता तो शामिल नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के चलते भाजपा आरक्षण की घोषणा नहीं कर पा रही है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान में जाट पिछड़ा वर्ग में हैं और उनको आरक्षण का लाभ मिल रहा है। जबकि हरियाणा में पिछली कांग्रेस सरकार ने अलग से आरक्षण दिया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

गुडग़ांव में जाम

आंदोलन के चलते गुडग़ांव जाम रहा। सभी चौराहों और सड़कों पर आंदोलनकारी नजर आए। इस दौरान गुडग़ांव स्थित कंपनियों के कर्मचारियों की तीन बजे ही छुट्टी कर दी गई। अपने घरों को निकले कर्मचारी जगह-जगह दौड़ते नजर आए। इस दौरान यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस नजर नहीं आ रही थी। सड़कों पर गाडिय़ां देर रात तक फंसी रही।

जाट बोले-हमारा हक

शनिवार को राष्ट्रीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने गुडग़ांव में प्रेस वार्ता कर जाट समुदाय व अन्य बिरादरियों से सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल ओपी संधु बोले 'आरक्षण हमारा अधिकार है, यह भीख नहीं इसे हम लेकर रहेंगे हिंसा भड़काने का काम भाजपा के सांसद राजकुमार सैनी की बिग्रेड द्वारा किया जा रहा है जबकि जाट सुमदाय बदनाम हो रहा है।'

केंद्र में आरक्षण चाहते हैं जाट

जाट चाहते है कि मोदी सरकार संसद में कानून बनाकर जाटों को केंद्रीय सेवाओं में ओबीसी में शामिल करे। साथ ही यूपी और राजस्थान में पहले से ओबीसी में शामिल जाटों की तरह पंजाब, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और आन्ध्र प्रदेश के जाटों को राज्य के साथ केंद्रीय सेवाआें में ओबीसी के तहत आरक्षण दिया जाए।

उत्तर प्रदेश में भी आरक्षण पर खतरा

इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आधार बनाते हुए जाट आरक्षण के खिलाफ एक याचिका बीते वर्ष दायर की गई। याचिका के आधार पर हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में जाट आरक्षण पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है। प्रदेश सरकार के स्तर पर यह मामला अभी अटका हुआ है।

आयोग ने भी खारिज कर दी थी मांग

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने जाटों को आर्थिक सामाजिक तौर पर पिछड़ा नहीं माना था। आरक्षण की मांग खारिज कर दी थी। आयोग ने दिल्ली में इसके लिए करीब एक पखवाड़े तक सुनवाई भी की थी। तब यूपीए सरकार ने आयोग की सिफारिशों को दरकिनार करते हुए जाटों को केन्द्र में आरक्षण की घोषणा की थी।

पूर्व शिक्षामंत्री का भी घर फूंका

झज्जर विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुल्लर के घर को भी शनिवार को आग लगा दी गई। उधर, हिसार में हरियाणा के पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी के चचेरे भाई को गोली मार दी गई। गोली आंदोलनकारियों की भीड़ से चली।

गुस्साए लोगों ने जुलाना में रेलवे स्टेशन को आग लगा दी।

तीन स्कूलों में आग लगाई

प्रदर्शनकारियों ने गुहाना स्थित तीन स्कूलों में आग लगा दी। इसके चलते राज्य सरकार ने हिंसा से ग्रसित शहरों में 22 तक स्कूल कॉलेज बंद कर दिए है।

तारीखों में जाट आरक्षण

2 मार्च 2014-केंद्र सरकार ने जाटों को केंद्रीय सेवाओं में ओबीसी में शामिल किया

अप्रैल 2014- जाट आरक्षण के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका मंजूर

17 मार्च 2015 सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जाटों को दिया गया आरक्षण अनुचित। जातीय आधार पर आरक्षण देना ठीक नहीं। जाति पिछड़ेपन का एकमात्र आधार नहीं हो सकती।

काहिरा हत्या के मामले में 4 साल के बच्चे को उम्रकैद



काहिरा हत्या के मामले में 4 साल के बच्चे को उम्रकैद


मिस्र की एक अदालत ने हत्या के आरोप में चार साल के बच्चे को उम्रकैद की सजा सुना दी। दिलचस्प बात यह है कि जिस वक्त मर्डर हुआ था, उस वक्त बच्चा महज एक साल का था। इस बच्चे का नाम अहमद मंसूर करमी है।

जब कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हो रही थी, तब वह कोर्ट में नहीं था। कोर्ट ने उसे मर्डर के चार काउंट्स, हत्या की कोशिश के आठ काउंट्स, प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने के एक काउंट और पुलिस को धमकाने के एक काउंट पर दोषी ठहराया।

सूची में गलती से दर्ज हुआ नाम

पश्चिमी काहिरा के इस कोर्ट में मंसूर के साथ-साथ 115 अन्य लोगों को 2014 के इस मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई। मंसूर के वकील ने कहा कि इस बच्चे का नाम गलती से सजा पाने वालों की लिस्ट में चला गया था, लेकिन कोर्ट में जज के सामने उसका जन्म प्रमाणपत्र पेश नहीं किया गया जिससे यह प्रमाणित किया जा सके कि उसका जन्म 2012 में हुआ था।

श्रीनगर।पंपोर: CRPF टीम पर आतंकी हमले में कैप्टन समेत 4 जवान शहीद, 1 नागरिक की भी मौत



श्रीनगर।पंपोर: CRPF टीम पर आतंकी हमले में कैप्टन समेत 4 जवान शहीद, 1 नागरिक की भी मौत


कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर शहर के निकट जम्मू एवं कश्मीर राजमार्ग पर शनिवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ के रक्षा दल पर घात लगाकर हमला किया। हमले अब सेना के कैप्टन समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच रविवार को भी मुठभेड़ जारी है।

शनिवार को आतंकियों ने किया था हमला

हमले के बाद तीन आतंकी नजदीक के जम्मू और कश्मीर उपक्रम विकास संस्थान की बहुमंजिली इमारत में घुस गए। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। शनिवार को इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए थे और करीब 10 जवान घायल हुए थे।

कैप्टन समेत 5 की मौत

10वीं पैराट्रूपर्स टीम के 22 साल के कैप्टन पवन कुमार हमले में शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ में घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हमले में एक नागरिक की भी मौत हो गई है। रविवार को जारी फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है। आतंकी हमले में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

रुक-रुक कर फायरिंग जारी

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने उस इमारत को चारों तरफ से घेर लिया है, जिसमें आतंकी छिपे हुए है। आतंकियों को बाहर निकालने का अभियान चालू है। दोनों ओर से रुक-रुक फायरिंग हो रही है।

शनिवार, 20 फ़रवरी 2016

foto ...जैसलमेर मरू महोत्सव 2016 खूब जमी सांस्कृतिक संध्या, विख्यात कलाकारों ने बिखेरी बहुरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां






जैसलमेर मरू महोत्सव 2016

खूब जमी सांस्कृतिक संध्या, विख्यात कलाकारों ने बिखेरी बहुरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां





जैसलमेर, 20 फरवरी। जैसलमेर में विष्व विख्यात ‘मरू महोत्सव‘ 2016 के पहले दिन शनिवार की शाम शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न प्रान्तों से आए ख्यातनाम कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष कर दर्षकों का मन मोह लिया। इस दौरान जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार व उप वन संरक्षक अनूूप के. आर., जैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान अमरदीन फकीर की मेहमानी में जिला प्रषासनिक अधिकारी, सेना व पुलिस अधिकारी के साथ ही हजारों की संख्या में देषी विदेषी पर्यटक मौजूद थे जिन्होंने मरू मेले की सुरमयी सांस्कृतिक सांझ का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर आयुक्त नगर परिषद इंद्र सिंह राठौड़, पर्यटन विभाग के सहायक निदेषक विकास पंड्या सहित विभिन्न अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि तथा शहर व आसपास के क्षेत्रों के संगीतप्रेमी उपस्थित थे।

सांस्कृतिक सांझ की शुरुआत दिल्ली से आए अंतर्राष्ट्रीय कलाकार सुरेष चंद्र व्यास व उनके दल द्वारा जोगी जाति द्वारा किया जाने वाला कालबेलिया नृत्य पेष कर दर्षकों की वाहवाही लूटी। इसी ख्यातनाम कलाकार द्वारा शारीरिक संतुलन पर आधारित ‘भवई नृत्य‘ पेष किया गया। इन्हांेने इस नृत्य में कथक नृत्य का पुट देकर जीवंत प्रस्तुति दी। इस कलाकार ने नकुली तलवार व कांच के टुकड़ों पर खड़े होकर नृत्य पेष करते हुए दर्षकों को स्तब्ध सा कर दिया। सिर पर सात मटके रख कर संतुलन बनाते हुए नृत्य पेष कर दर्षकों की वाहवाही लूटी। कलाकार ने महाराष्ट्र की लोक नाट्य शैली तमाषा पर आधारित लोकनृत्य लावणी की प्रस्तुति भी दी।

मरू महोत्सव की भव्य सांस्कृतिक संध्या में जैसलमेर के विख्यात लोक कलाकार गाजी खां बरणा एवं उनके दल के 35 लोक कलाकारों द्वारा राजस्थान के सभी लोक वाद्य जिसमें कमायचा, मोरचंग, सुरनाई, ढोल एवं खड़ताल के एक लय ताल के साथ जुगलबंदी की प्रस्तुति देकर दर्षकों का मन मोह लिया। इन कलाकारों ने राजस्थानी लोकगीत ‘बीटी म्हारी सोने री होती...‘ ‘नीम्बूड़ा....‘ ‘दमादम मस्त कलंदर...‘ पेष कर राजस्थानी संस्कृति से सरोबार कर दिया। जैसलमेर की बिजली के रूप में विख्यात कलाकार अन्नु एवं उदाराम ने अग्नी नृत्य की प्रस्तुत देकर माहौल में रोमांच ला दिया। सांस्कृतिक संध्या में पंजाब की मार्षल आर्ट को समर्पित स्वरक्षा आधारित ‘गटका‘ की विख्यात कलाकार ओमकार सिंह एवं उनके दल ने प्रस्तुति देकर पंजाबी संस्कृति से साक्षात कराया।

सांस्कृति सांझ में दिल्ली से आए प्रसिद्ध कलाकार पप्पू भट्ट ने महाराष्ट्र में प्रचलित विषेष ढोलवादन शैली पर आधारित नासिक ढोल वादन पेष कर माहौल में रोमांच पैदा कर दिया। मरू महोत्सव में पहली बार शामिल की गई ‘जैसलमेर गोट टैलेंट‘ प्रतियोगिता में गैर व्यावसायिक कलाकारों को उचित मंच प्रदान कर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया गया। इस प्रतियोगिता में जैसलमेर के स्थानीय युवा कलाकारों ने गीत एवं अन्य प्रस्तुतियां पेष कर अपनी प्रतिभा दिखाई। सांस्कृति समारोह में बालोतरा से आए गैर आंगी कलाकार सुषील माली एवं उनके दल ने ढोल की थाप एवं थाली की झंकार पर गैर नृत्य प्रस्तुत कर माहौल में होली के रंगो सा सरोबार कर दिया। पाली जिले के पादरली के लोक कलाकारों ने बाबा रामसा पीर के भजनों पर तेरह ताली की प्रस्तुति भी दी।

सांस्कृतिक समारोह के दौरान स्टेडियम का चप्पा चप्पा दर्षकों से भरा रहा। सांस्कृतिक सांझ की आकाषवाणी के उद्घोषक जफर खां सिंधी ने अपनी खनकती आवाज में कार्यक्रम का संचालन किया एवं उनकी खूबियों के बारे में दर्षकों को अवगत कराया।

बाड़मेर.एबीवीपी ने निकाला तिरंगा मार्च

बाड़मेर.एबीवीपी ने निकाला तिरंगा मार्च

बाड़मेर. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में देश विरोधी गतिविधियों के विरोध में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला मुख्यालय पर तिरंगा मार्च निकाल कर विरोध प्रकट किया। तिरंगा मार्च पीजी कॉलेज से शुरू हुआ जो नेहरू नगर, विवेकानंद सर्किल होते हुए कलक्टे्रट पहुॅचा। जहां पर देश विरोधी संगठनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पुर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, एबीवीपी जिला संयोजक गजेन्द्रसिंह खारा, बांकसिंह महाबार, मनोज दवे सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

जयपुर।RU: छात्रा नेत्री ने जड़ा महिला पुलिस को थप्पड़,



जयपुर।RU: छात्रा नेत्री ने जड़ा महिला पुलिस को थप्पड़,  

राजस्थान विश्वविद्यालय इन दिनों जंग का अखाड़ा बना हुआ है। शुक्रवार को यूनिवर्सिटी गेट पर एबीवीपी और एनएसयूआई संगठनों के छात्र कार्यकर्ताओं के बीच टकराव के बाद पुलिस लाठीचार्ज को अभी ज़्यादा वख्त गुज़रा ही नहीं था कि शनिवार को यहां बार फिर जमकर हंगामा बरपा।

ताज़ा वाक्या हुआ यूनिवर्सिटी में महारानी कॉलेज की छात्राओं के प्रदर्शन के दौरान। राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष सतवीर चौधरी द्वारा महारानी कॉलेज हॉस्टल वार्डन से अभद्रता करने के विरोध में छात्राएं विरोध जताने उतरी हुई थीं।

प्दर्शन का नेतृत्व कर रही महारानी कॉलेज छात्रसंघ उपाध्यक्ष बुलबुल पाठक और एबीवीपी पदाधिकारी रोशनी शर्मा ने नारेबाजी करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान ही छात्राओं ने घूमर के पोस्टर पर लगे सतवरी चौधरी की फोटो पर काली स्याही फेंकने की कोशिश की।







इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को पकड़कर मामला शांत करने का प्रयास किया। इसी दौरान छात्राओं और महिला पुलिसकर्मियों के बीच झडप हो गई। मामला तब ज़्यादा बिगड़ गया जब एक महिला पुलिसकर्मी और रोशनी शर्मा के बीच हाथापाई हो गई।







महिला पुलिसकर्मी का कहना था कि रोशनी ने उनको थप्पड़ मारा है, वहीं रोशनी का कहना था कि पुलिसकर्मी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।



मौके पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों की समझाईश के बाद बड़ी मुश्किल से मामला शांत हुआ। इसके बाद एतिहात के तौर पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर गांधी नगर थाने भिजवा दिया।

जालोर गृह मंत्राी गुलाबचन्द कटारिया ने किया जिले का दौरा



जालोर गृह मंत्राी गुलाबचन्द कटारिया ने किया जिले का दौरा
जालोर 20 फरवरी - राज्य के गृह मंत्राी गुलाबचन्द कटारिया अपने एक दिवसीय दौरे पर जालोर आये जहां पर उन्होंने बागोडा में श्री चिन्तामणि पाश्र्वनाथ मंदिर शताब्दी महोत्सव में भाग लिया वही आहोर में नवनिर्मित गौरवपथ का उद्घाटन किया।

बागोडा में गृह मंत्राी ने कहा कि संतो का आशीर्वाद प्राप्त कर ही कोई व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता हैं। उन्होंने जैन समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार संतो व मन्दिरों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। समाज भी अपने मंदिरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे जिससे सरकारी प्रयास सफल हो सके। उन्होंने कहा कि संतो का समागम उन्हें ऊर्जा प्रदान करता हैं। उन्होंने संतो से आशीर्वाद मांगते हुए निवेदन किया कि उनका 38 साल का राजनीतिक जीवन बेदाग रहा हैं व वे उन्हें आशीर्वाद दे कि वे अपना आगामी राजनीतिक जीवन इसी प्रकार से चला सके। इसके बाद सर्किट हाऊस में पत्राकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के इस कार्यकाल में आईपीसी (भारतीय दण्ड संहिता) से सम्बन्धित अपराधों में कमी आई हैं। इनमें पिछले वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत की कमी आई हैं। अपहरण, बलात्कार, हत्या, हत्या के प्रयास जैसे सभी अपराधों में कमी आई हें। राज्य सरकार महिला सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से गंभीर हैं जिसके चलते महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों में 9.7 प्रतिशत की कमी आई हैं। अपराधों की संख्या में आई इस कमी का कारण उन्होंने सरकार द्वारा शुरू की गई रैकिंग प्रणाली को बताया व कहा कि इसके चलते राज्य के सभी 861 थाने, सी.ई.ओ. (सी.ई.ओ. सर्किल) व पुलिस अधीक्षक अपनी पेंडेेसी को निपटाने के लिए प्रेरित हुए हैं। पिछले वर्ष जहां पेंडेंसी (बकाया) 11 प्रतिशत थी जो इस बार 8 प्रतिशत ही रह गई हैं। बाहर से आने वाले श्रमिकों व अन्य कामगारों के सत्यापन का हर संभव प्रयास किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा की जाने वाली नाकाबन्दी के चलते भी बडे-बडे गिरोह पकडे गये हैं। उन्होंने बताया कि अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा हैं व बिना किसी जायज कारण के दो साल के पहले उनका स्थानान्तरण न करने की हर संभव कोाशिश की जा रही हैं।

इसके पश्चात् सर्किट हाऊस से आहोर जाते हुए गृह मंत्राी ने गोदन स्थित चम्पाबाई राजकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प चढाये साथ ही स्कूल की दीवारों पर लगाये गये ज्ञानवर्धक चित्रों व नक्शों की भी प्रशंसा की। इसके उपरान्त गृहमंत्राी ने आहोर में ग्रामीण गौरव पथ योजना के अन्तर्गत निर्मित सीमेन्ट कंक्रीट सम्पर्क सड़क आहोर का लोकार्पण भी किया ।

इस अवसर पर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर, उप प्रधान नैनसिंह राजपुरोहित, आहोर सरपंच मंजु मेघवाल, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी व बडी संख्या नागरिक उपस्थित थे।

---000---




राज्यसभा सांसद सिंघवी ने की विकास कार्यो के लिए 108.20 लाख की अनुशंषा

जालोर 20 फरवरी -राज्य सभा सांसद डाॅ. अभिषेक मनु सिंघवी ने आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत गोद ली गई माण्डोली ग्राम पंचायत में विकास कार्यो व जिले में आवश्यक सुविधाओं के लिए सांसद कोष से 1 करोड 8 लाख 20 हजार रूपयों की अनुशंषा जारी की हैं।

राज्य सभा सांसद के निजी सहायक सुमेरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सभा सांसद डाॅ. अभिषेक मनु सिंघवी ने आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत माण्डोली ग्राम पंचायत का चयन किया हैं जिसमें विकास कार्यो व जालोर जिले में आवश्यक सुविधाओं के लिए विकास के लिए सांसद कोष से 1 करोड 8 लाख 20 हजार रूपयों की अनुशंषा की हैं। इस राशि के तहत 8.70 लाख रूपयों की राशि से माण्डोली ग्राम में मुख्य सडक के आस-पास 150 टी गार्ड लगवाये जायेंगे तथा माण्डोली ग्राम में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सीसी चेयर (कुर्सिया) का निर्माण के लिए 3 लाख 50 हजार की राशि व्यय की जायेगी । माण्डोली में सुलभ काॅमपलेक्स निर्माण के लिए 22 लाख रूपये तथा माण्डोली ग्राम में सार्वजनिक पार्क एवं सौन्दर्यकरण के लिए 12 लाख की राशि व्यय की जायेगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिले में विभिन्न विकास कार्यो के तहत जालोर नगरपरिषद में सार्वजनिक सुलभ शौचालय के निर्माण के लिए 20 लाख रूपये, राजकीय चिकित्सालय जालोर में डायलेसिस मशीन खरीदने के लिए 7 लाख रूपये, जालोर नगरपरिषद क्षेत्रा जालोर में सार्वजनिक सुलभ शौचालय के निर्माण के लिए 25 लाख रूपये तथा रानीवाडा न्यायालय परिसर में वकीलों के लिए चैम्बर निर्माण में 10 लाख रूपयों की राशि व्यय की जायेगी।

---000---

बाड़मेर हल्ला बोल होगा भरष्ट अधिकारियो के कार्यालय के आगे

बाड़मेर हल्ला बोल होगा भरष्ट अधिकारियो के कार्यालय के आगे 


बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर सरकारी दफ्तरों में चल रहे भरषटाचार को रोकने के उद्देश्य से सबसे ज्यादा भ्रष्ट सरकारी कार्यालय के आगे हल्ला बोल कार्यक्रम चलाएगा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की बाड़मेर शहर में ऐसे चार सर्वाधिक भ्रष्ट अधिकारियो को चिन्हित किया गया हैं ,इन भ्रष्ट अधिकारियो के कार्यालय के आगे ढोल थाली बजा कर भरष्टाचार बंद करने का आह्वान किया जायेगा ,

सी एस आर के बजट को सार्वजनिक करने को लेकर आम जनता के बीच चलेगा हस्ताक्षर अभियान

सी एस आर के बजट को सार्वजनिक करने को लेकर आम जनता के बीच  चलेगा हस्ताक्षर अभियान


बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा कैरन इंडिया और राजवेस्ट कम्पनियो के सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने सहित आठ  सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरने के बाद अब आंदोलन को गति देते हुए आम जनता के बीच हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी नेबताया की  सी एस आर बजट की धांधली राज्य और केंद्र सरकार के साथ केयर्न के सीईओ और राजवेस्ट के निदेशक सज्जन जिंदल तक पहुँच चुकी हैं ,राज्य सरकार की और कल पेट्रोलियम राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा ने सी एस आर बजट में धांधली की बात स्वीकार चुके हैं,ऐसे में ग्रुप अब वृहद स्तर पर ५० मीटर लम्बे कपडे के बैनर पर हस्ताक्ष अभियान शुरू करेगा ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य अनिल सुखानी ने बताया की ओर कार्यक्रम की रूप रेखा तय की जा चुकी हैं ,मार्च के पहले सप्ताह से प्रत्येक गाँव में बैनर पहुँच जायेंगे कार्यकर्ताओ के साथ ,

बाड़मेर मायड़ भाषा दिवस पर आज होंगे कई कार्यक्रम

बाड़मेर मायड़ भाषा दिवस पर आज होंगे कई कार्यक्रम 

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरशा समिति बाड़मेर द्वारा मायड़ भाषा दिवस पर रविवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंग।समिति से जिला सह संयोजक नरेश देव सारण ने बताया की रविवार को विश्व मातृ भाषा दिवस को मायड़ भाषा के रूप में मनाया जाएगा ,उन्होंने बताया की समिति की और से स्थानीय डाक बंगलो में शाम तीन बजे विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा ,समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता को लेकर गोष्ठी में विचार विमर्श किया जाएगा ,

पुड्डुचेरी 9वीं की छात्राओं ने कक्षा में पी शराब, हुई बेहोश



पुड्डुचेरी 9वीं की छात्राओं ने कक्षा में पी शराब, हुई बेहोश


पुड्डुचेरी में सरकारी बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कुछ छात्राओं ने कथित तौर पर कक्षा में शराब पी और इसके बाद बेहोश हो गई। सूत्रों के मुताबिक कल नौवीं कक्षा में पढ़ाई चल रही थी इसी दौरान कुछ लड़कियों ने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पी ली और साथ कि ही कुछ अन्य छात्राओं को भी पिला दी इसके बाद इनमें से पांच लड़कियां बेहोश हो गई।

शिक्षकों ने मामले की जांच की पाया कि ये छात्रांए नशे में चूर थीं जिसके बाद उन्हें कक्षा से बाहर ले जाया गया। स्कूल ने तत्काल अभिभावकों को इसकी सूचना दी और उन्हें स्कूल बुलाया। इस घटना की जानकारी शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी और इस संबंध में जांच की जा रही है कि लड़कियों तक शराब कैसे पहुंची और किसे उसे छात्राओं तक पहुंचाया।

जोधपुर बीस हजार लीटर पेट्रोल से भरे टैंकर में लगी आग, हादसा टला



जोधपुर बीस हजार लीटर पेट्रोल से भरे टैंकर में लगी आग, हादसा टला

सालावास ऑइल डिपो से पेट्रोल भर कर बालोतरा ले जा रहे एक फ्यूल टैंकर में शनिवार को आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पर लिया गया जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। टैंकर चालक व खलासी को भी सुरक्षित निकाल लिया गया।

बोरानाडा पुलिस ने बताया कि सालावास ऑइल डिपो से फ्यूल टैंकर 20 हजार लीटर पेट्रोल भरवा कर बालोतरा जा रहा था। खुडाला फाटा और जाटियासनी गांव के बीच पहुंचने पर टैंकर के इंजिन की डीजल पाइप में लीकेज होना शुरू हो गया, जिससे डीजल पाइप के आस-पास व कैबिन में आग लग गई। गांव के लोगों ने आग लगी देख टैंकर रुकवाया और पुलिस को सूचित किया।

गांव वालों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए ड्राईवर और खलासी दोनों को बाहर निकाल लिया। पुलिस ने समय पर पहुंच कर 3 दमकलों को बुलाया। समय रहते बोरानाडा से पहुंची तीन दमकलों ने आग पर काबू पा लिया। बोरानाडा थाना सब इंस्पेक्टर नेहा राजपुरोहित ने बताया कि समय रहते आग को काबू में नहीं किया जाता तो टैंकर पूरा ब्लास्ट हो सकता था जो काफी बड़े हादसे में तब्दील हो जाता।