जयपुर।RU: छात्रा नेत्री ने जड़ा महिला पुलिस को थप्पड़,
राजस्थान विश्वविद्यालय इन दिनों जंग का अखाड़ा बना हुआ है। शुक्रवार को यूनिवर्सिटी गेट पर एबीवीपी और एनएसयूआई संगठनों के छात्र कार्यकर्ताओं के बीच टकराव के बाद पुलिस लाठीचार्ज को अभी ज़्यादा वख्त गुज़रा ही नहीं था कि शनिवार को यहां बार फिर जमकर हंगामा बरपा।
ताज़ा वाक्या हुआ यूनिवर्सिटी में महारानी कॉलेज की छात्राओं के प्रदर्शन के दौरान। राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष सतवीर चौधरी द्वारा महारानी कॉलेज हॉस्टल वार्डन से अभद्रता करने के विरोध में छात्राएं विरोध जताने उतरी हुई थीं।
प्दर्शन का नेतृत्व कर रही महारानी कॉलेज छात्रसंघ उपाध्यक्ष बुलबुल पाठक और एबीवीपी पदाधिकारी रोशनी शर्मा ने नारेबाजी करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान ही छात्राओं ने घूमर के पोस्टर पर लगे सतवरी चौधरी की फोटो पर काली स्याही फेंकने की कोशिश की।
इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को पकड़कर मामला शांत करने का प्रयास किया। इसी दौरान छात्राओं और महिला पुलिसकर्मियों के बीच झडप हो गई। मामला तब ज़्यादा बिगड़ गया जब एक महिला पुलिसकर्मी और रोशनी शर्मा के बीच हाथापाई हो गई।
महिला पुलिसकर्मी का कहना था कि रोशनी ने उनको थप्पड़ मारा है, वहीं रोशनी का कहना था कि पुलिसकर्मी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।
मौके पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों की समझाईश के बाद बड़ी मुश्किल से मामला शांत हुआ। इसके बाद एतिहात के तौर पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर गांधी नगर थाने भिजवा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें