जालोर गृह मंत्राी गुलाबचन्द कटारिया ने किया जिले का दौरा
जालोर 20 फरवरी - राज्य के गृह मंत्राी गुलाबचन्द कटारिया अपने एक दिवसीय दौरे पर जालोर आये जहां पर उन्होंने बागोडा में श्री चिन्तामणि पाश्र्वनाथ मंदिर शताब्दी महोत्सव में भाग लिया वही आहोर में नवनिर्मित गौरवपथ का उद्घाटन किया।
बागोडा में गृह मंत्राी ने कहा कि संतो का आशीर्वाद प्राप्त कर ही कोई व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता हैं। उन्होंने जैन समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार संतो व मन्दिरों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। समाज भी अपने मंदिरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे जिससे सरकारी प्रयास सफल हो सके। उन्होंने कहा कि संतो का समागम उन्हें ऊर्जा प्रदान करता हैं। उन्होंने संतो से आशीर्वाद मांगते हुए निवेदन किया कि उनका 38 साल का राजनीतिक जीवन बेदाग रहा हैं व वे उन्हें आशीर्वाद दे कि वे अपना आगामी राजनीतिक जीवन इसी प्रकार से चला सके। इसके बाद सर्किट हाऊस में पत्राकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के इस कार्यकाल में आईपीसी (भारतीय दण्ड संहिता) से सम्बन्धित अपराधों में कमी आई हैं। इनमें पिछले वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत की कमी आई हैं। अपहरण, बलात्कार, हत्या, हत्या के प्रयास जैसे सभी अपराधों में कमी आई हें। राज्य सरकार महिला सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से गंभीर हैं जिसके चलते महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों में 9.7 प्रतिशत की कमी आई हैं। अपराधों की संख्या में आई इस कमी का कारण उन्होंने सरकार द्वारा शुरू की गई रैकिंग प्रणाली को बताया व कहा कि इसके चलते राज्य के सभी 861 थाने, सी.ई.ओ. (सी.ई.ओ. सर्किल) व पुलिस अधीक्षक अपनी पेंडेेसी को निपटाने के लिए प्रेरित हुए हैं। पिछले वर्ष जहां पेंडेंसी (बकाया) 11 प्रतिशत थी जो इस बार 8 प्रतिशत ही रह गई हैं। बाहर से आने वाले श्रमिकों व अन्य कामगारों के सत्यापन का हर संभव प्रयास किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा की जाने वाली नाकाबन्दी के चलते भी बडे-बडे गिरोह पकडे गये हैं। उन्होंने बताया कि अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा हैं व बिना किसी जायज कारण के दो साल के पहले उनका स्थानान्तरण न करने की हर संभव कोाशिश की जा रही हैं।
इसके पश्चात् सर्किट हाऊस से आहोर जाते हुए गृह मंत्राी ने गोदन स्थित चम्पाबाई राजकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प चढाये साथ ही स्कूल की दीवारों पर लगाये गये ज्ञानवर्धक चित्रों व नक्शों की भी प्रशंसा की। इसके उपरान्त गृहमंत्राी ने आहोर में ग्रामीण गौरव पथ योजना के अन्तर्गत निर्मित सीमेन्ट कंक्रीट सम्पर्क सड़क आहोर का लोकार्पण भी किया ।
इस अवसर पर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर, उप प्रधान नैनसिंह राजपुरोहित, आहोर सरपंच मंजु मेघवाल, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी व बडी संख्या नागरिक उपस्थित थे।
---000---
राज्यसभा सांसद सिंघवी ने की विकास कार्यो के लिए 108.20 लाख की अनुशंषा
जालोर 20 फरवरी -राज्य सभा सांसद डाॅ. अभिषेक मनु सिंघवी ने आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत गोद ली गई माण्डोली ग्राम पंचायत में विकास कार्यो व जिले में आवश्यक सुविधाओं के लिए सांसद कोष से 1 करोड 8 लाख 20 हजार रूपयों की अनुशंषा जारी की हैं।
राज्य सभा सांसद के निजी सहायक सुमेरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सभा सांसद डाॅ. अभिषेक मनु सिंघवी ने आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत माण्डोली ग्राम पंचायत का चयन किया हैं जिसमें विकास कार्यो व जालोर जिले में आवश्यक सुविधाओं के लिए विकास के लिए सांसद कोष से 1 करोड 8 लाख 20 हजार रूपयों की अनुशंषा की हैं। इस राशि के तहत 8.70 लाख रूपयों की राशि से माण्डोली ग्राम में मुख्य सडक के आस-पास 150 टी गार्ड लगवाये जायेंगे तथा माण्डोली ग्राम में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सीसी चेयर (कुर्सिया) का निर्माण के लिए 3 लाख 50 हजार की राशि व्यय की जायेगी । माण्डोली में सुलभ काॅमपलेक्स निर्माण के लिए 22 लाख रूपये तथा माण्डोली ग्राम में सार्वजनिक पार्क एवं सौन्दर्यकरण के लिए 12 लाख की राशि व्यय की जायेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिले में विभिन्न विकास कार्यो के तहत जालोर नगरपरिषद में सार्वजनिक सुलभ शौचालय के निर्माण के लिए 20 लाख रूपये, राजकीय चिकित्सालय जालोर में डायलेसिस मशीन खरीदने के लिए 7 लाख रूपये, जालोर नगरपरिषद क्षेत्रा जालोर में सार्वजनिक सुलभ शौचालय के निर्माण के लिए 25 लाख रूपये तथा रानीवाडा न्यायालय परिसर में वकीलों के लिए चैम्बर निर्माण में 10 लाख रूपयों की राशि व्यय की जायेगी।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें