जोधपुर बीस हजार लीटर पेट्रोल से भरे टैंकर में लगी आग, हादसा टला
सालावास ऑइल डिपो से पेट्रोल भर कर बालोतरा ले जा रहे एक फ्यूल टैंकर में शनिवार को आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पर लिया गया जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। टैंकर चालक व खलासी को भी सुरक्षित निकाल लिया गया।
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि सालावास ऑइल डिपो से फ्यूल टैंकर 20 हजार लीटर पेट्रोल भरवा कर बालोतरा जा रहा था। खुडाला फाटा और जाटियासनी गांव के बीच पहुंचने पर टैंकर के इंजिन की डीजल पाइप में लीकेज होना शुरू हो गया, जिससे डीजल पाइप के आस-पास व कैबिन में आग लग गई। गांव के लोगों ने आग लगी देख टैंकर रुकवाया और पुलिस को सूचित किया।
गांव वालों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए ड्राईवर और खलासी दोनों को बाहर निकाल लिया। पुलिस ने समय पर पहुंच कर 3 दमकलों को बुलाया। समय रहते बोरानाडा से पहुंची तीन दमकलों ने आग पर काबू पा लिया। बोरानाडा थाना सब इंस्पेक्टर नेहा राजपुरोहित ने बताया कि समय रहते आग को काबू में नहीं किया जाता तो टैंकर पूरा ब्लास्ट हो सकता था जो काफी बड़े हादसे में तब्दील हो जाता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें