गुरुवार, 7 जनवरी 2016

अजमेरनामा अजमेर जिले की आज की खबरे

अजमेरनामा अजमेर जिले की आज की खबरे 
9 जनवरी को समीक्षा बैठक लेंगे प्रो. देवनानी
अजमेर, 07 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी 9 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक लेंगे। बैठक में विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी।




बैठक 11 जनवरी को
अजमेर, 07 जनवरी। नवजीवन योजना की जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक 11 जनवरी को दोपहर 4 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इस दौरान अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम 1995 के नियम 17 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति तथा जिला बाल संरक्षण ईकाई की बैठक भी आयोजित की जाएगी।




भूतपूर्व सैनिक चिकित्सा शिविर 10 जनवरी को
अजमेर, 07 जनवरी। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए ई.सी.एच.एस. पाॅलीक्लीनिक अजमेर में 10 जनवरी को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक चलेगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिविर में स्त्राी रोग विशेषज्ञ, नेत्रा रोग विशेषज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। पेंशन से संबंधित समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा।

बाड़मेर, लोकतंत्र के विविध रंगों से सजी मतदाता दिवस फोटो प्रदर्शनी



बाड़मेर, लोकतंत्र के विविध रंगों से सजी मतदाता दिवस फोटो प्रदर्शनी
बाड़मेर, 07 जनवरी। लोकतंत्र के शुरूआती दौर से मौजूदा सफर के विविध आयामांे को दर्शाती मतदाता दिवस फोटो प्रदर्शनी आमजन के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 से शुरू हुआ सफर विभिन्न परिस्थितियांे से गुजरा। मतदान के लिए मत पत्र पर ठप्पे से इलेक्ट्रोनिक वोटिग मशीन के जरिए वोटिग की प्रक्रिया किसी अजूबे से कम नहीं रही। जिला मुख्यालय पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे लगी फोटो प्रदर्शनी मंे लोकतंत्र के विविध रंगांे को दिखाया गया है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे सूचना केन्द्र मंे प्रारंभ हुई फोटो प्रदर्शनी मंे मतदाता बनने की योग्यता, तरीके, बूथ लेवल अधिकारी के दायित्व, पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कर्तव्य,मतदान प्रक्रिया, मत पत्रांे के मुद्रण, चुनावी प्रचार समेत विविध पहलूआंे को दर्शाया गया है। इसमंे बताया गया है कि 1950 के दौरान चुनाव प्रचार, मतदान एवं मतगणना किस तरह से होती थी। मौजूदा दौर मंे इसमंे क्या बदलाव आया। मतदाता फोटो प्रदर्शनी मंे मतदान दलांे की रवानगी, मत पत्रांे के मुद्रण,

-2-

पंडित जवाहर लाल नेहरू की चुनावी सभा, तत्कालीन राज्यपाल ओ.पी.मल्होत्रा के मतदान करते हुए, श्रीमती गायत्री देवी के नामांकन दाखिले, तत्कालीन मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी, शिवचरण माथुर, तत्कालीन राज्यपाल एस.के.सिंह का मतदान करते हुए, मतदान से पूर्व अमिट स्याही के इस्तेमाल, मजबूत लोकतंत्र के लिए निःशक्तजनांे द्वारा मतदान करने, उंटगाड़ी एवं टेªक्टरांे के जरिए मतदान स्थलांे पर पहुंचने, गुलाबी नगरी मंे चुनावी अभियान, विदेशी दलांे के लोकतंत्र के उत्सव के निरीक्षण, मतदान की प्रक्रिया, 1967 एवं 1977 के लोकसभा एवं िविधानसभा चुनाव की मतगणना , रूझान तथा परिणाम को दर्शाने वाली तस्वीरांे के साथ निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूआंे को दर्शाया गया है।

क्या है मतदाता बनने की योग्यताः मतदाता बनने के लिए भारत के नागरिक के साथ आयु पुनरीक्षण वर्ष 1 जनवरी को 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक का संबंधित भाग, क्षेत्र मंे मामूली तौर पर निवासरत होना चाहिए। मतदाता सूची मंे नाम जुड़वाने के लिए बूथ लेवल अधिकारी के पास आवेदन किया जा सकता है। बीएलओ से मतदाता पहचान पत्र बनवाने, मतदाता सूची से जानकारी के लिए भी संपर्क किया जा सकता है।

मतदाता सूची बेवसाइट पर उपलब्धः राज्य के सभी निर्वाचन क्षेत्रांे की भागवार मतदाता सूची निर्वाचन विभाग की बेवसाइट पर उपलब्ध है। इस बारे मंे फोटो प्रदर्शनी के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई है।

कैसे बनाए पहचान पत्रः पहचान पत्र बनाने के लिए प्रपत्र-6 मंे रंगीन फोटो लगाकर संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय मंे संपर्क किया जा सकता है। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आवेदन की जांच करने के बाद उसके सही पाए जाने पर मतदाता सूची मंे नाम जोड़ने के साथ पहचान पत्र जारी करेगा। यह पहचान पत्र बीएलओ के जरिए वितरित कराए जाएगा। मतदाता फोटो पत्र गुम अथवा नष्ट होने की स्थिति मंे डुप्लीकेट पहचान पत्र 25 रूपए जमा करवाकर फोटोग्राफी शिविर स्थल पर संबंधित व्यक्ति फोटो खिंचवाकर प्राप्त कर सकता है।

-0-

बाड़मेर, सशक्त लोकतंत्र मंे सबकी भागीदारी जरूरीः शर्मा



बाड़मेर, सशक्त लोकतंत्र मंे सबकी भागीदारी जरूरीः शर्मा

-जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने किया दो दिवसीय मतदाता फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ
बाड़मेर, 07 जनवरी। सशक्त लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है। मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे लगाई गई फोटो प्रदर्शनी मंे लोकतंत्र के विविध पहलूआंे को दर्शाया गया है। यह आमजन को मजबूत लोकतंत्र के विविध आयामांे से रूबरू कराएगी। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने गुरूवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे लगाई गई फोटो प्रदर्शनी के शुभारंभ के उपरांत यह बात कही।

उन्हांेने मतदाता फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बताया कि मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे जिले मंे कई कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने मतदाता जागरूकता तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के सन्दर्भ में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में कुल 17 पैनलस् के जरिये प्रदर्शित किये गये चित्रों में मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न गतिविधियों के चित्रों का प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, उपखण्ड अधिकारी एच. आर. मेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रा0 कैलाशचन्द्र तिवारी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी, समेत बड़ी संख्या में कार्मिक तथा दर्शक उपस्थित थे।

जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी प्रदीप चैधरी ने बताया कि प्रदर्शनी में 17 पैनलों के जरिये निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। उन्होने बताया कि यह दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी शुक्रवार तक सूचना केन्द्र में प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

आबूरोड सिरोही: चन्द्रावती में मिला13वीं सदी का विशाल मटका



आबूरोड सिरोही: चन्द्रावती में मिला13वीं सदी का विशाल मटका


पुरातन नगरी चन्द्रावती में जनार्दन राय नागर विद्यापीठ उदयपुर व पुरातत्व विभाग की ओर से तीसरे चरण के उत्खनन में बुधवार को स्टे्रक्चर एचएच-19 के कक्ष के मुख्य द्वार पर बड़ा मटका मिला। यह 13वीं शताब्दी के आसपास का हो सकता है। मटके का आधा भाग पूरा जमीन में धंसा हुआ मिला। इससे पहले मंगलवार को आई आई-19 की खुदाई में कांच की चुडियां तथा हड्डियों के अवशेष भी मिले है। साहित्य संस्थान के निर्देशक जीवनसिंह खड़कवाल ने बताया कि मटके में नगरी के बसने के समय में अन्न भरने का उपयोग किया जाता होगा। इसी ट्रेंस का गहन खनन होगा इससे और वस्तुएं निकल सकती है। वहीं पूरे किले के चारों और भी विशेष जांच कर रोजाना निकल रही दीवार की गहन जांच कर पूरा मैप तैयार किया जाएगा।

अभ्यर्थियों ने ली स्टे्रक्चर बनाने की जानकारी

पुरातन विभाग के इचांर्ज केपीसिंह ने बताया कि चन्द्रवती में खनने के बारे में जानकारी लेने वाली स्वाती जैन, अभिषेक शुक्लेचा, पूर्वा भाटिया, टिया चटर्जी, प्रांजल गर्ग, रोहित कुमार ने चन्द्रावती की मैप जानकारी के बाद बुधवार से खनन के दौरान होने वाले स्ट्रक्चरों को बनाने तथा वहा की टीलों के बारे में जानकारी दी गई।

भवन के चारों ओर बनी है दीवार

खनन के दौरान ट्रेंस संख्या केके-19 से एनएन-19 के चारों और दो दो मीटर की दीवार का भाग निकल रहा है। जिससे प्रतित होता है कि यहा पर जो भी भवन बने थे उनकी चारों और एक दीवार भी थी, इसकी पूरी तरह खनन के बाद पता चलेगा की कौनसी दीवार किस और जा रही है। ऐसे में जगह जगह पर दीवार के पास खुदाई करके जांच की जा रही है।

ग्लैमरस किन्नर निकले सड़कों पर तो लग गया जाम, आज निकलेगी कलश यात्रा

ग्लैमरस किन्नर निकले सड़कों पर तो लग गया जाम, आज निकलेगी कलश यात्रा
जयपुर में किन्नरों ने निकाली रैली। उन्‍हें देखने के लिए लोग जमा हो गए।

जयपुर। जयपुर में गुरुवार को किन्नरों का सम्मेलन आयोजित होना है। देशभर से किन्नर इस सम्मेलन में शामिल होंगे। इससे एक दिन पहले बुधवार को ये किन्नर जयपुर में जुटने लगे थे। इसके साथ ही किन्नरों ने रैली निकाली। रैली में जब खूबसूरत पोशाकों में सजे किन्नर सड़क पर उतरे तो देखने वालों की भीड़ लग गई।


गुरुवार को होगा अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन...

अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन के लिए वैसे एक जनवरी से ही जयपुर के राजापार्क में किन्नर इकट्ठा हैं, लेकिन मुख्य सम्मेलन गुरुवार से शुरू होगा। इससे पहले बुधवार को निकाली गई यात्रा में बड़ी संख्या में किन्नरों ने हिस्सा लिया। यह यात्रा जिस भी रास्ते से गुजर रही थी, लोगों की भीड़ जमा हो रही थी। इस तरह की यात्रा आमतौर पर कम ही निकलती हैं। गुरुवार को बड़ी कलश यात्रा निकलेगी।

फोन नंबर देकर घर बुलाती थी महिला, रेप में फंसाकर करती थी ब्लैकमेल

फोन नंबर देकर घर बुलाती थी महिला, रेप में फंसाकर करती थी ब्लैकमेल

गुलाबी



जयपुर. झोटवाड़ा पुलिस ने महिलाओं के ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है ज्वैलर्स व कपड़ा व्यापािरयों काे दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठती थी। बदनामी के डर से पीड़ित समझौते के लिए तैयार हो जाते।

फोन नंबर देकर कैसे फंसाती थी महिलाएं...

आरोपी दिलीप व राकेश शर्मा ज्वैलर्स व कपड़ा व्यापरियों की जानकारी लेते थे। इसके बाद दोनों महिलाओं को व्यापारियों के पास वस्तुएं खरीदने के लिए ले जाते थे। वहां पहले खरीदारी की बात करते। महिलाओं को व्यापारियों से बात करते छोड़कर राकेश व दिलीप वहां से चले जाते।

इस दौरान दोनों महिलाएं व्यापारियों को झांसे में ले लेती थीं और फोन नंबर का आदान-प्रदान करतीं। उन्हें बातों में उलझाकर घर बुलाती। घर में दरवाजा बंद कर आरोपी मारपीट करते। इसके बाद दिलीप व राकेश दोनों महिलाओं के साथ व्यापरियों की मोबाइल में फोटो खींच लेते। ब्लैकमेल कर रुपए नहीं देने पर दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देते।

पुलिस ने व्यापारी की निशानदेही पर महिलाओं और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से थार जीप, स्टाम्प, जमीनों के दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपियों ने जयपुर में दो साल से मकान किराए पर लेकर करीब 20 से अधिक लोगों को ठगना स्वीकार किया है। आरोपी ठगी के रुपए जमीन में निवेश करते थे।

पुणे में 2015 में बढ़े 7 प्रतिशत अपराध, 264 महिलाओं के साथ हुआ रेपबागपत: सिपाही पर भाई की बीवी से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिसरेप केस में जेल में हैं पूर्व मंत्री, मां की सेवा के लिए मिली 7 दिन की जमानत

थानाधिकारी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी गणेश नगर हरमाड़ा की गुलाबी उर्फ सुनीता जाट व उसका भाई दिलीप उर्फ मुकेश, नारायणनगर दादी का फाटक की कंचन उर्फ सुमन जांगिड़ व नवलगढ़ झूंझुनू का राकेश शर्मा है। सुनीता और कंचन ने अपने पतियों को छोड़ रखा है जबकि बच्चे साथ रहते हैं।

स्टाम्प पर लिखित में समझौता करतीं
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि बदनामी के डर से व्यापारी रुपए देकर समझौता करने के लिए तैयार हो जाते थे। लिखित में समझौता करने के लिए आरोपी, व्यापारियों से सौ रुपए का स्टाम्प मंगवाते थे। इसके बाद घर में ही राकेश व दिलीप स्टाम्प पर लिखत-पढ़त करते।



गवाहों में दिलीप व राकेश कोई एक महिला हस्ताक्षर कर देते और स्टाम्प को आरोपी अपने पास रख लेते थे। व्यापारी मोबाइल में खिंची फोटो और स्टाम्प की लिखत-पढ़त से डरकर आरोपियों को रुपए दे जाते। रुपए देने के बाद आरोपी व्यापारियों के सामने स्टाम्प को फाड़कर जला देते और मोबाइल की फोटो भी डिलीट कर देते।

जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री मुफ्ती मोहम्‍मद सईद का दिल्‍ली में निधन


जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री मुफ्ती मोहम्‍मद सईद का दिल्‍ली में निधन
जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री मुफ्ती मोहम्‍मद सईद का दिल्‍ली में निधन

नई दिल्‍ली: जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री मुफ्ती मोहम्‍मद सईद का 79 वर्ष की उम्र में आज दिल्‍ली में निधन हो गया। उन्‍हें बीते 24 दिसंबर को फेफड़ों में संक्रमण के बाद एम्‍स में भर्ती कराया गया था। उनके पार्थिव शरीर को श्रीनगर ले जाया जाएगा।

सईद दो बार जम्‍मू-कश्‍मीर के सीएम रहे। वर्ष 2002 में उन्‍होंने पहली बार जम्मू-कश्मीर के सीएम का पदभार संभाला था। वे 1989 से 1990 के बीच देश के गृह मंत्री भी रहे।

खबर है कि मुफ्ती मोहम्‍मद सईद के निधन के बाद उनकी बेटी और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को राज्‍य के सीएम पद की कमान मिल सकती है। राज्‍य में पीडीपी के सहयोगी दल बीजेपी को भी इससेक कोई ऐतराज़ नहीं है।

राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने ट्वीट करते हुए सईद के निधन पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने ट्वीट किया, 'मुझे अभी-अभी मुफ़्ती साहब के निधन का दुखद समाचार मिला। उनकी आत्मा को शांति मिले। मेरी संवेदनाएं मुफ़्ती परिवार के साथ हैं। ये परिवार के लिए मुश्किल समय है। मैं और मेरे परिवार की संवेदनाएं उनके साथ हैं।'

बुधवार, 6 जनवरी 2016

बाड़मेर महिलाओ के लिए निःशुल्क आरएससीआईटी कम्प्यूटर कोर्स जेप्स एकेड़मी का चयन

बाड़मेर  महिलाओ के लिए निःशुल्क आरएससीआईटी कम्प्यूटर कोर्स  जेप्स एकेड़मी का चयन


बाड़मेर जिला में राजस्थान सरकार की तरफ से महिलाओ के लिए निःशुल्क आरएससीआईटी कम्प्यूटर कोर्स के लिए एकमात्र जेप्स एकेड़मी हमीरपुरा बाड़मेर का चयन किया गया है।
कोर्स सौजन्य-महिला एवम् बाल विकास विभाग
आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2016

जैसलमेर प्रेमी के साथ भागी लड़की दस्तयाब



जैसलमेर प्रेमी के साथ भागी लड़की दस्तयाब

रामदेवरा :- नाचना पुलिस ने बुधवार को प्रेमी के साथ घर से भागी लड़की को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की हैं

___ लड़की को भागने वाला युवक मौके से भागने में सफल हो गया।

__पुलिस उसकी तलाश में लगी हैं।

___नाचना थानाधिकारी भंवर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि उम्मेदपुरा (नया एटा )निवासी तगाराम ने प्राथमिकी दर्ज करवायी थी

__ मंगलवार रात्रि को भारेवाला सरहद के चक 25 swd से उसके पड़ोस में रहने वाला मदनराम मेघवाल उसकी नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर ले गया हैं।

___मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने मदासर सरहद में लड़की को दस्तयाब कर लिया

___ वंही युवक मौके से भागने में कामयाब रहा।

___युवक की तलाश में पुलिस टीमें लगी है

जैसलमेर बस व मोटरसाइकल की भिङत मे एक की मोत



जैसलमेर बस व मोटरसाइकल की भिङत मे एक की मोत
बस व मोटरसाईकल की आमने सामने की भिङत मे एक युवक की मोत हो गई झिझनियाली थानाअधिकारी जगतसिह ने बताया कि झिझनियाली व कुङा सङक मार्ग पर जैसलमेर से हरसाणी जाने वाली बस आर जे 07 पी 3210 व सामने से मोटरसाइकल पर आ रहे युवक राजपालसिह पुत्र देवीसिह उम्र 20 वर्ष निवासी झिझनियाली बस चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाकर मोटरसाइकल को टक्कर मार दी जिससे राजपालसिह की मोके पर ही मोत हो गयी बस चालक मोके से फरार हो गया

अजमेर,से 10 वी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल

 

अजमेर,से 10 वी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल
अजमेर,/माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान वर्ष 2016 कि 10वी की परीक्षा 10 मार्च से प्रारंभ होकर 21 मार्च को होगी सम्पन। 10वी की परीक्षा का समय प्रातः 08.30 से11.45 तक रहेगा ।। परीक्षा कार्यक्रम। गरुवार,10मार्च2016-अंग्रेजी अनिवार्य(02) शनिवार,12मार्च2016-हिंदी अनिवार्य (01) सोमवार,14मार्च2016 गणित (09) बुधवार,16मार्च2016 तृतीय भाषा-संस्कृत(71).उर्दू(72).गुजराती(73).सिन्धी(74).पंजाबी(75).शुक्रवार,18मार्च2016-सामाजिक विज्ञान(08).सोमवार,21 मार्च2016-विज्ञान(07) इस प्रकार रहेगी।।

नागौर - आनन्दपाल सिंह के खास गुर्गे जीतेन्द्र चारण की परबतसर जेल मे हुई शिनाख्त परेड

नागौर - आनन्दपाल सिंह के खास गुर्गे जीतेन्द्र चारण की परबतसर जेल मे हुई शिनाख्त परेड

नागौर - आनन्दपाल सिंह के खास गुर्गे जीतेन्द्र चारण

की परबतसर जेल मे हुई शिनाख्त परेड

कुचामन पुलिस ने लिया 11 जनवरी तक रिमांड पर

पूछताछ मे कई वारदातो के खुलासे होने की उम्मीद




बीते दिनो अपने एक साथी जयेन्द्र के साथ हुआ था गिरफ्तार

जैसलमेर हमीरा सैन्य इलाके के पास पकड़ा,विक्षिप्त निकला

जैसलमेर हमीरा सैन्य इलाके के पास पकड़ा,विक्षिप्त निकला 

जैसलमेर हमीरा सैन्य इलाके के पास पकडे गए संदिगध को आज रिहा कर दिया गया। पूछताछ में पकडे गए मुबारक खान को मानसिक विक्षिप्त होना पाया गया। संदिग्ध मुबारक खान को सदर पुलिस ने हमीरा सैन्य इलाके के पास पकड़ा था जहाँ सुरक्षा एजेंसियों ने इससे गहन पूछताछ की थी, पूछताछ में मानसिक रूप से कमजोर पाया गया। जिसे आज मुबारक को आज उसके परिजनों को सोपा गया।

बाड़मेर-मां बेटी ने टांके में कूदकर की आत्महत्या

बाड़मेर-मां बेटी ने टांके में कूदकर की आत्महत्या 

मां बेटी ने टांके में कूदकर की आत्महत्या 
4 साल की बेटी को लेकर मां ने लगाई टांके में छलांग 
दोनों की मौके पर हुई मौत 
निम्बला ग्राम पचांयात की घटना 
शिव पुलिस पहुची मौके पर 
शवो को पुलिस ने लिया अपने कब्जे में
पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का मामला करवाया है दर्ज 
SHO धन्नापुरी ने दी जानकारी 

बाड़मेर यातायात पुलिस का कीर्तिमान ,इस वर्ष पन्द्र लाख का जुरमाना वसूला ,अब तक का सबसे ज्यादा


बाड़मेर यातायात पुलिस का कीर्तिमान ,इस वर्ष पन्द्र लाख का जुरमाना वसूला ,अब तक का सबसे ज्यादा


बाड़मेर बाड़मेर ने इस वर्ष नया कीर्तिमामं स्थापित करते हुए गत साल के मुकाबले पांच गुना ज्यादा जुरमाना वसूल किया व्ही दस हज़ार से अधिक चालान काटे जो पुलिस रिकॉर्ड में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा हैं ,पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी आनंद कुमार ने अपने सहयोगी टीम के साथ बाड़मेर की जनता को यातायात नियमो की पूर्ण जानकारी उपलब्ध करने के साथ सख्ती से हेलमेट अनिवार्यता लागू कराई ,वाही पुलिस महकमे को जुर्माने के रूप में बड़ी राशि भी उपलब्ध कराई ,


प्रभारी आनंद कुमार ने बताया की गत वर्ष यातायात पुलिस बाड़मेर द्वारा तीन हज़ार छ सत्ताईस चालान काटे गए इससे पुलिस विभाग को करीब तीन लाख उन्नीस हज़ार नौ सौ सत्तर रूपये की राशि जुर्माने के रूप में प्राप्त हुई ,वाही इस वर्ष पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देशानुसार बाड़मेर यातायात पुलिस ने दस हज़ार सात सौ चौरानवे चालान काट चौदह लाख छिहत्तर हज़ार पचास रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की ,जो अब तक की सर्वाधिक राशि हैं उन्होंने बताया की काटे गए चलानो में पिच्यासी चलन एम वी एक्ट और छ सौ बावन पुलिस एक्ट में काटे गए शेष यातायात नियमो के उल्लंघन केतहत काटे गए ,उन्होंने बताया की इस साल यातायात अभियान सुचारू रूप से चला जिससे आम जन में हेलमेट के प्रति जागरूकता आई करीब सौ फीसदी लोग हेलमेट का उपयोग करने लगे ,उन्होंने बताया की यातायात कर्मियों की निष्ठां और कर्तव्य परायणता के चलते बाड़मेर यातायात पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई ,सहायक गोपाल सिंह कोटडिया का कार्य बेहद सराहनीय रहा उनकी मॉनिटरिंग ने यातायात नियमो को पालना में महत्ती भूमिका निभाई ,बाड़मेर यातायात पुलिस के लिए यह वर्ष उपलब्धियों से भरा रहा ,