शुक्रवार, 11 दिसंबर 2015

बाड़मेर चौहटन चौहटन में हुआ धमाका और धंस गई 20 फीट जमीन



बाड़मेर चौहटन चौहटन में हुआ धमाका और धंस गई 20 फीट जमीन

सीमावर्ती गांव सरूपे का तला में जमीन धंसने से करीब 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया। सुबह जल्दी अचानक तेज धमाके की आवाज आई तो ग्रामीण चकित रह गए।

उन्होंने आस-पास देखा तो एक पेड़ के नीचे 5 फीट चौड़ा और 20 फीट गहरा गड्ढा दिखा। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।

गामीणों के अनुसार यहां आस-पास कई ढाणियां भी हैं, ऐसे में रोजाना यहां कई बच्चे खेलते रहते हैं। जमीन धंसने के दौरान यहां कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना जमाखान अध्यापक के खेत में हुई।

जैसलमेर.खुद पर केरोसिन डाल कलक्ट्रेट पहुंच गई महिलाएं

जैसलमेर.खुद पर केरोसिन डाल कलक्ट्रेट पहुंच गई महिलाएं


जैसलमेर. जिला कलक्ट्रेट में सोमवार को उस समय लोगों का मेला लग गया, जब दो महिलाएं अपने ऊपर केरोसिन डालकर वहां पहुंच गईं और स्वयं पर नगरपरिषद की ओर से अन्याय का आरोप लगाने लगी। पूछताछ करने पर पता चला कि ढिब्बा पाड़ा निवासी प्रवीण धोबी के घर के बाहर उसकी ओर से करवाए जा रहे निर्माण को तोडऩे सोमवार शाम नगरपरिषद का अतिक्रमण हटाओ दस्ता वहां पहुंचा। उस पर अन्यायपूर्वक कार्रवाई का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने खुद पर केरोसिन डाल दिया और कलक्टे्रट पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार ढिब्बा पाड़ा निवासी प्रवीण द्वारा अपने मकान के आगे ओटे का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसे अतिक्रमण बताते हुए परिषद का अमला उसे तोडऩे के लिए मौके पर पहुंच गया। इस पर प्रवीण व उसकी पत्नी सरस्वती और साली मीना ने परिषद की इस कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए इसका विरोध किया।जब कार्रवाई नहीं रोकी गई तब गुस्से में भरी दोनों महिलाओं ने खुद पर केरोसिन उंडेल लिया और खुद को जला लेने की धमकी दी। यह देख नगरपरिषद का अमला वहां कार्रवाई अधूरी छोड़ बैरंग लौट गया।
तहसीलदार ने सुनी पूरी बात
शरीर पर केरोसिन डाले बदहवास हालात में सरस्वती और उसकी बहिन मीना कलक्ट्रेट पहुंच गई। उनके साथ प्रवीण भी था। दोनों महिलाओं ने वहां अपनी व्यथा सुनाई तथा जिला कलक्टर से मिलने का समय मांगा। थोड़ी देर में तहसीलदार जैसलमेर उनके पास पहुंचे और उनकी बात सुनी। जिला कलक्टर के निर्देश पर तहसीलदार ने पूरा मामला समझा और निष्पक्ष कार्रवाई करने का महिलाओं को भरोसा दिलाकर शांत किया। इस संबंध में प्रवीण धोबी ने जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन भी प्रस्तुत किया।
पड़ोसियों पर परेशान करने का आरोप
जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में प्रवीण ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले लोगों ने स्वयं तो अपने घरों के बाहर ओटे बना रखे हैं, लेकिन जब उसने ऐसा करना चाहा तो वे शिकायत करने पर उतर आए। उनके दबाव में नगरपरिषद प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। प्रवीण ने यह भी बताया कि पड़ोस में रहने वाले उसके परिवार के यहां रहने से नाखुश हैं।
तहसीलदार करेंगे मामले की जांच
एक परिवार के कलक्ट्रेट पहुंचने की जानकारी मिलने पर तहसीलदार को उनके पास भेजा गया। नगरपरिषद आयुक्त से भी मामले की जानकारी ली गई है। तहसीलदार इस संबंध में दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले की जांच करेंगे।
-विश्वमोहन शर्मा, जिला कलक्टर जैसलमेर

गुरुवार, 10 दिसंबर 2015

जालोर।खेत में पानी देने गए दंपती की करंट लगने से मौत



जालोर।खेत में पानी देने गए दंपती की करंट लगने से मौत


जालोर के सायला थाना इलाके में खेत में पानी देने गए दंपती की गुरुवार को सुबह करंट लगने से मौत हो गई। करंट खेत में भरे पानी वाले स्थान पर दौड़ा हुआ था।

खेत में पैर रखते ही किसान को जोरदार करंट लगा। उनकी पत्नी उसे बचाने दौड़ी। करंट लगने से दोनों ने दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार खेतलावास निवासी पचास वर्षीय खिदाराम चौधरी और उसकी पत्नी 42 वर्षीय पंकु देवी रात को खेत में पानी देने गए थे। रात में खेत में फव्वारा लगाकर वे वापस लौट आए।

आज सुबह करीब पांच बजे वे खेत में पानी संभालने गए। खेत में बने कुएं के पास जैसे ही खिदाराम ने पैर रखा उसे जोरदार करंट लगा। चिल्लाने पर पंकु देवी भी उसे बचाने पहुंची।

इससे दोनों करंट की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

समदड़ी।कीटनाशक छिड़काव से किशोरी की मौत



समदड़ी।कीटनाशक छिड़काव से किशोरी की मौत


क्षेत्र के मजल गांव में कृषि कुएं पर कीटनाशक छिड़काव के दौरान एक किशोरी बेहोश हो गई। जोधपुर उपचार दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

थाना प्रभारी भंवरसिंह पोकरणा ने बताया कि समदड़ी निवासी मोहनराम मेघवाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मजल गांव स्थित उसके कुएं पर मंगलवार शाम कीटनाशक छिड़काव के दौरान उसकी पुत्री अनिता (17) बेहोश हो गई।

समदड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया। देर रात उसने जोधपुर में दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिवार वालों को सुपुर्द किया।

बाड़मेर. बगैर शोक के झुका रहा राष्ट्रध्वज

बाड़मेर. बगैर शोक के झुका रहा राष्ट्रध्वज


बाड़मेर. कलक्ट्रेट परिसर में मंगलवार सुबह 8.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज एक फीट झुका हुआ फहरा दिया गया। जागरूक लोगों की इस पर नजर पड़ी तो जिम्मेदारों को बताया और फिर ध्वज को गरीमा के साथ ऊंचा किया गया। इतना कुछ हो गया और प्रशासन का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी ही नहीं है।
कलक्ट्रेट परिसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय ध्वज झुका हुआ नजर आया। सुबह जब ध्वज फहराया गया तो यह ध्वज करीब एक फीट नीचे लहराता नजर आया। इसको लेकर पत्रिका को जानकारी मिलने पर संबंधित कार्मिकों से पूछताछ की तो उन्होंने गलती स्वीकारी और फिर दुरुस्त कियाकब रहता है झुका हुआ ध्वज
राष्ट्रीय ध्वज उसी परिस्थिति में झुका हुआ रहता है जब राज्य या राष्ट्रीय शोक हो। इसके अलावा ऐसा होने पर यह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान माना जाता है।
कार्रवाई करेंगे
राष्ट्रीय ध्वज झुकाने के कोई निर्देश नहीं थे। यदि ऐसा हुआ है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ओ.पी. विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर

बाड़मेर. तकनीकी कार्मिक करते फॉल्ट, बिजली रही गुल

बाड़मेर. तकनीकी कार्मिक करते फॉल्ट, बिजली रही गुल

बाड़मेर. विद्युत तकनीकी कर्मचारियों की हड़ताल का बाड़मेर जिले में बुधवार को व्यापक असर नजर आया। राज्य सरकार की सख्ती के बाद जिले के 8 कार्मिकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए, जबकि 6 कार्मिक नेताओं को निलंबित कर दिया है। इसके बावजूद जिले के कई इलाकों में बिजली गुल रही। जिले में 740 में से 260 कर्मचारी बुधवार को हड़ताल पर रहे।

मंगलवार रात विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रदेश स्तरीय नेताओं की तलाश में पुलिस अधिकारी डिस्कॉम के अधिकारियों के साथ तलाशी में लगे रहे। घरों और इनके ठिकानों पर पहुंचे, लेकिन कर्मचारी नेता हाथ नहीं लगे। तड़के चार बजे तक पुलिस अधिकारियों ने नेताओं की तलाश की और सुबह भी धरना स्थल पर पुलिस तैनात रही।रात में शिव में तीन, बायतु में एक, चौहटन में दो, बाड़मेर में चार और सिणधरी व अन्य क्षेत्र में एक-एक लाइन को तकनीकी कर्मचारियों ने ट्रिप कर दिया, जिससे बिजली बाधित हो गई। जिले में कई क्षेत्रों में 12 से 14 घंटे तक विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाई। इसे दुरुस्त करने में डिस्कॉम का पूरा जोर लग रहा है।

एक ही फीडर पर 3 बार फॉल्ट

शहर के आकाशवाणी फीडर पर बुधवार दोपहर दो बजे बिजली गुल हो गई। इसके बाद डिस्कॉम की ओर से इसे शाम करीब पांच बजे दुरुस्त किया गया तो दस मिनट बाद फिर से बिजली गुल हो गई। रात करीब साढ़े आठ बजे यहां बिजली सुचारू हुई। इस दौरान तीन बार फॉल्ट हुए। इसके अलावा भी शहर के एक-दो फीडर की बिजली बंद रही।

यह हुए निलंबित

बाड़मेर में तकनीकी कर्मचारियों के प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर, प्रदेश सचिव खीमकरण खींची, संभाग अध्यक्ष आईदानसिंह इंदा व जिलाध्यक्ष हिंगलाजदान को निलंबित किया गया। ये सभी तकनीकी कर्मचारी हैं

बाड़मेर डिस्कॉम के दो कर्मचारियों के खिलाफ मामले दर्ज


बाड़मेर डिस्कॉम के दो कर्मचारियों के खिलाफ मामले दर्ज

बिना बताए अनुपस्थित रहने पर डिस्कॉम के दो तकनीकी कर्मचारियों के खिलाफ रेस्मा एक्ट में मामले दर्ज किए गए।

डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता प्रदीपसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि तकनीकी कर्मचारी गणपतलाल माली व लक्ष्मणराम मेघवाल गुरूवार कोे बिना बताए अनुपस्थित रहे।

वहीं दूरभाष पर पूछने पर एसोसिएशन के धरने व हड़ताल में शामिल होने की बात कही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

मैनपुरी।दुल्‍हन ने मंडप में लिया दूल्‍हे का आईक्यू टेस्‍ट, लौटाई बारात


मैनपुरी।दुल्‍हन ने मंडप में लिया दूल्‍हे का आईक्यू टेस्‍ट, लौटाई बारात

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक शादी के दौरान कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। हुआ यूं कि शादी के मंडप में दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने को इसलिए मना कर दिया क्योंकि दूल्हा आईक्यू टेस्ट में फेल हो गया। खुशबू सक्सेना की औरेया के ओमवीर सिंह से शादी होने थी। लड़का ग्रेजुएट बताया गया था।
इस झूठ का खुलासा तब हुआ जब ओमवीर मंडप में सही तरीके से मंत्र नहीं पढ़ पा रहा था। खुशबू ने सच जानने के लिए ओमवीर से मोबाइल में अपना मोबाइल नंबर डायल करने को कहा, लेकिन वो अपना नंबर भूल गया। वहीं, शादी के मंच पर मेहमानों से बधाई लेने के दौरान भी ओमवीर हकला रहा था।
परिवार से ली आईक्यू की इजाजत
खुशबू ने ओमवीर के घर वालों से कहा कि अगर वे चाहते हैं कि मैं ओमवीर से शादी करूं तो वो उसका एक टेस्ट लेना चाहती है। इसके बाद दूल्हा और उसके भाई इसके लिए राजी हो गए। इसके बाद खुशबू ने ओमवीर को कुछ सिक्के दिए और उससे उन्हें जोडऩे को कहा लेकिन वो उसे नहीं कर पाया।
टच स्क्रीन फोन भी नहीं चला पाया
खुशबू ने ओमवीर को एक टच स्क्रीन फोन दिया और इसे यूज करने को कहा, लेकिन वो फोन को यूज नहीं कर पाया। वो फोन के एप्स को देखकर उलझ गया। बस फिर क्या था खुशबू ने ओमवीर से अपनी शादी तोड़ दी। इन सबके बाद लड़के वालों ने दुल्‍हन को मनाने के सारे जुगत लगाए, लेकिन दुल्‍हन ने साफ इंकार कर दिया। आखिरकार बारात वापस हो गई।

बाड़मेर अपने जिले के विकास पर निरुत्तर रहे मंत्री।।

बाड़मेर अपने जिले के विकास पर निरुत्तर रहे मंत्री।।

राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रभारी मंत्री अमराराम चौधरी अपने ही जिले विकास के मुद्दों पर पत्रकारो के सवालो पर निरुत्तर हो गए।रॉयल्टी बालोतरा को जिला ।रिफायनरी पविजल योजनाए सहित कई प्रश्नो का जवाब नही दे पाये।जालोर सांसद देव Jई पटेल द्वारा रिफायनरी भवा ताड़ा में लगाने के लिए किये जा प्रयासों पर उमहोने इतना ही कहा की हर साासद को विकास अपने क्ष्वतर में चाहिए।।अस्पताल से लेकर स्थानीय मुद्दों पर मंत्री जवाब नही दे पाये।।BNT###$

भीनमाल,जालौर मानवता को किया शर्मसार नंगा करके पूरे शहर में घुमाया युवक को



भीनमाल,जालौर मानवता को किया शर्मसार नंगा करके पूरे शहर में घुमाया युवक को


मानवता हुई शर्मसरा भीनमामल मेें एक यूवक को

नगां करके पूरे शहर में घुमाया साथ ही मारपीट से

हालाथ इस कदर हुई की पुलिस को युवकों को

अस्पाताल में भर्ती करवाना पड़ा

किराने की दुकान में चोरी करने के आरोप है यूवक पर

आम लोगों के हाथ चड़ने की वजह से हुए ऐसे हालाथ

भीनमाल की सडक पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा युवक को

मानवता को किया शर्मसार नंगा करके पूरे शहर में

घुमाया युवक को

भीनमाल,जालौर

मानवता हुई शर्मसरा भीनमामल मेें एक यूवक को

नगां करके पूरे शहर में घुमाया साथ ही मारपीट से

हालाथ इस कदर हुई की पुलिस को युवकों को

अस्पाताल में भर्ती करवाना पड़ा

किराने की दुकान में चोरी करने के आरोप है यूवक पर

आम लोगों के हाथ चड़ने की वजह से हुए ऐसे हालाथ

भीनमाल की सडक पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा युवक को

मानवता को किया शर्मसार नंगा करके पूरे शहर में

घुमाया युवक को

जैसलमेर के सीमावर्ती तनोट एरिया में बांग्लादेशी घुसपैठिये को पकड़ा

जैसलमेर के सीमावर्ती तनोट एरिया में बांग्लादेशी घुसपैठिये को पकड़ा 


ब्रेकिंग न्यूज़. जैसलमेर के सीमावर्ती तनोट एरिया में सजग बी एस एफ के जवानो ने पाकिस्तान जाने की फ़िराक में एक बांग्लादेशी घुसपैठिये को पकड़ा . पूछताछ जारी .रफीकुल नामक बांग्लादेशी के पास वेदय पासपोर्ट व भारत का वीजा हे ...

कोटा कोचिंग छात्रा व मां को बनाया बंधक

कोचिंग छात्रा व मां को बनाया बंधक

कोटा जवाहर नगर थाना क्षेत्र के राजीव गांधी नगर स्थित हॉस्टल मालिक व छात्रा की मां के बीच में किराए को लेकर विवाद हो गया।

आरोप है कि होटल मालिक ने शराब के नशे में मारपीट करने की धमकी दी। बाद में छात्रा और उसकी मां को बंधक बना कर दिया। सूचना पर कोचिंग के स्टाफ ने पुलिस के सहयोग से आकर छुड़ाया।

मुंबई के घाटकोपर निवासी डिम्पल चौधरी ने पुलिस को बताया कि बेटी सोनल राजीव गांधी नगर स्थित एक होस्टल में रहकर कोचिंग कर रही थी। तबीयत खराब होने पर उसका एडमिशन मुंबई में करवा दिया। डिम्पल सामान वापस लाने के लिए होस्टल गई।

होस्टल संचालक शराब के नशे में था और ज्यादा किराया मांग रहा था। कहासुनी के बाद उसने सामान सहित मां-बेटी को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद महिला ने अपने पति को फोन किया। पति संजय चौधरी ने कोचिंग संस्थान को सूचना दी।

करीब एक घंटे बाद कोचिंग संस्थान के कर्मचारियों ने पुलिस के सहयोग से छात्रा व मां को बाहर निकाला। डिम्पल का आरोप है कि होस्टल मालिक रोज शराब पीकर आता है और छात्राओं को परेशान करता है। इस संबंध में पुलिस ने महिला व होस्टल मालिक से पूछताछ की।

रिटायर्ड अध्यापिका ने कुर्सी पर बैठ खुद को आग लगाई

रिटायर्ड अध्यापिका ने कुर्सी पर बैठ खुद को आग लगाई


श्रीगंगानगर. राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त एक अध्यापिका ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे पुरानी आबादी में हुई। परिजनों के पुलिस कार्रवाई से इनकार के बाद पुलिस ने पंचनामा करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

थाना प्रभारी अवधेश सांधू ने बताया कि सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सूचना मिली थी। भरतनगर निवासी 65 वर्षीय दर्शनापाल पत्नी जरनैलसिंह शर्मा ने अपने ही घर में कुर्सी पर बैठकर खुद को आग लगा ली। घटना के समय घर पर कोई नहीं था और इसी दौरान उसने केरोसिन छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर दिया। घर में लपटें उठती देख आस-पास के लोग घर की ओर भागकर मौके पर पहुंचे। तब तक पीडि़ता करीब अस्सी फीसदी झुलस चुकी थी। मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक आग को बुझाया गया तब तक पीडि़ता की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना पर तत्काल हवलदार छींद्रपाल जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे। मृतका के पति और बेटे ने पुलिस कार्रवाई कराने से इनकार कर दिया। घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

मानसिक परेशान थी अध्यापिका ----

मृतका के पति अध्यापक जरनैलसिंह शर्मा ने पुलिस को जानकारी दी कि वह सेवानिवृत्ति के बाद मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। बड़े बेटे की हादसे में मौत के बाद उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। इस संबंध में उसका जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल से उपचार भी चल रहा था। पुलिस ने उपचार के दस्तावेजों की जांच कर पुष्टी कर ली। पुलिस ने इस संबंध में आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई। मृतका का छोटा बेटा श्रीकरणपुर और उसकी पत्नी जिला मुख्यालय पर नौकरी करती है।

प्रेमी युगल ने जहर खाया, तबीयत बिगड़ी

प्रेमी युगल ने जहर खाया, तबीयत बिगड़ी
डाबी(बूंदी) गराडिय़ा महादेव स्थल के नजदीक बुधवार शाम को जहरीला पदार्थ खाने से युवक-युवती की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने बताया कि नयाखेड़ा (कोटा) निवासी सुनील (25) व देवपुरा निवासी सीमा (22) गराडिय़ा महादेव स्थल पर गए थे।
यहां दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवती की तबीयत ज्यादा बिगडऩे से उसे कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर, सूचना पर गुरुवार सुबह पुलिस अस्पताल पहुंची। इस दौरान पर्चा बयान में मामला प्रेम प्रसंग का निकला। लड़की की स्थिति गंभीर होने के कारण उसके बयान नहीं हो सके।

मुंबई।26/11 मुंबई हमला: हेडली ने कबूला अपना गुनाह, सशर्त सरकारी गवाह बनने को है तैयार



मुंबई।26/11 मुंबई हमला: हेडली ने कबूला अपना गुनाह, सशर्त सरकारी गवाह बनने को है तैयार

मुंबई में 26/11 हमलों की साज़िश रचने वाले पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमन हेडली की गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुंबई के स्पेशल कार्ट में पेशी हुई। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, हेडली ने 26/11 मुंबई हमले में अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

वह मामले में सरकारी गवाह बनने को भी तैयार हो गया है। हालांकि हेडली ने गवाह बनने के लिए सजा माफी की शर्त रखी है। हेडली का कहना है कि वह हर आरोप मानने को तैयार है। उसने कहा कि अगर उसे माफी मिल जाए तो वह सरकारी गवाह बनने को भी तैयार है।







डेविड कोलमन हेडली को शाम साढ़े 6 बजे मुंबई के स्पेशल कोर्ट में अमेरीका के शिकागो जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। इससे पहले विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने बताया था कि हमें अमेरिका के न्याय विभाग ने सूचित किया है कि 26/11 हमलों में आरोपी डेविड कोलमन हेडली को भारतीय समय के मुताबिक गुरुवार को शाम 6:30 पर मुंबई की विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा।















हेडली का गुनाह

गौरतलब है कि पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आंतकी डेविड हेडली को लश्कर-ए-तैयबा का अंडरकवर एजेंट बताया जाता है और उन्होंने लश्कर के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था। हेडली ने कथित तौर पर 2006 और 2008 के बीच पांच बार भारत का दौरा किया और इस दौरान उसने मुंबई की रेकी की। उसने ताज, ओबेरॉय होटल और नरिमन हाउस जैसी जगहों पर जाकर वीडियो फुटेज बनाए। मुंबई के प्रमुख स्थानों की हेडली द्वारा रेकी किए जाने के बाद ही लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने 26/11 हमले को अंजाम दिया था।







मुंबई पुलिस ने डेविड कोलमन हेडली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत की सुनवाई में शामिल करने के लिए विशेष टाडा अदालत के समक्ष एक याचिका दायर की थी। इसके बाद टाडा अदालत ने हेडली को सुनवाई में शामिल करने के लिए अमेरिकी न्याय विभाग को एक अनुरोध पत्र भेजा था। 24 जनवरी 2013 को अमेरिका की संघीय अदालत ने हेडली को दोषी करार दिया था और मुंबई हमले में भूमिका के लिए 35 साल की जेल सुनाई गई थी।