बाड़मेर चौहटन चौहटन में हुआ धमाका और धंस गई 20 फीट जमीन
सीमावर्ती गांव सरूपे का तला में जमीन धंसने से करीब 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया। सुबह जल्दी अचानक तेज धमाके की आवाज आई तो ग्रामीण चकित रह गए।
उन्होंने आस-पास देखा तो एक पेड़ के नीचे 5 फीट चौड़ा और 20 फीट गहरा गड्ढा दिखा। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।
गामीणों के अनुसार यहां आस-पास कई ढाणियां भी हैं, ऐसे में रोजाना यहां कई बच्चे खेलते रहते हैं। जमीन धंसने के दौरान यहां कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना जमाखान अध्यापक के खेत में हुई।