सोमवार, 7 दिसंबर 2015

गांव जांदवा से लाइव : एक साथ उठी छह अर्थियां, पहले से दुखी परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

रतनगढ़ (चूरू).गांव जांदवा से लाइव : एक साथ उठी छह अर्थियां, पहले से दुखी परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

हरियाणा के हांसी में दो वाहनों की भिड़ंत में एक परिवार के सात सदस्यों की मौत के बाद सोमवार सुबह गांव जांदवा में छह सदस्यों का अंतिम संस्कार किया गया। घर से छह अर्थियां एक साथ उठीं तो कोहराम मच गया। इधर, मृतका माना देवी का अंतिम संस्कार उसके ससुराल गांव गौरीसर में किया गया। शनिवार देर रात हुई घटना के बारे में जिसने भी सुना उसकी आंखे नम हो गई।
सोमवार सुबह छह सदस्यों के शव गांव में पहुंचे। गांव में सन्नाटा पसर गया। शोक की लहर छा गई। कुछ सदस्यों की हालत देख ग्रामीणों ने मेडीकल टीम बुलाकर उनका उपचार करवाया। परिजनों और लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। जब एक घर से छह अर्थियां निकली तो ग्रामीणों की आंखे नम हो गई।
 
शव यात्रा में पर्यावरण, वन एवं खनिज राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा, भाजपा नेता रामसिंह कस्वा, रतनगढ़ पालिकाध्यक्ष इन्द्रकुमार, राजगढ़ नगरपालिकाध्यक्ष जगदीश बैरासरिया, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, अभिनेष महर्षि, पूसाराम गोदारा, शिवभगवान कम्मा, ओमप्रकाश सीमार, राजेन्द्र बबेरवाल, गोविंद महणसरिया आदि जनप्रतिनिधि जांदवा पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया। सोमवार को जांदवा गांव की सभी दुकाने बंद रही। गांव की गलियों में सन्नाटा छाया रहा। गांव के अधिकांश घरों में चूल्हे नहीं जले।
इनकी हुई थी मौत
शनिवार रात हरियाणा के हांसी के पास कार एवं कैंटर के मध्य हुई दुर्घटना में कार में सवार एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई थी। इसमें धन्नाराम के सबसे बडे पुत्र हड़मानाराम (60), छोटे पुत्र मूलाराम, पोते विनोद उर्फ मनोज (20), पुत्रवधू मूंगीदेवी (58), पुत्रवधू रुकमणीदेवी (58), पुत्रवधू महिमा (50) व गौरीसर निवासी बेटी मानादेवी (70) की मौत हो गई थी। परिवार के सदस्य सुंदर देवी खीचड़ की अर्थियां विर्सजित करके वापस गांव जांदवा लौट रहे थे। परिवार के लोग सुंदरदेवी की मृत्यु पर पांच दिन से शोक संतप्त थे। लोग शोक में थे। लेकिन किसी को पता नहीं था कि यह घटना लोगों का दिल दहला देगी। इस घटना के बाद से गांव के लोगों में मायूसी छाई हुई है।
एक सरकारी शिक्षक, शेष करते मजदूरी
धन्नाराम जीवित है। उसके आठ पुत्र व एक बेटी हैं। इनमें ओंकार सरकारी शिक्षक हैं। टोरुराम सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी हैं। इसके अलावा डेडाराम, मोहरुराम मजदूरी कर गुजर-बसर कर रहे हैं।
Read : हरियाणा के हांसी में हादसा: चूरू जिले के सात जनों की मौत, हरिद्वार से लौट रहे थे घर
पवन के सिर से उठा साया
सुंदरदेवी का पुत्र रामलाल सेना में कार्यरत था। उसकी कुछ वर्षों पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी। दो पुत्र सुनील (20) और पवन (12) वर्ष के सिर से पिता का साया उठ गया था। मां महिमा ही दोनों पुत्रों का लालन-पालन कर रही थी। रविवार को महिमा की भी मौत हो गई। अब दोनों पुत्रों से मां-बाप का साया उठ गया है। बड़ा निजी काम कर संभाल रहा है।
तीन भाइयों की आर्थिक स्थिति कमजोर
मृतका सुदंरदेवी के आठ पुत्र हैं। इनमें शेराराम, हड़मानाराम और मूलाराम की पारिवारिक आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। इनमें शेराराम कुछ वर्षों पहले बीमारी और मूलाराम और हड़मानाराम की दुर्घटना में मौत हो चुकी है।
परिवार का गांव से विशेष स्नेह
गांव के लोगों ने बताया कि धन्नाराम का परिवार बहुत ही मिलनसार था। घर के प्रत्येक सदस्य का गांव के लोगों से स्नेह था। अपने काम से काम रखते थे। सूचना के बाद परिवार के लोगों को ढांढ़स बंधाने के लिए लोगों का आना जाना लगा रहा। हर किसी के चेहरे पर उदासी छाई हुई थी। सरपंच सरिता शर्मा ने बताया कि नियमानुसार सरकारी मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा। दुख की इस घड़ी में पूरा गांव शौक संतप्त परिवार के साथ है।

मुंबई।मुंबई: कांदिवली इलाके में भीषण आग से 1000 झुग्गिया खाक, 2 की मौत

मुंबई।मुंबई: कांदिवली इलाके में भीषण आग से 1000 झुग्गिया खाक, 2 की मौत

मुंबई के उपनगर कांदिवली में झुग्गियों में भीषण आग लगने से दो लोंगो के मारे जाने की खबर है, जबकि एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक आग से करीब 1000 झुग्गियां राख हो गई हैं। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन आसपास रहनेवालों ने दावा किया है कि बस्तियों में लगातार हुए सिलेंडर विस्फोट से आग लगी।
दमकल अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना कांदिवली पूर्व में अकरूली रोड पर महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के गेट नंबर पांच के पास दामू नगर झुग्गी में सोमवार को दिन में करीब 12.45 हुई।
दमकल उपप्रमुख अधिकारी पीएस रहंगडाले ने बताया कि 16 दमकल गाडिय़ां, 12 पानी टैंकर आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। जिस व्यक्ति की जल कर मौत हो गई, उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

रांची।CM को एक दिन में 3 बार आया गुस्सा! डिप्टी कमिश्रर को कहा- 'गेट-आउट'



रांची।CM को एक दिन में 3 बार आया गुस्सा! डिप्टी कमिश्रर को कहा- 'गेट-आउट'


झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास से राज्य की नौकरशाही में नाराजगी है और विपक्ष उन पर आक्रामक है। वजह है खुद दास का गुस्सा जो एक ही दिन में तीन बार निकल कर सामने आया। रघुबर दास का गुस्सा रविवार को तीन लोगों पर निकला।

झारखंड के सीएम रघुवर दास का गुस्सा जिन लोगों पर निकला, उनमें शामिल हैं- बोकारो के उपायुक्त मनोज कुमार, धनबाद के अतिरिक्त जिला अधिकारी (एडीएम-आपूर्ति) अनिल कुमार सिंह और एक स्कूल शिक्षक जिसके नाम का पता नहीं चल सका है।

कब-कब आया सीएम को गुस्सा

उपायुक्त को कमरे से बाहर निकल जाने को कहा

धनबाद में रविवार को लोगों से बजट पूर्व चर्चा में मुख्यमंत्री ने गुस्से में बोकारो के उपायुक्त मनोज कुमार से कमरे से बाहर निकल जाने को कहा। मनोज, मुख्यमंत्री दास के पास ही बैठे थे। दास लोगों की बातें सुन रहे थे और कुमार मोबाइल पर बातें कर रहे थे। बैठक में लोकसभा सांसद पी.एन.सिंह भी मौजूद थे।

एडीएम को मुअत्तल करने का निर्देश दिया

दूसरी बार दास तब नाराज हुए जब एक बैठक में उनके भाषण के दौरान धनबाद के एडीएम (आपूर्ति) अनिल कुमार सिंह मंच पर उनके बिल्कुल पास आ गए। इस बार तो दास को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अधिकारियों को एडीएम को मुअत्तल करने का निर्देश दे दिया।

टीचर के सामने से माइक हटाया

मुख्यमंत्री का गुस्सा तीसरी बार तब फूटा जब एक स्कूल शिक्षक ने उन्हें सुझाव देने शुरू किए। दास ने शिक्षक को टोका और कहा कि 'बिंदुवार सलाह दीजिए।' शिक्षक एक ऐसे अंदाज में जारी रहे जिसे दास ने पसंद नहीं किया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक के सामने से माइक हटा दिया जाए। दास का यह रवैया न तो नौकरशाही को पसंद आया और न ही विपक्ष को।

बेइज्जत करने की सीएम की पड़ गई है आदत

एक वरिष्ठ नौकरशाह ने कहा, 'अधिकारियों को सबके सामने बेइज्जत करने की मुख्यमंत्री को आदत पड़ गई है। अधिकारियों का मनोबल गिर रहा है।' मुख्य विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की आलोचना की है।

मुख्यमंत्री का अहंकार नजर आ रहा है

जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, 'मुख्यमंत्री का अहंकार सार्वजनिक रूप से और अधिकारियों की बैठक में नजर आ रहा है। सार्वजनिक रूप से अधिकारियों को अपमानित करना सिर्फ उनकी उस हताशा को दिखाता है जो बीते एक साल में कुछ भी काम न कर पाने की वजह से पैदा हुई है।'

नाकाम रही सरकार

कांग्रेस की झारखंड इकाई के महासचिव अलोक दुबे ने कहा, 'रघुबर दास के नेतृत्व में भाजपा सरकार के एक साल इस महीने पूरे होने जा रहे हैं। यह सरकार कानून-व्यवस्था, बिजली, स्वास्थ्य और तमाम अन्य क्षेत्रों में नाकाम रही है। सार्वजनिक रूप से हताशा दिखाना लोगों का ध्यान मुद्दों से भटकाने की कोशिश है। बीते एक साल में राज्य में एक उद्योग नहीं लगा है। बिजली का हाल बुरा है और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।'

जयपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बाड़मेर कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी भाग लेंगे



राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त मुख्य संगठक राकेश पारीक के बनीपार्क स्थित कांग्रेस सेवादल कार्यालय जयपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बाड़मेर कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी भाग लेंगे ।




कांग्रेस सेवादल के जिला मुख्य संगठक नरसिंग राम मेघवाल, प्रदेश संगठन मंत्री कांतिलाल सोनी, सुभाष जोशी, महिला मुख्य जिला संगठक कमला चौधरी के नेतृत्व में कल प्रदेश कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त मुख्य संगठक राकेश पारीक के सवाई जय सिंह मार्ग स्थित कांग्रेस सेवादल कार्यालय बनीपार्क में आयोजित प्रातः 9 बजे भव्य शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष किशनलाल बारूपाल बायतु, रहमान खान परेऊ, महेंद्र सिंह सिवाना, तपन देवासी पादरू, कैलाश भार्गव गुङामालानी, रमेश गोदारा धोरिमिन्ना, बालाराम् प्रजापत सेड़वा, मनोहर सिंह शिव, हनुमान राम गौड़, बाड़मेर शहर, भरत गहलोत पचपदरा अतिरिक्त जिला मुख्य संगठक सोनाराम मंसूरिया, जिला संगठक नरेश माली, कानाराम चौधरी , पुरषोतम सोनी, लालखां सेड़वा, जिला संगठन मंत्री गणपत दवे,प्रकाश चवदहिया, लूणाराम पन्नू, संदीप माचरा ,पुष्पा माचरा, हरदानराम माचरा, पहलवान खान, जगदीश मेघवाल, मदनलाल आचार्य, जेठुदांन चारण, जीवराज सोनी,हैदरअली, प्रवीण कुमार, राजू खान, फैज खान, शौकत खान कोतवाल, हनुमान सिंह राजपुरोहित, ठाकराराम प्रजापत, तोगाराम सेड़वा

भाग लेंगे ।

क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंह जी नवनिर्मित छतरी पर पुष्प अर्पित कर दी श्रधांजलि



 क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंह जी नवनिर्मित छतरी पर पुष्प अर्पित कर दी श्रधांजलि
बाड़मेर। बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद और क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंह जी की पुण्य तिथि के अवसर पर सोमवार को सुबह पुष्प अर्पित कर सादर श्रदांजलि दी! श्री क्षत्रिय युवक संघ के संघ प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर के सान्निध्य में श्री राजपूत मोक्ष धाम बाड़मेर स्थित उनके पुण्य स्मारक नव निर्मित छतरी पर विधिवत रूप से प्रार्थना कर पुष्प अर्पित कर सादर श्रद्धांजली दी गई इस अवसर पर क्षत्रिय युवक संघ के स्वयंसेवकों सहित मारवाड़ की छतीस कौम के मोज़िज लोग भी उपस्थित रहे!

जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को

साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न


जालोर 7 दिसम्बर -मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी की अध्यक्षता में विद्युत, पेयजल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग से सम्बन्धित साप्ताहिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने विभागों के अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क में लम्बित सभी मामलों को समयबद्ध तरीके से निपटाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग इससे सम्बन्धित मामलों मंे अपने आपको अद्यतन रखे। उन्होंने विद्युत सब स्टेशन के पास डम्पिंग की समस्या के निराकरण के लिए विभाग के अधिकारियों को जालोर उपखण्ड अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने के निर्देश भी प्रदान किये वही ढीली तारों को सही करने भी अधिकारियों को निर्देश दिये।
उन्होंने ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) की माॅर्निंग फाॅलोअप के लिए अधिकारियों को पाबन्द करते हुए कहा कि जो विकास अधिकारी साधन की कमी के चलते इस टाॅस्क को पूरा नहीं कर पा रहे हैं वे अन्य अधिकारियों से सहयोग लेकर माॅर्निंग फाॅलोअप के अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें। रसद विभाग को दूध,घी, तेल एवं अन्य खाद्य पदार्थो की चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करने व सेम्पल लेने के निर्देश भी प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि पिछले दिनों कुल 39 सेम्पल लिये गये हैं जिनमंे से कुल सेम्पल की रिपोर्ट भी आ गई हैं जिन पर कार्यवाही की जा रही हैं। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा निर्मित जालोर हेण्डीक्राफ्ट की वेबसाईट का उद्घाटन 10 दिसम्बर को प्रभारी मंत्राी द्वारा करवाये जाने की जानकारी भी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा बैठक में दी गई।
उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन से वंचित लोगों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सम्बन्धित विकस अधिकारियों से मिलकर लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये।
इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी व जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) सैय्यद अली सैय्यद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को
जालोर 7 दिसम्बर - आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये 10 दिसम्बर गुरूवार को दोपहर 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग व सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 10 दिसम्बर गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा । उन्होने बताया कि शिविर में पूर्व आयोजित जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविरों में दर्ज एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।

----000-----

पांच दिवसीय वात्सल्य जन चेतना जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत
जालोर 7 दिसम्बर - क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर-जैसलमेर द्वारा ऊण ग्राम पंचायत में पांच दिवसीय वात्सल्य जन चेतना जागरूकता कार्यक्रम 7 दिसम्बर से प्रारम्भ किया गया हैं।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्राम पंचायत ऊण व स्थानीय प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में खेल-कूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, मुख्यमंत्राी शुभलक्ष्मी योजना, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि पर प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट मंगलसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सरकार की योजनाओं के साथ कई खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीणों को अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया।

जालोर रिक्त पदों पर सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापकों से मांगे आवेदन



जालोर रिक्त पदों पर सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापकों से मांगे आवेदन
जालोर 7 दिसम्बर - जिले में राजकीय विद्यालयों में व्याख्याताओं के विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर योग्यताधारी सेवानिवृत पात्रा वरिष्ठ अध्यापकों को संविदा पर लगाया जायेगा जिसके लिए आवेदन मांगे गये हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में व्याख्याताओं के विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर योग्यताधारी सेवानिवृत पात्रा वरिष्ठ अध्यापकों को संविदा पर लगाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि पात्रा सेवानिवृत अध्यापक जो अधिस्नातक हो तथा विषय व्याख्याता की शैक्षणिक योग्यता रखता हो वे अंतिम वेतन भुगतान पत्रा, पीपीओ आदेश की प्रति व कार्यालयाध्यक्ष का प्रमाण पत्रा के साथ निर्धारित प्रपत्रा में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को



जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को
जालोर 7 दिसम्बर - आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये 10 दिसम्बर गुरूवार को दोपहर 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग व सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 10 दिसम्बर गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा । उन्होने बताया कि शिविर में पूर्व आयोजित जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविरों में दर्ज एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।                                                          ----000-----

जालोर जिले को मिला श्रेष्ठ जिले का सम्मान



जालोर जिले को मिला श्रेष्ठ जिले का सम्मान
जालोर 7 दिसम्बर - राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में जालोर जिले को श्रेष्ठ जिला श्रेणी में चयनित किया गया।

जालोर जिले में पिछले एक वर्ष में विशेष योग्यजन के कल्याण के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सोमवार को निदेशालय विशेष योग्यजन, जयपुर स्थित आॅडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी डाॅ. अरूण चतुर्वेदी व निदेशालय के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव पी.आर.पण्डत ने जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को श्रेष्ठ जिला श्रैणी का प्रशस्ति पत्रा प्रदान किया गया।

सम्मान समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी अरूण चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में डाॅ. सोनी द्वारा जिले में विशेष योग्यजन के कल्याण के लिए किए गए प्रयासों की भरपूर सराहना की।

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज के सरकारी समाचार

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज के सरकारी समाचार 
पंचायत समिति जैसलमेर की आम सभा बैठक गुरुवार को
जैसलमेर 07 दिसम्बर/पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक 10 दिसंबर गुरुवार दोपहर 2ः15 बजे पंचायत समिति जैसलमेर बैठक सभागार मे पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन की अध्यक्षता मे आयोजित की जाएगी।

विकास अधिकारी जैसलमेर छोगाराम विष्नोई ने बताया कि इस बैठक मे महानरेगा योजना की वर्ष 2015-16 की वार्षिक कार्ययोजना के संबंध मे विचार विमर्ष किया जाएगा।

---000---

9 दिसंबर को सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्रामसभा का आयोजन
जैसलमेर 07 दिसम्बर/राज्य सरकार के निर्देषानुसार 9 दिसंबर बुधवार से जिले की संपूर्ण ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम सभा का आयोजन होने जा रहा है।

राजस्थान कौषल एवं आजिविका विकास निगम जैसलमेर के जिला प्रबंधक अषोक सांगवान ने बताया कि आयोजित की जाने वाली ग्रामसभा के दौरान जरूरतमंद बैरोजगारों का चिन्हीकरण किया जाएगा और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल योजना के अन्तर्गत ग्रामसभा मे फार्म भरवाये जाऐंगे उन्हे रोजगारोन्मुखी प्रषिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होने जिले के सभी ग्रामीण अंचलो के ग्रामीणजनो से आग्रह किया है कि वे इन ग्रामसभाओ का पूरा-पूरा लाभ उठावें।

---000---

जिला स्तरीय टास्क फोर्स व रोजगार षिविर आयोजन को लेकर बैठक संपन्न
जैसलमेर 07 दिसम्बर/कौषल रोजगार उद्यमिता षिविर आयोजन समय रहते तैयारी कर सुनिष्चित किया जावें। निर्माण श्रमिको का पंजीयन और षिविर आयोजित किये जाकर लक्ष्य समय पर पूर्ण करे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स व रोजगार षिविर आयोजन के संबंध मे आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थ। इस अवसर पर श्री चारण ने कहा कि अभी निर्माण श्रमिको के संबंध मे जिले मे विषेष अभियान चलाया जा रहा है तथा संबंधित अधिकारीगण निर्धारित गाईड लाईन के निर्देषानुसार समय रहते अपने अपने लक्ष्य पूरे कर लें।

बैठक मे जिला रोजगार एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण को निर्देष दिये कि वे रोजगार षिविर मे निर्माण श्रमिको का आवष्यक पंजीयन करावे और स्थानीय नियोजको तथा बाहर के निजी प्रतिष्ठानों की स्टाॅल लगवाकर प्रात्र आषार्थियो का चयन करना सुनिष्चित करावे। उन्होने बताया कि रोजगार उद्यमिता षिविर का अयोजन आगामी 21 नवंबर को ग्रामीण हाट बाजार मे किया जाएगा। षिविर के दौरान राजस्थान कौषल एवं आजिविका निगम द्वारा प्रायोजित प्रषिक्षण केन्द्रो की स्टाॅल लगाई जाएगी ताकि जरूरतमंद प्राप्तियो को विभिन्न ट्रेड के लिए आवेदन पत्रो की पूर्ति करवाई जाएगी ताकि वे हुनर सीखकर अपनी आजिविका चलाई जा सके।

बैठक मे जिला प्रबंधक आर.एल.डी.सी अषोक सांगवान, आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठोड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, सूचना एवंज न सम्पर्क अधिकारी प्रमोद सिंघल, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सी.एस.कल्ला, मुख्य प्रबंधक लीड बैंक आर.के भवरांयथ, होटल एसोसियन के अध्यक्ष प्रथ्वीराज कुमावत, मित्रा एर्नेजी ई लिमिटेड के प्रतिनिधि राधेष्याम पारीक, विड वल्र्ड के प्रबंधक अरविंद षर्मा के साथ ही अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

राज्य सरकार के दो वर्ष जैसलमेर जिला दर्षन पुस्तिका का प्रकाषन व प्रदर्षनी का आयोजन



राज्य सरकार के दो वर्ष जैसलमेर जिला दर्षन पुस्तिका का प्रकाषन व प्रदर्षनी का आयोजन
जैसलमेर 07 दिसम्बर/राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रषासन एवं जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर के तत्वाधान मे बुधवार 9 दिसंबर को जैसलमेर जिला दर्षन पुस्तिका ‘सच होते सपने पूरे होते वादे’ पुस्तिका का लोकार्पण जिला प्रभारी मंत्री राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी करेंगे। इसी अवसर पर 14 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रदर्षनी का भी आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने बताया कि ‘‘सच होते सपने पूरे होते वादे’’ जैसलमेर जिला दर्षन पुस्तिका में वर्तमान सरकार की उपलब्धियों के दो वर्षो का कैनवास अभिव्यक्त किया गया है। इसमे समग्र विकास की कथा यात्रा का वृतांत है। इसी तरह 14 दिसंबर को दो वर्षो की राज्य सरकार व जिला स्तर पर उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्षनी भी लगाई जाएगी। यह प्रदर्षनी आगामी 17 दिसंबर तक आमजन के अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगी।

---000---





जैसलमेर जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को दिए आवष्यक निर्देष


जैसलमेर जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को दिए आवष्यक निर्देष
जैसलमेर 07 दिसम्बर/जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने सोमवार को यहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवष्यक निर्देष प्रदान किए है।

जिला कलक्टर ने विभिन्न विकास कार्याे की प्रगति, मरम्मत कार्यो और विभिन्न कार्याे के क्रियान्वयन के त्वरित गति से करने की हिदायत दी तथा समयबद्ध रूप से कार्य संपन्न कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर बल दिया। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को सिटी पार्क के सौंदर्यकरण और आकर्षण संबधी कार्यो की समीक्षा की। बाडमेर रोड से सिटी पार्क की तरफ साफ रास्ता हो तथा संकेत बोर्ड मय लाईटिंग सुनिष्चित करनी है। सिटी पार्क में फव्वारे चालू करने और ओपन थियेटर को सही प्रबंधन और ओपन एयर थियेटर को सही प्रबंधन सुनिष्चित भी करें। पार्क के भीतर की घास को भी सुव्यवस्थित की जाए।

उन्होने पी.एम.ओ. को निर्देष दिये कि हाॅस्पिटल्स में डाॅक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ व तकनीकी स्टाफ द्वारा ड्रेस कोड मे उपस्थित रहने पर पाबंद करे। इसके साथ ही नेम प्लेट व एप्रिन पहनना भी सुनिष्चित रहे। पषुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण की समीक्षा की तथा इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने की हिदायत दी। आयुर्वेद विभाग के सीवरेज अवेयरनेस कैम्प की नियमितता के निर्देष दिए। इसके साथ ही विभाग कार्य संबंधी पेम्पलेट का वितरण भी किया जाए। उन्होेने कलेक्ट्रेट परिसर, सर्किट हाऊस परिसर की रंग रोगन एवं अन्य मरम्मत व दुरूस्तीकरण व्यवस्था सुनिष्चित करने की भी हिदायत दी। इसके साथ ही पीएचईडी को भी निर्देष दिए कि बिना किसी दबाव के अवैध कनेक्षन काटे, पानी की सफाई, सैम्पलिंग व क्लोरिनेषन व पंपिंग व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जाए। भूजल विभाग को भी आवष्यक निर्देष दिए।

बैठक मे एडीएम भागीरथ षर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

सांसद पटेल ने गडकरी को लिखा पत्र रोहिट से वाया आहोर जालोर भीनमाल करड़ा सांचोर स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे घोषित करने की मांग



सांसद पटेल ने गडकरी को लिखा पत्र

रोहिट से वाया आहोर जालोर भीनमाल करड़ा सांचोर स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे घोषित करने की मांग

नई दिल्ली, 07 दिसम्बर, 2015 सोमवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर रोहिट से सांचोर वाया आहोर जालोर भीनमाल करड़ा राज्यमार्ग को राष्ट्रीय मार्ग घोषित करने की मांग की।

प्रेषित पत्र में सांसद पटेल ने बताया कि राजस्थान प्रदेश के जोधपुर संभाग के पश्चिम दुर दराज क्षैत्र में रोहिट-आहोर-जालोर-भीनमाल-करड़ा-सांचोर जोकि लगभग 250 किमी लम्बा राज्य मार्ग हैं। उक्त मार्ग जोधपुर, पाली, जयपुर को सीधा पश्चिम क्षैत्र से जोड़ता हैं। यह मार्ग जिले के लगभग सभी उपखंड क्षेत्रों को जालोर जिला मुख्यालय एवं जोधपुर डिविजन से जोड़ता हैं। उक्त मार्ग पर कई प्राचिन धार्मिक स्थल भी हैं तथा अन्तर्राष्ट्रीय पाक सीमा से जुड़ने वाला मुख्य राजमार्ग हैं।

सांसद पटेल ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से पत्र प्रेषित कर इस स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे घोषित करने की मांग की।

पहाड़ी. भरतपुर.पत्नी को लेने ससुराल गए दामाद को सरपंच सहित बनाया बंधक

पहाड़ी. भरतपुर.पत्नी को लेने ससुराल गए दामाद को सरपंच सहित बनाया बंधक

पहाड़ी थाने के गांव घाटमीका में लड़की पक्ष के लोगों ने दामाद एवं सरपंच सहित आठ लोगों को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें छुड़ाया।
पीपलखेड़ा निवासी इरफान पुत्र रूजदार ने बताया कि उसके दो भाई अरसद व सद्दाम की शादी घाटमीका निवासी ईसाक की पुत्री जीनत व बसरीना के साथ करीब तीन माह पूर्व हुई थी। कुछ दिन अरसद ने नशे में अपनी पत्नी जीनत के साथ मारपीट कर डाली और उसे पीहर छोड़ गया।
चार दिसम्बर को वह अपनी पत्नी को लेेने साबिर पुत्र ममदीन के साथ घाटमीका गया। यहां लड़की पक्ष के लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया। उन्होंने साबिर पर दबाव डालकर फोन करवाया और उसके पिता ममदीन को भी बुला लिया।
इसके बाद कई लोगों ने मिलकर तलाक के लिए दबाव बनाया और दूसरी लड़की बसरीना को भी गांव में जेवर सहित बुला लिया। उसके साथ गांव पीपलखेड़ा के नेकीराम यादव, पूर्व सरपंच राजेन्दसिंह, रामसिंह ठाकर, शेर मोहम्मद, वर्तमान सरपंच अरसद, दीन मोहम्मद, जाकर, सददाम, ममदीन, आलमपुर निवासी आजाद को बंधक बना लिया।
लड़की पक्ष के लोगों ने 10 लाख रुपए एवं तलाक की मांग की। काफी देर बाद कुछ लोगों को तो उन्होंने छोड़ दिया। शेष लोगों को दो दिन तक बंधक बनाए रखा। इरफान ने बताया है की उसके व अन्य के साथ मारपीट की गई। यहां से छूटकर गांव पहुंचे लोगों ने घटना की जानकारी अन्य लोगों को दी।
इस पर गांव छपरा के एक राजनेता को साथ लेकर घाटमीका व फतेहपुर गांव पहुंचे बात नहीं बनने पर उन्हे बैरंग लौटना पड़ा। सूचना पर रविवार को पहाड़ी पुलिस के हैड कांस्टेबल बाबूलाल यादव मय पुलिस बल के घाटमीका पहुंचे और लड़की पक्ष को समझा-बुझाकर आठ जनों को मुक्त कराया। लड़की पक्ष उनकी पुत्री के साथ मारपीट को लेकर काफी नाराज है।थाना प्रभारी अर्पण चौधरी ने बताया कि सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया। जहां से पंच पटेलों सहित सरपंच को मुक्त कराके लाया गया है।
इधर, पहाड़ी थाने में पीपलखेड़ा निवासी इरफान पुत्र रूजदार ने बंधक बनाने मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें घाटमीका निवासी ईसाक पुत्र बागदल, जकिया, याहाया पुत्र बागदल अर्जुन हाजी, रजाक, इलियास, सरफू हाजी, इकबाल सहित फतेहपुर निवासी नूरमोहम्मद पूर्व सरपंच सहित 50-60 अन्य को नामजद किया गया है।

पामेला 13वीं बार प्लेबॉय मैगजीन के कवर पर आएंगी नजर

पामेला 13वीं बार प्लेबॉय मैगजीन के कवर पर आएंगी नजर

पामेला एंडरसन को प्लेबॉय मैगजीन के आखिरी इश्यू के लिए फाइनल किया गया है। एक्ट्रेस-मॉडल पामेला 13वीं बार मैगजीन के कवर पर नजर आएंगी। यह सिलसिला साल 1989 से जारी है।



गौरतलब है कि अक्टूबर में पब्लिकेशन की ओर से घोषणा कर दी गई थी कि अब से मैगजीन में न्यूड वुमन डिस्प्ले नहीं होंगी। पब्लिकेशन की ओर साठ साल से चली आ रही परम्परा को बंद किया जा रहा है। प्लेबॉय का डेब्यू कवर पेज साल 1953 में आया था जिस पर मर्लिन मुनरो नजर आई थीं।



पामेला का कहना है, 'मुझे मैगजीन से फोन आया, उन्होंने कहा हम किसी और को नहीं चाहते हैं। और कोई है भी नहीं। क्या आप मैगजीन के आखिरी कवर पर आ सकती हैं?' 48 वर्षीय स्टार और दो बच्चों की मदर पामेला शुरुआत में इस काम को लेकर बहुत हिचकिचा रही थीं।पामेला का कहना है, 'जब मैंने बताया कि इस तरह का फोन आया है तो बच्चों ने कहा मॉम आपको यह काम करने के लिए मिला है। आप इसे जरूर करें, हम आपको इस बात को लेकर टीज नहीं करेंगे। हम मानते हैं कि आप महान हैं।'