बुधवार, 2 दिसंबर 2015

मसूदा।दम्पती ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली।



मसूदा।दम्पती ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
कस्बे के तेजा चौक के पास किराये के मकान में रह रहे दम्पती ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। मसूदा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। दम्पती ने किन परिस्थियोंवश यह कदम उठाया फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान कर रही है।

ग्राम किशनपुरा निवासी शिवराज पिछले चार वर्ष से पत्नी सोनू उर्फ सीमा के साथ मसूदा में किराये के मकान में रह रहा था। सीमा शिवराज की नाते की पत्नी थी। सुबह जब वह नहंीं उठे तो मकान मालिक ने आवाज दी। जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने कमरे में जाकर देखा। वहां पति-पत्नी मृत पड़े थे। मसूदा थानाधिकारी जगदीश प्रसाद जाट मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम भी मौका मुआयना किया।

एसडीओ नहीं पहुंचीं, परिजन हुए नाराज

थानाधिकारी ने उपखंड अधिकारी अनुपमा टेलर को घटना की जानकारी दी। लेकिन उपखंड अधिकारी चार घंटे तक नहीं पहुंचीं। इस पर मृतक के परिजन तथा ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। चार घंटे बाद उपखंड अधिकारी ने सामुदायिक चिकित्सालय पहुंच कर मामले की जानकारी ली।

मॉस्को।ISIS के गढ़ पर रूस ने किया रासायनिक हमला, सैंकड़ों नागरिकों की मौत



मॉस्को।ISIS के गढ़ पर रूस ने किया रासायनिक हमला, सैंकड़ों नागरिकों की मौत


खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट पर अब तक के सबसे बड़े हमले में रूस ने रासायनिक हथियारों से सीरिया में उनके गढ़ रक्का पर भयानक हमला किया है। इस हमले को गैर कानूनी बताया जा रहा है। दरअसल, रूस ने रक्का के दो इलाकों को टारगेट कर आसमान से सफेद फॉस्फोरस रसायन द्वारा हमला किया है।

इस हमले से शहर में तबाही मचने लगी है। बताया जा रहा है कि इस हमले में बगदादी के कई लड़ाकों सहित सैंकड़ों आम नागरिकों की भी मौत हो गई है। आतंक के नक्शे से बगदादी का नामोंनिशान मिटाने के लिए रुस ने कसम खा ली है। यही वजह है कि रूस लगातार बगदादी के ठिकानों पर हमला कर रहा है।

यही नहीं रूस पूरे विश्व को आईएस के खिलाफ जोडऩे की कोशिश में लगा है। हाल में सीमा विवाद के चलते तुर्की ने रूस के विमान को मार गिराया था। जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनातनी भी बढ़ गई।

अजमेर।बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, 20 हजार पदों के लिए एक ही परीक्षा



अजमेर।बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, 20 हजार पदों के लिए एक ही परीक्षा


लंबे समय से रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले लाखों बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। नए साल में रेलवे में सहायक स्टेशन मास्टर और वरिष्ठ लिपिक जैसी लोकप्रिय कैटेगरी में 20 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां होगी। नई नियुक्तियों के लिए अधिसूचना इसी माह के अंत तक जारी कर दी जाएगी।

भर्ती के लिए अब अभ्यर्थियों को महज एक ही लिखित परीक्षा देनी होगी।वर्तमान में रेलवे में विभिन्न कैटेगरी में लगभग एक लाख पद खाली हैं। सहायक लोको पायलट और जूनियर इंजीनियर व सेक्शन इंजीनियर के पदों पर नियमित अंतराल पर भर्तियां हो रही थी।

अलबत्ता मंत्रालयिक स्तर पर वरिष्ठ लिपिक, वाणिज्य लिपिक, सहायक स्टेशन मास्टर जैसे पदों पर काफी समय से नियुक्तियां नहीं हो रही थी। रेलवे बोर्ड ने अब सहायक स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ लिपिक, टेफिक अप्रेंटिस व कामर्शिल अप्रेंटिस जैसे नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ग्रेजुएट वर्ग में 20 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इसके तहत अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से राजस्थान में 1100 से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएगी।




दो परीक्षाओं की व्यवस्था समाप्त

रेलवे में इस वर्ग पर भर्ती के लिए पूर्व में लागू दो परीक्षाओं की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। पहले भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्यता परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाती थी। उसके बाद दक्षता टेस्ट लिया जाता था। अब महज एक ही लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद दक्षता टेस्ट की औपचारिकता के साथ सीधी नियुक्ति दी जाएगी।




ऑनलाइन परीक्षा

पूरे देश में 20 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना दिसंबर के अंत तक जारी की जाएगी। जनवरी में आवेदन लिए जाएंगे। उसके बाद ऑनलाइन लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। लिखित परीक्षाएं दंेश के विभिन्न विश्वविद्यालय और स्कूली परीक्षाओं से सामंजस्य स्थापित कर मार्च से जून के बीच में आयोजित की जा सकती हैं।

एनटीपीसी ग्रेजुएट वर्ग में 20 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ कर दी जाएगी। इसके तहत सहायक स्टेशन मास्टर, वरिष्ठ लिपिक सहित अन्य कोटियों के लिए भर्तियां होंगी। अधिसूचना इसी माह जारी हो सकती है।

आर. के. जैन, अध्यक्ष रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर

वाशिंगटन।फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग बने एक बेटी के पिता



वाशिंगटन।फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग बने एक बेटी के पिता


फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मर्क जुकरबर्ग एक बेटी के पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने बेटी को पिछले सप्ताह जन्म दिया है। पर इसकी घोषणा जुकरबर्ग ने बुधवार को अपने फेसबुक पोस्ट में की।

जुकरबर्ग ने लिखा है कि प्रिसिला और मुझे अपनी बेटी मैक्स का इस दुनिया में स्वागत करने में खुशी हो रही है। मैक्स को लिखे पत्र में जुकरबर्ग ने लिखा है कि भविष्य के लिए तुमने जो उम्मीदें बधाई हैं, उसका वर्णन करने के लिए मेरे और तुम्हारी मां के पास कोई शब्द नहीं है।

जो उम्मीदें तुमने हमारे भविष्य के लिए जगाई हैं। तुम्हारी जिंदगी तमाम वादों से भरी है और हम उम्मीद करते हैं कि तुम स्वस्थ रहो और इस दुनिया को देखो। तुमने हमे इस दुनिया में रहने की एक वजह दी है। हर मां-बाप की तरह हम भी चाहते हैं कि तुम एक बेहतर दुनिया में बड़ी हो, जो हमसे बेहतर हो।

नई दिल्ली।रामदेव बोले, 'कई महिलाओं ने किया था प्रपोज, सौंपना चाहती थी सबकुछ'



नई दिल्ली।रामदेव बोले, 'कई महिलाओं ने किया था प्रपोज, सौंपना चाहती थी सबकुछ'


योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा चौंकाना वाला खुलासा किया है। योग गुरु ने कहा कि देश-विदेश में योग शिविर में अब तक कई महिलाओं ने उन्हें प्रपोज किया है।

एक चैनल को दिए इंंटरव्यू में अमरीका के लॉस एंजेलिस में आयोजित एक शिविर की घटना का जिक्र करते हुए रामदेव ने कहा कि वहां एक महिला ने उन्हें प्रपोज किया था। रामदेव के मुताबिक वह महिला उन्हें अपना सब कुछ सौंप देना चाहती थी।

रामदेव ने कहा कि पहले वह उस महिला की बात को समझ नहीं पाए। उन्होंने महिला को अपने ट्रस्ट में दान देने की सलाह दी। इस पर महिला ने कहा कि वह उन्हें तन-मन-धन सब कुछ सौंपना चाहती है।

रामदेव ने कहा कि उन्होंने उस महिला से पीछा छुड़ाने के लिए अपने पीए का नंबर दे दिया। बाद में महिला ने रामदेव से संपर्क स्थापित करने के लिए उनके पीए के नंबर पर करीब 1000 बार फोन किया। लेकिन अंत में हारकर उसने फोन करना बंद कर दिया।

क्या जवानी के दिनों में उनकी कोई गर्लफ्रेंड थी, इस सवाल पर रामदेव ने कहा कि यदि ऐसा होता तो कई संतों की भांति वह भी जेल में होते।

चेन्नई।चेन्नई में भारी बारिश का कहर जारी-सेना बुलाई, एयरपोर्ट पर भरा पानी



चेन्नई।चेन्नई में भारी बारिश का कहर जारी-सेना बुलाई,  एयरपोर्ट पर भरा पानी

तमिलनाडु के कई इलाकों में मंगलवार रात से जारी भारी बारिश के चलते चेन्नई और आसपास के कई इलाके पानी में डूब गए हैं। राहत और बचाव कार्य चलाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने बीती रात सेना और नौसेना को बुला लिया।सेना की गैरिसन इनफैंट्री बटालियन की दो टुकडिय़ों को ताम्बरम और आरोपक्कम में बचाव कार्य में लगाया गया है। तमिलनाडु सरकार ने सेना से सहायता मांगी थी।



चेन्नई के सादियापेट क्षेत्र के निचले इलाकोंं में फंसे लोगों को निकालने के लिए नौसेना को तैनात किया गया है। नौसेना की टीमें लोगोंं को निकालकर खाने के पैकेटस दे रही हैं।



चेन्नई में हवाई और सड़क यातायात प्रभावित

चेन्नई में हवाई, रेल और सड़क यातायाता भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। चेन्नई एयरपोर्ट को रनवे पर पानी भरने के चलते 9 बजे तक बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर 700 से ज्यादा यात्री फंसे हैं। यहां आने वाले विमानों को बेंगलुरु और हैदराबाद भेजा गया।



एयर इंडिया के सीएमडी अश्चिनी लोहानी का कहना है कि रनवे में पानी भरा है। मौसम साफ होने पर दो बड़े एयरक्राफ्ट की सेवाएं ली जाएंगी।



वहीं रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे के अडिशनल डीजी अनिल कुमार सक्सेना का कहना है कि चेन्नई इगमोर विलुपुरम सेक्शन और चेन्नई गुडुर सेक्शन बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इससे ट्रेनों का संचालन काफी हद तक प्रभावित हुआ है।



प्रधनमंत्री मोदी ने दिया मदद का भरोसा

इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में आई बाढ़ से निपटने के लिये केन्द्र की ओर से राज्य को हरसंभव मदद और सहयोग देने का आश्वासन दिया है। मोदी ने ट्वीट किया कि तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पर जयललिता से बात की।



इस दुर्भाग्यपूर्ण समय में मैं हर संभव सहायता एवं सहयोग का आश्वासन देता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने जयललिता से बात कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। मोदी ने राज्य के तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण दूसरी बार खराब हुए हालात के बारे में चिंता व्यक्त की। जयलिलता ने प्रधानमंत्री के सहयोग के लिये उनका आभार जताया।



अब तक 188 लोगों की मौत

तमिलाडु में लगातार जारी भारी बारिश और बाढ़ के चलते अब तक 188 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को भी बारिश के चलते स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। स्कूलों में 7 दिसंबर से होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।



चार दिन तक बरसात

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले चार दिनों तक चेन्नई, तटीय जिलों व अन्य क्षेत्रों में बरसात होगी। बरसात से सड़कों और नालों का पानी घरों में घुस गया। बिजली की आपूर्ति काट दी गई जिसकी वजह से हालात बदतर हो गए।



बारिश से राहत की प्रार्थना कर रहे लोगों की चिंता उस वक्त बढ़ गई जब मौसम विभाग ने चार दिन और बरसात की संभावना जारी कर दी।



विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर चार दिनों तक रहेगा। चेन्नई, तिरुवल्लूर व कांचीपुरम के अलावा तटीय जिलों में भारी बरसात होगी। बरसात का असर केंद्रशासित प्रदेश पुदुचेरी में भी रहेगा।

बाड़मेर घर से भागी दो लडकिया दस्तयाब ,दुष्कर्म का मामला दर्ज



बाड़मेर घर से भागी दो लडकिया दस्तयाब ,दुष्कर्म का मामला दर्ज 

चारदिन पूर्व बाखासर थाना क्षेत्र के सांता गांव से दो लड़कियों को शादी की नियम से घर से भगा लेने जाने के मामले में पुलिस ने दो युवतियों को दस्तयाब किया है। युवतियों से हुई पूछताछ में उनके साथ दुष्कर्म करना सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की।

बाखासर थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया कि 27 नवंबर को सांता निवासी एक जने ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी भतीजी और उसकी पुत्री को शादी की नियत से रुगनाथ पुत्र मूलजी कोली देवसी पुत्र खुमाजी कोली से भगाकर ले गए। पुलिस ने चार दिन बाद दोनों युवतियों को दस्तयाब कर लिया, लेकिन आरोपी युवक दोनों फरार हो गए। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी हुई। प्रथमदृष्टया नाबालिग युवतियों से हुई पूछताछ में दोनों से दुष्कर्म होना सामने आया है। पुलिस ने पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

फरार आरोपियों की तलाश
पुलिसने चार दिन बाद युवतियों को दस्तयाब कर लिया, लेकिन आरोपी फरार है। नामजद दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे।

हेडकांस्टेबल से मारपीट के चार आरोपियों को जेल भेजा
बाड़मेर | सेड़वाथाना के हेड कांस्टेबल के साथ कुछ लोगों की ओर से तीन दिन पूर्व मारपीट और राजकार्य में बाधा पहुंचाए जाने के मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। जांच अधिकारी हुकमाराम ने बताया कि आकल गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई घटना के बाद सेड़वा थाने से हेड कांस्टेबल गोकलाराम मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान याकूब पुत्र रहीमान, रहीम पुत्र रहीमान, नींदा पुत्र मीया, सुमार पुत्र याकूब ने मारपीट राजकार्य में बाधा पहुंचाई थी। पुलिस ने मंगलवार को इन चारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

मंगलवार, 1 दिसंबर 2015

भरतपुर.हैड कांस्टेबल ने 4 हजार रुपए जेब में रखे और एसीबी ने जकड़ा



भरतपुर.हैड कांस्टेबल ने 4 हजार रुपए जेब में रखे और एसीबी ने जकड़ा


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार दोपहर कोतवाली थाने के हैड कांस्टेबल को रंगे हाथ चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

आरोपित ने थाने में दर्ज एक प्रकरण में परिवादी की पत्नी का नाम व धारा हटाने की एवज में रिश्वत ली थी। कार्रवाई को एसीबी के पुलिस अधीक्षक डॉ. रामदेव सिंह के निर्देशन में अंजाम दिया गया।

एसपी डॉ. सिंह ने बताया कि शहर के अनाह गेट निवासी नरेन्द्र सोनी पुत्र ओम प्रकाश सोनी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दी थी। इसमें बताया कि उसकी मां पुष्पादेवी ने 26 नवम्बर को उसके व पत्नी नीतू के खिलाफ थाना कोतवाली में मारपीट व कुण्डल आदि छीनने का मामला दर्ज करा रखा है।

तफ्तीश कर रहे हैड कांस्टेबल शिवशंकर पाण्डे ने परिवादी नरेन्द्र से उसकी पत्नी व भादसं. की धारा 379 हटाने की एवज में 5 हजार रुपए की मांग की। बाद में सौदा 4 हजार रुपए पर तय हो गया।

एसीबी ने मामले में सत्यापन कराया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। नरेन्द्र ने हैड कांस्टेबल से संपर्क किया, जिस पर उसने मथुरा गेट चौकी स्थित उसकी दुकान पर आने की बात कही।

एसपी के नेतृत्व में एसीबी की टीम यहां नजर बनाए हुए थी। दोपहर करीब 3 बजे हैड कांस्टेबल पाण्डे परिवादी की दुकान पर पहुंचा और चार हजार रुपए पेंट की जेब में रख लिए। एसीबी ने कार्रवाई कर उसे रंग हाथ पकड़ लिया और रिश्वत राशि उसकी जेब से बरामद कर ली। आरोपित का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया।

ढाई घंटे तक किया इतंजार

हैड कांस्टेबल ने नरेन्द्र को उसकी दुकान पर आकर चार हजार रुपए लेने की बात कही थी। इस पर एसीबी के एसपी डॉ. सिंह मौके पर पहुंच गए और एक अन्य दुकान पर बैठ गए।

हैड कांस्टेबल के नहीं पहुंचने पर उसे फोन किया तो उसने एक चिकित्सक के पास जाना बताया। आरोपित के इतंजार में एसपी ने करीब ढाई घंटे तक मौके पर इतंजार किया और करीब तीन बजे पहुंचने पर उसे रंगे हाथ धरदबोचा।

दी थी नुकसान उठाने की चेतावनी

परिवादी हैड कांस्टेबल से मिला, जिस पर उसने चार हजार रुपए में एक व्यक्ति का नाम निकालने की बात कही। साथ ही उसने चेतावनी दी कि राशि नहीं देने पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। हैड कांस्टेबल ने कहा कि ये राशि सभी में

बंटती है।

बीकानेर आरोग्य राजस्थान में ब्लाक व एसीएमएचओ को नोटिस

बीकानेर आरोग्य राजस्थान में ब्लाक  व एसीएमएचओ को नोटिस


बीकानेर आरोग्य राजस्थान में स्वास्थ्य कार्ड बनाने में ढिलाई बरतने पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लाक सीएमएचओ को नोटिस जारी किए गए हैं।

जिला कलक्टर ने मंगलवार को सीएमएचओ सभागार में सभी ब्लाक सीएमएचओ तथा पीएचसी, सीएचसी के डाक्टरों की बैठक कर अगले पांच दिनों में लक्ष्य के स्वास्थ्य कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। वहीं लक्ष्य पूरा नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी है।

आरोग्य राजस्थान योजना में अब तक मात्र 46 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्ड बने हैं। जिले में कुल तीन लाख 32 हजार परिवारों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाने हैं।

जिला कलक्टर की ओर से समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य कार्ड लक्ष्य के अनुरूप नहीं बनने का कारण फार्म देर से पहुंचने, एएनएम के आधे पद रिक्त होने से आशाएं प्रेरित नहीं होने तथा गांवों में लोगों के ढाणियों में रहना बताया गया।

इस बीच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने योजनाओं की समीक्षा की। इसमें भामाशाह बीमा योजना की समीक्षा की गई।

बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में जिला आमुखीकरण में बच्चों का 70 प्रतिशत तक ही टीकाकरण होने तथा बच्चों में जन्मजात कमियों की पहचान के बारे में बताया गया।

स्वास्थ्य अधिकारियों को कुशल मंगल योजना, प्रसूती दिवस, सुरक्षित मातृत्व दिवस एवं एड्स दिवस पर गोष्ष्ठी की गई।

कमीशन का खेल होगा खत्म, ठेकेदारों को मिलेगा आॅनलाइन पेमेंट

कमीशन का खेल होगा खत्म, ठेकेदारों को मिलेगा आॅनलाइन पेमेंट

जयपुर।
नगर निगम में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जल्द ही ई—टेण्डर,ई—आॅक्शन की तर्ज पर ठेकेदारों को आरटीजीएस के माध्यम से ई—पेमेंट किया जाएगा। यानि टेण्डर से लेकर ठेकेदारों के भुगतान तक पूरा प्रोसेस को आॅनलाइन किया जाएगा। ऐसे में ठेकेदारों को अपने भुगतान के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों के यहां चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। साथ ही इस प्रक्रिया से नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी अकुंश लगेगा।







भ्रष्टाचार को रोकने की पहल

नगर निगम में ठेकेदारों को अपने भुगतान के लिए कर्मचारी और अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों के यहां चक्कर काटने पडते हैं। ऐसे में ठेकेदारों को अपनी फाइल आगे बढाने से लेकर बिल पास कराने के लिए कमीशन देने पड़ता है। आॅनलाइन पेमेंट योजना लागू होने के बाद ठेकेदारों का चक्कर काटने के साथ साथ कमीशन के खेल से भी छुटकारा मिलेगा।





100 करोड़ रूपए के भुगतान का क्या!

शहरभर में कराए गए विकास कार्यो के कारण पहले ही ठेकेदार नगर निगम से करीब 100 करोड रूपए मांगते हैं। ऐसे में ठेकेदार पहले ही कई बार हड़ताल पर बैठ चुके हैं। आॅनलाइन पेमेंट से फिलहाल इस कर्जे को नगर निगम ने दूर रखा है। नण् सिरे से किए जाने वाले कार्यो को ही इस योजना से जोडा जाएगा। ऐसे में ठेकेदारों को नगर निगम प्रशासन से अपना बकाया भुगतान मिलने का अभी भी इंतजार है।





महापौर निर्मल नाहटा का कहना है कि इस प्रक्रिया के बाद नगर निगम में कमीशनखोरी पर अकुंश लगेगा। इस प्रक्रिया को लेकर सभी तरह की जांच पूरी कर ली गर्इ है। जल्द इस योजना को लागू कर दिया जाएगा।

राजसमंद.पहले पिता को शराब पिलाया, फिर जिंदा जला दिया

राजसमंद.पहले पिता को शराब पिलाया, फिर जिंदा जला दिया


राजसमंद. राजसमंद. पिता की गाली गलोच व मारपीट से परेशान होकर बेटे ने ही पिता को पहले अत्यधिक शराब पिलाकर निढाल किया और बाद में लकडिय़ों के ढेर पर सुलाकर जिंदा जला डाला। घर के बाहर राख में अधजले अंग मिलने के बाद सनसन फैल गई, मगर राजनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पर्दाफाश कर आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनू ने बताया कि टुकड़ा खुर्द (सुंदरचा) निवासी उमा उर्फ ढुमा (55) पुत्र काना भील के घर के बाहर राख के साथ अधजले अंग मिले और ढुमा घर से गायब मिला। गठित पुलिस दल ने हत्या कर उसे जलाने की शंका पर उसके बेटे गोपाल भील को ही हिरासत में ले लिया। पहले तो आरोपित काफी टालमटोल करता रहा, मगर पुलिस की सख्ती पर टूट गई और पिता ढुमा की हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस पूछताछ में कबूला कि पिता आए दिन शराब पीकर उसे गाली गलोच कर मारपीट करता। इसलिए 27 नवंबर शाम को पिता अकेले होने का फायदा उठाते हुए शराब लेकर आया अत्यधिक शराब पिलाई। धक्का देकर नीचे पटका, जिससे ढुमा बेहोश हो गया। घर के बगल में ही लकडिय़ों को ढेर लगा बेसुध हालत में पिता को सुला दिया और केरोसिन छिड़कर आग लगा दी। बाद में घर की जलाऊ लकड़ी भी उसके ऊपर डाल दी। बेहोशी हालत में ही पिता को जिंदा जला दिया। घटना के बाद आरोपित गोपाल रात को ही चारभुजा के पास कुडिय़ा में उसकी बहन के घर चला गया, जहां 28 नवंबर दोपहर को वापस घर लौट गया। तब तक घर के बाहर राख में अधजले अंग मिलने की खबर चौतरफा फैल गई, मगर आरोपित गोपाल ने मां व बहनों के समक्ष वारदात कबूल कर माफी मांगी। इस पर आरोपित के साथ परिजन भी मामले को रफा- दफा करने में जुट गए, मगर तब तक ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। अब मंगलवार को आरोपित गोपाल को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस दल ने रातभर की पड़ताल

डीएसपी माधुरी वर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी विवेकसिंह राव, एएसआई गोवर्धनसिंह, हालसिंह, रामसिंह, हैड कांस्टेबल गोविन्दसिंह, महावीरसिंह, राजेन्द्रसिंह व दिनेश द्वारा घटना के बाद बारीकी से गहन जांच की गई। उदयपुर से एफएसल मोबाइल दल द्वारा भी साक्ष्य जुटाकर मदद ली गई। फिर परिजनों के साथ ही गांव के लोगों से रातभर पुलिस पूछताछ करती रही और आखिर तीसरे दिन वारदात का राजफाश हो ही गया।

संसद में गूंजा रिफाइनरी का मुद्दा सांसद देवजी पटेल ने भवातड़ा में रिफाइनरी लगाने की रखी मांग



संसद में गूंजा रिफाइनरी का मुद्दा सांसद देवजी पटेल ने भवातड़ा में रिफाइनरी लगाने की रखी मांगDevji Patel MP (Loksabh).JPG दिखाया जा रहा है
नई दिल्ली, 1 दिसम्बर, 2015 मंगलवार।
Devji Patel MP (Loksabh).JPG दिखाया जा रहा है
जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार को 16वीं लोकसभा के छठें शीतकालीन सत्र में नियम 377 के दौरान भवातड़ा में रिफाईनरी लगाने का मुद्दा उठाया।

सांसद पटेल ने सदन में केन्द्र सरकार से भवातड़ा में रिफाइनरी लगाने की मांग रखते हुए बताया कि संसदीय क्षेत्र जालोर सिरोही में रणखार से जुड़ते गांव भवातड़ा गुजरात बोर्डर से करीब 10 किलोमीटर दूर हैं। जहां हजारों बीघा से अधिक सिवाय चक सरकारी जमीन उपलब्ध है, जो खेती योग्य नहीं है। जिससे सरकार को जमीन अवाप्ति केे लिए अतिरिक्त पैसा भी खर्च करना नहीं पडेगा। साथ ही भौगोलिक दृष्टि से जालोर, जोधपुर, पाली, बनासाकाठा जिला अर्थात् दोनों राज्य राजस्थान और गुजरात से जुडा हुआ है।

सांसद देवजी पटेल ने बताया कि जालोर जिला में ड्राईपोर्ट बनाने के दौरान गुजरात के समुद्र से भवातड़ा तक काल्पनिक नहर निर्माण के दौरान पानी लाया जाएगा। वहीं सांचैर के सीलू गांव में नर्मदा नहर का पानी उपलब्ध होने से भरपूर मात्रा में पानी की उपलब्धता रहेगी। सीलू हेड से भवतड़ा की दूरी मात्र 30 किमी होने से नर्मदा नहर के पानी का उपयोग भी आसानी से किया जा सकता हैं। सांचैर से होकर गुजरात के लिए जाने वाला नेशनल हाईवे होने से सडक की सुविधा उपलब्ध होगी।

सांसद पटेल ने कहा कि भविष्य में रिफाइरनी के बाद बाय प्रोडेक्ट इंडस्ट्रीज की संभावना बनती है तो ट्रांसपोर्टेशन को लेकर समस्या नहीं आएगी। क्योंकि जालोर एवं सिरोही जिले के रिको में कई हैक्टेयर जमीन उपलब्ध हैं तथा इसके विस्तार के लिए भी जमीन अवाप्त की जा सकती हैं।

सांसद पटेल ने बताया कि जालोर स्थित चितलवाना के काछेला गांव में ग्रीन पाॅवर प्लांट से बिजली उत्पादित करने के साथ रिफाइनरी के लिए सीधी बिजली ली जा सकती है। इसके बाद झाब में केयर्न कम्पनी की ओर से तेल कुओं का कार्य चल रहा है, जहाॅ प्रारंभिक तौर पर इस क्षेत्र मे गैस व तेल भंडार होने के संकेत मिले हैं। यहाॅ पर गैस आधारित पावर प्लांट लगा कर बिजली की मांग पूरी की जा सकती हैं।

सांसद पटेल ने कहा कि यदि भवातड़ा में रिफाइनरी लगती है तो जालोर, बाडमेर, सिरोही, उदयपुर, पाली सहित पश्चिमी राजस्थान एवं गुजरात प्रदेश के बनासकांठा जिला क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेंगा एवं रोजगार के लिए युवाआंे का पलायन भी कम होगा। उक्त क्षेत्र में बरसात के भरोसे खेती की जाती है, ऐसे में मेनपाॅवर की समस्या भी नहीं रहेगी।



जालोर अग्निकाण्ड से प्रभावितों के लिए 40 हजार से अधिक की राशि स्वीकृत



जालोर नर्बदेश्वरधाम परियोजना के लिए 18.85 लाख की स्वीकृति
जालोर 1 दिसम्बर- राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण द्वारा नर्बदेश्वरधाम परियोजना, सीलू (सांचैर) के शेष कार्यो को पूर्ण करने के लिए 18.85 लाख की स्वीकृति जारी की गई हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा के अनुसरण में कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होने के फलस्वरूप राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण द्वारा नर्बदेश्वर परियोजना, सीलू (सांचैर) के शेष कार्यो को पूर्ण करने के लिए 18.85 लाख की राशि स्वीकृत की गई हैं।

उन्होंने बताया कि परियोजना नर्बदेश्वरधाम परियोजना में किये जाने वाले निर्माण कार्य अधिशाषी अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग सांचैर द्वारा सम्पादित किये जायेंगे।

---000---

अग्निकाण्ड से प्रभावितों के लिए 40 हजार से अधिक की राशि स्वीकृत
जालोर 1 दिसम्बर - जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने सायला, भीनमाल, रानीवाडा व सांचैर तहसील क्षेत्रों में हुए अग्निकाण्ड प्रकरणों में प्रभावित 6 व्यक्तियों को सहायता प्रदान करने के लिए 40 हजार 700 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि अग्निकाण्ड प्रकरणों से प्रभावित व्यक्तियों में सायला तहसील क्षेत्रा के बावतरा निवासी गोपाराम पुत्रा वालाराम मेघवाल को 3 हजार 900 रूपयों व आकवा ग्राम के वेलाराम पुत्रा छोगाराम मेघवंशी को 7 हजार 900 रूपयों, भीनमाल तहसील क्षेत्रा के भागलसेफ्टा निवासी त्रिकमाराम पुत्रा भेराराम जोगी को 7 हजार 900 रूपयों व जसवन्तपुरा निवासी बसराराम पुत्रा मोनाराम भील को 5 हजार 200 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं। इसी प्रकार रानीवाडा तहसील के रानीवाडा खुर्द निवासी सोमाराम पुत्रा वेलाराम भील को 7 हजार 900 रूपयों व सांचैर तहसील के बलाना ग्राम के बलवन्ताराम पुत्रा जयकिशन विश्नोई को 7 हजार 900 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने बताया कि स्वीकृति सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों की अनुशंषा पर प्राकृतिक विपत्ति मद से स्वीकृत की गई हैं।

---000---

शिविर में 389 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया
जालोर 1 दिसम्बर - जिला स्तरीय युवा महोत्सव के तहत सोमवार को आयोजित कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में 389 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि 30 नवम्बर को जिला प्रशासन के सहयोग से जालोर स्टेडियम में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण के आवेदन पत्रा भरवाये गये तथा सिक्युरिटी कम्पनी जी 45 अहमदाबाद, डायनेमिक सिक्युरिटीन उदयपुर एवं रिलायन्स व वोडाफोन के नियोजकों द्वारा 33 आशार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये गये।

उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में कुल 389 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया तथा प्रशिक्षण के 225 आवेदन, स्वरोजगार के 11 आवेदन व बेरोजगारी भत्ते के 65 आवेदन पत्रा भरवाये गये।

---000---

बाड़मेर,आरोग्य राजस्थान मंे अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करेंःमीणा



बाड़मेर,आरोग्य राजस्थान मंे अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करेंःमीणा
बाड़मेर, 01 दिसंबर। आरोग्य राजस्थान अभियान मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करें। इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने जिला मुख्यालय पर मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

प्रभारी सचिव मीणा ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर के दौरान आमजन के स्वास्थ्य की जांच करवाने के साथ अधिकाधिक लोगांे को इस अभियान से जोड़ने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 4 लाख 21 हजार परिवारांे का सर्वे किया जाना है। इसमंे से 2 लाख 68 हजार 371 परिवारांे का सर्वे कर लिया गया है। आगामी 13 दिसंबर तक समस्त परिवारांे का सर्वे पूरा करवा लिया जाएगा। बैठक के दौरान स्वास्थ्य मिशन संबंधित अनियमितताआंे के मामले की जांच 15 दिसंबर तक पूर्ण करवाकर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान स्वयंसेवी संस्था की ओर से लगाए गए आर ओ प्लांट के मामले मंे जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ स्वयंसेवी संस्थाआंे की ओर से करवाए जा रहे कार्याें की मोनेटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के बाड़मेर प्रवास के दौरान आमजन की ओर से पेश की गई शिकायतांे का 15 दिसंबर तक निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस दौरान महाविद्यालयी छात्रांे के छात्रवृति संबंधित आवेदन आन लाइन नहीं होने के मामले मंे उच्चाधिकारियांे से संपर्क कर निस्तारण करवाने के निर्देश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियांे को दिए।




बाड़मेर, वीडियोग्राफी के साथ कटेंगे अवैध कनेक्शन,दर्ज होंगे इस्तगासे



बाड़मेर, वीडियोग्राफी के साथ कटेंगे अवैध कनेक्शन,दर्ज होंगे इस्तगासे
बाड़मेर, 01 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे पेयजल लाइनांे मंे लगे अवैध कनेक्शनांे की जलदाय विभाग के हेल्परांे के सहयोग से सूचियां बनाई जाएगी। अवैध कनेक्शनांे को हटाते समय वीडियोग्राफी करने के साथ संबंधित व्यक्ति को पाबंद किया जाएगा कि वह भविष्य मंे अवैध कनेक्शन नहीं करेगा। ऐसा करने पर संबंधित के खिलाफ पुलिस थानांे मंे मामले दर्ज करवाएं जाएंगे। इसको लेकर जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिए।

इस दौरान मीणा ने कहा कि जलदाय विभाग के हैल्परांे को पाबंद किया जाए कि वे आगामी सात दिनांे मंे उनके क्षेत्र मंे मुख्य पाइप लाइनांे पर किए गए अवैध कनेक्शनांे संबंधित ब्यौरा उपलब्ध कराए। अवैध कनेक्शनांे की यह सूची संबंधित उपखंड अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। इसके बाद संबंधित उपखंड अधिकारी, ग्राम सेवक, पटवारी एवं अन्य कार्मिक अवैध कनेक्शनांे को वेरीफाई करवाने के साथ वीडियोग्राफी करवाते हुए इसको हटवाएंगे। प्रभारी सचिव मीणा ने इस दौरान अवैध कनेक्शन करने वाले लोगांे को पाबंद करने एवं इसके उपरांत भी अवैध कनेक्शन करने पर नियमानुसार पुलिस कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर जलदाय विभाग के हैल्पर की अवैध कनेक्शन करवाने मंे मिलीभगत पाई जाती है तो उसका जिले के दूसरे स्थान पर तबादला किया जाए।