ISIS को फ्रांस का करारा जवाब, 10 फाइटर प्लेन से सीरिया में आतंकी अड्डों पर बमबारी
शुक्रवार को पेरिस में हुए आतंकी हमलों के बाद फ्रांस की ओर से यह पहली बड़ी कार्रवाई है. बर्बर आतंकी संगठन रक्का को अपनी कथित राजधानी बताता है. फ्रांस के रक्षा मंत्री के मीडिया एडवाइजर के मुताबिक, फाइटर प्लेन ने जिन ठिकानों पर बमबारी की उनमें एक कमांड सेंटर, एक रिक्रूमेंट सेंटर, आयुध भंडार और ट्रेनिंग कैंप शामिल है. इस हमले के लिए फाइटर प्लेन ने यूएई और जॉर्डन से उड़ान भरी थी.
अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई में 20 बम गिराए गए और सभी चिन्हित केंद्रों को नष्ट कर दिया गया है. दूसरी ओर, ISIS के मीडिया विंग का कहना है कि हवाई हमले से पहले ही उसने सभी केंद्रों को खाली कर दिया था, लिहाजा उसे किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
पांच संदिग्ध गिरफ्तार, रॉकेट लॉन्चर सीज
फ्रांस के प्रधानमंत्री ने अपने बयान में बताया है कि आतंकियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने बीती रात करीब 150 जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान 5 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक रॉकेट लॉन्चर भी बरामद किया और उसे सीज कर दिया.
स्टेडियम में घुसना चाहते थे 3 फिदायीन
गौरतबल है कि ISIS ने ही पेरिस हमलों की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 तक पहुंच गई है. इस हमले में बड़ा खुलासा ये हुआ है कि 3 फिदायीन हमलावर पेरिस में फ्रांस नेशनल स्टेडियम में घुसना चाहते थे, लेकिन ऐसा करने में नाकाम रहने पर उन्होंने खुद को बारूद से उड़ा दिया. उस वक्त स्टेडियम में 80 हजार दर्शक थे, जो फ्रांस जर्मनी का फुटबॉल मैच देख रहे थे. स्टेडियम में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनियाभर के नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की.
7 गिरफ्तार, 8वें संदिग्ध की तस्वीर जारी
पेरिस हमले में अब तक बेल्जियम से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बेल्जियम पुलिस ने खुलासा किया है कि पेरिस हमले में तीन भाई शामिल थे. इनमें एक की पेरिस हमले में मौत हो गई, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया. तीसरे के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.
पुलिस ने एक संदिग्ध आतंकी की तस्वीर जारी की है. 26 साल के इस आतंकी का नाम है सालाह अब्देल्साम. पुलिस के मुताबिक इसने बाटाक्लान हमले में शामिल कार को आतंकियों को दिया था. माना जा रहा है कि सलाह उन तीन भाइयों में से एक है जो हमले में शामिल थे. इसका भाई पेरिस में मारा गया है और दूसरा बेल्जियम से गिरप्तार हुआ है.
संदिग्ध कार से AK-47 बरामद
पेरिस पुलिस के मुताबिक, आतंकी हमले में 7 आतंकी शामिल थे, जिसमें 6 आतंकियों ने खुद को उड़ाया जबकि एक आतंकी को पुलिस ने मार गिराया. पेरिस में सुरक्षा बलों ने यह भी दावा किया है कि दो हमलावार फ्रांस के नागरिक थे जो बेल्जियम में रह रहे थे. इनकी उम्र 20 साल और 31 साल की थी. पेरिस में पुलिस को एक संदिग्ध कार भी मिली है, जिसमें 3 एके-47 राइफल के साथ 5 मैगजिन बरामद हुई है. पुलिस को कार से 11 खाली मैगजीन भी मिले हैं. कहा जा रहा कि इस कार का इस्तेमाल हमले के दौरान आतंकियों ने किया है.