जालोर जिले को कलेक्टर सोनी ने किया गौरवान्वित
जालोर 15 अक्टूम्बर - तकनीकी नवाचार के प्रति अपने रूझान व इसके प्रशासन म सफल उपयोग के लिए जिले म सराहे जा रहे जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को अपने मोबाईल माॅनिटरिंग सिस्टम “जबरौ जालोर” के लिए देश के अत्यन्त प्रतिष्ठित “सीएसआई निटिलेन्ट ई-गवर्नेन्स अवार्ड” से आगामी 3 दिसम्बर को दिल्ली म सम्मानित किया जायेगा। उन्ह यह पुरस्कार कम्प्यूटर सोसायटी आॅफ इण्डिया द्वारा दिया जायेगा।
डाॅ. सोनी को राज्य स्तर पर जुलाई 2015 म अपने मोबाईल माॅनिटरिंग सिस्टम “ जबरौ जालोर” के लिए ई-गवर्नेन्स अवार्ड पूर्व म मिल चुका ह®। इसी क्रम मंे राष्ट्रीय स्तर पर ई-गवर्नेन्स 2014-15 के लिए “जबरौ जालोर” का चयन किया गया था जिसका आयोजन हैदराबाद म हुआ था। देश के सभी राज्यों से चयनित सर्वश्रेष्ठ ई-गवर्नेन्स माॅनिटरिंग प्रणालियों का चार अलग-अलग चरणों म प्रस्तुतीकरण दिया गया था जिसम जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने भी अपने माॅनिटरिंग सिस्टम का “जबरौ जालोर” का प्रस्तुतीकरण दिया। इस सिस्टम को नीति क्रियान्वयन व कार्यक्षम आयाम को दृष्टिगत रखते हुए अवार्ड आॅफ एक्सीलस के लिए चुना गया ह®। अब यह पुरस्कार डाॅ. सोनी को 3 दिसम्बर को कम्प्यूटर सोसायटी आॅफ इण्डिया की 50वंी वर्षगांठ पर दिल्ली म आयोजित समारोह म दिया जायेगा ।
धातव्य ह® कि वर्ष 1965 म स्थापित कम्प्यूटर सोसायटी आॅफ इण्डिया द्वारा यह पुरस्कार ई-गवर्नेन्स के क्षेत्रा म विभाग, जिला व राज्य स्तर पर अलग-अलग चार श्रेणियों म दिया जाता ह®। जबरौ जालोर को नीति क्रियान्वयन, क्षमता निर्माण व प्रशासन म इसके चलते आई सहुलियत को ध्यान म रखते हुए इस पुरस्कार के लिए चुना गया ह®।
---000----
चारण/151115
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें