सोमवार, 16 नवंबर 2015

जोधपुर किले की तोपें गरजी, छीतर महल में गूंजी थाली



जोधपुर किले की तोपें गरजी, छीतर महल में गूंजी थाली

मारवाड़ के राठौड़ राजवंश के 765 साल के इतिहास में 242 साल बाद यह पहला मौका है जब भाग्यशाली दादा अपने पोते को अपनी गोद में खिलाएगा। तत्कालीन महाराजा विजयसिंह ने सन 1773 में अपने पोते भीमसिंह को अपनी गोद में खिलाया था।

अब 242 साल बाद राजवंश के गजसिंह अपने पोते भंवरसा का मुंह देखने वाले राठौड़ वंश के दूसरे भाग्यशाली (पूर्व महाराजा) होंगे।

सुबह 10.15 बजे नई दिल्ली के निजी अस्पताल में शिवराजसिंह की पत्नी गायत्रीदेवी के पुत्र जन्म की सूचना मिलते ही किले में 101 तोपें छोड़कर व मिठाई वितरण कर जश्न मनाया गया। उम्मेद भवन में गजसिंह के साथ उनकी पत्नी हेमलता राज्ये व पुत्र शिवराज सिंह को बधाई देने वालों का सिलसिला देर शाम तक अनवरत जारी रहा। मारवाड़ राजपूत सभा की ओर से आतिशबाजी कर खुशियां जाहिर की गई।

केवल चार जन्म दिन सन 1250 में मारवाड़ राज्य के संस्थापक राव सीहा से आरंभ हुआ उत्तराधिकारी का क्रम काफी विचित्र रहा। करीब 8 सदियों में अधिकांश शासकों की अल्पायु में ही दिवंगत होने का इतिहास मिलता है। अब तक के इतिहास में 38 महाराजाओं ने मारवाड़ पर शासन किया।

मारवाड़ के 30 वें शासक महाराजा विजयसिंह (1752 से 1793 ) तक मारवाड़ के शासक रहे। उन्होंने अपने पौत्र महाराजा भीमसिंह (1793 से 1803 ) को गोद में खिलाया था। उन्ही के दूसरे पौत्र मानसिंह 1803 में मारवाड़ के शासक हुए। दोनों ही पौत्र के पुत्र नहीं होने के कारण अहमदनगर से महाराजा तख्तसिंह को गोद लिया गया जिन्होंने 1843 से 1873 तक मारवाड़ पर शासन किया।

उनके पुत्र जसवंत सिंह (द्वितीय ) ने 1873 से 1895 तक, सरदारसिंह ने 1895-1911, सुमेरसिंह 1911-1918, उम्मेदसिंह 1918 से 1947 एवं महाराजा हनवंत सिंह ने 1947 से 1952 तक रहे। महाराजा हनवंतसिंह ने अपने पुत्र गजसिंह के केवल चार जन्मदिन ही मना पाए थे। चौथी वर्षगांठ मनाने के बाद 26 जनवरी 1952 को महाराजा हनवंतसिंह की विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

हिमाचल प्रदेश के कुछ मंदिरों में देवी-देवताओं के आर्शीवाद के साथ मिलता है लोन



हिमाचल प्रदेश के कुछ मंदिरों में देवी-देवताओं के आर्शीवाद के साथ मिलता है लोन

हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश में बहुत से मंदिर ऐसे भी है, जहां देवी-देवताओं के आशीर्वाद के साथ- साथ लोन भी मिलता है। ऐसे मंदिर शिम, सिरमौर, किन्नौर और लाहैल-स्पीति में है। ये परंपरा सदियो पुरानी है। इन जगहों पर जरूरतमंदों को आसानी से लोन मिल जाता है। ये लोग केवल एक साल के लिए ही दिया जाता है, जिसप पर सालान दो या तीन फीसदी ब्याज चुकाना पड़ता है। अगर लोग चुकाने वाली की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैं तो कई बार लोन माफ भी कर दिया जाता है।मंदिर के प्रबंधक निश्चित करते हैं कि लोन का आवेदन करने वाला वाकई ज़रूरतमंद है या नहीं। लोन देते वक्त ये नहीं देखा जाता कि ये लोग वापस भी लौट पाएगा या नहीं, क्योंकि ये आस्था से जुड़ा हुआ मामला है और कोई भगवान को धोखा नहीं देगा।देवताओं की ओर से केवल नगद ही नहीं दिया जाता, बल्कि अनाज भी लोन के रूप में दिया जाता है। यहां नगद राशि को नगद के रूप में हीं चुकाना होता है और अनाज के बदले में अनाज ही वापस लिया जाता है।


जयपुर।Resurgent Rajasthan 2015: पर्यटन के क्षेत्र में हुए 37 एमओयू



जयपुर।Resurgent Rajasthan 2015: पर्यटन के क्षेत्र में हुए 37 एमओयू

रिसर्जेंट राजस्थान के तहत पर्यटन क्षेत्र में सोमवार को 37 एमओयूज और साइन किए गए। रिसर्जेन्ट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के तहत् ये पर्यटन विभाग के एमओयूज का तीसरा चरण था। इससे पहले दो चरणों में 98 एमओयूज पर्यटन विभाग साइन कर चुका है।

राजधानी जयपुर के खासाकौठी में आयोजित एमओयू सेरेमनी में 2 हजार 347 करोड रूपए के एमओयूज साइन किए गए है। पर्यटन विभाग रिसर्जेन्ट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के तहत् अभी तक 139 एमओयूज साइन कर चुका है।

एमओयू सेरेमनी में पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव शैलेन्द्र अग्रवाल और पर्यटन निदेशक अनिल चपलोत मौजूद रहे। इस मौके पर शैलन्द्र अग्रवाल ने कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान के तहत हुए एमओयू प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में काफी फायदेमंद होगें।
a

अहमदाबाद में बुजुर्गों के लिए 'लिव-इन रिलेशनशिप सम्मेलन' 22 को

अहमदाबाद में बुजुर्गों के लिए 'लिव-इन रिलेशनशिप सम्मेलन' 22 को

 n
बुढ़ापे में सहारा और साथ चाहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. एक संस्था 'सीनियर सिटीजन लिव-इन-रिलेशनशिप सम्मेलन' आयोजित करने जा रही है, जिसमें करीब 300 पुरुष और 50 महिलाओं ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है.

मैचमेकिंग सर्विस विना मूल्य-अमूल्य सेवा (VMAS) की ओर से यह सम्मेलन 22 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है. इसमें 50 साल से लेकर 85 साल तक के पुरुष और महिलाएं हिस्सा ले रहे हैं. इसके पहले साल 2011 में ऐसा ही सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें कुल सात जोड़ों ने एक-दूसरे का साथ चुना.




VMAS के संस्थापक नातू पटेल ने कहा कि ज्यादा उम्र के लोगों के साथ मेल-जोल की परेशानी होने के साथ ही उनका परिवार भी बड़ा अहम मुद्दा होता है. उन्होंने बताया कि कुछ महीने लिव-इन-रिलेशनशिप में रहकर ये लोग तय करते हैं कि आगे उन्हें शादी के बंधन में बंधना है या नहीं.




आयोजक ने बताया कि सामाजिक स्थिति और परिवार के दबाव के चलते बहुत कम महिलाएं इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं. ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उनके आने-जाने का खर्च भी उठाया जा रहा है.










अवॉर्ड वापसी पर बोले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी- इसका सम्मान करें, बहस और चर्चा से जताएं असहमति

अवॉर्ड वापसी पर बोले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी- इसका सम्मान करें, बहस और चर्चा से जताएं असहमति

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक बार फिर देश में असहिष्णुता को लेकर हो रहे विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि संवेदनशील मुद्दों को कुछ गतिविधियों के जरिए भड़काना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने वाली बातें करने से बचना चाहिए. नेशनल अवॉर्ड लौटाने वाले लोगों को उन्होंने अवॉर्ड की कद्र करने की सलाह भी दी.

नेशनल प्रेस डे पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रपति ने प्रेस काउंसिल की ओर से इस साल नेशनल अवॉर्ड पाने वाले पत्रकारों और फोटो जर्नलिस्ट को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड उन लोगों की कड़ी मेहनत का नतीजा हैं और इससे लोगों को उनके टैलेंट की पहचान होगी. अवॉर्ड पाने वाले लोगों को इनकी अहमियत समझनी चाहिए.




Such awards should be cherished and valued by those who receive them-President Pranab Mukherjee pic.twitter.com/7PMSfb3u6e




— ANI (@ANI_news) November 16, 2015

अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि किसी की भावनाओं से खेलना और किसी की भावनाओं पर प्रहार सही नहीं है. अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर जो विवाद छिड़ा है उस पर चर्चा की जरूरत है. अवॉर्ड को संजोए और इसका सम्मान करें.

Emotions should not overrun a reason and disagreement should be expressed through discussion and debate: Pranab Mukherjee




— ANI (@ANI_news) November 16, 2015

उन्होंने कहा कि देश के संविधान में इस संबंध में कई अहम प्रावधान हैं, जिनका पालन किया जाना चाहिए और समाज में संतुलन कायम रखने की कोशिश होनी चाहिए.

कड़ी मेहनत का नतीजा होते हैं नेशनल अवॉर्ड

राष्ट्रपति ने कहा कि इस साल 'अभिव्यक्ति के माध्यमों में कार्टून और कैरीकेचर के प्रभाव' पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह चर्चा दो प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण और राजिंदर पुरी को समर्पित है, जो अब हमारे बीच नहीं हैं. राष्ट्रपति ने दोनों को श्रद्धांजलि दी.




The discussion is dedicated to the two legendary cartoonist R. K. Laxman and Rajinder Puri who are no longer with us: Pranab Mukherjee




— ANI (@ANI_news) November 16, 2015







ISIS को फ्रांस का करारा जवाब, 10 फाइटर प्लेन से सीरिया में आतंकी अड्डों पर बमबारी

ISIS को फ्रांस का करारा जवाब, 10 फाइटर प्लेन से सीरिया में आतंकी अड्डों पर बमबारी


 
पेरिस में आतंकी हमले के 48 घंटे बाद ही सही फ्रांस ने आतंकी संगठन ISIS को करारा जवाब दिया है. फ्रांस की सेना ने 10 फाइटर प्लेन से सीरिया के रक्का में ISIS के आतंकी अड्डों पर जबरदस्त बमबारी की है. अमेरिकी सेना की मदद से की गई इस कार्रवाई में ISIS के कमांड पोस्ट और ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त किए जाने की खबर है.




शुक्रवार को पेरिस में हुए आतंकी हमलों के बाद फ्रांस की ओर से यह पहली बड़ी कार्रवाई है. बर्बर आतंकी संगठन रक्का को अपनी कथि‍त राजधानी बताता है. फ्रांस के रक्षा मंत्री के मीडिया एडवाइजर के मुताबिक, फाइटर प्लेन ने जिन ठिकानों पर बमबारी की उनमें एक कमांड सेंटर, एक रिक्रूमेंट सेंटर, आयुध भंडार और ट्रेनिंग कैंप शामिल है. इस हमले के लिए फाइटर प्लेन ने यूएई और जॉर्डन से उड़ान भरी थी.




अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई में 20 बम गिराए गए और सभी चिन्हि‍त केंद्रों को नष्ट कर दिया गया है. दूसरी ओर, ISIS के मीडिया विंग का कहना है कि हवाई हमले से पहले ही उसने सभी केंद्रों को खाली कर दिया था, लिहाजा उसे किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.




पांच संदिग्ध गिरफ्तार, रॉकेट लॉन्चर सीज

फ्रांस के प्रधानमंत्री ने अपने बयान में बताया है कि आतंकियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने बीती रात करीब 150 जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान 5 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक रॉकेट लॉन्चर भी बरामद किया और उसे सीज कर दिया.


स्टेडियम में घुसना चाहते थे 3 फिदायीन
गौरतबल है कि ISIS ने ही पेरिस हमलों की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 तक पहुंच गई है. इस हमले में बड़ा खुलासा ये हुआ है कि 3 फिदायीन हमलावर पेरिस में फ्रांस नेशनल स्टेडियम में घुसना चाहते थे, लेकिन ऐसा करने में नाकाम रहने पर उन्होंने खुद को बारूद से उड़ा दिया. उस वक्त स्टेडियम में 80 हजार दर्शक थे, जो फ्रांस जर्मनी का फुटबॉल मैच देख रहे थे. स्टेडियम में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनियाभर के नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की.


7 गिरफ्तार, 8वें संदिग्ध की तस्वीर जारी
पेरिस हमले में अब तक बेल्जियम से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बेल्जियम पुलिस ने खुलासा किया है कि पेरिस हमले में तीन भाई शामिल थे. इनमें एक की पेरिस हमले में मौत हो गई, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया. तीसरे के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.


पुलिस ने एक संदिग्ध आतंकी की तस्वीर जारी की है. 26 साल के इस आतंकी का नाम है सालाह अब्देल्साम. पुलिस के मुताबिक इसने बाटाक्लान हमले में शामिल कार को आतंकियों को दिया था. माना जा रहा है कि सलाह उन तीन भाइयों में से एक है जो हमले में शामिल थे. इसका भाई पेरिस में मारा गया है और दूसरा बेल्जियम से गिरप्तार हुआ है.



संदिग्ध कार से AK-47 बरामद
पेरिस पुलिस के मुताबिक, आतंकी हमले में 7 आतंकी शामिल थे, जिसमें 6 आतंकियों ने खुद को उड़ाया जबकि एक आतंकी को पुलिस ने मार गिराया. पेरिस में सुरक्षा बलों ने यह भी दावा किया है कि दो हमलावार फ्रांस के नागरिक थे जो बेल्जियम में रह रहे थे. इनकी उम्र 20 साल और 31 साल की थी. पेरिस में पुलिस को एक संदिग्ध कार भी मिली है, जिसमें 3 एके-47 राइफल के साथ 5 मैगजिन बरामद हुई है. पुलिस को कार से 11 खाली मैगजीन भी मिले हैं. कहा जा रहा कि इस कार का इस्तेमाल हमले के दौरान आतंकियों ने किया है.











बीमारी की जंग से हारा रिटायर्ड फौजी,गोली मारकर की आत्महत्या



जयपुर।बीमारी की जंग से हारा रिटायर्ड फौजी,गोली मारकर की आत्महत्या

देश की सीमा पर सुरक्षा के लिए हर जंग से लडने को तैयार फौजी,बीमारी से हार गया। जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में बिमारी से परेशन एक रिटायर्ड फौजी ने रविवार देर रात को कनपटी पर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।






सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया । पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि मृतक किसी ला-इलाज गम्भीर बिमारी के चलते काफी दिनों से परेशान चल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।







बिमारी के चलते काफी दिनों से था परेशान

जांच अधिकारी एसआई विनोद कुमार ने बताया कि मूलत: डीकला रेवाडी जिला हरियाणा हाल निवासी श्रीराम विहार मीणावाला का रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी पोपसिंह (55) ने रविवार देर रात को अपनी 12 बोर की राइफल ली और कनपटी पर बंदूक की नली लगाकर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। गोली की आवज सुनकर कर कमरे में पहुंचे तो उसकी लाश पर्श पर खुन से लथपट पड़ी मिली।







परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले मोर्चरी में रखवाया। वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक के कमरे में किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वही परिजनों ने पुलिस को बताया की मृतक किसी एटीएम में गार्ड काम करता था और किसी लाइलाज बिमारी के चलते काफी दिनों से परेशान चल रहा था।



इसके चलते वे किसी से बात भी नहीं करते थे। अवसाद में आकर मृतक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया और जांच पड़ताल में जुट गई।

अन्तल्या, तुर्की।पीएम मोदी की Big Deal, भारत ने ऑस्ट्रेलिया से किया असैन्य परमाणु करार



अन्तल्या, तुर्की।पीएम मोदी की Big Deal, भारत ने ऑस्ट्रेलिया से किया असैन्य परमाणु करार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच असैन्य परमाणु समझौते को लेकर बड़ा करार हुआ है। इस समझौते के लागू होने के साथ ही अब भारत को ऑस्ट्रेलिया से यूरेनियम मिल सकेगा।



जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मेलकॉम टर्नबुल ने तुर्की के अन्तल्या में इस बड़े समझौता पर आधिकारिक मुहर लगा दी।



दोनों देशों के बीच लागू हुए असैन्य परमाणु समझौते पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए इसे दोनों देशों के रिश्तों में एक मील का पत्थर करार दिया।







मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टर्नबुल मैल्कम से अपनी इस पहली मुलाकात में कहा, 'दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु समझौता एक मील के पत्थर के साथ ही भरोसे और विश्वास का परिचायक है।'

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि इस समझौते के प्रशासनिक व्यवस्था समेत सभी प्रकियाएं पूरी होना दोनों देशों की बढ़ती नजदीकियों को दर्शाता है।





विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मोदी के हवाले से ट्वीट में दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीर जारी की।








उन्होंने कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने भारत-ऑस्ट्रेलिया असैन्य परमाणु समझौते के लागू होने की प्रक्रिया पूरी होने की घोषणा की है। इसके साथ ही यह समझौता औपचारिक रूप से लागू हो गया है।

बालोतरा।प्रॉपर्टी कारोबारी की धारदार हथियार हमले में मोत



बालोतरा।प्रॉपर्टी कारोबारी की धारदार हथियार हमले में मोत

ओम प्रकाश सोनी बालोतरा।शहर में शाम करीब साढ़े सात बजे नए बस स्टैंड इलाके में एक दुकान पर मामूली कहा सुनी के बाद हेयर सेलून पर काम करने वाले एक युवक द्वारा एक प्रोपेर्टी कारोबारी की धार डार हथियार से हमला करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। मृतक पास ही के गांव कालुदी का रहने वाला बताया जा रहा है। मामले को लेकर अभी तक पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार प्रोपेर्टी कारोबारी घायल हालात में खुद ही अपनी फॉर्चुनर गाड़ी से एक निजी अस्पताल गया जहा से उसे बेहोसी की हालात में सरकारी नाहटा अस्पताल लाया जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोसित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर नाहटा अस्पताल में भारी तादाद में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी नाहटा अस्पताल पहुचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। बहराल पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुटी है।

रविवार, 15 नवंबर 2015

जालोर जिले को कलेक्टर सोनी ने किया गौरवान्वित



जालोर जिले को कलेक्टर सोनी ने किया गौरवान्वित
जालोर 15 अक्टूम्बर - तकनीकी नवाचार के प्रति अपने रूझान व इसके प्रशासन म­ सफल उपयोग के लिए जिले म­ सराहे जा रहे जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को अपने मोबाईल माॅनिटरिंग सिस्टम “जबरौ जालोर” के लिए देश के अत्यन्त प्रतिष्ठित “सीएसआई निटिलेन्ट ई-गवर्नेन्स अवार्ड” से आगामी 3 दिसम्बर को दिल्ली म­ सम्मानित किया जायेगा। उन्ह­ यह पुरस्कार कम्प्यूटर सोसायटी आॅफ इण्डिया द्वारा दिया जायेगा।

डाॅ. सोनी को राज्य स्तर पर जुलाई 2015 म­ अपने मोबाईल माॅनिटरिंग सिस्टम “ जबरौ जालोर” के लिए ई-गवर्नेन्स अवार्ड पूर्व म­ मिल चुका ह®। इसी क्रम मंे राष्ट्रीय स्तर पर ई-गवर्नेन्स 2014-15 के लिए “जबरौ जालोर” का चयन किया गया था जिसका आयोजन हैदराबाद म­ हुआ था। देश के सभी राज्यों से चयनित सर्वश्रेष्ठ ई-गवर्नेन्स माॅनिटरिंग प्रणालियों का चार अलग-अलग चरणों म­ प्रस्तुतीकरण दिया गया था जिसम­ जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने भी अपने माॅनिटरिंग सिस्टम का “जबरौ जालोर” का प्रस्तुतीकरण दिया। इस सिस्टम को नीति क्रियान्वयन व कार्यक्षम आयाम को दृष्टिगत रखते हुए अवार्ड आॅफ एक्सील­स के लिए चुना गया ह®। अब यह पुरस्कार डाॅ. सोनी को 3 दिसम्बर को कम्प्यूटर सोसायटी आॅफ इण्डिया की 50वंी वर्षगांठ पर दिल्ली म­ आयोजित समारोह म­ दिया जायेगा ।

धातव्य ह® कि वर्ष 1965 म­ स्थापित कम्प्यूटर सोसायटी आॅफ इण्डिया द्वारा यह पुरस्कार ई-गवर्नेन्स के क्षेत्रा म­ विभाग, जिला व राज्य स्तर पर अलग-अलग चार श्रेणियों म­ दिया जाता ह®। जबरौ जालोर को नीति क्रियान्वयन, क्षमता निर्माण व प्रशासन म­ इसके चलते आई सहुलियत को ध्यान म­ रखते हुए इस पुरस्कार के लिए चुना गया ह®।

---000----

चारण/151115

पुष्कर में बनेगी विश्राम स्थली- प्रो. देवनानी पुष्कर पशु मेले में पशुओं की आवक शुरू



पुष्कर में बनेगी विश्राम स्थली- प्रो. देवनानी  पुष्कर पशु मेले में पशुओं की आवक शुरू
तीर्थ यात्रियों को मिलेगी मूलभुत सुविधाएं
अजमेर 15 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए पुष्कर में अस्थायी विश्राम स्थली आरम्भ होगी। जिला प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने रविवार को पुष्कर में आयोजित मेले संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक में इसके लिए निर्देश दिए।

जिला प्रभारी मंत्राी एंव शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में सम्पन्न अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले से संबंधित व्यवस्थाओं से जुड़े विभागों की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर डाॅ.आरूषी मलिक,पुष्कर विधायक श्री सुरेश रावत,अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री विनीत बंसल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार चैहान ने भाग लिया। बैठक में तीर्थ यात्रियों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रभारी मंत्राी ने विश्राम स्थली विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला मैदान के पास स्थान चयनित किया जाए जहां अस्थायी विश्राम स्थली इस मेले से शुरू की जा सके। विश्राम स्थली विकसीत करने के लिए विभिन्न माध्यमों से संशाधनों को उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने आश्वासन दिया।

उन्होंने निर्देशित किया कि आमजन की सुविधा के लिए कपालेश्वर तिराहे पर लगाई जाने वाली उचित मूल्य की एक दुकान के स्थान पर दो दुकानंे वाटर बाॅक्स चैराहे तथा रिंग रोड पर लगाई जाए जिन पर राज ब्रांण्ड की सभी सामग्री उपलब्ध करवाकर अन्नपूर्णा भंडार की परिकल्पना साकार की जाए। उन्होंने कहा कि रसद विभाग के माध्यम से तीर्थ यात्रियों को 30 रूपए में 10 पुड़ियां, एक लड्डू तथा सब्जी का पैकेट दिया जाएगा। इसके लिए अम्बेडकर सर्किल के साथ-साथ बस स्टैण्ड पर भी एक और काउंटर स्थापित किया जाएगा। जो यात्राी अपने हाथ से भोजन पकाकर खाना चाहेंगे उनको मेला क्षेत्रा में दो स्थानों पर गैस चुल्हा स्टाॅल उपलब्ध रहेंगे। इन स्टाॅल पर 10 रूपए प्रति घण्टा की दर से गैस मय चुल्हा भोजन पकाने के लिए दिए जाएंगे। प्रत्येक स्टाॅल पर दस-दस चुल्हे उपलब्ध रहेंगे।

प्रो. देवनानी ने तीर्थ यात्रियो ंएवं पशु पालकों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण तथा पशु पालन विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल की 100 टंकियों को तीर्थ यात्रियों और पशु पालकों की सुविधा के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर रखवाया जाए। टंकियों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ब्लाॅक बनाकर उनका प्रभारी नियुक्त किया जाए। टंकी के स्थान पर प्रभारी अधिकारी का मोबाईल नम्बर अंकित किया जाएगा जहां टंकियों में शुद्ध पेयजल की आपुर्ति एवं गुणवत्ता के बारे में तीर्थ यात्राी सम्पर्क कर सकेगा। पशुओं के लिए बनाई गई पानी की खैलियों को मरम्मत उपरान्त पानी से भर दिया गया है तथा नियमित सप्लाई जारी रहेगी। दूरस्थ स्थलो ंपर निर्मित खैलियों को टेंकर द्वारा समय-समय पर लगातार भरा जाता रहेगा।

प्रो. देवनानी ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले को नवीनता प्रदान करने के लिए हाॅट बैलून एडवेंचर का आयोजन किया जाएगा। जिसके एडवेंचर को बढ़ाने के लिए इसे मेला मैदान के अलावा दूसरे बड़े मैदान में आयोजित किया जाएगा। एडवेंचर के दौरान बैलून पाॅयलट तथा यात्राी कैमरे तथा मोबाईल फोन को सहयोगी क्रू के पास जमा करवाकर यात्रा करेंगे। हाॅट बैलून में सवार यात्रियों की सुरक्षा के लिए वाॅकी -टाॅकी के माध्यम से क्रू सदस्यों के साथ प्रभावी सम्पर्क स्थापित करने की सुविधा रहेगी। विदेशी पर्यटक पासपोर्ट की प्रति जमा करवाकर हाॅट बैलून की सवारी का लुत्फ उठा सकेंगे।

प्रभारी मंत्राी ने पुलिस एवं प्रशासन द्वारा की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि पुष्कर सरोवर के घाटों पर क्लोज सर्किट कैमरे लगाए जाएंगे। घाटों में प्रवेश एवं निकास के स्थानों पर कैमरे लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जाएगी। मेला अवधि के दौरान अवंाछित गतिविधियों को रोकने के लिए दो अस्थायी थाने चैबीसों घण्टे कार्यरत रहेंगे। इसके अलावा अस्थायी चैकिया भी बनाई जाएगी।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बैठक में अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले को जनभावनाओं के अनुसार आयोजित करवाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि सरोवर के घाटों पर दीपदान के समय को छोड़कर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध रहेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए गनाहेड़ा तिराहे से तिलोरा तक रोड लाईटें लगाई जाएगी। मेला अवधि के दौरान तीर्थ यात्रियों एवं पशु पालकों के उपभोक्ता हितों की सुरक्षा के लिए एक दल का गठन किया जाएगा जो मेले में घूमकर विभिन्न वस्तुओं के दामों की रेण्डमली जांच करेगा। दुकानदारों द्वारा किए जाने वाले माप-तोल की निगरानी इस दल द्वारा की जाएगी। मेला स्थल की सफाई व्यवस्था के पर्यवेक्षण के लिए अधिकारियों का एक दल बनाया जाएगा। मेला अवधि के दौरान आपातकाल एवं दुर्घटना की स्थिति में बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय संकट मोचन दल (एनडीआरएफ) की सेवाएं ली जाएगी।

बैठक में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने अवगत कराया कि रोडवेज के द्वारा मेला अवधि के दौरान पर्याप्त सुविधा प्रदान की जाएगी। अतिरिक्त 200 बसें तथा मानवीय संशाधन अन्य डीपो से उपलब्ध करवाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी ने बैठक में बताया कि डेंगू, चिकनगूनिया एवं मलेरिया से बचाव के लिए मेला क्षेत्रा में फोगिंग करवायी गई है। मेला क्षेत्रा में 6 डिस्पेंसरियां 18 नवम्बर से कार्यरत रहेगी। सरोवर केे घाटों पर जीवन रक्षक दवाओं तथा उपकरणों से लेस नर्सिंग स्टाफ तैनात रहेगा। जिला कलक्टर ने पुष्कर में कार्यरत लैब तकनीशियन को पुनर्पदस्थापित करने के लिए आदेशित किया। बिजली की आपातकालीन बेकअप की व्यवस्था के लिए 63 किलोवाॅट का जनरेटर मेले के लिए लगाया जाएगा।

पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. विरेन्द्र गांधी ने अवगत कराया कि मेले के लिए पशुओं की आवक शुरू हो गई है। पुष्कर में प्रवेश करने वाले 12 मार्गों पर पशुओं के आमद की सूचना लेने के लिए चैकपोस्टें स्थापित की गई है। शनिवार शाम तक लगभग 1100 पशु आए जिनमें से लगभग 500 ऊंट एवं 200 घोड़े है। पशु पालकों की सुविधा के चारा डीपो शुरू किया जा रहा है। पुष्कर मेले में राज्य सरकार द्वारा संचालित व्यक्तिगत लाभ की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। मेला क्षेत्रा में चैबीसों घण्टे सरस डेयरी के माध्यम से दूध उपलब्ध करवाया जाएगा।

इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के श्री आर.सी.जैन, इवेन्ट मैनेजमेन्ट कम्पनी के निदेशक श्री दीपक, टीम वर्क आर्टस के श्री राहुल सैन, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री सुनिल सिंघल, जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री कृष्ण कुमार शर्मा, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी,जनप्रतिनिधी एवं संस्थों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।




प्रभारी मंत्राी ने कलक्टर के साथ मेला व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अजमेर 15 नवम्बर। प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक के साथ मेला क्षेत्रा, मेला मैदान एवं पुष्कर सरोवर के घाटों का दौरा कर मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

प्रो. देवनानी ने एवं डाॅ. आरूषी मलिक ने अन्तर्राष्ट्रीय पशु मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक के पश्चात मेला क्षेत्रा में पशु पालकों को उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मेला मैदान में आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों के स्थलों एवं बैठक व्यवस्था के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। पुष्कर सरोवर के घाटों पर सफाई व्यवस्था, घाटों की मरम्मत, रंग रोगन का जायजा लिया। इस अवसर पर घाटों की फिसलन खत्म करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।

पुष्कर को बनाएंगे देश का सबसे सुन्दर तीर्थ



पुष्कर को बनाएंगे देश का सबसे सुन्दर तीर्थ
देवस्थान मंत्राी श्री अमराराम चैधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल एवं राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखावत ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं पुष्कर के लोगों से की पुष्कर मास्टर प्लान पर चर्चा एवं मांगे सुझाव
बैठक में आए कई महत्वपूर्ण सुझाव

अजमेर 15 नवम्बर । देवस्थान विभाग के मंत्राी श्री अमराराम चैधरी ने कहा कि पुष्कर को देश का सबसे सुन्दर तीर्थ बनाया जाएगा। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने स्वयं पुष्कर तीर्थ को विकसित करने के लिए निर्देश दिए है । पुष्कर तीर्थ का विकास यहां के लोगों, जनप्रतिनिधियों और यहां आने वाले श्रद्धालुओं के सुझावों के आधार पर किया जाएगा। उन्हांेने पुष्कर मास्टर प्लान निर्माण के लिए यहां के लोगों, जनप्रतिनिधियों, पत्राकारों और अधिकारियों से सुझाव मांगे है।

मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर प्रदेश में प्रमुख मंदिरों और तीर्थ स्थलों के विकास के क्रम में रविवार को पुष्कर तीर्थ का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए बैठक आयोजित कर सुझाव आमंत्रित किए गए। बैठक को सम्बोधित करते हुए देवस्थान मंत्राी श्री अमराराम चैधरी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर प्रदेश में तीर्थ स्थलों एवं प्रमुख मंदिरों का विकास किया जा रहा है। पुष्कर तीर्थ का मास्टर प्लान इसे देश के सबसे सुन्दर तीर्थ के रूप में विकसित करने के लिए तैयार किया जाएगा। यह मास्टर प्लान पुष्कर के आम लोगों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय अधिकारियों सहित यहां आने वाले श्रद्धालुओं के सुझावों से तैयार होगा। उन्होंने कहाकि पुष्कर तीर्थ को विकसित करने के लिए समाज के सभी वर्ग इसमें पूरा सहयोग दंे। पुष्कर विकास की यह कार्य योजना निर्धारित समय में पूरी होगी और आम आदमी को शीघ्र ही विकास के यह कार्य शीघ्र दिखायी देने लगेंगे।

राजस्व मंत्राी श्री चैधरी ने कहाकि राज्य सरकार आम आदमी के हितों के प्रति संवेदनशील है। इसी वर्ष मुख्यमंत्राी के निर्देश पर आयोजित किए गए राजस्व लोक अदालत अभियान मंे लाखों लोगों को राहत मिली और उनकी समस्याओं का निराकरण हुआ। सरकार का यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। सरकार की सोच संतों और ऋषि-मुनियों का आर्शीवाद और उनकी सोच के अनुरूप पुष्कर को टेम्पल टाउन और संत नगरी के रूप में विकसित करने की है। यह कार्य पूरे मनोयोग से किया जाएगा।

बैठक को सम्बोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि पुष्कर पूरे देश की आस्था का केन्द्र है । इसे सुनियोजित तरीके से सम्पूर्ण रूप में विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुष्कर तीर्थ के विकास और सुन्दरता के लिए यहां सघन वृ़क्षारोपण चलाए जाने की आवश्यकता है। वन एवं अन्य विभाग मिलकर यह अभियान चलाए । पुष्कर क्षेत्रा की सभी पहाड़ियों पर वृक्षारोपण किया जाए और इसे हरा-भरा करने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जाए।

श्रीमती भदेल ने कहा कि पुष्कर मास्टर प्लान में पुष्कर क्षेत्रा में संतों के रहने के स्थान, होटलों एवं धर्मशालाओं आदि निर्माण के लिए स्थान, सड़क, पार्किग एवं अन्य विकास कार्यों के लिए सावधान किया जाना चाहिए । पुष्कर का मास्टर प्लान आगामी कई दशकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहाकि यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के विशेष निर्देशों पर प्रदेश में विभिन्न तीर्थ स्थलों और प्रमुख मंदिरों का विकास करने के लिए मास्टर प्लान तैयार करवाए जा रहे । यह मास्टर प्लान स्थानीय लोगों के सुझाव और अनुभवों के आधार पर विकसित किए जाएंगे। इन मास्टर प्लानों के आधार पर जहां संबंधित तीर्थो का विकास होगा। वही यह तीर्थ व मंदिर भी विकसित होंगे।

श्री लखावत ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की पुष्कर मेले की समाप्ति के तुरन्त पश्चात पुष्कर मास्टर प्लान निर्माण कार्य में जुट जाए। उन्होंने कहा कि पुष्कर मास्टर प्लान एवं पुष्कर को टेम्पल टाउन व संत नगरी के रूप में विकसित करने के सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे होंगे। आगामी कुछ महीनों में यह कार्य धरातल पर दिखाई भी देने लगेंगे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने सुझाव शीघ्र लिखित रूप में संबंधित अधिकारियों और विभाग तक पहुंचाएं।

बैठक में पुष्कर विधायक श्री सुरेश रावत ने कहाकि पुष्कर के विकास के लिए अजमेर पुष्कर के बीच में टनल का निर्माण होना चाहिए। उन्होंने पुष्कर दर्शन म्युजियम का निर्माण, संत नगरी विकास के लिए काॅप्लेक्स निर्माण वैदिक विश्वविद्यालय की स्थापना, पर्यटन विकास की योजनाओं पर अमल और पुष्कर पेरा फेरी क्षेत्रा मंे मांस और शराब पर सम्पूर्ण पाबन्दी का सुझाव दिया।

उपमहापौर श्री सम्पत सांखला ने कहा कि पुष्कर मास्टर प्लान का निर्माण पुष्कर, मध्य पुष्कर और बूढ़ा पुष्कर को ध्यान में रखकर किया जाए।

बैठक में पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, अध्यक्ष प्रो.बी.पी. सारस्वत सहित विभिन्न संतों और गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्कर मास्टर प्लान निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने कहा कि पुष्कर में सफाई के लिए विशेष बजट का आंवटन हो। बैठक में सड़क, पानी, बिजली, सीमा का निर्धारण सात कोस, 24 कोस एवं 84 कोस परिक्रमा मार्ग का विकास, पानी की आवक की विशेषज्ञ जांच सहित अन्य सुझाव भी मिले।

शर्मनाक- मामा ने अपनी भांजी के साथ खेत में किया दुष्कर्म

शर्मनाक- मामा ने अपनी भांजी के साथ खेत में किया दुष्कर्म


अजमेर एक युवक ने अपनी दस साल की भान्जी हो हवस का शिकार बना रिश्तों को शर्मसार किया। गांधीनगर थाना पुलिस ने शनिवार को आरोपित मामा को गिरफ्तार कर लिया। कस्बे की निवासी एक दस वर्षीय बालिका ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह शुक्रवार रात करीब 8-9 बजे खेल रही थी। इसी दौरान उसका मामा घर आया और टॉफी दिलाने के बहाने उसे साइकिल पर बैठा कर ले गया।

उसने जंगल में उसके साथ अश्लील हरकतें व दुराचार किया। बाद में वह उसे घर छोड़ कर चला गया। उसने यह बात परिजन को रात को बताई। परिजन शनिवार सुबह बालिका को लेकर गांधीनगर थाने पहुंचे। यहां बालिका ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बालिका का मेडिकल कराया और आरोपित मामा को नामजद कर मामला दर्ज कर लिया।

बाली (पाली)।शर्मनाक! रिश्तेदार ने किया सात वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म



बाली (पाली)।शर्मनाक! रिश्तेदार ने किया सात वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म


आदिवासी क्षेत्र के कोरवा गांव में एक सात वर्षीय मासूम से उसके बहन के नाबालिग देवर ने घर में अकेला देखकर दुष्कर्म किया। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित विधि उल्लंघनकर्ता को संरक्षण में लिया है। तबीयत बिगडऩे पर शनिवार को जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो एक दिन पुरानी इस वारदात का खुलासा हुआ।

पुलिस के अनुसार कुंडाल (बाली) गांव निवासी सात वर्षीय बालिका अपनी बड़ी बहन के साथ उसके ससुराल कोरवा गांव (बाली) में पिछले एक वर्ष से रह रही थी। शुक्रवार को उसका बहनोई कुंडाल गांव गया हुआ था तथा बहन खेत में काम करने की गई हुई थी।

पीछे वह घर में अकेली थी। उसकी बड़ी बहन के रिश्ते में देवर लगने वाले कोरवा गांव निवासी सत्रह वर्षीय किशोर ने उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया। शाम को जब उसकी बहन खेत से घर लौटी तो बच्ची बेहोश एवं लहूलुहान हालत में मिली। जिस पर उसने अपनी मां को फोन पर घटना की जानकारी दी तथा शनिवार को पति के गांव लौटने पर बहन को इलाज के लिए बाली अस्पताल लेकर पहुंची।

बालिका की स्थिति देख रविवार सुबह अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इत्तला की। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी ली तथा दुष्कर्म पीडि़ता की बड़ी बहन की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल करवाया। बालिका का इलाज के रहे चिकित्सक कैलाशसिंह देवड़ा ने बताया कि बच्ची की हालत खतरे से बाहर है। एएसपी केवलराम राय व डीएसपी गुलाबसिंह ने मौका मुआयना किया।

नई दिल्ली।पेट्रोल 36 पैसे-डीजल 87 पैसे महंगा, नई दरें आधी रात होंगी लागू



नई दिल्ली।पेट्रोल 36 पैसे-डीजल 87 पैसे महंगा, नई दरें आधी रात होंगी लागू

पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। पेट्रोल 36 पैसे प्रति लीटर और डीजल 87 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। बढ़ी हुई कीमतें रविवार आधी रात से लागू होंगी।



इंडियन ऑयल के अनुसार कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 61.06 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। वहीं, डीजल की कीमत 46.80 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।



पेट्रोलियम कंपनियों ने इससे पहले 31 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे की कटौती की थी। उस समय डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत घटने से पेट्रोल और डीजल की कीमत कम होने की उम्मीद जताई जा रही थी।



देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी आईओसी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार से कच्चे तेल को लेने के लिए रुपये-डॉलर के एक्सजेंज प्राइस के चलते पड़े दबाव के कारण दाम बढ़ाए जा रहे हैं।



ऑयल मार्केटिंग कंपनियां महीने में दो बार दाम की समीक्षा करती हैं। रविवार की समीक्षा के बाद कंपनियों ने दाम बढ़ा दिए हैं। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी। पेट्रोल पर 1.6 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 40 पैसे प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई थी।