सोमवार, 5 अक्टूबर 2015

J-K: हंदवाड़ा में एनकाउंटर में सेना के तीन जवान शहीद, कुपवाड़ा में एक आतंकी ढेर



जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों को सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कुपवाड़ा में चल रहे एक दूसरे एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. लोलाब के घने जंगल में रविवार शाम कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जानकारी के मुताबिक, रविवार देर शाम सुरक्षबलों को खबर मिली की उत्तरी कश्मीर स्थ‍ित घने जंगल में कुछ आतंकी भारी मात्रा में हथ‍ियार के साथ छिपे हुए हैं. सूचना मिलने के फौरन बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस गोलीबारी में सोमवार सुबह एक आतंकी के मारे जाने की खबर है, जबकि तीन जवान शहीद हो गए. माना जा रहा है कि आतंकियों का बड़ा ग्रुप यहां घुसा है और पुराने इलाके को सील कर दिया गया है. दोनों ओर से फायरिंग अभी भी जारी है.





गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को ही सुरक्षा बलों ने त्राल में एनकाउंटर के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को भी मार गिराया. दोनों पुलवामा जिले के हारी गांव में छुपे थे. त्राल में दोनों ओर से घंटों तक फायरिंग होती रही. सुरक्षा बलों ने शाम करीब सवा पांच बजे दोनों आतंकियों को ढेर किया. त्राल में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान बरमी और आदिल पठान के रूप में हुई है.





जोधपुर । नाबालिग को बेचने का प्रयास,नाबालिग के प्रेमी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार

जोधपुर । नाबालिग को बेचने का प्रयास,नाबालिग के प्रेमी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार



जोधपुर। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में एक नाबालिग को बेचने के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग के प्रेमी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर एक गाडी भी जब्त की है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।



जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के शास्त्रीनगर पुलिस ने सदिग्ध लोगों के साथ नाबालिग को देखकर पूछताछ शुरू की। जिस आरोपियों ने नाबालिग को बाडमेर के बायतु से जोधपुर में लाकर सांगसिंह नामक वृद्ध को बेचने की बात स्वीकार की। इस पर पुलिस ने सांगसिंह को भी गिरफ्तार किया है। अभी तक की पूछताछ में नाबालिग के प्रेमी रमेश ने बताया कि वह इस नाबालिग को बायतु से लेकर आया था। इसे जोधपुर में बेचना था। आरोपी प्रेमी ने सांगसिंह नामक 60 साल के वृद्ध को इस नाबालिग को बेचने की बात कही। जिस पर पुलिस ने सांगसिंह को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी रमेश बीए का छात्र है और नाबालिग का प्रेमी भी है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। इधर सांगसिंह ने इस मामले में झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले में पैसों के लेन देन की बात कही है। सांगसिंह का कहना है कि वह रूपए मांगता है। इसलिए उसे झूठा फंसाया गया है।

जालोर। जालोर सर्वे कार्य में अनियमितता बरतने पर जाखडी पटवारी व ग्राम सेवक निलम्बित

जालोर। जालोर सर्वे कार्य में अनियमितता बरतने पर जाखडी पटवारी व ग्राम सेवक निलम्बित



जालोर। रानीवाडा क्षेत्र की जाखडी ग्राम पंचायत में अतिवृष्टि के पश्चात् किये गये नुकसान के सर्वे कार्य में अनियमितता बरतने पर जाखडी पटवारी सांवलाराम व ग्राम सेवक रामाराम को निलम्बित किया गया हैं तथा अन्य के विरूद्ध कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया हैं।



जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि रानीवाडा उपखण्ड क्षेत्र की जाखडी ग्राम पंचायत में जुलाई में हुई अतिवृष्टि के पश्चात् कच्चे-पक्के मकानों में नुकसान का सर्वे करने के लिए ग्राम स्तरीय कमेटी द्वारा सर्वे किया गया तथा सर्वे सूचियों के आधार पर वित्तीय स्वीकृति जारी की गई किन्तु इन सर्वे सुदा सूचियों में अपात्र व्यक्तियों को सर्वे में शामिल करने एवं पात्र व्यक्तियों को सर्वे से वंचित रखने की शिकायते प्राप्त होने पर रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खां, रानीवाडा विकास अधिकारी कुन्दनमल दवे, रानीवाडा नायब तहसीलदार व रानीवाडा पंचायत समिति के सहायक अभियन्ता को दल प्रभारी बनाते हुए प्रत्येक दल में दो-दो आई एल आर को सदस्य में रूप सम्मिलित कर सत्यापन कार्य किया गया। सत्यापन के दौरान विकास अधिकारी कुन्दनमल दवे द्वारा प्राप्त शिकायतों के आधार पर जाखडी ग्राम में क्षतिग्रस्त मकानों का सत्यापन किया गया जिसके दौरान प्रथम दृष्टया सर्वे दल द्वारा गंभीर अनियमितता किया जाना पाया गया तथा जाखडी ग्राम पंचायत की सर्वे सूची पर ग्राम स्तरीय सर्वे दल के सदस्यों पटवारी सांवलाराम, ग्राम सेवक रामाराम, वरिष्ठ अध्यापक (का.प्र.) हिन्दूराम, जाखडी सरपंच श्रीमती मनीषा कंवर व जाखडी निरीक्षक बगदाराम के हस्ताक्षर पाये गये।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान प्रथम दृष्टया अनियमितता पाये जाने पर रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खां द्वारा पटवारी सांवलाराम को तथा रानीवाडा विकास अधिकारी कुन्दनमल दवे द्वारा ग्रामसेवक रामाराम को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया हैं तथा सरपंच श्रीमती मनीषा कंवर, निरीक्षक बगदाराम, वरिष्ठ अध्यापक (कार्यवाहक प्रधानाचार्य) के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया हैं वही सर्वे में साजिश कर राजकीय राशि को प्राप्त करने वाले व्यक्तियों व परिवारों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही हैं।

बाड़मेर। महंत मोहनपुरी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़े भक्त

बाड़मेर। महंत मोहनपुरी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़े भक्त


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर


बाड़मेर। स्थानीय हमीरपुरा मंठ में रविवार को हमीरपुरा मंठ के महंत नारायणपुरी, खुशाल गिरी विधायक मेवाराम जैन के सान्निध्य में महंत मोहनपुरी को श्रद्धांजलि अर्पित की। तारातरा मंठ मंहत श्री श्री 1008 मोहनपुरी जी महाराज को श्रदांजलि देने के लिये हमीरपुरा मंठ प्रांगण में भक्तो का हुजूम उमड़ा। हमीरपुरा मंठ के महंत श्री नारायणपूरी महाराज ने बताया की महान संत श्री मोहनपुरी जी महाराज की प्रतिमा के आगे पुष्प चढ़कर कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । 
नारायणपूरी महाराज ने बताया की मोहनपुरी जी महाराज पर्यावरण प्रेमी थे इसलिये हमीरपुरा मंठ प्रागण के आगे मोहनपुरी जी महाराज की स्मृति में एक पीपल का पेड़ लगाया गया । नारायणपूरी महाराज ने भक्तो से आह्वान किया की वो अपने घर के आगे एक एक पौधा लगाकर मोहनपुरी जी महाराज को श्रद्धांजलि दे। कार्यक्रम में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन , नगरपरिषद सभापति लूणकरण बोथरा ,पारसमल जैन ,शंकरमाली , जय माँ अम्बे युवा ग्रुप के अध्यक्ष जगदीश परमार सहित सेकड़ो भक्त मौजूद रहे।loading...

बाड़मेर। कबाड़ी की दुकान में लगी आग, बड़ा हादसा टला


बाड़मेर। कबाड़ी की दुकान में लगी आग, बड़ा हादसा टला


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। शहर के पुराना जाटावास में एक कबाड़ी के बड़े गोदाम में रविवार शाम 5 बजे अचानक भीषण आग लग गई। घटना के बाद धुएं के उठते गुब्बार को देख मौके पर देखते ही देखते लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद तीन फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब एक-डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।गनीमत यह रही की शहरवासियो और प्रशासन की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। 



समदड़ी । चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, कबूला जुर्म

समदड़ी । चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, कबूला जुर्म

रिपोर्ट :- सुनील दवे /  समदड़ी

समदड़ी । रेलवे पुलिस में कार्यरत सब इस्पेक्टर प्रहलाद सहाय के गले से चेन चोरी होने का मामला 29 सितम्बर का हैं जब सब इस्पेक्टर को पता चला की उसके गले की चैन जो करीब 2 तोले के आस पास जिसकी कीमत करीब 60000 के लगभग थी वो उसके गले में नही थी । इस पर प्रहलाद सहाय ने समदड़ी थाने में समदड़ी स्टेशन पर चने मुगफली बेचने वाले सुमेर और मूलाराम नाम के दो लोगो के खिलाफ नामजद मुगदमा दर्ज करवाया । 

news के लिए चित्र परिणाम

समदड़ी पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए तुंरत दोनों आरोपियों को गिफ्तार कर लिया । शुरुआती पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने से साफ़ इनकार कर दिया मगर जब शख्ती से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने तोते की तरह फटा फट चेन चोरी की वारदात को कबूल कर दिया । और उससे भी बड़ा खुलासा करते हुए हुए चोरो ने बताया की सब इस्पेक्टर और उनकी अच्छी मित्रता हैं कई बार साथ में शराब पी चुके हैं । उस दिन भी साहब की और से हमे शराब की दावत दी गयी थी जब हम तीनो ही शराब के नशे में चूर हो गए तब हमने नशे में धुत इस्पेक्टर की गले की चेन चुरा ली । इन दोनों आरोपियों से समदड़ी पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही हैं जिससे और भी कई वारदातो के खुलासे हो सकते हैं ।

सेंट लुईस, अमेरिका Wrong Number पर मिले 2 दिल, किया प्रपोज तो महिला ने 30 साल छोटे लड़के से कर ली शादी



सेंट लुईस, अमेरिका Wrong Number पर मिले 2 दिल, किया प्रपोज तो महिला ने 30 साल छोटे लड़के से कर ली शादी

2 दिलों के चुपके-चुपके मिलने की घटना तो अमेरिका के मिसौरी की है, लेकिन उस पर फिलहाल बॉलीवुड का ये गाना बिल्कुल फिट बैठ रहा है- 'ना उम्र की सीमा हो....ना जन्मों का हो बंधन... जब प्यार करे कोई.... तो देखे केवल मन....।'



दरअसल, अमेरिका के मिसौरी में 53 साल की केसी बेर्घ और उनसे करीब 30 साल छोटे हेनरी ग्लेंडेनिंग के बीच पनपी मोहब्बत की दास्तां उम्र के फासले की वजह से किसी को भी हैरान कर सकती है, लेकिन हकीकत यही है कि उनके दिल एक होकर 'हम' बन चुके हैं। दोनों ने अपने परिवारों की सहमति के शादी कर ली है और खुद को सुखी बता रहे हैं।



दोनों के बीच हुई मोहब्बत के कहानी की शुरूआत तब हुई, जब एक दिन केसी अपने एक सहकर्मी को एसएमएस भेज रहीं थीं, लेकिन वो मैसेज गलती से हेनरी के मोबाइल पर चला गया था। केसी उस वक्त बिजनेस ट्रिप पर डेनेवर में थीं। मैसेज पढ़कर हेनरी ने केसी को विनम्रतापूर्वक बताया कि उन्होंने गलत मोबाइल पर संदेश भेज दिया है, जवाब में केसी ने हेनरी से माफी मांगी तो हेनरी ने केसी से दोस्ती करने की बात कही, जिसे उसने स्वीकार कर लिया।

भोपाल।MALE मॉडल को किया किडनैप, लगातार 3 दिन तक करते रहे कुकर्म



भोपाल।MALE मॉडल को किया किडनैप, लगातार 3 दिन तक करते रहे कुकर्म


मध्यप्रदेश के धार के मॉडलिंग करने वाले एक नाबालिग लड़के को भोपाल के कोलार क्षेत्र में तीन दिन तक बंधक बनाकर कुकृत्य करने का मामला सामने आया है। शानिवार रात क्राइम ब्रांच और कोलार पुलिस ने सात घंटे की सर्चिंग के बाद लड़के को मुक्त कराया। पुलिस ने एक आरोपी दिनेश गुप्ता को हिरासत में लिया है।

पुलिस को फोन कर दी ज्यादती की सूचना

क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे 100 नंबर पर पीड़ित का मोबाइल से फोन आया कि उसे बंधक बनाकर अप्राकृतिक कृत्य किया जा रहा है। उसे फ्लैट में बाहर से ताला लगाकर बंधक बनाया गया है। लोकेशन के आधार पर क्राइम ब्रांच और कोलार पुलिस ने सर्चिंग शुरू की। मोबाइल में बैलेंस खत्म होने से लड़के का आउट गोइंग बंद हो गया था। पुलिस लगातार उससे फोन पर संपर्क में रही और उसकी तलाश करती रही।

पुलिस ने आरोपी को दबोचा

कोलार के बीमाकुंज में लोकेशन मिलने पर वहां के 16-17 फ्लैटों पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसमें से एक में पीड़ित के होने की पुष्टि हुई। फ्लैट में बाहर से ताला लगा होने के कारण पुलिस ने लगभग दो घंटे आरोपी के आने का इंतजार किया। रात नौ बजे जैसे ही आरोपी दिनेश गुप्ता ने आकर ताला खोला तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। इसके बाद बंधक को मुक्त करा लिया गया। पुलिस को इस ऑपरेशन में लगभग सात घंटे लगे।

लड़के ने सुनाई आपबीती

पीड़ित के बयान के अनुसार धार निवासी 12वीं में पढऩे वाला यह 17 वर्षीय नाबालिग पिछले कुछ वर्ष से मॉडलिंग कर रहा है। 30 सितंबर को वह ऑडिशन के सिलसिले में इंदौर गया था। ऑडिशन देने बाद जब वह बाहर आया तो दिनेश गुप्ता एक साथी के साथ वहां खड़ा था। उन्होंने पीड़ित को बुलाया और उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे कुछ याद नहीं। बस इतना याद है कि रात लगभग साढ़े तीन बजे वह भोपाल पहुंचे। पिछले तीन दिन से उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया जा रहा था।

मामले की जांच कर रही पुलिस

पीड़ित ने बताया है कि गुप्ता के साथ एक अन्य व्यक्ति भी इस कृत्य में शामिल है, जबकि आरोपी इससे इनकार कर रहा है। चौहान का कहना है कि आरोपी का लैपटॉप जब्त किया है। उसकी भी जांच की जाएगी। अन्य कोई भी इसमें शामिल था या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी।

ग्रेटर नोएडा।दादरी के एक और गांव में गो हत्या के बाद तनाव, प्रशासन केे हाथ- पैर फूले



ग्रेटर नोएडा।दादरी के एक और गांव में गो हत्या के बाद तनाव, प्रशासन केे हाथ- पैर फूले


दिल्ली से सटे दादरी के बिसाहड़ा गांव में कथित गो हत्या केे मामले में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआर था कि रविवार रात समीपवर्ती चिटहेरा गांव में गो हत्या का मामला सामने आने केे बाद तनाव व्याप्त हो गया।

गांव में तनाव की खबरों से पुलिस प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। गोहत्या से आक्रोशित ग्रामीणों की कई बार पुलिस केे साथ झड़प भी हुई।

जानकारी के मुताबिक चिटहेरा गांव में कुछ लोग रविवार शाम खेत से घर लौट रहे थे। इसी बीच उन्होंने खेत में गाय के पैर और सिर के अवशेष देखे। इस घटना की जानकारी लोगों ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को दी।

खबर के आग की तरह फैलते ही हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए और प्रदर्शन करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात संजय सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लेना चाहा, लेकिन ग्रामीणों के जबर्दस्त विरोध के चलते उन्हें पीछे हटना पड़ा। हालात तनावपूर्ण होते देख बुलंदशहर, गाजियाबाद समेत आसपास के थानों की पुलिस व पीएसी को मौके पर बुला लिया गया।ग्रामीण मामला दर्ज कर व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। देर रात पुलिस ने समझा बुझाकर भीड़ को शांत किया और अवेशषोंं को अपने कब्जे में ले लिया ।

रविवार, 4 अक्टूबर 2015

जैसलमेर पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना करेगी अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास



जैसलमेर पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना करेगी अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज एक बार फिर से भारतीय सेना के युद्ध कौशल को निखारने की गवाह बन रही है। पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना युद्धाभ्यास कर दुश्मन को मात देने की रणनीति को मजबूत करने में जुट गई है।



युद्धाभ्यास में आर्मड, इन्फेंट्री और आर्टीलरी के साथ ही सेना के हजारों जवान भाग ले रहे हैं। रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग रेंज में अब तक करीब 100 से अधिक मिलिट्री स्पेशल ट्रेनों से सैन्य साजोसामान पहुंचाया जा चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि युद्धायास में भारतीय सेना के करीब 40 हजार से अधिक जवान भाग लेंगे।







डेढ-दो माह तक चलेगा युद्धाभ्यास

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोकरण में करीब डेढ़-दो माह तक युद्धाभ्यास चलेगा। इसके लिए करीब 350 मिलिट्री स्पेशल ट्रेनों का आवागमन भी होगा। जिनमें सैन्य उपकरण व साजोसामान लाए व ले जाए जाएंगे। इसके लिए रेलवे के कर्मचारियों की भी स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है।







ग्राम पंचायत सरपंचों को सूचना

अब तक के इस सबसे बड़े युद्धाभ्यास के चलते पोकरण कस्बे के जोधपुर-जैसलमेर रोड़, जयनारायण व्यास सर्किल, बस स्टैण्ड व आसपास के क्षेत्र में सैनिकों की चहल-पहल बढ़ गई है। पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज कई भागों में बंटी हुई है तथा रेंज के आसपास के क्षेत्र में उत्तर व दक्षिण में दोनों तरफ खेतोलाई, लाठी, सोढाकोर, चांधन, लोहारकी आदि कई ग्राम पंचायतें स्थित हैं, जहां ग्रामीण रहते हैं।







सेना की ओर से संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचों को सुचित कर दिया गया है, जिससे युद्धाभ्यास के दौरान क्षेत्र के ग्रामीण फील्ड फायरिंग रेंज की तरफ नहीं आएं।

सिणधरी (बाड़मेर) -नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म का मामला आया सामने

सिणधरी (बाड़मेर) -नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म का मामला आया सामने

सिणधरी (बाड़मेर) -

नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म का मामला आया सामने

बालिका ने सिणधरी थाने पंहुच कर लिखवाई रिपोर्ट

एक युवक पर नौ माह तक यौन शोषण का लगाया आरोप

जबरन गर्भपात करवाने का भी आरोप

सदमें में आया बालिका का पूरा परिवार

पिता द्वारा आत्‍महत्‍या करने की बात भी आई सामने

29 सितबर को पिता ने सदमे में लगाया मौत को गले

पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

गुड़ामालानी डिप्‍टी काे सौंपी जांच

पांच माह तक करता रहा किशोरी के साथ गंदा काम

पांच माह तक करता रहा किशोरी के साथ गंदा काम

बूंदी जिला पुलिस की विशेष टीम ने पांच माह पूर्व नैनवां से अपहृत किशोरी को शनिवार को बरामद कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने किशोरी को देर रात बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। जहां से उसे नैनवां रोड स्थित बालिका गृह भेज दिया गया। उधर, आरोपित युवक को गिरफ्तार कर रविवार शाम बूंदी न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 30 अप्रेल 2015 को नैनवां थाने में सोलह वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें परिजनों ने किशोरी को पढ़ाने वाले शिक्षक पर अपहरण करने का आरोप लगाया था। इस मामले में नैनवां थाना पुलिस ने बादल महावर के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था।

जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की थी। पुलिस ने इस मामले में शनिवार को किशोरी को बरामद कर लिया। उसका रविवार को बूंदी में मेडिकल मुआयना कराया गया। वहीं अपहरण, दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में आरोपित युवक नैनवां निवासी बादल को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय ने रिमांड पर सौंपा है।

4 लाख के साथ आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार

4 लाख के साथ आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार

उदयपुर/गंगरार. उदयपुर. गंगरार. कुछ दिनों पूर्व महाघूस कांड में कई आला अधिकारी बेनकाब हुए और करोड़ों रुपए भी बरामद किए गए। परिणाम सभी आरोपियों को जेल जाना पड़ा। बावजूद इसके घूसखोरी रुक नहीं रही है। पैसा ही सर्वोपरि हो गया है। शनिवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) उदयपुर की टीम ने आकस्मिक जांच में आबकारी विभाग के निरीक्षक को करीब 4.19 लाख रुपए के साथ पकड़ा। नकदी के सम्बंध में आबकारी निरीक्षक संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। एसीबी ने आय से अधिक सम्पति का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आबकारी निरीक्षक प्रतापगढ़ जिले में तैनात है। एसीबी उदयपुर चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सोनी ने बताया कि मुखबिर ने निरीक्षक के पास अवैध तरीके से अर्जित रुपए होने की सूचना दी थी। यह राशि वह अपने गांव ले जा रहा था। सूचना पर टीम बना कार्रवाई के लिए भेजा गया। टीम ने चित्तौडग़ढ़-भीलवाड़ा फोरलेन पर गंगरार थाना क्षेत्र स्थित टोल नाके पर एक कार को रुकवाया। इसमें प्रतापगढ़ में तैनात आबकारी निरीक्षक अजमेर जिले में केकड़ी तहसील के भाण्डावास निवासी चेतनलाल रेगर मौजूद था। एसीबी की टीम ने रोक कर पूछताछ की तथा नकदी के बारे में जानकारी ली। एक बार तो चेतनलाल ने नकदी होने से इनकार कर दिया।

एसीबी ने कार में पीछे की ओर रखे बैग की तलाशी ली, जिसमें नोटों की गड्डियां रखी हुई थी। बैग से करीब चार लाख रुपए निकले। बाद में अलग से 19 हजार रुपए भी बरामद कर लिए। इस राशि के सम्बंध में आबकारी निरीक्षक संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया जिससे टीम ने राशि जब्त कर ली। आबकारी निरीक्षक चेतनलाल को हिरासत में लेकर टीम उदयपुर रवाना हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सोनी ने बताया कि एसीबी ने आय से अधिक सम्पति रखने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अजमेर टीम भेज कर आबकारी निरीक्षक के भाण्डावास स्थित मकान की तलाशी भी करवाई जा रही है।

गांव छोडऩे जा रही थी कार

एसीबी की पूछताछ में सामने आया कि जो कार रुकवाई वह आबकारी निरीक्षक की नहीं है। यह किसी अन्य व्यक्ति की थी जो उसे गांव छोडऩे जा रही थी। एसीबी कार मालिक के सम्बंध मे भी जानकारी जुटा रही है।

बार-बार बदले बयान

एसीबी की टीम ने मौके पर ही आबकारी निरीक्षक से पूछताछ की। वेतन भी इसके सीधे खाते में ही जमा होता है। एक साथ इतनी बड़ी राशि साथ ले जाने के सम्बंध में वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। एसीबी के सामने बार-बार बयान बदलता रहा। इस पर टीम ने राशि जब्त कर ली।

3 उपखंड व आबकारी थाने का था चार्ज

प्रतापगढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़े प्रतापगढ़ के आबकारी निरीक्षक के पास तीन उपखंड व एक थाने का भी प्रभार था। जिला आबकारी अधिकारी मोतीसिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक का मुख्यालय प्रतापगढ़ था। आबकारी निरीक्षक छोटीसादड़ी, धरियावद के अलावा आबकारी थाना प्रतापगढ़ का भी चार्ज था। वह यहां हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए से रहता है। करीब एक वर्ष पूर्व ही उसकी यहां पोस्टिंग हुई थी।

कुम्हेर (भरतपुर).शादी का झांसा देकर युवक से 16 लाख रुपए ठगे



कुम्हेर (भरतपुर).शादी का झांसा देकर युवक से 16 लाख रुपए ठगे

एचआईवी पॉजीटिव लोगों की शादी के लिए ऑनलाइन जोड़े मिलाने वाली वेबसाइट पॉजीटिव साथी डॉटकॉम के जरिए आंध्रप्रदेश के युवक से शादी कराने का झांसा देकर 16 लाख रुपए ठगने के मामले में हैदराबाद पुलिस ने रविवार को कस्बे में दबिश दी।



पीडि़त नूर मोहम्मद पुत्र उस्मान मोहम्मद ने बताया कि उसकी मुलाकात वेबसाइट पॉजीटिव साथी डॉटकॉम के जरिए खुद को बिल्डर दिल्ली निवासी बताने वाले रोहित शर्मा नामक युवक से हुई।



रोहित ने उसे बताया कि वह उसके साथ उसकी एचआईवी पॉजीटिव बहन की शादी करा देगा। इस बात का झांसा देकर उसने छह माह में करीब 16 लाख रुपए नूर मोहम्मद से ऐंठ लिए।



बैंक खाते से खुला राज



पीडि़त युवक ने बताया कि जब आरोपित युवक और उसके परिजनों ने मोबाइल एवं व्हाट्सअप आदि पर सम्पर्क करना बंद कर दिया तो उसने बैक खाते में डाली गई राशि के माध्यम से पड़ताल शुरू की।



पता चला कि यह पता कुम्हेर के सेढ़ का मढ निवासी अमित शर्मा का है। पीडि़त युवक कुम्हेर आकर पुलिस में मामला दर्ज कराने गया तो पुलिस ने हैदराबाद का क्षेत्र बताते हुए उसे वापस भेज दिया।



16 लाख में घर बेच कर दी राशि



नूर मोहम्मद ने बताया कि आरोपित युवक द्वारा अपनी बहन बताकर जिस लड़की से बात कराई थी उसके कहने पर शास्त्रीपुरम में स्थित अपने मकान को 16 लाख रुपए में बेचकर राशि दी थी।

बिहारीपुरा, लालसोट 250 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी



बिहारीपुरा, लालसोट 250 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दौसा के लालसोट के बिहारीपुरा गांव में एक बच्ची 250 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिर गई। बच्ची के इतने गहरे बोरवेल में गिरने की खबर फैलते ही हड़कम्प मच गया।



दरअसल, ज्‍योति नाम की लगभग ढ़ाई साल की बच्ची दोपहर करीब साढ़े तीन बजे खेलते-खेलते घर के पास ही बने एक खूले बोरवेल में जा गिरी। करीब 200 से 250 फीट गहरे इस बोरवेल में बच्‍ची 50 फीट पर जाकर फंस गई।



सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।







पाइप के ज़रिये दी जा रही आॅक्‍सीजन
बच्ची को बचाने की मुहीम में चलाये गए रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में बच्‍ची तक पाइप डालकर ऑक्‍सीजन पहुंचाई जा रही है। बोरवेल खुदाई करने वाले ग्रामीणों का मानना है कि बच्‍ची की रोने की अावाजें सुनाई दे रही है।







अजमेर से एनडीआरएफ की टीम रवाना
इधर सूचना के बाद जिला कलेक्‍टर एसएस पवार लगातार पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ की टीम अजमेर से रवाना हो चुकी है कुछ ही देर में दौसा पहुंचने वाली है।



3 माह पहले सीकर में गिरी थी 5 साल की सुनीता
सीकर जिले के अजीतगढ़ के बुरजा की ढाणी में करीब तीन माह पहले खेल-खेल में 450 फीट गहरे बोरवेल में पांच साल की सुनीता गिर गई थी। जिसको करीब 32 घंटे चले सेना के रेस्‍क्‍यू से बाहर निकाला जा सका था।