जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों को सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कुपवाड़ा में चल रहे एक दूसरे एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. लोलाब के घने जंगल में रविवार शाम कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जानकारी के मुताबिक, रविवार देर शाम सुरक्षबलों को खबर मिली की उत्तरी कश्मीर स्थित घने जंगल में कुछ आतंकी भारी मात्रा में हथियार के साथ छिपे हुए हैं. सूचना मिलने के फौरन बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस गोलीबारी में सोमवार सुबह एक आतंकी के मारे जाने की खबर है, जबकि तीन जवान शहीद हो गए. माना जा रहा है कि आतंकियों का बड़ा ग्रुप यहां घुसा है और पुराने इलाके को सील कर दिया गया है. दोनों ओर से फायरिंग अभी भी जारी है.
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को ही सुरक्षा बलों ने त्राल में एनकाउंटर के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को भी मार गिराया. दोनों पुलवामा जिले के हारी गांव में छुपे थे. त्राल में दोनों ओर से घंटों तक फायरिंग होती रही. सुरक्षा बलों ने शाम करीब सवा पांच बजे दोनों आतंकियों को ढेर किया. त्राल में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान बरमी और आदिल पठान के रूप में हुई है.