सेंट लुईस, अमेरिका Wrong Number पर मिले 2 दिल, किया प्रपोज तो महिला ने 30 साल छोटे लड़के से कर ली शादी
2 दिलों के चुपके-चुपके मिलने की घटना तो अमेरिका के मिसौरी की है, लेकिन उस पर फिलहाल बॉलीवुड का ये गाना बिल्कुल फिट बैठ रहा है- 'ना उम्र की सीमा हो....ना जन्मों का हो बंधन... जब प्यार करे कोई.... तो देखे केवल मन....।'
दरअसल, अमेरिका के मिसौरी में 53 साल की केसी बेर्घ और उनसे करीब 30 साल छोटे हेनरी ग्लेंडेनिंग के बीच पनपी मोहब्बत की दास्तां उम्र के फासले की वजह से किसी को भी हैरान कर सकती है, लेकिन हकीकत यही है कि उनके दिल एक होकर 'हम' बन चुके हैं। दोनों ने अपने परिवारों की सहमति के शादी कर ली है और खुद को सुखी बता रहे हैं।
दोनों के बीच हुई मोहब्बत के कहानी की शुरूआत तब हुई, जब एक दिन केसी अपने एक सहकर्मी को एसएमएस भेज रहीं थीं, लेकिन वो मैसेज गलती से हेनरी के मोबाइल पर चला गया था। केसी उस वक्त बिजनेस ट्रिप पर डेनेवर में थीं। मैसेज पढ़कर हेनरी ने केसी को विनम्रतापूर्वक बताया कि उन्होंने गलत मोबाइल पर संदेश भेज दिया है, जवाब में केसी ने हेनरी से माफी मांगी तो हेनरी ने केसी से दोस्ती करने की बात कही, जिसे उसने स्वीकार कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें