सोमवार, 5 अक्टूबर 2015

बाड़मेर। महंत मोहनपुरी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़े भक्त

बाड़मेर। महंत मोहनपुरी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़े भक्त


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर


बाड़मेर। स्थानीय हमीरपुरा मंठ में रविवार को हमीरपुरा मंठ के महंत नारायणपुरी, खुशाल गिरी विधायक मेवाराम जैन के सान्निध्य में महंत मोहनपुरी को श्रद्धांजलि अर्पित की। तारातरा मंठ मंहत श्री श्री 1008 मोहनपुरी जी महाराज को श्रदांजलि देने के लिये हमीरपुरा मंठ प्रांगण में भक्तो का हुजूम उमड़ा। हमीरपुरा मंठ के महंत श्री नारायणपूरी महाराज ने बताया की महान संत श्री मोहनपुरी जी महाराज की प्रतिमा के आगे पुष्प चढ़कर कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । 
नारायणपूरी महाराज ने बताया की मोहनपुरी जी महाराज पर्यावरण प्रेमी थे इसलिये हमीरपुरा मंठ प्रागण के आगे मोहनपुरी जी महाराज की स्मृति में एक पीपल का पेड़ लगाया गया । नारायणपूरी महाराज ने भक्तो से आह्वान किया की वो अपने घर के आगे एक एक पौधा लगाकर मोहनपुरी जी महाराज को श्रद्धांजलि दे। कार्यक्रम में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन , नगरपरिषद सभापति लूणकरण बोथरा ,पारसमल जैन ,शंकरमाली , जय माँ अम्बे युवा ग्रुप के अध्यक्ष जगदीश परमार सहित सेकड़ो भक्त मौजूद रहे।loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें