सोमवार, 5 अक्टूबर 2015

समदड़ी । चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, कबूला जुर्म

समदड़ी । चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, कबूला जुर्म

रिपोर्ट :- सुनील दवे /  समदड़ी

समदड़ी । रेलवे पुलिस में कार्यरत सब इस्पेक्टर प्रहलाद सहाय के गले से चेन चोरी होने का मामला 29 सितम्बर का हैं जब सब इस्पेक्टर को पता चला की उसके गले की चैन जो करीब 2 तोले के आस पास जिसकी कीमत करीब 60000 के लगभग थी वो उसके गले में नही थी । इस पर प्रहलाद सहाय ने समदड़ी थाने में समदड़ी स्टेशन पर चने मुगफली बेचने वाले सुमेर और मूलाराम नाम के दो लोगो के खिलाफ नामजद मुगदमा दर्ज करवाया । 

news के लिए चित्र परिणाम

समदड़ी पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए तुंरत दोनों आरोपियों को गिफ्तार कर लिया । शुरुआती पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने से साफ़ इनकार कर दिया मगर जब शख्ती से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने तोते की तरह फटा फट चेन चोरी की वारदात को कबूल कर दिया । और उससे भी बड़ा खुलासा करते हुए हुए चोरो ने बताया की सब इस्पेक्टर और उनकी अच्छी मित्रता हैं कई बार साथ में शराब पी चुके हैं । उस दिन भी साहब की और से हमे शराब की दावत दी गयी थी जब हम तीनो ही शराब के नशे में चूर हो गए तब हमने नशे में धुत इस्पेक्टर की गले की चेन चुरा ली । इन दोनों आरोपियों से समदड़ी पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही हैं जिससे और भी कई वारदातो के खुलासे हो सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें