रविवार, 9 अगस्त 2015

बाड़मेर समिति बैठक में पानी को लेकर हंगामा

बाड़मेर समिति  बैठक में पानी को लेकर हंगामा 
बाड़मेर पंचायत समिति बाड़मेर की साधारण सभा की बैठक में जोरदार हंगामा ।बाड़मेर शहर समेत बलदेवनगर ,तिलकनगर,दानजी की होदी एरिया में पानी की समस्या एवम् पाइप लाइनो की लीकेज को लेकर पंचायत समिति सदस्य महेश सियाग ने जोरदार मुद्दा उठाया।उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग  के अधिकारियो की अकर्मण्यता के चलते जगह जगह पाइपलाइन टूटी पड़ी है।जनता त्रस्त है।

बैठक में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,ज़िला प्रमुख प्रियंका मेघवाल,प्रधान पुष्पा बेनीवाल,विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी सहित सभी पंचायत समिति सदस्य ,सरपंचगण मौजूद थे।

गौरव पथ भाचभर का लोकार्पण।।विकास में कोई कमी नही आएगी।।मानवेन्द्र सिंह



गौरव पथ भाचभर का लोकार्पण।।विकास में कोई कमी नही आएगी।।मानवेन्द्र सिंह



बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने कहा की शिव क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही आएगी।हर तरह के विकास के कार्यो को प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं।।मानवेन्द सिंह भाचभर में ग्रामीण गौरव पथ का लोकार्पण के बाद जान सभा को संबोधित कर रहे थे।।उन्हीने कहा की केंद्र में मोदी सरकार बेहतर कार्य किया।।बाड़मेर के विकास को प्राथमिकता दी जा रहे हैं।नर्मदा नहर का पानी भी जल्द रामसर तक पहुँच जाएगा। सडको का बहुत काम हो रहा हैं। उन्होंने कहा की बाड़मेर के विकास में कोई कसर न छोड़ी जायेगी।।।

पाक: बच्चों के सेक्शुअल अब्यूज के 400 वीडियो मिले, 50 रुपए में बेची जाती थी कॉपी

पाक: बच्चों के सेक्शुअल अब्यूज के 400 वीडियो मिले, 50 रुपए में बेची जाती थी कॉपी


प्रतीकात्मक फोटो।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चाइल्ड सेक्शुअल अब्यूज (बच्चों के साथ यौन दुराचार) का मामला सामने आया है। यहां 280 बच्चों के साथ हुए यौन दुराचार से जुड़े 400 वीडियोज सामने आए हैं। मामले में केंद्रीय जांच की डिमांड की गई है। पाकिस्तान के पंजाब चाइल्ड प्रोटेक्शन ब्यूरो की प्रमुख सबा सादिक ने इसे पाकिस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा चाइल्ड सेक्शुअल अब्यूज का मामला बताया है। 90 के दशक में पाकिस्तान में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। उस वक्त लाहौर में 100 से ज्यादा बच्चों के साथ सेक्शुअल अब्यूज के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी।
क्या है मामला
>पाकिस्तानी अखबार द नेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित बच्चों की उम्र 14 साल से कम है। इनमें एक छह साल का बच्चा भी शामिल है, जिसे एक अन्य शख्स के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता था। वीडियोज विभिन्न लोकेशंस, मसलन- खेतों, वॉशरूम, बेडरूम, सुनसान मकानों में फिल्माए गए हैं।
>एक वीडियो में एक दस साल की स्कूल की लड़की के साथ 14 साल का लड़का छेड़खानी करता है। एक दस साल के बच्चे ने बताया कि उसे बंदूक की नोक पर एक हवेली में ले जाया गया, जहां बारी-बारी से छह लोगों ने उसके साथ संबंध बनाए।
>पुलिस ने एक 13 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है, जिस पर एक हमउम्र लड़के के साथ सेक्स करने का आरोप है। लड़के की मां का कहना है कि उसके बेटे से ऐसा जबरन कैमरे के सामने करवाया गया। एक स्थानीय शख्स का कहना है कि ये वीडियोज ब्रिटेन, यूरोप और अमेरिका से ऑपरेट हो रहे गे पेार्न साइट्स को बेचा गया। एक पीड़ित ने बताया कि उसने एक बार गैंग के एक मेंबर को स्काईप पर दूसरे देश में बैठे कस्टमर से बातचीत करते सुने।
>गैंग ने कथित तौर पर इन वीडियोज के जरिए बच्चों और उनके परिवारों को ब्लैकमेल किया और लाखों रुपए ऐंठे। एक मां ने कहा कि उसने अपने 14 साल के बेटे के वीडियोज को सार्वजनिक न किए जाने की एवज में ब्लैकमेलर्स को 6 लाख रुपए के गहने दे दिए।
>पुलिस के मुताबिक, बच्चों के साथ इस तरह के गलत काम 2006 से शुरू हुए जो बीते साल तक जारी रहे। वीडियोज देखकर बहुत सारे परिवारों ने अपने बच्चों को पहचाना है।
>रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियोज हजारों की तादाद में 50 रुपए प्रति कॉपी के हिसाब से कसूर जिले के हुसैन खंवाला गांव में बेचे गए। एक पीड़ित ने बताया कि उसके साथ गलत काम किए जाने से पहले उसे ड्रग्स का इंजेक्शन दिया गया।
कैसे सामने आया मामला
स्कैंडल का खुलासा हाल ही में हुआ। एक प्रदर्शन मंगलवार को कसूर जिले के डोलेवाला गांव में हुआ। यहां पीड़ित परिवारों और पुलिसवालों के बीच संघर्ष हुआ। इसमें 25 लोग घायल हो गए। करीब 4000 लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए थे। ये लोग वीडियोज बनाने वाले दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इस मामले में अभी तक सिर्फ 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पीड़ितों के घरवालों का आरोप है कि इस गैंग में करीब 25 लोग शामिल हैं, जिसमें युवा और कुछ अधेड़ भी शामिल हैं। घरवालों का यह भी कहना है कि पुलिस दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है।

बस, मेट्रो में प्रेमी जोड़ों की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सार्वजनिक, छिड़ी बहस

बस, मेट्रो में प्रेमी जोड़ों की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सार्वजनिक, छिड़ी बहस


बीजिंग: चीन में प्रेमी जोड़े प्रेम का इजहार यूं तो चारदीवारी के अंदर ही करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया गाहे-बगाहे ऐसे अंतरंग क्षणों को सार्वजनिक करने का काम कर रहा है, जिस पर पूरे चीन में एक चर्चा छिड़ गई है। कुछ इसे सही तो कुछ गलत मान रहे हैं।बस व मेट्रो में आलिंगनरत प्रेमी जोड़ों की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद सार्वजनिक जगहों पर प्रेम का सार्वजनिक इजहार (पीडीए) के मुद्दे पर जुलाई में एक गरमागरम बहस छिड़ गई है। पहला मामला यहां के किंगदाओ शहर का है, जहां एक वरिष्ठ नागरिक ने बस में एक जोड़े को चुंबन व आलिंगनरत होने से रोका। उनके हस्तक्षेप से पुरुष झल्ला गया और बात बढ़कर दोनों के बीच हाथापाई तक पहुंच गई। एक स्थानीय टेलीविजन चैनल ने इस खबर को प्रसारित किया, जिसे बाद में वेबसाइटों पर भी प्रकाशित किया गया।




वहीं, शेनयांग शहर में एक मेट्रो कोच में एक अन्य जोड़े की चुंबन व आलिंगन की दो तस्वीरें सामने आई। एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इन तस्वीरों के पोस्ट होने के बाद इसका धड़ल्ले से प्रसार हुआ। कई चीनी नागरिकों ने शेनयांग में जोड़े के आचरण को शर्मनाक व घृणित ठहराया। पेकिंग विश्वविद्यालय में मास कम्युनिकेशन का अध्ययन करने वाली ली शियाओटोंग ने हालांकि इससे असहमति जताई। उन्होंने कहा कि युवाओं से क्या छिपा है। एक अन्य पीडीए कांड में एक ऑफिस में एक महिला अपने पुरुष मित्र को खिलाते हुए पकड़ी गई, जिसके बाद दोनों को नौकरी से निकाल दिया गया। नौकरी छोडऩे से पहले जोड़े ने ऑफिस में चुंबन लेते हुए एक सेल्फी खींची और उसे महिलाओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। महिला ने पीडीए की आलोचना करने वालों को ईर्ष्यालु अंकल आंटी करार दिया।




पेकिंग युनिवर्सिटी में समाजशास्त्री लीउ नेंग ने कहा कि समय के साथ पीडीए के बारे में लोगों का विचार बदला है और विभिन्न पीढिय़ां उचित व्यवहार की अलग-अलग तरीके से व्याख्या करती हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि चीनी पहले की तुलना में अब और मुखर हुए हैं। लीउ ने कहा कि पीडीए के मामलों को सार्वजनिक कर सनसनी फैलाने में मीडिया ने बड़ी भूमिका निभाई है। यह एक तरह का भ्रम पैदा करता है कि युवा जोड़े सीमा से बाहर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक अधिक खुली संस्कृति प्रेम को दर्शाने के लिए एक माहौल का निर्माण करती है। लीउ ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपने प्रेम को प्रदर्शित कर वे अपनी खुशियों को साझा करना चाहते हैं।




बाड़मेर शराब के सेवन से मौत

बाड़मेर शराब के सेवन से मौत 

बाड़मेर। कोतवाली थानांतर्गत इंदरागांधी गांधी सर्किल के पास रेल पटरी और नाले के पास एक व्यक्ति की मिला शव। कोतवाली पुलिस पहुची मोके पर शराब के नशे से हुई मौत। मृतक के पास से शराब की बोतल मिली नगा राम पुत्र माना राम देवासी निवासी आंटा सीयाणी के रूप में शिनाख्त हुई। पास में 5960 रूपये आधार कार्ड और टेबलेट मिली हैं। मृतको के परिजनों को पुलिस ने किया सूचित।

नई दिल्ली।नशाखोरी के खिलाफ आवाज उठाने वाली 'आप' विधायक पर हमला, सिर फोड़ा



नई दिल्ली।नशाखोरी के खिलाफ आवाज उठाने वाली 'आप' विधायक पर हमला, सिर फोड़ा

नशाखोरी के खिलाफ इन दिनों अभियान छेडऩे वाली चांदनी चौक से 'आप' विधायक अल्का लांबा पर रविवार को कश्मीरी गेट के पास हमला किया गया। नशाखोरों ने लाबां पर पत्थरोंं से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया। अल्का को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



घटना रविवार को सुबह पांच बजे की है। अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी खुद लांबा ने ट्वीट करके दी। लांबा हनुमान मंदिर के बाहर नशाखोर लोगों से मिलने गई थी।



अल्का ने अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी ट्विटर पर देते हुए कहा कि 'नशे के खिलाफ लड़ाई का अंजाम, मुझ पर हमला कर मेरा सिर फोड़ दिया गया। खून बहने के बावजूद भी मैं मैदान नहीं छोडूगीÓ

बाड़मेर थार एक्सप्रेस में पांच पाक यात्रियों को रोका

बाड़मेर थार एक्सप्रेस में पांच पाक यात्रियों को रोका 


बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य चलने वाली थर एक्सप्रेस में भारत से पाक जाते समय 5 यात्रियों को वीजा फार्म में कान्त छंट के चलते मुनाबाव में इमिग्रेशन जाँच के दौरान रोक दिया। जानकारी के अनुसार 
मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान उन्हें रोका गया। रोका वीजा फॉर्म में काटछांट के चलते रोका यात्रियों को.इस फेरे में 832 यात्री गए पाकिस्तान,695 यात्री आए भारत।थार एक्सप्रेस मुनाबाव से जोधपुर के लिए रवाना

बाड़मेर सात दिन पहले पुलिस को सूचित किया फिर भी हो गयी हत्या

बाड़मेर सात दिन पहले पुलिस को सूचित किया फिर भी हो गयी हत्या 


बाड़मेर जिले के सरहदी थाना क्षेत्र सेडवा अंतर्गत एक विवाहिता ने सात रोज पूर्व थाना अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपनी हत्या होने अंदेशा व्यक्त किया था ,विवाहिता पुलिस अधीक्षक से मिली भी थी। पुलिस अधीक्षक ने सम्बंधित थाना अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही का भी लिखा मगर थाना अधिकारी की लापरवाही और कार्यवाही न करने के कारन आख़िरकार विवाहिता का अंदेशा सही निकला उसकी हत्या हो गयी ,

बाड़मेर युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया

बाड़मेर युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया

बाड़मेर जिला मिख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया जा रहा हैं , ।इस मौके ज़िला कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव आदरणीय हरीश   चौधरी ,बाड़मेर विधायक मेवाराम   जैन,ज़िला अध्यक्ष फतेहखां,युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम,उपाध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा सहित सैकड़ो की संख्या में युवा उपस्थित थे।इससे पहले सभी पधाधिकारियो ने झंडा रोहण किया

लाहौर।बॉलीवुड फिल्म 'फैंटम' पर बैन की मांग को लेकर पाक हाइकोर्ट पहुंचा आतंकी सईद



लाहौर।बॉलीवुड फिल्म 'फैंटम' पर बैन की मांग को लेकर पाक हाइकोर्ट पहुंचा आतंकी सईद

 मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के प्रमुख मास्टरमांइड और आतंकी संगठन जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद बॉलीवुड फिल्म फैंटम की मांग को लेकर पाकिस्तान के एक हाईकोर्ट पहुंंचा है। आतंकी सईद का आरोप है कि बॉलीवुड फिल्म की विषय वस्तु पाकिस्तान को बदनाम करने वाली है।


अपने वकील एके डोगरा के जरिए हाफिज सईद ने दलील दी है कि भारतीय फिल्म में पाकिस्तान और जमात उद दावा के खिलाफ खूब जहर उगला गया है।



फिल्म में 2008 के मुंबई हमले और वैैश्विक आतंकवाद को दिखाया गया है। वैश्विक आतंकवाद के विषय पर पाकिस्तान के खिलाफ नापाक प्रचार किया जा रहा है।



जमात उद दावा और लश्कर ए तैयबा के संस्थापक ने दावा किया कि पाकिस्तान की अदालतेंं भारत सरकार के जेयूडी या इसके किसी अन्य नेताओं का मुंबई हमले में संलिप्तता के आरोप को पहले ही खारिज कर चुकी है।



गौरतलब है कि हाफिज सईद को हमेशा भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए देखा जाता है। सईद पर अमेरिका ने भी एक करोड़ का इनाम घोषित कर रखा है।



वहीं सैफ अली खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म फैंटम 28 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

पीलीभीत।10 साल के बच्चे की बलि देने की आरोपी महिला अरेस्ट

10 साल के बच्चे की बलि देने की आरोपी महिला अरेस्ट


पीलीभीत। उत्तर प्रदेश की पीलीभीत जिला पुलिस ने सुनगढी क्षेत्र में साल भर पहले बालक की बलि देने की आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे शनिवार को जेल भेज दिया।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुनगढी क्षेत्र के रूपपुर कमालू की रहने वाली ओमवती ने अपने प्रेमी के बहकावे में आकर संतान प्राप्ति के लिए गेंदा लाल के पुत्र प्रियांषु (10 ) का अपहरण कर एक साल पहले उसकी बलि चढ़ा दी थी। महिला ने बालक की हत्या कर बलि के लिए उसका कान और पैर का एक अंगूठा काटा था।


उन्होंने बताया कि बालक की हत्या के खुलासे के बाद से ओमवती फरार चल रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला के बरखेड़ा निवासी पप्पू के अवैध संबंध थे। वह मां नहीं बन सकी थी। पप्पू को किसी ने बताया कि किसी बच्चे की बलि देने से संतान हो सकती है। इसी के चलते आमवती के प्रेमी पप्पू ने प्रियांषु का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी।


इस घटना में ओमवती के शामिल होने के पुलिस को सबूत मिले थे। उसके बाद ओमवती फरार हो गई थी। उन्होंने बताया कि सुनगढी पुलिस को सूचना मिली कि ओमवती घर पर है और पुलिस ने रूपपुर कमालू स्थित उसके धर से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।

जयपुर/बस्सी/कानोता।पति को बंधक बनाकर पत्नी से दुष्कर्म, लूटपाट

जयपुर/बस्सी/कानोता।पति को बंधक बनाकर पत्नी से दुष्कर्म, लूटपाट


जयपुर/बस्सी/कानोता। राजधानी जयपुर के समीप कानोता स्थित गांव बल्लूपुरा के एक फार्म हाउस में शुक्रवार देर रात घुसे चार लुटेरों ने चौकीदार और उसके परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। विरोध करने पर एक आरोपित ने उसकी पत्नी से दुष्कर्म किया।



इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एक नामजद लुटेरे सहित चार के खिलाफ लूटपाट, मारपीट और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।



एक फार्म हाउस में रहकर चौकीदारी करने वाला अपने परिवार के साथ वहीं रहता था। उसके साथ पत्नी और तीन बच्चे हैं। शुक्रवार रात चार लुटरे फॉर्म हाउस आए। इनमें से एक ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। साथ ही शराब की दुकान का पता और रास्ता पूछा। चौकीदार ने जैसे ही दरवाजा खोला, चारों लुटेरे जबरन धक्का देकर कमरे में घुस गए और उसे दबोच लिया। उससे मारपीट शुरु की। उसकी चीख सुनकर पत्नी और बच्चे आए तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की।



चाबी न देने पर पत्नी से किया दुष्कर्म



लुटेरों रस्सी से चौकीदार, उसकी पत्नी और तीनों बच्चों को बंधक बना लिया। उन्होंने कमरे में रखे बक्से की चाबी मांगी। पत्नी ने चाबी देने से इनकार कर दिया। लुटेरों ने चाबी न मिलने पर बक्से का ताला तोड़ा। उसमें रखी सोने की चेन, अंगूठी, चांदी की कनकती व अन्य जेवरात के साथ 700 रुपए निकाल लिए। पत्नी के चाबी देने से इनकार करने पर सुरेश नाम के लुटेरे ने उससे मारपीट की। बाद में बंधक से मुक्त कराकर उससे दुष्कर्म किया।



बस्सी एसीपी राजेश बेनीवाल शनिवार सुबह कानोता और बस्सी थानाधिकारी के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने छानबीन की और पीडि़त परिवार से पूछताछ के बाद छह संदिग्धों को हिरासत में लिया। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।



इनका कहना है



पीडि़त महिला का मेडिकल कराने पर दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है। वारदात के खुलासे के लिए कई टीम बनाईं हैं। नामजद बदमाश की तलाश की जा रही है।



राजेश बेनीवाल, एसीपी, बस्सी

मुगलों को भी पता था, गोवध का समर्थन कर शासन नहीं चला सकते : राजनाथ

मुगलों को भी पता था, गोवध का समर्थन कर शासन नहीं चला सकते : राजनाथ


नई दिल्ली। गोरक्षा पर जोर देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुगलों तक को पता था कि यदि उन्हें शासन चलाना है तो गोवध का खुला समर्थन व्यवहारिक नहीं होगा, जबकि ब्रिटिश लोग इस पहलू को समझने में विफल रहे।



वरिष्ठ भाजपा नेता ने शनिवार को कहा कि गृह मंत्री के रूप में उन्होंने सुनिश्चित किया है कि बांग्लादेश को होने वाली मवेशियों की तस्करी रोकी जाए। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इसके लिए लगातार प्रयास किए। राष्ट्रीय गोधन महासंघ द्वारा कषि मंत्रालय के सहयोग से



आयोजित गोरक्षा पर एक सम्मेलन में राजनाथ ने कहा कि मेरे पास मुगल शासकों के बारे में जो भी अल्प जानकारी है, मैं कह सकता हूं कि मुगल शासकों को ये बात पता थी। वे समझते थे कि गोवध कर और गोवध को खुला समर्थन कर, वे लंबे समय तक शासन नहीं कर सकते।Ó उन्होंने कहा, यहां तक कि बाबर ने भी अपनी वसीयत में लिखा, 'हम एक बार में दो चीजें नहीं कर सकते। या तो जनता के दिलों पर राज करो या गोमांस खाओ। केवल एक बात हो सकती है, साथ-साथ ये दोनों काम नहीं हो सकते।Ó



राजनाथ सिंह ने कहा कि जब ब्रिटिश भारत आए, भारतीय परंपरा का जिस तरह आदर होना चाहिए था, वैसा नहीं हुआ। वस्तुत: ये और खराब हो गई। आजादी की पहली लड़ाई (1857) की वजहों में से एक मुख्य वजह गाय की चर्बी थी, जो कारतूस में इस्तेमाल होती थी। इससे गाय के प्रति जनता की आस्था का पता चलता है।



गाय से जुड़े वैज्ञानिक पहलुआें पर विचार हो



राजनाथ सिंह ने कहा कि गाय से जुड़े सभी वैज्ञानिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पहलुओं पर भलीभांति विचार करने की जरूरत है। गृह मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद सरकार की ओर से गोरक्षा के लिए किए गए उपायों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बीएसएफ कर्मियों के प्रयासों की बदौलत बांग्लादेश को मवेशियों की तस्करी कम हुई है।



तस्करी रोकने बीएसएफ से की बात



उन्होंने कहा कि जब मैंने कार्यभार संभाला, महीनेभर में मैंने तय किया कि मैं गाय की तस्करी का भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौके पर जाकर जायजा लूंगा। तस्करी रोकना बहुत मुश्किल था, नदियां, दुर्गम जगह। आपको तस्करों से लडऩा है। राजनाथ ने कहा कि वे बीएसएफ जवानों के पास गए और कहा कि जब हम तस्करी रोक लें तभी इस बैठक को सफल माना जाएगा। सरकार ने गोरक्षा के लिए 500 करोड़ रुपए का आवंटन किया। भारतीय नस्ल की गायों पर अनुसंधान के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं।





गाय दूध देना बंद कर देगी तो सरकार देगी मुफ्त चारा



दूध देना बंद कर देने वाली गायों को बेचने से रोकने के लिए केंद्र सरकार गाय मालिकों को मुफ्त चारा देने की योजना बना रही है। केंद्रीय वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ऐसी गायों का वध होने से बचाने के लिए सरकार किसानों को मुफ्त चारा देगी ताकि किसान गायों के भरण-पोषण का खर्च वहन कर सकें। साथ ही ऐसे पशुधन को वन क्षेत्र के करीब घास उगाकर भी बचाने का उपाय किया जाएगा। गायों के वध पर उन्होंने कहा कि इस मसले को राज्य सरकारों को हल करना होगा।

यहां शिव के पूजन से मिलता है संतान प्राप्ति का वरदान



लोग भगवान शिव को संहारक मानते है, लेकिन शहर में ऐसा शिवालय भी है जहां पर लोग संतान प्राप्ति के लिए भगवान शिव को नमन करते हैं। संतान की इच्छा पूरी करने के कारण श्रद्धालुओं ने इनका नाम संतानप्रदेश्वर महादेव रखा है।



पहाड़ी एवं सघन हरियाली से घिरे गालव ऋषि की तपोभूमि गलता तीर्थ के मुख्य द्वार गलता गेट के पास स्थापित प्राचीन मंदिर श्री गीता गायत्रीजी में संतानप्रदेश्वर मंशापूर्ण महादेव विराजमान हैं।



पहले यहां चारों और सघन वन था, आस-पास कोई बस्ती भी नहीं थी। मंदिर के सामने केवल अग्रवाल समाज की धर्मशाला बना हुई थी। शाम को पांच बजे बाद लोग यहां आने से कतराते थे।







मंदिर के महंत भरत लाल चौबे ने बताया कि चौबे परिवार में संतान नहीं होने से कई पीढि़यों से गोद संतान गोद लेने की परंपरा चल रही थी।



इस पर वेद मर्मज्ञ पंडित गोविंद नारायण चौबे ने जगत जननी और मोक्ष प्रदायिनी गायत्री माता के निकट भोले बाबा का भी मंदिर बनवाकर संतानप्रदेश्वर मंशापूर्ण महादेव की स्थापना की। इसके बाद चौबे परिवार में संतान होना शुरू हो गया।







जब लोगों को इस बारे में जानकारी मिली तो कई शिव भक्त भी संतान की इच्छा से यहां आने लगे और उनकी मनोकामनाएं भी पूरी हुईं। लोग यहां महादेव को संतानप्रदेश्वर या संतानेश्वर महादेव कहने लगे।



मंदिर में शिव परिवार विराजित है जिसमें गणेशजी दाहिनी आवृति के हैं। साथ ही बाल स्वरूप हनुमान भी विराजित हैं।







चढ़ाते हैं सवा लाख बिल्व पत्र

शिव आराधना के तहत प्रतिवर्ष सावन के महीने में यहां सवा लाख बिल्व पत्र अर्पित किए जाते हैं। इसमें शिवजी के दिव्य अभिषेक के बाद शिव भक्त 36 घंटे तक, शिवसहस्त्र नामावली, रुद्रीपाठ, शिवतांडव स्तोत्र आदि का पाठ करते हैं।







पुजारी परिवार के राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि इस शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक कर सहस्त्र बिल्व पत्र अर्पित करें और संतान की कामना करने पर भोले बाबा प्रसन्न होकर मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं। मंदिर में अखंड ज्योति हमेशा प्रज्वलित रहती है।

शनिवार, 8 अगस्त 2015

गंगानगर सीमा सुरक्षा बल अतिरिक्त महानिदेशक एम के सिंघला ने सीमा चैकियां का भ्रमण

 गंगानगर सीमा सुरक्षा बल अतिरिक्त महानिदेशक एम के सिंघला ने सीमा चैकियां का भ्रमण 
सीमा सुरक्षा बल के पश्चिमी कमाण्ड के अतिरिक्त महानिदेशक एम के सिंघला ने राजस्थान गुजरात के 4 दिवसीय सीमा क्षेत्र की विजिट के दौरान शनिवार को राजस्थान के गंगानगर से लगती पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की कई सीमा चैकियां का भ्रमण कर वहां सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया, तथा पूरी पश्चिमी सीमा पर चल रहे आॅपरेशन अलर्ट एक्सरसाईज का जायजा लिया। वे रविवार को बीकानेर तथा सोमवार को जैसलमेर से लगती सीमा चैकियों को विजिट कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर के उपमहानिरीक्षक रवि गांधी ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा अतिरिक्त महानिदेषक (पश्चिमी कमाण्ड) अपने चार दिवसीय राजस्थान और गुजरात सीमान्त की सीमा चैकियों के दौरे हेतु शनिवार को श्रीगंगानगर पहुॅचे, वहां पहुंचने पर गंगानगर सेक्टर के डी.आई.जी बी.एस.बाजवा सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगुवानी की।

उन्होंने बताया कि इस दौरे के दौरान अतिरिक्त महानिदेषक सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा तथा सीमा पर चल रहे ओप्स एलर्ट का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने आज श्रीगंगानगर के कई सीमा चैकियों का भ्रमण कर सुरक्षा संबधी की जा रही गतिविधियों को वारिकी से देखा।

गांधी ने बताया कि राजस्थान सीमान्त के सीमा पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा कडी चैकसी रखी जा रही है। विभिन्न सुरक्षा संबंधी बिन्दुओं को मध्यनजर रखते हुए सीमा सुरक्षा बल की ओर से पाकिस्तान से सटी राजस्थान सीमा पर ओप्स एलर्ट चलाया जा रहा है। इस आॅपरेशन के तहत सघन पेट्रोलिंग और चेकिंग कि जा रही है। इस दौरान चैकसी हेतु विषेष उपकरणो का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस दौरे के दौरान राजस्थान सीमान्त के प्रमुख महानिरीक्षक डाॅ. बी आर मेघवाल, भारतीय पुलिस सेवा, महानिरीक्षक तथा श्री रवि गाॅधी, उप महानिरीक्षक , श्री मोहम्मद बिलाल खान उप महानिरीक्षक भी उपस्थ्ति रहेगें। अतिरिक्त महानिदेशक बीकानेर तथा जैसलमेर सीमा का भी दौरा करेगें।