रविवार, 9 अगस्त 2015

बस, मेट्रो में प्रेमी जोड़ों की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सार्वजनिक, छिड़ी बहस

बस, मेट्रो में प्रेमी जोड़ों की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सार्वजनिक, छिड़ी बहस


बीजिंग: चीन में प्रेमी जोड़े प्रेम का इजहार यूं तो चारदीवारी के अंदर ही करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया गाहे-बगाहे ऐसे अंतरंग क्षणों को सार्वजनिक करने का काम कर रहा है, जिस पर पूरे चीन में एक चर्चा छिड़ गई है। कुछ इसे सही तो कुछ गलत मान रहे हैं।बस व मेट्रो में आलिंगनरत प्रेमी जोड़ों की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद सार्वजनिक जगहों पर प्रेम का सार्वजनिक इजहार (पीडीए) के मुद्दे पर जुलाई में एक गरमागरम बहस छिड़ गई है। पहला मामला यहां के किंगदाओ शहर का है, जहां एक वरिष्ठ नागरिक ने बस में एक जोड़े को चुंबन व आलिंगनरत होने से रोका। उनके हस्तक्षेप से पुरुष झल्ला गया और बात बढ़कर दोनों के बीच हाथापाई तक पहुंच गई। एक स्थानीय टेलीविजन चैनल ने इस खबर को प्रसारित किया, जिसे बाद में वेबसाइटों पर भी प्रकाशित किया गया।




वहीं, शेनयांग शहर में एक मेट्रो कोच में एक अन्य जोड़े की चुंबन व आलिंगन की दो तस्वीरें सामने आई। एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इन तस्वीरों के पोस्ट होने के बाद इसका धड़ल्ले से प्रसार हुआ। कई चीनी नागरिकों ने शेनयांग में जोड़े के आचरण को शर्मनाक व घृणित ठहराया। पेकिंग विश्वविद्यालय में मास कम्युनिकेशन का अध्ययन करने वाली ली शियाओटोंग ने हालांकि इससे असहमति जताई। उन्होंने कहा कि युवाओं से क्या छिपा है। एक अन्य पीडीए कांड में एक ऑफिस में एक महिला अपने पुरुष मित्र को खिलाते हुए पकड़ी गई, जिसके बाद दोनों को नौकरी से निकाल दिया गया। नौकरी छोडऩे से पहले जोड़े ने ऑफिस में चुंबन लेते हुए एक सेल्फी खींची और उसे महिलाओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। महिला ने पीडीए की आलोचना करने वालों को ईर्ष्यालु अंकल आंटी करार दिया।




पेकिंग युनिवर्सिटी में समाजशास्त्री लीउ नेंग ने कहा कि समय के साथ पीडीए के बारे में लोगों का विचार बदला है और विभिन्न पीढिय़ां उचित व्यवहार की अलग-अलग तरीके से व्याख्या करती हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि चीनी पहले की तुलना में अब और मुखर हुए हैं। लीउ ने कहा कि पीडीए के मामलों को सार्वजनिक कर सनसनी फैलाने में मीडिया ने बड़ी भूमिका निभाई है। यह एक तरह का भ्रम पैदा करता है कि युवा जोड़े सीमा से बाहर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक अधिक खुली संस्कृति प्रेम को दर्शाने के लिए एक माहौल का निर्माण करती है। लीउ ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपने प्रेम को प्रदर्शित कर वे अपनी खुशियों को साझा करना चाहते हैं।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें