रविवार, 9 अगस्त 2015

लाहौर।बॉलीवुड फिल्म 'फैंटम' पर बैन की मांग को लेकर पाक हाइकोर्ट पहुंचा आतंकी सईद



लाहौर।बॉलीवुड फिल्म 'फैंटम' पर बैन की मांग को लेकर पाक हाइकोर्ट पहुंचा आतंकी सईद

 मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के प्रमुख मास्टरमांइड और आतंकी संगठन जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद बॉलीवुड फिल्म फैंटम की मांग को लेकर पाकिस्तान के एक हाईकोर्ट पहुंंचा है। आतंकी सईद का आरोप है कि बॉलीवुड फिल्म की विषय वस्तु पाकिस्तान को बदनाम करने वाली है।


अपने वकील एके डोगरा के जरिए हाफिज सईद ने दलील दी है कि भारतीय फिल्म में पाकिस्तान और जमात उद दावा के खिलाफ खूब जहर उगला गया है।



फिल्म में 2008 के मुंबई हमले और वैैश्विक आतंकवाद को दिखाया गया है। वैश्विक आतंकवाद के विषय पर पाकिस्तान के खिलाफ नापाक प्रचार किया जा रहा है।



जमात उद दावा और लश्कर ए तैयबा के संस्थापक ने दावा किया कि पाकिस्तान की अदालतेंं भारत सरकार के जेयूडी या इसके किसी अन्य नेताओं का मुंबई हमले में संलिप्तता के आरोप को पहले ही खारिज कर चुकी है।



गौरतलब है कि हाफिज सईद को हमेशा भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए देखा जाता है। सईद पर अमेरिका ने भी एक करोड़ का इनाम घोषित कर रखा है।



वहीं सैफ अली खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म फैंटम 28 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें