बाड़मेर। अब आशा देगी जल बचत का सन्देश
- जलदाय विभाग और चिकित्सा विभाग की संयुक्त पहल
- शहर में 68 स्थानो पर लगेगी चित्र प्रदर्शनी
बाड़मेर। हर गली हर मोहल्ले में सेहत की हिफाजत करने वाली चिकित्सा विभाग की पहली कड़ी आशा अब शहर में जल बचत का सन्देश देती नजर आएगी। जान स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के विशेष अनुरोध पर चिकित्सा विभाग ने अपनी संयुक्त सेवाएं देने पर हामी भर दी है है। जान स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया की जिले के हर इलाके तक आशा सहयोगिनो की पहुंच है और कर बरसो से ये अपने इलाके में स्वास्थ्य को लेकर बेहतरीन कार्य कर रही है ऐसे में सीसीडीयू के आई ई सी अनुभाग के नवाचार के रूप में इस आशाओ का जल चेतना सन्देश सम्प्रेषण में शामिल किया जा रहा है।
सीसीडीयू के आई ई सी अनुभाग के परामर्शदाता अशोकसिंह ने बताया की स्वास्थ्य विभाग के बहुत बड़े समूह का साथ जलदाय विभाग को मिल जाने से जल बचत के सन्देश को और अधिक व्यापकता मिलेगी। सिंह के मुताबित जलदाय विभाग की इस नविन पहल के लिए जिला समन्वयक आशा राकेश भाटी को विभाग द्वारा सहमति के लिए अनुरोध ल किया गया था जिसकी स्वीकृति के बाद इसी सप्ताह से इस नविन पहल की शुरुवात की जायेगी।
68 स्थानो पर चित्र प्रदर्शनी
जलदाय विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सयुक्त रूप से चलाये जाने वाले इस जल चेतना कार्यकर्म में शहर के 68 स्थानो पर चित्र प्रदर्शनी का आयोेजन किया जायेगा इस चित्र प्रदर्शनियों में जल अपव्यय रोकने , खुले पाईप के मुहाने पर नल लगाने और वर्ष जल संग्रहण करने समेत कई जन हितेषी संदेशो को मनभावन चित्रो के माध्यम से आम जनता के सामने रखे जाएंगे। इन सभी चित्र प्रदर्शनियों में आम जनता को जल बचत का सन्देश देने का माध्यम विभाग की ईकाई सीसीडीयू का आई ई सी अनुभाग और आशा बनेगे। विभाग इस बात को लेकर निश्चित है की इन प्रदर्शनियों में शहर के बहुत से आबादी जल बचत के संदेश को ग्रहण करेगी।
आयोजित हुई नुक्क्ड़ चौपाल
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सीसीडीयू इकाई द्वारा शुरू किये गए सेव वाटर सेव सिटी अभियान के तहत मंगलवार को इंद्रा कॉलोनी ,इंद्रा नगर और हिंगलाज नगर में नुक्क्ड़ चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे आम जनता को नलो पर टोंटी लगाने ,पानी को व्यर्थ न बहाने और पानी को सग्रहित करने के लिए समझाईस की गई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार की देखरेख में आयोजित किये जा रहे इस अभियान में नुक्क्ड़ चौपालो के साथ पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।