मंगलवार, 2 जून 2015

बाडमेर। कल रामसर का कुंआ में राजस्व लोक अदालत का आयोजन

बाडमेर। कल रामसर का कुंआ में राजस्व लोक अदालत का आयोजन



बाडमेर, 2 जून। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार 3 जून को बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत रामसर का कुंआ, शिव उपखण्ड में मोखाब, बायतु उपखण्ड में ग्राम पंचायत झाक, गुड़ामालानी उपखण्ड में ग्राम पंचायत नोखड़ा व अणखिया के लिए नोखड़ा, बालोतरा उपखण्ड में ग्राम पंचायत कनाना, पारलू, उमरलाई व जानियाना के लिए पारलू, धोरीमना उपखण्ड में लोहारवा व भीलों की ढाणी कल्ला के लिए लोहारवा तथा चैहटन उपखण्ड में ग्राम पंचायत धारासर व ढोक के लिए ढोक में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

news के लिए चित्र परिणाम

क्या मोदी सरकार कारगिल शहीद भीखाराम को मिलेगा न्याय

क्या मोदी सरकार कारगिल शहीद भीखाराम को मिलेगा न्याय 



सुनील दवे / समदड़ी 



IMG_20150601_175139.jpg दिखाया जा रहा हैबाड़मेर। कारगिल युद के दौरान भारतीय सेना के केप्टन संदीप कालिया छः जवानों का पाकिस्तान सेना द्वारा अपहरण करने के बाद उनकी हत्या कर शव को क्षतविक्षिप्त अवस्था में वापस लौटाने के मामले को अन्तर्राष्ट्रीय न्यायलय में ले जाने से वर्तमान मोदी सरकार के यू टर्न के बाद शहीद भीखाराम के परिवार से फैसले से काफी दुखी व मायूस है। हलाकि केंद्र सरकार ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट इजाज़त दे तो वह पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत में जाने को तैयार है। यह परिवार पिछले 15 साल न्याय के इन्तजार में है गौरतलब है कि कारगिल शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के साथ छः जवानों की टोली में भीखाराम भी साथ में था।  कारगिल में ऑपरेशन विजय के दौरान भीखाराम को अप्रैल के अंत में कारगिल भेजा गया। वह उन कुछ जवानों में से एक था, जिन्हें सबसे पहले कारगिल में लगाया गया। वह कारगिल की काकसर अग्रिम चौकी पर तैनात था। 4 जाट रेजीमेंट के छः जवानों की जिस टोली को, घुसपैठ की सूचना के बाद 14 मई 99 को पेट्रोलिंग के लिए कारगिल के काकसर सैक्टर में भेजा गया, उनमें भीखाराम भी शामिल था। 



बजरंग चैक पोस्ट पर तैनात भीखाराम को पेट्रोलिग के दौरान वहां मौजूद पाकिस्तानी घुसपैठियों व रेंजरों ने चारों और से घेर कर अचानक हमला बोला। कई घंटो के खूनी संघर्ष के बाद अततः उन्हें अन्य पांच साथियों सहित बंदी बना लिया और पाकिस्तान ले जाकर उन्हें भंयकर यातनाएं दी उनके अंग-भंग कर नृशंस हत्या कर दी। इनमें लेफ्टिनेंट सौरभ कालिया, भीखाराम, अर्जुनराम, भंवरलाल, मूलाराम व नरेशसिंह शामिल थे। इनमें से चार भीखाराम, भंवरलाल, अर्जुनराम व मूलाराम राजस्थान के थे। इनके क्षत-विक्षत शत पाकिस्तान ने 26 दिन बाद 9 जून 1999 को भारत को लौटाए। शहीद भीखाराम के छोटे भाई पद्मा राम ने निराषा जाहिर करते हुवे कहा कि कि उन्हें केन्द्र में भाजपा के नरेन्द्र मोदी सरकार के सत्ता में आने पर काफी उम्मीदें थी, तथा विष्वास था कि सत्ता में आते ही वे इस मामले को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जायेंगे तथा उन्हें न्याय दिलाएंगे, उन्हें पूरा विष्वास था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं इस मामले में रूचि दिखाकर इस पूरे मामले को अन्तर्राष्ट्रीय न्यायलय में ले जाकर पाकिस्तानी सेना के दोषी व्यक्तियों को जरूर सजा दिलवाएंगे, मगर केन्द्र में पूर्ण बहुमत होने के बावजूद भी वे ऐसा नहीं कर पाए तथा आज उनकी सरकार की तरफ से स्पष्ट मना करने से उन्हें निराषा व दुख हुवा हैं, उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये वे इस मामले को लेकर लड़ाई लड़ रहे शहीद केप्टन संदीप कालिया के परिवार के साथ में हैं तथा अपने शहीद भाई को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उधर शहीद की पिता चेनाराम ने भी केन्द्र के एन.डी.ए सरकार के इस फैसले पर नाराजगी व्यक्त करते हुवे कहा कि उन्हें गहरी निराषा हुई हैं कि देष के लिये शहीद हुवे उसके पति को न्याय दिलवाने में सरकार पीछे हट रही हैं। वे कहती हैं कि सरकार ने उनके बेटे को किसी प्रकार के वीर चक्र या किसी प्रकार के अन्य गौरव, सेवा पदक देने की घोषणा नहीं की है। उन्हें मोदी सरकार से बहुत आषाएं थी मगर सरकार द्वारा आज इस मामले को अन्तर्राष्ट्रीय न्यायलय में ले जाने से साफ इंकार करने से वे शहीद भीखाराम के परिवार के पास इतने पैसे नहीं है कि अपने बेटे के लिए कोर्ट में लड़ाई लड़े लिहाजा शहीद भीखाराम का परिवार हमेशा इस बात की आस रहा है कि अगर कैप्टन कालिया को न्याय मिल जाए तो उसके बेटे को भी न्याय मिल जाएगा दरसल पाक सेना की गिरफ्त में कैप्टन कालिया और उनके 5 सैनिकों को जो यातनाएं दी गयीं, उसके खिलाफ न्‍याय के लिए कैप्टन कालिया परिवार जो जंग लड़ रहा है उसके साथ हमारे बेटे को भी इतने सालो बाद अब तो मोदी सरकार न्याय दिलाए

बाड़मेर। अब आशा देगी जल बचत का सन्देश

बाड़मेर। अब आशा देगी जल बचत का सन्देश

- जलदाय विभाग और चिकित्सा विभाग की संयुक्त पहल
- शहर में 68 स्थानो पर लगेगी चित्र प्रदर्शनी 


बाड़मेर। हर गली हर मोहल्ले में सेहत की हिफाजत करने वाली चिकित्सा विभाग की पहली कड़ी आशा अब शहर में जल बचत का सन्देश देती नजर आएगी। जान स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के विशेष अनुरोध पर चिकित्सा विभाग ने अपनी संयुक्त सेवाएं देने पर हामी भर दी है है। जान स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया की जिले के हर इलाके तक आशा सहयोगिनो की पहुंच है और कर बरसो से ये अपने इलाके में स्वास्थ्य को लेकर बेहतरीन कार्य कर रही है ऐसे में सीसीडीयू के आई ई सी अनुभाग के नवाचार के रूप में इस आशाओ का जल चेतना सन्देश सम्प्रेषण में शामिल किया जा रहा है। 

aasha 1.jpg दिखाया जा रहा है

सीसीडीयू के आई ई सी अनुभाग के परामर्शदाता अशोकसिंह ने बताया की स्वास्थ्य विभाग के बहुत बड़े समूह का साथ जलदाय विभाग को मिल जाने से जल बचत के सन्देश को और अधिक व्यापकता मिलेगी। सिंह के मुताबित जलदाय विभाग की इस नविन पहल के लिए जिला समन्वयक आशा राकेश भाटी को विभाग द्वारा सहमति के लिए अनुरोध ल किया गया था जिसकी स्वीकृति के बाद इसी सप्ताह से इस नविन पहल की शुरुवात की जायेगी। 

68 स्थानो पर चित्र प्रदर्शनी 

जलदाय विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सयुक्त रूप से चलाये जाने वाले इस जल चेतना कार्यकर्म में शहर के 68 स्थानो पर चित्र प्रदर्शनी का आयोेजन किया जायेगा इस चित्र प्रदर्शनियों में जल अपव्यय रोकने , खुले पाईप के मुहाने पर नल लगाने और वर्ष जल संग्रहण करने समेत कई जन हितेषी संदेशो को मनभावन चित्रो के माध्यम से आम जनता के सामने रखे जाएंगे। इन सभी चित्र प्रदर्शनियों में आम जनता को जल बचत का सन्देश देने का माध्यम विभाग की ईकाई सीसीडीयू का आई ई सी अनुभाग और आशा बनेगे। विभाग इस बात को लेकर निश्चित है की इन प्रदर्शनियों में शहर के बहुत से आबादी जल बचत के संदेश को ग्रहण करेगी।

आयोजित हुई नुक्क्ड़ चौपाल 

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सीसीडीयू इकाई द्वारा शुरू किये गए सेव वाटर सेव सिटी अभियान के तहत मंगलवार को इंद्रा कॉलोनी ,इंद्रा नगर और हिंगलाज नगर में नुक्क्ड़ चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे आम जनता को नलो पर टोंटी लगाने ,पानी को व्यर्थ न बहाने और पानी को सग्रहित करने के लिए समझाईस की गई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार की देखरेख में आयोजित किये जा रहे इस अभियान में नुक्क्ड़ चौपालो के साथ पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

सोमवार, 1 जून 2015

जैसलमेर। ओबीसी न्याय मंच ने पंरिडा अभियान का किया शुभारम्भ

जैसलमेर। ओबीसी न्याय मंच ने पंरिडा अभियान का किया शुभारम्भ 


जैसलमेर। ओबीसी न्याय मंच जैसलमेर ने गर्मी के मौसम में निरीह पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सोमवार को पंरिडा अभियान का श्री गणेष किया है। मंच के प्रवक्ता नरेष सोनी ने बताया कि मंच के अध्यक्ष मानसिंह देवडा की मौजूदगी में पंरिडा अभियान का श्रीगणेष शहर के व्यस्तम गांधी चैक में पंरिडा लगा किया। इस मौके पर हसन खांन कंधारी, हिम्मताराम प्रजापत, अनिल भाटी, सलीम छीपा, रहीम खान मूदंडी, नारायण सिंह चैहान मौजूद थे।
12.jpg दिखाया जा रहा है

बाड़मेर। सार्वजनिक श्मशान की चार दिवारी का महंत शंभुनाथ सैलानी ने किया शिलान्यास

बाड़मेर। सार्वजनिक श्मशान की चार दिवारी का महंत शंभुनाथ सैलानी ने किया शिलान्यास


बाड़मेर। पंचायत समिति रामसर के ग्राम पंचायत गंगाला में सार्वजनिक श्मशान की चार दिवारी का शिलान्यस चंचल प्राग मठ के महंत शंभुनाथ सैलानी द्वारा किया गया।

शिलान्यास समारोह के अवसर पर जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए महंत शंभुनाथ सैलानी ने कहा कि यह पुण्य का काम हैं, सर्वाजनिक श्मशान से आमजन को फायदा होगा। महंत सैलानी ने इस अवसर पर जनसहयोग का भी आग्रह किया तथा कहा कि चार दिवारी का कार्य जल्द ही पूर्ण करें जिससे लोगों के लिए फायदे मंद हो ताकि इस श्मशान को एक आदर्श श्मशान बनाया जा सके। इस अवसर पर गंगाला सरपंच नाथुराम जांगिड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि चार दिवारी के इस पूण्य कार्य के कार्य में सरकारी सहयोग के साथ साथ जन सहयोग भी करें, यह सार्वजनिक श्मशान हैं।

IMG-20150601-WA0037.jpg दिखाया जा रहा है

इस अवसर पर केलनोर ग्रामसेवक लूणाराम, गंगाला ग्रामसेवक मोहनलाल, नीम्बसिंह चैहान, उपसरपंच करमाली खांन, विरमाराम, अजाराम, दशरथ महेश्वरी एवं समस्त वार्डपंच सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। अंत में गंगाला सरपंच नाथूराम जांगिड़ ने चंचल प्राग मठ के महंत शंभुनाथ सैलानी का आभार व्यक्त किया।

बाडमेर। कगाऊ में कलक्टर की रात्री चैपाल कल

बाडमेर। कगाऊ में कलक्टर की रात्री चैपाल कल 


बाडमेर, 1 जून। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा मंगलवार को कगाऊ में रात्री चैपाल कर जनसुनवाई करेगे।

news के लिए चित्र परिणाम

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर मंगलवार को मीठड़ा व गरल में भ्रमण पश्चात् कगाऊ में पहुचकर रात्री चैपाल करेगे। इस दौरान वे जनसुनवाई कर ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुनेगें तथा समस्याओं का हाथो - हाथ निस्तारण करेगे।



जैसलमेर। 30 साल बाद हुआ नाम शुद्धिकरण

जैसलमेर। 30 साल बाद हुआ नाम शुद्धिकरण


जैसलमेर। हमीरा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र में सोमवार को लगा राजस्व शिविर केसरसिंह के लिए वरदान साबित हुआ। पिछले करीब 30 साल से उसके पिता का नाम राजस्व रिकाॅर्ड में तखत सिंह चला आ रहा था, जिसके चलते उसे ऋण सहित जमीन संबंधी विभिन्न गतिविधियों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके चलते वह पिछले एक सप्ताह से इस शिविर का इंतजार कर रहा था। 

news के लिए चित्र परिणाम

सोमवार को उसने शिविर में शिविर प्रभारी एसडीएम जयसिंह को इस बाबत प्रार्थना पत्र दिया तो एसडीएम ने तहसीलदार पीतांबरदास राठी तो तत्काल रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा। तहसीलदार की रिपोर्ट के बाद एसडीएम ने उसके पिता का नाम शुद्धिकरण कर ‘तगसिंह’ करने के आदेश जारी किए। केसर सिंह को जब अपने पिता के सही नाम की पास बुक मिली तो मारे खुशी के उसकी आंखों में आंसू आ गए। उसने राजस्व लोक अदालत जैसे कार्यक्रम के लिए सरकार व जिला प्रशासन का आभार जताया।

जैसलमेर। न्याय आपके द्वार शिविरों में हुआ प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर। न्याय आपके द्वार शिविरों में हुआ प्रकरणों का निस्तारण


जैसलमेर, 1 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में सोमवार को हमीरा व कोटड़ी में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन कर विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

news के लिए चित्र परिणाम

जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर में हमीरा पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 136 के तहत खाता दुरूस्तीकरण के 10, धारा 135 में नामांतरणकरण के 31, खाता दुरूस्ती (फर्द) के 6, धारा 53 में खाता विभाजन के 10 प्रकरण निस्तारित किए गए। सीमा ज्ञान के लिए 28 आवेदन लिए गए तथा 38 को राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसी प्रकार फतेहगढ क्षेत्र के कोटड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 136 में खाता दुरस्तीकरण के 2, धारा 135 में नामांतरणकरण के 29, खाता दुरूस्ती (फर्द) के 1, खाता विभाजन के 4 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 19 को राजस्व नकल प्रदान की गई।

जैसलमेर। जिला स्तरीय समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक आगामी 9 जून को

जैसलमेर। जिला स्तरीय समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक आगामी 9 जून को

जैसलमेर, 1 जून। जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आगामी 9 जून, मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी मुख्य प्रबन्धक, अग्रणी बैंक कार्यालय, जैसलमेर द्वारा दी गई।
news के लिए चित्र परिणाम

जैसलमेर। फतेहगढ के उचित मूल्य दुकानदारों की मासिक बैठक बुधवार को

जैसलमेर। फतेहगढ के उचित मूल्य दुकानदारों की मासिक बैठक बुधवार को
                   पोकरण, भनियाणा के उचित मूल्य के दुकानदारों की बैठक गुरूवार को
जैसलमेर, 1 जून। जिले के तहसील जैसलमेर/फतेहगढ़ के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की मासिक बैठक 03 जून, बुधवार को दोपहर 11.15 बजे जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लिमिटेड, जैसलमेर में एवम् तहसील पोकरण/भणियाणा के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की मासिक बैठक 04 जून, गुरूवार को दोपहर 11.15 बजे पोकरण तहसील कार्यालय पोकरण में रखी गयी है।

news के लिए चित्र परिणाम

जिला रसद अधिकारी गौतमचंद जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समस्त उचित मूल्य दुकानदार खाद्य सुरक्षा की सत्यापन/संषोधित सूचियां लेकर उपस्थित होना सुनिष्चित करें अन्यथा उचित मूल्य दूकान निलम्बन की कार्यवाही की जावेगी। नवीन रजिस्ट्रर छपवाते वक्त साथ में पुराने रजिस्ट्रर लाना सुनिष्चित करें। वरन नये रजिस्ट्रर नहीं छापे जाऐंगे।

उल्लेखनीय है कि खाद्य सुरक्षा की सूचियों का सत्यापन/संषोधन कार्य गरीब लोगों से जुड़ा कार्य है इसमें किसी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जावेंगी। इस बैठक में भाग न लेने वाले उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध नियमानुसार आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

-

बाड़मेर। कल बुठ जैतमाल में राजस्व लोक अदालत का आयोजन

बाड़मेर। कल बुठ जैतमाल में राजस्व लोक अदालत का आयोजन


                   न्याय आपके द्वार अभियान

बाडमेर, 1 जून। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार 2 जून को बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत बुठ जैतमाल, शिव उपखण्ड में राणासर व खुडाणी के लिए राणासर, बायतु उपखण्ड में ग्राम पंचायत रतेऊ, रामसर उपखण्ड में ग्राम पंचायत बुठिया व पादरिया के लिए बुठिया, सिणधरी उपखण्ड में ग्राम पंचायत कमठाई, सिवाना उपखण्ड में जेठन्तरी तथा चैहटन उपखण्ड में ग्राम पंचायत भलगांव व बावरवाला के लिए भलगांव में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

news के लिए चित्र परिणाम

बाडमेर। नियमित एवं सुचारू पेयजल आपूर्ति में कोताही बर्दास्त नही

बाडमेर। नियमित एवं सुचारू पेयजल आपूर्ति में कोताही बर्दास्त नही



जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा के लिए चित्र परिणाम
बाडमेर।1 जून। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने वर्तमान में भीषण गर्मीयों के मद्दे नजर जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इसमें कोताही बर्दास्त नही होगी। वह सोमवार को साप्ताहिक बैठक में जिले की पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर शर्मा ने गर्मी के मौसम के मद्दे नजर जलदाय विभाग के अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतते हुए आवश्यकता वाले क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में हैण्डपम्पों का विस्तृत सर्वे करा कर रिपोर्ट देने को कहा तथा सही व खराब हैण्डपम्पों की पृथक से सूचि देने को कहा। साथ ही खराब हैण्डपम्पों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने जिले में मलेरिया की आशंका को समाप्त करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर रोकथाम के उपाय करने को कहा। उन्होने शहर तथा अन्य क्षेत्रों में गन्दे पानी के ठहराव के स्थानों पर जला हुआ तेल डालने तथा एन्टी लार्वा एक्टीविटी की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की विस्तृत समीक्षा की तथा जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दों्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, क्षतिग्रस्त सडकों कीे मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, नालों के ओवरफ्लो संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित समाचार पत्रों के प्रकाशित समाचार के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए तत्काल जवाब प्रस्तुत करने तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का गम्भीरता पूर्वक निस्तारण करने एवं प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

बैठक में विधायक मेवाराम जैन ने अपने क्षेत्र में पेयजल की समस्याओं से अवगत कराया तथा खराब हैण्डपम्पों को तुरन्त दुरस्त करने की मांग की।

राजस्थान 12वीं (Arts) के रिजल्ट घोषित

राजस्थान 12वीं (Arts) के रिजल्ट घोषित


राजस्थान शिक्षा बोर्ड (Rajresults.nic.in) के द्वारा आयोजित की गयी 12वीं आर्ट्स संकाय के रिजल्ट आज यानी 1 जून को 4 बजे घोषित। इससे पहले बोर्ड ने अपनी विज्ञान और कॉमर्स संकाय के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। विज्ञान और कॉमर्स के रिजल्ट जिस प्रकार के आए हैं उन्हें देखते हुए लगता है कि आर्ट्स संकाय के रिजल्ट भी पहले से काफी बेहतर होंगे। राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट को देखें तो यह कहा जा सकता है कि यह बोर्ड प्रति वर्ष प्रगति कर रहा है। प्रति वर्ष इस बोर्ड के रिजल्ट पहले के और भी बेहतर होते जा रहे हैं। 



विद्यार्थी अपना रिजल्ट राजस्थान बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर या जागरण जोश के वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं। आपको बताते चले कि राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, (अजमेर) करती है। यहीं से सारे रिजल्ट को घोषित करने का कार्यक्रम संपन्न होता है।अपना रिजल्ट चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें - http://rajresults.nic.in/arts2015jun1st.htm

बालोतरा। 13 दिन बाद घायल अवस्था में मिली लापता महिला

बालोतरा। 13 दिन बाद घायल अवस्था में मिली लापता महिला 



रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। कल्याणपुर थाना इलाके के तिरसिगडी गांव की एक महिला वार्ड पंच को घायल हालत में कुछ लोगो ने बस स्टैंड पर छोड़ा और फरार हो गए। पीड़िता वार्ड पंच करीब 13 दिनों से लापता थी। पीड़िता सुजा देवी ने बताया कि आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया था।


ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए चित्र परिणाम
 इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने कल्याणपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज करवा रखा है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि पीड़िता का अपहरण करने वाले आरोपियों के खिलाफ कल्याणपुर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

ब्रेकिंग न्यूज़। बाड़मेर। कैमिकल से भरा ट्रक पलटा,1 की मौत 2 घायल

ब्रेकिंग न्यूज़। बाड़मेर। कैमिकल से भरा ट्रक पलटा,1 की मौत 2 घायल




बाड़मेर। बाड़मेर जिले के रामसर थाना क्षेत्र के खारिया गाँव के पास सोमवार दोपहर कैमिकल से भरा एक ट्रक पलट गया। जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची मोके पर। मृतक व्यक्ति का नाम खुशालसिंह बताया जा रहा है। हादसे की पूरी जानकारी आना शेष।
ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए चित्र परिणाम