जैसलमेर। 30 साल बाद हुआ नाम शुद्धिकरण
जैसलमेर। हमीरा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र में सोमवार को लगा राजस्व शिविर केसरसिंह के लिए वरदान साबित हुआ। पिछले करीब 30 साल से उसके पिता का नाम राजस्व रिकाॅर्ड में तखत सिंह चला आ रहा था, जिसके चलते उसे ऋण सहित जमीन संबंधी विभिन्न गतिविधियों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके चलते वह पिछले एक सप्ताह से इस शिविर का इंतजार कर रहा था।
सोमवार को उसने शिविर में शिविर प्रभारी एसडीएम जयसिंह को इस बाबत प्रार्थना पत्र दिया तो एसडीएम ने तहसीलदार पीतांबरदास राठी तो तत्काल रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा। तहसीलदार की रिपोर्ट के बाद एसडीएम ने उसके पिता का नाम शुद्धिकरण कर ‘तगसिंह’ करने के आदेश जारी किए। केसर सिंह को जब अपने पिता के सही नाम की पास बुक मिली तो मारे खुशी के उसकी आंखों में आंसू आ गए। उसने राजस्व लोक अदालत जैसे कार्यक्रम के लिए सरकार व जिला प्रशासन का आभार जताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें