सोमवार, 1 जून 2015

जैसलमेर। फतेहगढ के उचित मूल्य दुकानदारों की मासिक बैठक बुधवार को

जैसलमेर। फतेहगढ के उचित मूल्य दुकानदारों की मासिक बैठक बुधवार को
                   पोकरण, भनियाणा के उचित मूल्य के दुकानदारों की बैठक गुरूवार को
जैसलमेर, 1 जून। जिले के तहसील जैसलमेर/फतेहगढ़ के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की मासिक बैठक 03 जून, बुधवार को दोपहर 11.15 बजे जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लिमिटेड, जैसलमेर में एवम् तहसील पोकरण/भणियाणा के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की मासिक बैठक 04 जून, गुरूवार को दोपहर 11.15 बजे पोकरण तहसील कार्यालय पोकरण में रखी गयी है।

news के लिए चित्र परिणाम

जिला रसद अधिकारी गौतमचंद जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समस्त उचित मूल्य दुकानदार खाद्य सुरक्षा की सत्यापन/संषोधित सूचियां लेकर उपस्थित होना सुनिष्चित करें अन्यथा उचित मूल्य दूकान निलम्बन की कार्यवाही की जावेगी। नवीन रजिस्ट्रर छपवाते वक्त साथ में पुराने रजिस्ट्रर लाना सुनिष्चित करें। वरन नये रजिस्ट्रर नहीं छापे जाऐंगे।

उल्लेखनीय है कि खाद्य सुरक्षा की सूचियों का सत्यापन/संषोधन कार्य गरीब लोगों से जुड़ा कार्य है इसमें किसी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जावेंगी। इस बैठक में भाग न लेने वाले उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध नियमानुसार आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें