बाड़मेर। सार्वजनिक श्मशान की चार दिवारी का महंत शंभुनाथ सैलानी ने किया शिलान्यास
बाड़मेर। पंचायत समिति रामसर के ग्राम पंचायत गंगाला में सार्वजनिक श्मशान की चार दिवारी का शिलान्यस चंचल प्राग मठ के महंत शंभुनाथ सैलानी द्वारा किया गया।
शिलान्यास समारोह के अवसर पर जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए महंत शंभुनाथ सैलानी ने कहा कि यह पुण्य का काम हैं, सर्वाजनिक श्मशान से आमजन को फायदा होगा। महंत सैलानी ने इस अवसर पर जनसहयोग का भी आग्रह किया तथा कहा कि चार दिवारी का कार्य जल्द ही पूर्ण करें जिससे लोगों के लिए फायदे मंद हो ताकि इस श्मशान को एक आदर्श श्मशान बनाया जा सके। इस अवसर पर गंगाला सरपंच नाथुराम जांगिड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि चार दिवारी के इस पूण्य कार्य के कार्य में सरकारी सहयोग के साथ साथ जन सहयोग भी करें, यह सार्वजनिक श्मशान हैं।
इस अवसर पर केलनोर ग्रामसेवक लूणाराम, गंगाला ग्रामसेवक मोहनलाल, नीम्बसिंह चैहान, उपसरपंच करमाली खांन, विरमाराम, अजाराम, दशरथ महेश्वरी एवं समस्त वार्डपंच सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। अंत में गंगाला सरपंच नाथूराम जांगिड़ ने चंचल प्राग मठ के महंत शंभुनाथ सैलानी का आभार व्यक्त किया।
शिलान्यास समारोह के अवसर पर जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए महंत शंभुनाथ सैलानी ने कहा कि यह पुण्य का काम हैं, सर्वाजनिक श्मशान से आमजन को फायदा होगा। महंत सैलानी ने इस अवसर पर जनसहयोग का भी आग्रह किया तथा कहा कि चार दिवारी का कार्य जल्द ही पूर्ण करें जिससे लोगों के लिए फायदे मंद हो ताकि इस श्मशान को एक आदर्श श्मशान बनाया जा सके। इस अवसर पर गंगाला सरपंच नाथुराम जांगिड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि चार दिवारी के इस पूण्य कार्य के कार्य में सरकारी सहयोग के साथ साथ जन सहयोग भी करें, यह सार्वजनिक श्मशान हैं।
इस अवसर पर केलनोर ग्रामसेवक लूणाराम, गंगाला ग्रामसेवक मोहनलाल, नीम्बसिंह चैहान, उपसरपंच करमाली खांन, विरमाराम, अजाराम, दशरथ महेश्वरी एवं समस्त वार्डपंच सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। अंत में गंगाला सरपंच नाथूराम जांगिड़ ने चंचल प्राग मठ के महंत शंभुनाथ सैलानी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें