सोमवार, 1 जून 2015

अजमेर| अजमेर सियालदाह ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

अजमेर| अजमेर सियालदाह ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

अजमेर| अजमेर रेलवे स्टेशन के करीब तोपदडा फाटक के पास अजमेर सियालदाह इंजन के चार पहिये पटरी से उतरने से हड़कंप मच गया। हादसा उस वक़्त हुआ जब इंजन रैक लाने के लिए यार्ड जा रहा था। इस दौरान तकनिकी खामी की वजह से यह हादसा घटित हो गया।

engine-of-ajmer-sealdah-train-derails-in-ajmer-rajasthan-54564

इस घटना से अजमेर रेल मंडल में हड़कंप मच गया। वही इंजन के पटरी से उतरने पर अजमेर सियालदाह तो देर होनी ही थी। वही इंजन के पटरी से उतरने पर पूजा एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन भी प्रभावित हो गई। दोनों को मदर स्टेशन पर रोका गया था। इधर इंजन को पटरी पर लाने का काम युद्ध गति से शुरू हो गया है।



अजमेर मंडल के डीआरएम नरेश सालेचा ने बताया कि जल्द इंजन को पटरी पर लाकर मार्ग को खोल दिया जाएगा। सालेचा ने कहा कि किन खामियों की वजह से घटना हुई इसके लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं|

भरतपुर। जेल प्रहरी ने जेल परिसर में खुद को लगाई फांसी

भरतपुर। जेल प्रहरी ने जेल परिसर में खुद को लगाई फांसी


भरतपुर। भरतपुर की सेन्ट्रल जेल सेवर में एक जेल प्रहरी ने ड्यूटी के दौरान फाँसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। गोवर्धन नामक जेल प्रहरी रात की ड्यूटी पर जेल परिसर में तैनात था और तड़के सुबह उसने अपनी तौलिया से फाँसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर ग्रामीण सीओ सत्यनारायण धोबी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया ।

prison-guard-put-themselves-hanging-in-the-jail-premises-32074

जानकारी के मुताबिक जेल प्रहरी गोवर्धन पिछले लम्बे समय से सेवर जेल में तैनात था और आज रात उसकी ड्यूटी जेल के अंदर ही थी। जेल परिसर के बरामदे में उसने अपनी तौलिया से अपने गले में फंदा लगाकर झूल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । ख़ुदकुशी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। जेल स्टाफ जब सुबह गस्त के लिए वहां से होकर निकले और ड्यूटी बदलने का भी समय हो गया था तभी अचानक स्टाफ को पता चला कि गोवर्धन बरामदे के हुक से लटका पड़ा है,जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत जेल अधीक्षक को दी। शव को जिला आरबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। पुलिस ख़ुदकुशी के इस प्रकरण की जांच में जुट गई है ।

जयपुर| चंद रुपयों के लिए दोस्ती हुई शर्मसार

जयपुर| चंद रुपयों के लिए दोस्ती हुई शर्मसार


जयपुर| जयपुर शहर के प्रतापनगर थाना इलाके में एक युवक को लेन-देन की बात लेकर सुनसान जगह पर बुला कर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है| इस घटना में युवक कई जगहों से लहुलुहान हो गया| इस सम्बंध में पीड़ित ने थाने पहुंच कर एक आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है|

friend-attack-by-bladed-weapon-for-money-64145

पुलिस की जानकारी के अनुसार घायल विनोद सैनी आनन्द विहार आदर्शनगर ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 28 मई की रात में रुपयों की लेन-देन को लेकर प्रतापनगर स्थित 7 नम्बर बस स्टेण्ड पर किराने की दुकान चला रहे अपने दोस्त अमित के पास गया| जिससे रुपए की लेन-देन को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते अमित ने पीड़ित को सुनसान ले जा कर उसके पीठ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया|



उसके शरीर के कई जगह वार होने के कारण लहुलुहान हो गया| इस वारदात के बाद अभियुक्त अमित मौके से भाग गया| लहुलुहान होने पर पीड़ित अस्पताल पहुंचा और इलाज करा कर रविवार को थाने पहुंच कर अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज करवाया| वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद अभियुक्त से जांच-पड़ताल में पता चला कि दोनों के बीच किसी तरह का कोई लेन-देन नहीं होना बताया गया| फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है|

जयपुर। गुर्जर नेताओं के साथ कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक कल

जयपुर। गुर्जर नेताओं के साथ कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक कल

— कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और गुर्जर नेताओं के साथ सचिवालय में होगी बैठक
— दोपहर बाद चार बजे मंत्रालय भवन में बुलाई है बैठक
— देवनारायण योजना की समीक्षा के नाम पर बुलाई गई है बैठक
— लेकिन गुर्जर सरकार समझौते की पालना पर होगी बैठक में चर्चा
— हर महीने के पहले मंगलवार को होगी गुर्जर नेताओं के साथ बैठक
— बैठक के सिलसिले में कर्नल बैसला ने अरुण चतुर्वेदी से की बात


जयपुर। गुर्जर नेताओं और सरकार के बीच हुए समझौते पर अमल शुरू करने को लेकर कल कैबिनेट सब कमेटी और गुर्जर नेताओं की बैठक होगी। सचिवालनय में दोपहर चार बजे यह बैठक होगी। बैठक में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के साथ प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा, वहीं सरकार की तरफ से मंत्री राजेंद्र राठौड, अरुण चतुर्वेदी और हेमसिंह भडाना और आला अफसर शामिल होंगे।

gujjar-leaders-meet-tomorrow-with-the-cabinet-sub-committee-83145

बैठक का आधिकारिक एजेंडा देवनारायण योजना की समीक्षा रखा है लेकिन समझौते के बाद पहली बार हो रही इस बैठक में गुर्जरों को अलग से पांच फीसदी आरक्षण का बिल लाने, गुर्जरों के मुकदमे वापस लेने सहित आठ सूत्री समझौते की पालना पर चर्चा होगी। बैठक के सिलसिले में कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने मंत्री अरुण चतुर्वेदी से चर्चा की है। गुर्जर सरकार समझौते के मुताबिक समझौते की पालना और देवनारायण योजना को लेकर हर महीने के पहले मंगलवार को बैठ​क होगी।

झुंझुनूं| दिल्ली पुलिस में एसआई की हत्या के आरोप में पति को 10 साल की सजा

 झुंझुनूं| दिल्ली पुलिस में एसआई की हत्या के आरोप में पति को 10 साल की सजा

झुंझुनूं| झुंझुनूं की बेटी की गुजरात में हत्या हो गई थी। हत्या किसी और नहीं, बल्कि उसके पति ने की थी। बेटी दिल्ली पुलिस में एसआई थी और पति बीएसएफ में सहायक कमांडेंट है।इस मामले में गुजरात के गांधीनगर स्थित के अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने दहेज के लिए पत्नी की हत्या के आरोप में बीएसएफ के सहायक कमांडेट को दस साल के कारावास और आर्थिक दंड से दंडित किया है।

bsf-assistant-commandant-10-years-sentence-in-case-of-murder-of-delhi-police-si

झुंझुनूं के इंदिरा नगर निवासी सुशीला ढाका की बेटी प्रीति दिल्ली पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत थी। उसकी शादी 30 नवंबर 2012 को बीएसएफ में सहायक कमांडेंट पद पर कार्यरत जिले के फिरास का बास निवासी सुनिल कुमार के साथ हुई थी।शादी के कुछ समय बाद सुनिल व उसके परिजनों ने प्रीति को दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया।

जोधपुर| जोधपुर के बासनी औद्योगिक एरिया में भीषण आग, 3 फैक्ट्रियों को लिया चपेट में

 जोधपुर| जोधपुर के बासनी औद्योगिक एरिया में भीषण आग, 3 फैक्ट्रियों को लिया चपेट में

जोधपुर| जोधपुर शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में सरस डेयरी के सामने हैण्डीक्राफ्ट की एक फैक्ट्री से शुरू हुई आग ने रविवार रात पास की टैक्सटाइल की दो-तीन फैक्ट्रियों को चपेट में ले लिया। कपड़े और लकड़ी के हैण्डीक्राफ्ट आइटम होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया।

fire-in-3-factories-in-basni-industrial-area-jodhpur-65454

हालांकि नगर निगम की एक दर्जन से ज्यादा दमकलों ने दो घंटों में आग पर काबू पाया। जिससे आस.पास की कुछ और इकाइयों तक आग फैलने से रूक गई। डेयरी के सामने स्थित हैण्डीक्राफ्ट की एक फैक्ट्री में देर शाम करीब 7.45 बजे आग लग गई। हालांकि आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

फैक्ट्री में पड़े लड़के के सामान, हैण्डीक्राफ्ट आइटमए, पैकिंग सामग्री व ज्वलनशील कैमिकल आग की चपेट में आ गए थे। आग की लपटे इतनी ऊँची थी कि कई किलोमीटर दूर से लपटे नज़र आ रही थी| मौके पर पहुंची दमकल आग भुझाने के प्रयास किये| जोधपुर शहर में तीन अग्निशमन केन्द्र हैं| तीनों से लगभग दर्जन भर दमकलें मौके पहुंची|



आसपास की फैक्ट्रियों पर पानी का छिड़काव किया गया, जिससे आग और नहीं फैले| 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था| हादसे में जान का नुकसान नहीं हुआ|

इस प्राचीन मंदिर में मां भगवती करती हैं अग्नि से स्नान



मां भगवती के अनेक चमत्कार ऐसे हैं जिनका रहस्य तर्क और विज्ञान भी नहीं जान सके हैं। राजस्थान में मां का एक मंदिर ऐसा भी जहां आग बरसती है। श्रद्धालु कहते हैं कि यहां मां अग्नि से स्नान करती हैं।

यहां मां ईंडाणा देवी के नाम से पूजी जाती हैं। यह मंदिर राजस्थान के उदयपुर से करीब 100 किमी की दूरी पर बम्बोरा गांव में है। यहां मां के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और वे स्वयं मां के चमत्कारों के दर्शन करते हैं।

यहां भारत के अलावा विदेशों से भी श्रद्धालु आते हैं। नवरात्र मे यहां मां के दर्शन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। कहा जाता है कि उस दौरान मां हर भक्त की शुभेच्छा पूरी करती हैं।

यहां की मान्यता के अनुसार, जब मां ईंडाणा प्रसन्न होती हैं तो उन्हें अग्नि की लपटें घेर लेती हैं। मां ईंडाणा का यह सौम्य रूप माना जाता है। यह रूप बहुत दर्शनीय होता है। इसका विशेष महत्व है।

माता का ये मंदिर बहुत प्राचीन है। श्रद्धालुओं का मानना है कि महाभारत काल से ही यहां माता ईंडाणा देवी विराजमान हैं। प्राचीन समय में स्थानीय शासक माता को कुलदेवी मानते थे।

शुभ अवसरों तथा खास पर्वों पर उनके वंशज आज भी यहां आकर मां को नमन करते हैं। मंदिर की एक और विचित्र परंपरा है। यहां कोई पुजारी नहीं है। ग्रामीण ही मां ईंडाणा की सेवा करते हैं।