सोमवार, 1 जून 2015

जयपुर। गुर्जर नेताओं के साथ कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक कल

जयपुर। गुर्जर नेताओं के साथ कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक कल

— कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और गुर्जर नेताओं के साथ सचिवालय में होगी बैठक
— दोपहर बाद चार बजे मंत्रालय भवन में बुलाई है बैठक
— देवनारायण योजना की समीक्षा के नाम पर बुलाई गई है बैठक
— लेकिन गुर्जर सरकार समझौते की पालना पर होगी बैठक में चर्चा
— हर महीने के पहले मंगलवार को होगी गुर्जर नेताओं के साथ बैठक
— बैठक के सिलसिले में कर्नल बैसला ने अरुण चतुर्वेदी से की बात


जयपुर। गुर्जर नेताओं और सरकार के बीच हुए समझौते पर अमल शुरू करने को लेकर कल कैबिनेट सब कमेटी और गुर्जर नेताओं की बैठक होगी। सचिवालनय में दोपहर चार बजे यह बैठक होगी। बैठक में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के साथ प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा, वहीं सरकार की तरफ से मंत्री राजेंद्र राठौड, अरुण चतुर्वेदी और हेमसिंह भडाना और आला अफसर शामिल होंगे।

gujjar-leaders-meet-tomorrow-with-the-cabinet-sub-committee-83145

बैठक का आधिकारिक एजेंडा देवनारायण योजना की समीक्षा रखा है लेकिन समझौते के बाद पहली बार हो रही इस बैठक में गुर्जरों को अलग से पांच फीसदी आरक्षण का बिल लाने, गुर्जरों के मुकदमे वापस लेने सहित आठ सूत्री समझौते की पालना पर चर्चा होगी। बैठक के सिलसिले में कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने मंत्री अरुण चतुर्वेदी से चर्चा की है। गुर्जर सरकार समझौते के मुताबिक समझौते की पालना और देवनारायण योजना को लेकर हर महीने के पहले मंगलवार को बैठ​क होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें