सोमवार, 1 जून 2015

अजमेर| अजमेर सियालदाह ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

अजमेर| अजमेर सियालदाह ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

अजमेर| अजमेर रेलवे स्टेशन के करीब तोपदडा फाटक के पास अजमेर सियालदाह इंजन के चार पहिये पटरी से उतरने से हड़कंप मच गया। हादसा उस वक़्त हुआ जब इंजन रैक लाने के लिए यार्ड जा रहा था। इस दौरान तकनिकी खामी की वजह से यह हादसा घटित हो गया।

engine-of-ajmer-sealdah-train-derails-in-ajmer-rajasthan-54564

इस घटना से अजमेर रेल मंडल में हड़कंप मच गया। वही इंजन के पटरी से उतरने पर अजमेर सियालदाह तो देर होनी ही थी। वही इंजन के पटरी से उतरने पर पूजा एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन भी प्रभावित हो गई। दोनों को मदर स्टेशन पर रोका गया था। इधर इंजन को पटरी पर लाने का काम युद्ध गति से शुरू हो गया है।



अजमेर मंडल के डीआरएम नरेश सालेचा ने बताया कि जल्द इंजन को पटरी पर लाकर मार्ग को खोल दिया जाएगा। सालेचा ने कहा कि किन खामियों की वजह से घटना हुई इसके लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें