गुरुवार, 7 मई 2015

बाड़मेर। अकाल राहत को लेकर पुख्ता प्रबन्ध

बाड़मेर। अकाल राहत को लेकर पुख्ता प्रबन्ध

बाडमेर, 7 मई। जिले में इस वर्ष अति अल्प वर्षा तथा खरीफ की फसल के खराबे के कारण अकाल के हालात के मद्देनजर राहत को पुख्ता प्रबन्ध किए गए है। इसके लिए पेयजल परिवहन, चारा डिपों, पशु शिविर तथा गौशालाओं को अनुदान के जरिये आम जन को राहत पहंुचाई जा रही है।

news के लिए चित्र परिणाम

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने गुरूवार को जिला स्तरीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक में राहत गतिविधियों की समीक्षा की तथा अभावग्रस्त क्षेत्रों में तुरन्त राहत पहंुचाने को नये प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि जिले में 53 प्रतिशत गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए है जहां 50 प्रतिशत से अधिक फसल का खराबा हुआ है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के मानकों के अनुरूप 90 दिन तक ही राहत गतिविधियां संचालित की जा सकती है, इसी को ध्यान में रखते हुए पेयजल परिवहन, पशु शिविर के प्रस्ताव भेजे जाए। इसके बाद राज्य सरकार अपने स्तर पर स्वयं के बजट से राहत गतिविधियां संचालित करेगी।

जिला कलक्टर ने बताया कि पेयजल परिवहन के लिए जलदाय विभाग साप्ताहिक योजना बना ले तथा जलापूर्ति वाले स्थानों को कलण्डर के अनुसार दिन नियत कर विस्तृत कार्ययोजना उपखण्ड स्तरीय समिति के माध्यम से प्रेषित करें। साथ ही उपखण्ड अधिकारी अपने स्तर से प्रस्तावों को तुरन्त स्वीकृत करे तथा इस प्रकार से स्वीकृतियां निकाले कि 15 जुलाई तक अधिकतम समस्या वाले दिनों में अभावग्रस्त गांवों में पेयजल की आपूर्ति हो सकें। उन्होने बताया कि अभावग्रस्त एवं समस्याग्रस्त स्थानों पर जहां निजी टैंकरों के माध्यम से पेयजल परिवहन कार्य करवाया जाना है उन स्थानों का चयन कर प्रस्ताव तथा कमीशण्ड एवं नाॅन कमीशण्ड अंकित कर प्रेषित करें।

जिला कलक्टर ने बताया कि राहत कार्यो के तहत संचालित गतिविधियां का एक सप्ताह में भुगतान भी करते रहें। उन्होने बताया कि पशु शिविरों के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमीयों के संबंध में टिप्पणी तथा वर्तमान स्थिति तथा आवश्यकता के संबंध में तथ्यात्मक प्रस्ताव अविलम्ब प्रेषित किए जाए। इसी प्रकार चारा डिपों से संबंधित सूचना पखवाडा वार तैयार कर भेजे तथा नये चारा डिपों के संबंध में प्रस्ताव प्रेषित किए जाए।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में समस्त तहसीलों में गौशालाओं के अनुदान के लिए पंजीकृत गौशालाओं से प्रस्ताव मांगे गए है तथा उनमें संधारित पशुओं का भौतिक सत्यापन कर अभावग्रस्त तथा गैर अभावग्रस्त सूचनाएं मांगी गई है। उन्होने अनुग्रह सहायता के लिए पात्र असहाय एवं वृद्ध लोगों का भौतिक सत्यापन करने के पश्चात् ही प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। बैठक में कृषि आदान अनुदान, अग्नि सहायता के बकाया प्रकरणों तथा मुख्यमंत्री सहायता कोष के बकाया प्रकरणों पर चर्चा की गई।

बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, आपदा प्रबन्धन प्रभारी अधिकारी नखतदान बारहठ समेत संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

बाड़मेर। नेहा हत्याकांड मामला,पुलिस पहुंची उस महिला तक जिससे प्रदीप के थे अवैध संबध

बाड़मेर। नेहा हत्याकांड मामला,पुलिस पहुंची उस महिला तक जिससे प्रदीप के थे अवैध संबध

रिपोर्टर :- पप्पू कुमार बृजवाल / बाड़मेर

बाड़मेर। आरएएस अधिकारी प्रदीप बालाच की पत्नी नेहा उर्फ निर्मला की हत्या में मामले में बुधवार को बाड़मेर पुलिस ने जालोर पहुँच कर सार्वजनिक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत एक महिला से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए। पुलिस को आशंका है की आरएएस अधिकारी प्रदीप बालाच के उस महिला के साथ अवैध संबध थे और इसके चलते आरएएस अधिकारी ने अपनी पत्नी नेहा की हत्या की थी। 
latest news के लिए चित्र परिणाम

हालाँकि पुलिस अब तक उस महिला का नाम खुलकर नहीं बता रही है बल्कि यह कह रही है की उस महिला से पूछताछ की गई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा। ज्ञात रहे की आरएएस अधिकारी प्रदीप बालाच उस दौरान जालोर के उपखण्ड अधिकारी के पद पर कार्यरत थे और इसी बीच उनकी सार्वजनिक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत एक महिला से दोस्ती हो गई और उसके बाद वो महिला बार बार आरएएस अधिकारी पर शादी का दबाव बनाने लगी तो आरएएस अधिकारी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में पुलिस पूछताछ में आरएएस अधिकारी ने उस महिला का नाम छुपाकर हत्या का कारण गृह क्लेश होना बताया था। जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया की नेहा हत्याकांड के मामले में जाँच चल रही है और इस मामले में अब तक आरएएस अधिकारी प्रदीप बालाच और उनके भाई को गिरफ्तार किया गया है मामले में आरएएस अधिकारी के दूसरी महिला से अवैध संबध होने की बात सामने आई है जिस पर उस महिला से पूछताछ की गई है और जल्द ही पुरे मामले का खुलासा किया जायेगा।

जयपुर। शिक्षकों की कमी के चलते मेडिकल कॉलेजों में सेवानिवृत्ति उम्र बढ़ाई जाएगी

जयपुर। शिक्षकों की कमी के चलते मेडिकल कॉलेजों में सेवानिवृत्ति उम्र बढ़ाई जाएगी


— वित्त विभाग में अटका हुआ है प्रस्ताव
— सीएम दे चुकी है सैद्धांतिक सहमति
— चिकित्सा विभाग वित्त विभाग को भेज चुका है फाइल
— स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, मेडिकल शिक्षकों की कमी के चलते सेवानिवृत्ति उम्र बढ़ाई जाएगी



जयपुर।प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों मं प्रोफेसर्स सहित अन्य मेडिकल शिक्षकों की सेवानिवृत्ति उम्र बढ़ाने का प्रस्ताव फिलहाल वित्त विभाग में अटका हुआ है। मेडिकल शिक्षकों की सेवानिवृत्ति उम्र 65 से बढ़ाकर 70 साल करने का प्रस्ताव है।

scarcity-of-professors-in-medical-college-news-27445

प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्र 65 साल होने से बहुत से परद खाली पडे हैं, इसका फायदा निजी मेडिकल कॉलेज उठा रहे हैं, सरकारी मेडिकल कॉलेजों से रिटायर होने वाले डॉक्टर्स को निजी मेउिक्ल कॉलेज अपने यहां ले लेते हैं और इसके सहारे वे अपने यहां यूनिट चला रहे हैं।



इसके उलट सरकारी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल शिक्षकों की भारी कमी है। इसके चलते चिकित्सा विभाग ने सेवानिवृत्ति की उम्र बढाने का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा है, वित्त विभाग से मंजूरी के बाद यह प्रस्ताव सीएम की मंजूरी के लिए जाएगा।

चूरू। गैंगरेप मामले में न्याय के लिए पीड़िता के पिता ने की भूख हड़ताल

चूरू। गैंगरेप मामले में न्याय के लिए पीड़िता के पिता ने की भूख हड़ताल


चूरू। जिला मुख्यालय के बाहर गैंगरेप पीड़िता का पिता भूख हड़ताल पर न्याय मांगने के लिए बैठा है। इतना ही नहीं पुलिस ने इस पर कार्यवाही भी कर दी। बुधवार को पुलिस उसे मुल्जिम की तरह उठा ले गई और अस्पताल ले जाकर उसके एक ड्रीप लगवा दी। पुलिस फिर पीड़िता के पिता को अस्पताल से पुलिस चौकी ले पहुंच गई। एक मुल्जिम की तरह पूछताछ प्रारम्भ कर दी।


justice-not-found-in-gangrape-issue-in-churu-rajasthan-news-32453


दरअसल मामला चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के मालकसर गांव का है, जहां भानीपुरा थाने में नवम्बर 2014 में मामला दर्ज हुआ था। जिसमें दूसरे साल तक भी कुछ कार्यवाही नहीं होने पर पीड़िता के पिता ने यह कदम उठाया है। व्यक्ति को पुलिस के द्वारा ले जाने पर उस के समाज के लोग पुलिस चौकी पहुंचे और उसे वापस धरना स्थल पर लेकर आये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मामला 5-6 माह पुराना है। इसकी जांच पहले पुलिस उपाधीक्षक सरदार शहर कर रहे थे, उन्होंने इस मामले में दो युवकों को दोषी माना था। जिसके बाद आरोपी पक्ष ने जांच बदलवा दी और अब जांच एसीएसटी पुलिस उप अधीक्षक कर रहे हैं।


इस बात से समाज के लोगों में और आक्रोश व्यप्त हो गया है। पीड़िता के परिवार का कहना है कि पुलिस अगर शीघ्र इस मामले में दोनों युवकों की गिरफ्तारी नहीं करेगी, तो समाज उग्र आंदोलन करेगा। समाज ने कल पुलिस प्रशासन का पुतला जलाया था। जब तक न्याय नहीं मिलेगा पीड़िता का पिता कलेक्ट्रेट के सामने भूख हड़ताल पर बैठा रहेगा।

सवाई माधोपुर। बेटे-बहू के अत्याचारों से परेशान बुज़ुर्ग दंपति दर-दर भटकने को मजबूर

सवाई माधोपुर। बेटे-बहू के अत्याचारों से परेशान बुज़ुर्ग दंपति दर-दर भटकने को मजबूर
सवाई माधोपुर। नौ महीने कोख में रखा...जन्म दिया...पालन पोषण कर बड़ा कर दिया...और फिर करा दी शादी...जिसके लिए इनता ज़ोखिम उठाया उसने ही अपने बुजुर्ग दंपति को बाहर का रास्ता दिखा दिया। दरअसल सवाई माधोपुर के अन्सारी मोहल्ले के निवासी दम्पती मोहम्मद रफीक व उसकी पत्नी मुन्नी की कहानी है।

sad-story-of-old-aged-parents-who-were-molested-by-son-and-daughter-in-law-rajasthan-65523



इस दंपति के पांच बेटे हैं। जिनमें से तीन की शादी हो चुकी है और दो भी नाबालिग हैं। शादीशुदा दो लड़के सवाई माधोपुर में नहीं रहते, जबकि एक लड़का यहीं रहता है। जिसके साथ यह बुज़ुर्ग दंपति रहता था। इन दोनों बेटा बहू ने इस दंपति को घर से बाहर निकालकर बाहर भगा दिया। दंपति का आरोप है कि उनका यह बेटा शादी के बाद से ही हरकत में आ गया था।


नाफरमानी करने वाला रिजवान शादी के चार माह बाद ही जायदाद के लिए इस दम्पती की जान का दुश्मन बन गया। बेटा रिजवान और बहू अनजाना के अत्याचार से दम्पती बेहद दुखी है, लेकिन लाचार है कि वह बुज़ुर्ग हैं। दरअसल इस दंपति का आरोप है कि इनका बेटा और बहू दोनों मिलकर अनैतिक रुप से मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करवाने का दबाव बना रहे हैं। इसको लेकर इनके साथ मार पीट की है।

भरतपुर।खोतों में लगी आग, किसानों की फसल जलकर हुई खाक

भरतपुर।खोतों में लगी आग, किसानों की फसल जलकर हुई खाक


भरतपुर। कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव नगला बघेरा में गुरुवार को अचानक आग लग गई, जिसमें किसानों को भारी मात्र में नुकसान हुआ। सूचना मिलने पर कुम्हेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।

fire-in-farms-of-farmers-in-bharatpur-rajasthan-52455

जानकारी के मुताविक गांव के जंगल में लगी इस भयानक आग में करीब दर्जन भर चारे, भूसे की बुर्जी और काफी मात्रा में ईंधन जलकर खाक हो गया। गांव वालों ने दमकल विभाग को आग लगने की सूचना भी दी मगर दमकल विभाग की गाड़ियां काफी देरी से पहुंची। दमकल गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही सारा माल जल चुका था।


जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी रोष देखा गया। ग्रामीण ने खुद इक्ठ्ठा होकर आग पर काबू पाया मगर आग इतनी भयंकर थी। कुछ भी बच नहीं सका। घटना के बाद कुम्हेर तहसीलदार और क्षेत्रीय पटवारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया है। जिसके बाद प्रशासन द्वारा पीड़ितों को सहायता दी जाएगी।

जयपुर| एक बोतल शराब के लिए पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास

जयपुर| एक बोतल शराब के लिए पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास


जयपुर| राजधानी जयुपर के बस्सी थाना इलाके में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलने की कोशिश की है| शराबी अपनी पत्नी से शरब खरीदने के लिए पैसे मांग रहा था और पैसे ना मिलने पर उसने अपनी पत्नि पर केरोसीन डालकर उसे जिन्दा जलाने का प्रयाश किया|

jaipur-husband-burns-wife-alive-for-no-money-to-pay-for-alcohol-16565

पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग में झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और महिला के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है| गोठडा निवासी मनभर देवी अपने पति जयनारायण के साथ रहती थी| उसका पति अक्सर शराब के पैसों को लेकर उससे झगड़ा करता है|

उसके पति ने शराब के पैसों को लेकर उससे झगड़ा किया और जान से मारने की नियत से रसोई में रखी केरोसीन की पीपी को उस पर उडेल कर आग लगा दी| महिला के चीख सुनकर पड़ोसियों ने आग बुझाकर पुलिस को सूचना दी| मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का अस्पताल में भर्ती कराया| वहीं महिला के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार हुए पति की तलाश शुरू की है|

पांच साल तक शादी नहीं करेंगी सीकर की जिला प्रमुख

सीकर| पांच साल तक शादी नहीं करेंगी सीकर की जिला प्रमुख


सीकर| राजस्थान की सबसे युवा जिला प्रमुख अपर्णा रोलण सीकर जिले की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए अभी शादी करना नहीं चाहती| अलका का कहना है कि जब तक जिला प्रमुख का कार्यकाल पूरा नहीं हो जाता वह शादी नहीं करेंगी। अलका के अनुसार वह जिला प्रमुख के रुप में उसे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे अच्छी तरह निभाने में विश्वास करती है क्यों कि अगर वह शादी करती है तो वह न तो ससुराल कि जिम्मेदारी ढंग से ऩिभा पायेगी और न ही जिले के लोगों के साथ न्याय कर पायेगी|

sikar-district-chief-will-not-marry-five-years-54165

अलका एक समय में एक कार्य को ही करना उचित मानती हैं| उनका मानना है कि वह दो नावों पर पैर रखकर नहीं चलना चाहती| गौरतलब है कि 22 वर्षीय अलका एमए प्रीवियस में अध्ययनरत है| वह दिन में जिला परिषद स्थित अपने ऑफिस में बैठने के अलावा पंचायतों का भी दौरा करती है और रात को पढ़ाई करती हैं| वहीं पिपराली प्रधान संतोष भी जनसेवा करने को धर्म मानती है और फिलहाल शादी करना नहीं चाहती|



नहीं और युवा राजनेताओं के ये विचार आम जनता का कितना भला कर पाते हैं| यह तो समय ही बतायेगा लेकिन यह सच है कि इस बार राज्य सरकार के दवारा पंचायतों के चुनावों में शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य करने से कई युवा व पढ़े-लिखे लोगों को जनता कि सेवा करने का मौका मिला है और अब देखना यह है कि ये युवा चेहरे अपनी जिम्मेदारी को कितना निभाते हैं|

समदड़ी । पेड़ से गिरने से युवक हुआ गंभीर घायल ,उपचार जारी

समदड़ी । पेड़ से गिरने से युवक हुआ गंभीर घायल ,उपचार जारी

रिपोर्ट:-सुनील देव /समदड़ी
समदड़ी। समदड़ी गाँव के साखलो की ढाणी क्षेत्र मे बुधवार को पेड से गिरने से एक युवक गंभीर गल घायल हो गया। मिली जानकारी अनुसार हमीरसिंह पुत्र शैतानसिंह उम्र 14 वर्ष जाल के पेड़ पर पिल्लू खाने के लिए चढ़ा था उसी दौरान पेड़ से युवक का पैर फिसल से युवक पेड़ से निचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो जिसे 108 एम्बुलेंस की सहायता से समदडी के राजकीय हास्पिटल पहुचाया गया ।108 एम्बुलेंस के emt मेहन्द्र सिंह भाटी पायलोट हुकमसिंह ने दी घटना की पूरी जानकारी।
news के लिए चित्र परिणाम

जैसलमेर से जोधपुर पहुंचे फर्नीचर व्यवसायी को लूटा

जैसलमेर से जोधपुर पहुंचे फर्नीचर व्यवसायी को लूटा

जोधपुर।जैसलमेर के फलसूंड में रहने वाले एक फर्नीचर व्यवसायी को जोधपुर में कल रात जैसलमेर रोड पर उम्मेद सागर के पास सूने स्थान अन्य युवक ने लूट लिया। पीडि़त के भाई से मिलवाने के बहाने लुटेरा युवक उसे सूनी जगह पर ले गया। पुलिस ने हुलिए के आधार पर लुटेरे की तलाश आरंभ की है। पुलिस ने देर रात लूट का प्रकरण दर्ज किया है।


राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने बताया कि जैसलमेर के फलसूंड थानान्तर्गत गोलियों की ढाणी का रहने वाला फर्नीचर व्यवसायी जेठाराम पुत्र ताराराम प्रजापत कल दिन में 3 बजे फलसूंड से निजी बस से होकर जोधपुर के लिए निकला था। यहां पर रात आठ बजे वह जोधपुर पहुंचा। जैसलमेर रोड पर वह अपने भाई करणाराम का इंतजार कर रहा था। तब एक अन्य युवक इसके पास आया और वहां खड़े होने का कारण पूछा। तब उसने भाई मिलने का आना बताया। इस पर युूवक ने कहा कि वह करणाराम को जानता है। तब वह अपनी बाइक पर जेठाराम को बिठाकर उसके भाई से मिलवाने बहाने साथ ले गया।
जैसलमेर हाईवे पर उम्मेद सागर के निकट सूनी झाडिय़ों के पास में बाइक को रोका और मारपीट क ी। साथ ही जेठाराम का मोबाइल छीन लिया और पर्स से एक हजार रूपए निकाल लिए, बाद में खाली पर्स फेंक दिया। लुटने पिटने के बाद जेठाराम राजीव गांधी नगर थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने बताया कि लुटेरे युवक की उम्र करीबन 20 से 25 साल और दुबला पतला बदन था। पुलिस हुलिए के आधार पर तलाश में जुटी है।

मंगलवार, 5 मई 2015

बाड़मेर।महेश शिक्षण संस्थान के छात्रों ने किया रक्तदान

बाड़मेर।महेश शिक्षण संस्थान के छात्रों ने किया रक्तदान


बाड़मेर। महेश शिक्षण संस्थान के छात्रों द्वारा मंगलवार को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों द्वारा 17 युनिट रक्तदान किया गया।समाज सेवी नरपतसिंह राजपुरोहित लगेरा ने बताया कि, महेश शिक्षण संस्थान के छात्रों द्वारा मंगलवार को सुबह 9 से 12 बजे तक राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 
11165311_398830540323277_2940031708140857645_n.jpg दिखाया जा रहा है
जिसमें महेश शिक्षण संस्थान के छात्र अशोकसिंह राजपुरोहित, अनिलसिंह, अशिवन सुथार, कैलाश जागीड़, शेराराम, इकराम खांन, गणेश जागीड़, लोकेन्द्रसिंह, नीखिल कच्छवाह, भानु प्रतापसिंह, जयसिंह, नरपतसिंह राजपुरोहित, महिपाल, मुकेश, चिमनाराम द्वारा 17 युनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर राजपुरोहित ने कहा कि, हमारे द्वारा किया रक्तदान कई लोगों की जान बचाता है इस बात का अहसास हमें तब होता है, जब हमारा कोई अपना खुन के लिए जिन्दगी व मौत के बीच जूझता है। इस मौके पर महेश शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर प्रदीप राठी, प्रेमाराम भादु, खेमराज मेघवाल, दिनेश कांकड, भुनेश गोदारा सहित कई लोग मौजूद रहें।

बालोतरा। पंचायत समिति बालोतरा की बैठक 9 मई को

बालोतरा। पंचायत समिति बालोतरा की बैठक 9 मई को



बालोतरा। पंचायत समिति बालोतरा की बैठक 9 मई को होगी आयोजित गोरतलब है प्रधान ओमाराम पर फर्जी दस्तावेज के आरोप है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है प्रधान 29 मार्च के बाद अभी पंचायत समिति में नहीं आये है साधारण बैठक नहीं होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे है वाही कर्मचारियों को 2 माह का वेतन भी नहीं मिल पा रहा है

बाड़मेर। ब्रेकिंग न्यूज़ :- नेहा मर्डर केस: आरएएस प्रदीप बालाच की माँ गिरफ्तार

बाड़मेर। ब्रेकिंग न्यूज़ :- नेहा मर्डर केस: आरएएस प्रदीप बालाच की माँ गिरफ्तार

बाड़मेर। नेहा हत्याकांड मामला पुलिस ने आरएएस अधिकारी प्रदीप बालाच की माँ को किया गिरफ्तार। प्रदीप की माँ को प्रताड़ना के लिए गिरफ्तार किया हैं। जिला पुलिस अधीक्षक देशमुख परिस अनिल ने दी जानकारी 19 अप्रैल को नेहा की हुई थी हत्या।

सीकर-सगाई समारोह से लौट रहे 7 लोगोंं की सड़क दुर्घटना में मौत

सीकर-सगाई समारोह से लौट रहे 7 लोगोंं की सड़क दुर्घटना में मौत


सीकर। लोसल कस्बे के पास सोमवार को एक हरियाणा रोड़वेज की बस और जीप में हुई आमने सामने की जबर्दस्त भिड़न्त में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की जीप के परखच्चे उड़ गये और रोड़वेज भी टक्कर के बाद पेड़ से जाकर टकराकर रूकी वहीं हादसे के दौरान जीप के पीछे चल रही एक बोलेरो गाड़ी भी चपेट में आ गई, भिड़ंत के दौरान बोलेरो भी पलट गई।

7-people-died-as-bus-collided-with-jeep-in-sikar-district-45202

हादसे में जीप में सवार सभी सात लोग मारे गये वहीं बोलेरो में सवार लोग घायल हो गये, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसा उस समय हुआ जब हरियाणा रोड़वेज की बस तेज गति से नागौर की तरफ जा रही थी, वहीं लोसल की तरफ से सीकर की ओर जीप आ रही थी, इसी दौरान रोड़वेज बस ने ओवरटेक का प्रयास किया, जिससे दोनों वाहनों की आमने सामने भी भिड़न्त हो गई।



हादसे में सम्पत चारण, जैसाराम निवासी भिखणवासी, महावीर निवासी रघुनाथपुरा, गोपाल निवासी कंवरपुरा, दिलखुख निवासी कंवरपुरा, मेघाराम निवासी पलसानियां, दुलाराम निवासी कंवरपुरा की मौके पर ही मौत हो गई, जिनको लोसल के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाये। वहीं हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची लोसल थाना पुलिस ने सड़क पर से वाहनों को हटवाया, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकी। पुलिस के अनुसार जीप सवार सभी लोग जूणकाबास में एक सगाई समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे।

तबादले के लिए शिक्षा मंत्री के घर शिक्षकोें में धक्का मुक्की

तबादले के लिए शिक्षा मंत्री के घर शिक्षकोें में धक्का मुक्की


जयपुर| तबादलों की गर्माहट कितनी तेज हो रही है यह आज शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के अस्पताल मार्ग स्थित बंगले पर देखने को मिली। दरअसल अपनी अलग - अलग मांगों को लेकर यहां पैराटीचर, प्रबोधक और विद्यार्थी मित्र देवनानी से मिलने पहुंचे, लेकिन इन्हे मिलने का टाइम नहीं देने और अन्य को बाद में आऩे पर भी देवनानी से मिलने देने पर मामले ने तूल पकड़ लिया।

scuffle-at-education-minister-vasudev-devnani-home-54710

गुस्साएं लोगों और शिक्षा राज्यमंत्री के यहां कार्य कर रहे अधिकारियों कर्मचारियों की इनसे धक्का मुक्की हो गई। जहां पैराटीचर और विद्यार्थी मित्र नियमित करने की मांग कर रहे थे, वहीं प्रबोधक तबादलों की गुजारीश लेकर यहां पहुंचे थे। लेकिन मंत्री जी के अधिकारियों कर्मचारियों के इस बर्ताव से नाराज होकर मंत्री जी के बंगले पर मंत्री से खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।



पूरे मामले को गर्माता देख जहां पुलिस जाब्ते को तैनात किया गया है| वहीं देवनानी ने हंगामा कर रहे शिक्षकों को बुलाकर वार्ता की और सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।