तबादले के लिए शिक्षा मंत्री के घर शिक्षकोें में धक्का मुक्की
जयपुर| तबादलों की गर्माहट कितनी तेज हो रही है यह आज शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के अस्पताल मार्ग स्थित बंगले पर देखने को मिली। दरअसल अपनी अलग - अलग मांगों को लेकर यहां पैराटीचर, प्रबोधक और विद्यार्थी मित्र देवनानी से मिलने पहुंचे, लेकिन इन्हे मिलने का टाइम नहीं देने और अन्य को बाद में आऩे पर भी देवनानी से मिलने देने पर मामले ने तूल पकड़ लिया।
गुस्साएं लोगों और शिक्षा राज्यमंत्री के यहां कार्य कर रहे अधिकारियों कर्मचारियों की इनसे धक्का मुक्की हो गई। जहां पैराटीचर और विद्यार्थी मित्र नियमित करने की मांग कर रहे थे, वहीं प्रबोधक तबादलों की गुजारीश लेकर यहां पहुंचे थे। लेकिन मंत्री जी के अधिकारियों कर्मचारियों के इस बर्ताव से नाराज होकर मंत्री जी के बंगले पर मंत्री से खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।
पूरे मामले को गर्माता देख जहां पुलिस जाब्ते को तैनात किया गया है| वहीं देवनानी ने हंगामा कर रहे शिक्षकों को बुलाकर वार्ता की और सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
जयपुर| तबादलों की गर्माहट कितनी तेज हो रही है यह आज शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के अस्पताल मार्ग स्थित बंगले पर देखने को मिली। दरअसल अपनी अलग - अलग मांगों को लेकर यहां पैराटीचर, प्रबोधक और विद्यार्थी मित्र देवनानी से मिलने पहुंचे, लेकिन इन्हे मिलने का टाइम नहीं देने और अन्य को बाद में आऩे पर भी देवनानी से मिलने देने पर मामले ने तूल पकड़ लिया।
गुस्साएं लोगों और शिक्षा राज्यमंत्री के यहां कार्य कर रहे अधिकारियों कर्मचारियों की इनसे धक्का मुक्की हो गई। जहां पैराटीचर और विद्यार्थी मित्र नियमित करने की मांग कर रहे थे, वहीं प्रबोधक तबादलों की गुजारीश लेकर यहां पहुंचे थे। लेकिन मंत्री जी के अधिकारियों कर्मचारियों के इस बर्ताव से नाराज होकर मंत्री जी के बंगले पर मंत्री से खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।
पूरे मामले को गर्माता देख जहां पुलिस जाब्ते को तैनात किया गया है| वहीं देवनानी ने हंगामा कर रहे शिक्षकों को बुलाकर वार्ता की और सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें