मंगलवार, 5 मई 2015

भाजपा जनसुनवाई के दूसरे ही दिन मंत्री नदारद

भाजपा जनसुनवाई के दूसरे ही दिन मंत्री नदारद


जयपुर| कार्यकर्ताओं की सुनवाई के लिए भाजपा मुख्यालय में दुसरे दिन भी दरबार लगा। दूसरे दिन का का दरबार पहले दिन के मुकाबले कुछ सुस्त नज़र आया। मगर जिस तरह की कार्यकर्ताएं शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं वो वाकई गंभीर है। शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ के दरबार में आने का कार्यक्रम कैंसिल होने के बाद कई कार्यकर्ता नाराज़ दिखे| दुसरे दिन भी तीन मंत्रियों सामजिक न्याय मंत्री अरुण चतुर्वेदी, खान राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भड़ाना और बीजेपी के प्रदेश मंत्री जगमोहन बघेल ने कार्यकर्ताओं की सुनवाई की।

bjp-minister-kalicharan-saraf-absent-in-second-day-of-public-hearing-54981

भाजपा कार्यकर्ता मुख्यालय पर जनसुनवाई में अपनी समस्या समाधान के लिए आए। सरकार ने इनको नियमित करने की मांग की थी मगर हालात बदतर हैं| पिछले दस माह से से वेतन ही नहीं मिला। यही नहीं तबादला, बिजली पानी, सड़कों की समस्या के दर्जनों मामलों के अलावा गंभीर शिकायतें भी सामने आई। झंझनू से भाजपा पदाधिकारी की सिफारिश पर एक पीड़िता भी जनसुनवाई में पहुंची| पीड़िता ने बताया उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया मगर पुलिस सुवनाई नहीं कर रही है। आरोपी रसूखदार है। मेरी सुनवाई करो।



बाड़मेर, बीकेनर जैसे दूर दराज से मंत्री कालीचरण सराफ से मिलने आए कार्यकर्ताओं मायूसी हाथ लगी। आखिरी वक्त पर कालीचरण सराफ के स्थान पर अरुण चतुर्वेदी जनसुनवाई में आए थे। आज जनसुनवाई में 84 शिकायतें आई। फर्जी राशन कार्ड बनाने सहित, खाद्य सामग्री के वितरण की समस्याएं भी कार्यकर्ताओं ने रखी। इस पर मंत्रिय़ों ने कहा कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया है। बाकी शिकायतों के निस्तारण पर काम हो रहा है।



भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर जनसुनवाई का भले ही दूसरा दिन हो मगर जिस तरह की गंभीर शिकायतें आ रही हैं वो पुलिस प्रशासन पर सवालियां निशान लगा रही हैं। ऐसे में भला सरकार के मंत्री अपनी जिम्मेदारी से कहां बच सकते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जब सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं के ये हाल हैं तो आमजन की दशा का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

सांचौर। एक बच्ची सहित टाके में कूद महिला ने की आत्महत्या,परिजनों ने सुसराल पक्ष पर हत्या का आरोप

सांचौर। एक बच्ची सहित टाके में कूद महिला ने की आत्महत्या,परिजनों ने सुसराल पक्ष पर हत्या का आरोप 



रिपोर्टर :- रमेश चौधरी / सांचौर

सांचौर। सांचोर के निकट पालड़ी सोलंकियांन में सोमवार रात करीब 10 बजे एक महिला ने टाँके में गिरकर आत्म हत्या कर ली।महिला ने करीब घर के सभी लोगों से सोने के बाद करीब 10 बजे अपने घर पर पानी से भरे टाँके में पहले अपनी बच्ची को डाला जो लगभग डेढ़ वर्ष की हैं।बच्ची को डालने के बाद महिला खुद ने टाँके में गिरकर आत्म हत्या कर ली। जो सुबह पुलिस ने मंगलवार सुबह सांचोर चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टन कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
सुसाइड के लिए चित्र परिणाम

परिजनों का आरोप
महिला के परिजनों (पीहर) का आरोप हैं कि पहले मारपीट की हैं और बाद में टांके में डालकर उसकी हत्या की गई है।  

बाड़मेर। जलापूर्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं

बाड़मेर। जलापूर्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं


बाड़मेर। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने गर्मियों के मद्देनजर वर्तमान में जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले की पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते शर्मा ने गर्मी के मौसम के मद्देनजर जलदाय विभाग के अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतते हुए आवश्यकता वाले क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए।


उन्होंने लिफ्ट केनाल में उपलब्ध पानी का भौतिक सत्यापन करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिले में हैण्डपम्पों का विस्तृत सर्वे करा कर रिपोर्ट देने को कहा तथा कहा कि इसकी राजस्व विभाग से जांच कराई जाएगी।उन्होंने जनता जल योजना के कनेक्शन शीघ्र जोड़ने तथा पेयजल योजनाओं के विद्युतीकरण का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जून तक सभी सरकारी स्कूलों में होंगे शौचालय

जून तक सभी सरकारी स्कूलों में होंगे शौचालय

जयपुर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लम्बे समय से शौचालयों के ना होने की शिकायत का समाधान करते हुए शिक्षा विभाग ने जून के अंत तक सभी सरकारी स्कूलों में शौचालय बनवाने का लक्ष्य रखा है।इसके चलते प्रदेश में करीब 8 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में बालक-बालिकाओं के लिए शौचालय बनवाए जांएंगे। वहीं को एज्यूकेशन स्कूलों में बालक-बालिकाओं के लिए पृथक से शौचालय बनवाए जाएंगे। 

toilet-in-every-government-schools-to-be-available-till-june-20148

गौरतलब है प्रदेश में कुल 55428 सरकारी स्कूल है जिनमें से प्रदेश के कई स्कूलों में शौचालय ना होने की शिकायत शिक्षा विभाग से की जाती रही है, लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से प्रयास अब शुरू किए गए है।ऐसे में शिक्षा विभाग ने जून तक सभी स्कूलों में शौचालय बनवाने का लक्ष्य रखा है देखने वाली बात होगी कि शिक्षा विभाग अपनी इस सराहनीय पहल को समय पर पूरी कर पाता है या नहीं।

सीएम से पूछे बिना जयपुर से बाहर नहीं जा सकेंगे मंत्री

सीएम से पूछे बिना जयपुर से बाहर नहीं जा सकेंगे मंत्री

— मंत्रियों को सोमवार से गुरुवार तक जयपुर में रहना अनिवार्य,
— सीएम से मंजूरी लिए बिना मंत्री इन चार दिनों में नहीं जा सकेंगे जयपुर से बाहर
— हर मंगलवार को होगी कैबिनेट की बैठक
— कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला
— कैबिनेट की बैठक् के बाद हर सोमवार को होगी विभागों की समीक्षा
— विभागों के बनाए पांच समूह, हर सोमवार को एक समूह से जुड़े विभागों की होगी समीक्षा
— सोमवार से गुरुवार को मंत्री घर पर सुबह 8 से 10 बजे तक करेंगे जनसुनवाई
— हर सोमवार को मंत्रियों को विधायक सलाहकार समिति की बैठक करनी होगी
— माह के पहले शुक्रवार और श​निवार को जिलों के दौरे पर जाना होगा, प्रभारी सचिव भी रहेंगे साथ
— तहसील स्तर तक जनसुनवाई और फीडबैक बैठक होगी
— फीडबैक बैठक की कार्यवाही का ब्यौरा सीएमओ को भेजना होगा




जयपुर। सप्ताह के पहले चार दिन मंत्रियों के जयपुर छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक मेें तय हुआ है कि अब हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। कैबिनेट की बैठक के बाद हर मंगलवार को विभागों की समीक्षा होगी। विभागों की समीक्षा के लिए मंत्रियों के पांच समूह बनाए है। हर बार एक एक समूह से जुड़े विभागों की समीक्षाा की जाएगी।

rajasthan-ministers-have-to-take-permission-from-chief-minister-before-leaving-jaipur-08458

आज आईटी और उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा की गई। यह भी तय हुआ है कि सभी मंत्रियों को सोमवार से गुरुवार तक जयपुर में रहना अनिवार्य होगा, इन चार दिन के दौरान कोई भी मंत्री मुख्यमंत्री से पूछे बिना जयपुर से बाहर नहीं जा सकेंगे। मंत्रियों को हर सोमवार को अपने विभाग से जुड़ी विधायक सलाहकार समिति की बैठक करनी होगी, इस बैठक मे विधायकों से राय ली जाएगी, इस बैठक के निनिट्स मुख्यमंत्री को भेजने होंगे।

महीने के पहले शुक्रवार और शनिवार को मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करना होगा, इस दौरे में प्रभारी सचिव भी साथ रहेंगे। मंत्री इस दौरे में तहसील स्तर तक जाकर समीक्षा बैठक करेंगे। इन बैठकों के मिनिट्स सीएमओ को भेजने होंगे। भाजपा कार्यालय में भी सोमवार से गुरुवार पार्टी कार्यकर्ताओं की जनसुवाई होगी। जबकि सुबह 8 से 10 बजे तक मंत्री अपने घरों पर आम आदमी की शिकायतें सुनेंगे।



मंत्रियों के पांच ग्रुप, हर सप्ताह एक ग्रुप से जुड़े विभागों की होगी समीक्षा
ग्रुप 1 : गुलाबचंद कटारिया, कालीचरण सराफ, वासुदेव देवनानी : इनसे जुड़े विभागों की समीक्षा पहले मंगलवार को होगी
ग्रुप 2 : राजेंद्र राठौड, नंदलाल मीणा, सुरेंद्र गोयल, अजय सिंह कीलक, अमराराम चौधरी : इनसे जुड़े विभागों की समीक्षा दूसरे मंगलवार को होगी
ग्रुप 3 : प्रभुलाल सैनी, अरुण चतुर्वेदी, अनिता भदेल, हेमसिंह भडाना : इनसे जुड़े विभागों की समीक्षा महीने के तीसरे मंगलवार को होगी
ग्रुप 4 : गजेंद्र सिंह खींवसर, राजपाल सिंह शेखावत, सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, कृष्णेंद्र कौर दीपा : इनसे जुड़े विभागों की समीक्षा महीने के चौथे मंगलवार को होगी
ग्रुप 5 : किरण माहेश्वरी, डॉ. रामप्रताप और राजकुमार रिणवा : इनसे जुड़े विभागों की समीक्षा महीने के पांचवे मंगलवार को होगी ​

जालोर। बाइक-जीप की टक्कर, बाइक सवार की मौके पर ही मौत

जालोर। बाइक-जीप की टक्कर, बाइक सवार की मौके पर ही मौत 
रिपोर्टर :- रमेश चौधरी / जालोर
मेंगलवा (जालोर). निकटवर्ती सिराणा-लुम्बा की ढाणी रोड पर सोमवार सुबह मोटरसाइकिल और जीप की टक्कर में एक जने की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार लुम्बा की ढाणी निवासी अर्जुन (24) पुत्र खेताराम मोटरसाइकिल से सिराणा की ओर जा रहा था। उस दौरान सामने से आ रही जीप ने उसे टक्कर मार दी। इससे अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर एएसआई हनवंतसिंह भाटी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस शव को सामुदायिक चिकित्सालय लेकर आई।

                          जीप और मोटर साइकिल में भिड़ंत के लिए चित्र परिणाम

सब्जी बेच कर रहा था परिवार का पालन
लुम्बा की ढाणी के निकट सड़क हादसे में मृतक अर्जुन सब्जी बेचकर अपनी दादी व पिता का पालन पोषण करता था। अर्जुन की मां का देहान्त करीब 10 वर्ष पूर्व हो गया था। यह अपने पिता का इकलौता पुत्र था। सुबह अर्जुन लुम्बा की ढाणी से सिराणा सब्जी बेचने ही जा रहा था। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई।

सोमवार, 4 मई 2015

सात विकास अधिकारियांे को दिए 17 सीसीए मंे आरोप पत्र

सात विकास अधिकारियांे को दिए 17 सीसीए मंे आरोप पत्र
बाड़मेर, 04 मई। बाड़मेर जिले की सात पंचायत समितियांे के कार्यक्रम एवं विकास अधिकारियांे के खिलाफ राज्य सरकार के निर्देष के उपरांत भी महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अधिकाधिक श्रमिक नियोजित नहीं करने पर 17 सीसीए के तहत अनुषासनात्मक कार्यवाही करते हुए आरोप पत्र जारी किए गए है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर मधुसूदन षर्मा ने बताया कि पंचायत समिति गडरारोड़, षिव, गुड़ामालानी, रामसर, पाटोदी, सिणधरी, समदड़ी के विकास अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारियांे के खिलाफ 17 सीसीए के तहत अनुषासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ करते हुए 17 सीसीए के तहत आरोप पत्र जारी किए गए है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेष कुमार दाधीच ने बताया कि इन अधिकारियांे को 15 अप्रेल 2015 को मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देषांे एवं एवं आयुक्त,ईजीएस, ग्रा.वि.एवं पं.राज विभाग,जयपुर के पत्रांक 16 अप्रेल 15 के द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक श्रमिक नियोजित किये जाने बाबत निर्देषित किया गया था। इसी तरह योजनान्तर्गत अधिक से अधिक श्रमिक नियोजित करने के लिए 10 अप्रेल, 30 अप्रेल, 1 मई को पत्रांक तथा प्रतिदिन दूरभाष पर निर्देष दिये जाने के उपरान्त भी 4 मई तक बेहद कम श्रमिक नियोजित हो पाए। दाधीच के मुताबिक इस प्रकार इस कार्यालय द्वारा बार-बार स्मरण पत्र दिये जाने एवं दूरभाष पर निर्देष दिये जाने के उपरान्त भी गत वर्ष की तुलना में नगण्य श्रमिक नियोजित किये गये है। जबकि राज्य सरकार द्वारा अधिक से अधिक श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु बार-बार निर्देष दिये जा रहे है। इससे जाहिर होता है, कि इन विकास अधिकारियांे द्वारा राज्य सरकार के निर्देषो की ओर कतई ध्यान नहीं दिये जाने के साथ ही योजना की प्रभावी मोनिटरिंग नहीं की जा रही है। उनका यह कार्य राजकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता का द्योतक होने के साथ ही राज्य सरकार एवं उच्चाधिकारियों के निर्देषो की अवमानना करने की श्रेणी में आता है। इसलिए इनके खिलाफ आरोप पत्र जारी कर अनुषासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गई है।

नक्की झील पर बिखरा आदिवासी रंग



माउंट आबू (सिरोही)। नक्की झील पर सोमवार को आदिवासियों का पीपली पूनम मेला भरने से माउंट आबू चहक उठा। मेलार्थी चांदनी रात में वन्य क्षेत्र के विभिन्न पहाड़ी रास्तों से होते हुए ढोल-थाली व अपने वाद्य यंत्रों की थाप पर नाचते गाते नक्की झील पहुंचे।
Spread on Nakki Lake Tribal color
सगाई की, विवाह रचाए

यहां आदिवासियों ने इष्ट देव की पूजा-अर्चना की, भोग लगाया, प्रसाद वितरण कर मनौती मांगी। आभूषणों में सजे युवक-युवतियों ने सामाजिक परम्परानुसार सगाई व विवाह रचाए। झील के इर्द-गिर्द विभिन्न उद्यानों में आदिवासी लोगों की ओर से पंचायतें लगाकर वर्ष भर में होने वाले सामाजिक विवादों का निस्तारण किया। पुराने विवादित रिश्तों का समाधान कर नए रिश्ते कायम किए।

युवतियों को भगा ले गए युवक

मेले के दौरान आपसी सहमति पर परम्परानुसार युवक, युवती को भगा ले गए। जाते-जाते युवतियों ने अपने पिता व अन्य परिजनों को युवक के साथ जाने की जानकारी दी। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच पंचायतों का सिलसिला आरंभ होगा। परम्परा के अनुसार युवक के परिजनों पर दापा (हर्जाना) तय कर लड़के वालों की ओर से हर्जाना चुकाए जाने पर शादी पक्की मान ली जाएगी।

श्रद्धापूर्वक किया पितृ तर्पण

आदिवासियों ने परम्परानुसार नक्की झील की परिक्रमा करने के बाद स्नान किया। अपने दिवंगत परिजनों की आत्माओं की शान्ति को श्रद्धापूर्वक पितृ तर्पण की रस्में अदा की।

नक्की के चारों ओर उमड़े मेलार्थी

चमकीले रंग-बिरंगे आदिवासी परिधानों में सजसंवर कर आए युवक-युवतियां नक्की झील के परिक्रमा पथ पर एकत्रित होकर अपने रीति रस्मों के अनुसार धार्मिक क्रियाकलापों को पूरा करने में व्यस्त रहे। पारम्परिक वाद्ययंत्रों व ढोल-थाली की थाप पर वालर नृत्य करते खुशियां मनाई।

स्वर्ण नगरी में शहीद गोपा जी को किया गया श्रद्वा सहित स्मरण

स्वर्ण नगरी में शहीद गोपा जी को किया गया श्रद्वा सहित स्मरण


शहादत स्थल पर सागरमल गोपा को पुष्पांजलि अर्पित


जैसलमेर
स्वर्ण नगरी जैसलमेर में शनिवार को जग विख्यात सोनार दुर्ग स्थित उनके शहादत स्थल पुरानी जैल में शहीद सागरमल गोपा की 69 वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रुप में मनाई गयी। इस अवसर पर शहीद गोपा जी को उनके परिवाजनों एवं जिले के गणमान्य नागरिकों और प्रबुद्वजनों ने श्रद्धा सहित स्मरण कर उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की गई।


इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक मुकेष गज्जा ,उम्मेद व्यास ,लक्ष्मण पुरोहित ,आनन्द केवलिया ,पंकज केवलिया , शहीद गोपा जी के परिजनों बालकृष्ण गोपा ,ललित ,महेष तथा राकेष गोपा के साथ ही विद्यालय परिवार से ओम प्रकाष व्यास ,मदनलाल गज्जा ,संगीता तँवर ,संतोष पुरोहित और प्रेम जीनगर आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उल्लेखनीय हैं कि इसी शहादत स्थल पर विगत 4 अप्रेल 1946 को शहीद सागरमल जी गोपा शहीद हुए थे। शहीद गोपा जी के परिजन बालकृष्ण गोपा ने उनके जीवन वृतांत पर प्रकाष डालते हुए कहा कि हम सभी को गोपा जी द्वारा दी गई शहादत पर गर्व होना चाहिए तथा उनके बलिदान को जैसलमेर वासियों के साथ ही संपूर्ण राष्ट्र कभी भी भूला नहीं पाएगें। अंत में बाल कृष्ण गोपा ने सभी का आभार प्रकट किया।
अमर शहीद सागरमल गोपा का बलिदान दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया
अमर शहीद सागरमल गोपा के 69 वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में एतिहासिक नगरी जैसलमेर में गड़सीसर प्रोल स्थित गोपा स्मारक पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर जैसलमेर के ऊर्जावान विधायक छोटूसिंह भाटी , जिला प्रमुख अंजना मेघवाल , नगरपरिषद सभापति कविता कैलाष खत्री ,पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला , नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवर , पूर्व प्रधान मूलाराम चैधरी ,पार्षद आनन्द व्यास , आनन्द केवलिया , समाजसेवी रामरतन बिस्सा , मीठ्ठालाल व्यास ,बालकृष्ण जगानी ,श्रीवल्लभ पुरोहित ,भँवरलाल बल्लाणी ,संतौष व्यास , महेष पुरोहित ,महेष बिस्सा , लक्ष्मण गोपा , कैलाष गोपा , राहुल गोपा ,आदित्य गोपा ,हर्षित केवलिया ,नरेष केवलिया , उनके परिवारजन बालकृष्ण गोपा सहित नगर के गणमान्य नागरिक व प्रबुद्धजन मौजूद थे।
इस अवसर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने गोपा जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अपने बलिदान के साथ सामन्तषाही के विरुद्ध अपनी आवाज बुलन्द करने वाले गोपा जी ने प्रतिबंधों के बावजूद तत्कालीन शासन का विरोध कर समाचार-पत्र एवं पुस्तकों के माध्यम से स्वतंत्रता की अलख जगायी इसलिए मैं उनके बलिदान के फलस्वरुप ही आज मंच से आप सभी को उद्बोधित कर रही हूं। उन्होंने उनके जीवन से प्रेरणा ग्रहण कर राष्ट्रीयता की मिषाल को कायम रखने पर विषेष बल दिया।
बलिदान दिवस के दौरान विधायक छोटूसिंह भाटी ने अपने वक्तव्य में कहा कि गोपा जी ने तत्कालीन शासन पद्वति के दोषों को जनसमुदाय के समक्ष निडर होकर रखने के साथ ही शासन में पारदर्षिता लाने के साथ ही जैसलमेर रियासत के चहुँमुखी विकास के लिए उनकी दूरगामी दृष्टि से प्रेरित होकर युवाओं को आज के युग में परस्पर समन्वय बनाए रखते उत्तरोत्तर विकास के मार्ग पर चलने को कहा।
इस अवसर पर नगरपरिषद की अध्यक्षा कविता खत्री ने आज के दिन संकल्प ग्रहण कर शहीदों के बताए मार्ग का अनुसरण कर आजादी की राह में उनक बलिदान को शहादत के जगत में चिरस्थायी जैसलमेर को विष्व मानचित्र पर अमिट एवं अनुकरणीय अंकित कराने की आवष्यकता जताई।
पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला ने गोपा जी के एतिहासिक बलिदान की चर्चा करते हुए कहा कि उनके द्वारा राष्ट्र के लिए दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता हैं। उम्मेदसिंह तंवर कहा कि गोपा जी की शहादत ने जनता के आक्रोष को एक नई दिषा दी और सभी प्रकार की गुलामी के बंधनों को तोड़ फैंकने के संकल्प को उन्होंने मजबूती प्रदान की जो अपने आप में एक अनुकरणीय मिषाल हैं।
गोपा जी के परिवारजन बालकृष्ण गोपा ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनकी शहादत के जज्बे को आज के परिपे्रक्ष्य में प्रांसगिक बताते हुए हम सभी को जैसलमेर जिले के विकास में अग्रसर होना हैं। इस कार्यक्रम का सफल संचालन रचनाकर्मी आनन्द जगाणी एवं नरेष केवलिया ने किया। बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में सभी महानुभावों ने दो मिनट का मौन रख कर गोपा जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर गोपा जी की प्रतिमा पर अतिथिगणों व परिवारजनों द्वारा माल्यार्पण कर पुष्पाजंलि अर्पित की गयी। अंत में नरेष केवलिया ने सभी आगन्तुक अतिथिगणों का तहेदिल से आभार प्रदर्षित किया।ष्

जैसलमेर कलक्टर शर्मा ने पदभार संभाला, ली जिलाधिकारियों की बैठक

जैसलमेर कलक्टर शर्मा ने पदभार संभाला, ली जिलाधिकारियों की बैठक

जैसलमेर
भारतीय प्रषासनिक सेवा के वर्ष 2010 बैंच के अधिकारी विष्वमोहन शर्मा ने सोमवार को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट जैसलमेर का पदभार संभाल लिया है। शर्मा ने निवर्तमान जिला कलक्टर एन.एल. मीना से पदभार ग्रहण किया। 
उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी 1978 को धनबाद में जन्में विष्वमोहन शर्मा संयुक्त सचिव वित विभाग ग्रुप प्रथम पद से स्थानांतरित होकर जिला कलक्टर जैसलमेर के पद पर पदस्थापित हुए है। इससे पूर्व शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद झालावाड एवं उपखंड अधिकारी पाली के पद पर भी अपनी अनुकरणीय सेवाएं दे चुके है। शर्मा ने पर्यटन की दृष्टि से विष्वविख्यात जैसलमेर को और अधिक विकसित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्वता जताते हुए जिले के सर्वत्तोमुखी विकास के लिए प्रयास करने की बात कही है। शर्मा ने इसके साथ ही अध्यक्ष नगरविकास न्यास एवं प्रषासक जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक का भी पदभार ग्रहण किया है।
शर्मा ने ली जिलाधिकारियों की बैठक
अधिकारी टीम भावना से कार्य करके जिले के चहुंमुखी विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें - नवनियुक्त कलक्टर शर्मा
नवनियुक्त जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने सोमवार को कलेक्टैªट सभागार में जिलाधिकारियों की बैठक ली एवं उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे टीम भावना से कार्य करके जिले के चहुंमुखी विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे आमजन को राहत पहुंचाने में सदैव तत्पर रहें। उन्होंने अकाल की स्थिति में पषुधन संरक्षण के साथ ही इस भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देष दिए।
बैठक में निवर्तमान जिला कलक्टर एन.एल. मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, उपखंड अधिकारी डाॅ. जी.आर. वैष्णव के साथ ही जिलाधिकारीगण उपस्थित थे। नवनियुक्त जिला कलक्टर शर्मा ने सभी जिलाधिकारियों को समय सीमा में कार्य संपादित करने एवं हर क्षेत्र में जिले को उच्च स्थान अर्जित कराने के निर्देष दिए।
नवनियुक्त जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय से नहर क्लोजर के दौरान पेयजल आपूर्ति व्यवस्था एवं पेयजल उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की वहीं उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही विभागीय अधिकारियों से विभागीय गतिविधियों की भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं विभागीय उपलब्धियों का नोट उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास ने जैसलमेर एवं पोकरण क्षेत्र के साथ ही जिले की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के बारे में जानकारी दी वहीं अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला ने जिले में चल रहें गौरव पथ के कार्यों की जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. डी.डी. खींची ने स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्रदान की।

जैसलमेर कलक्टर शर्मा ने पदभार संभाला, ली जिलाधिकारियों की बैठक

जैसलमेर कलक्टर शर्मा ने पदभार संभाला, ली जिलाधिकारियों की बैठक



जैसलमेर
भारतीय प्रषासनिक सेवा के वर्ष 2010 बैंच के अधिकारी विष्वमोहन शर्मा ने सोमवार को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट जैसलमेर का पदभार संभाल लिया है। शर्मा ने निवर्तमान जिला कलक्टर एन.एल. मीना से पदभार ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी 1978 को धनबाद में जन्में विष्वमोहन शर्मा संयुक्त सचिव वित विभाग ग्रुप प्रथम पद से स्थानांतरित होकर जिला कलक्टर जैसलमेर के पद पर पदस्थापित हुए है। इससे पूर्व शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद झालावाड एवं उपखंड अधिकारी पाली के पद पर भी अपनी अनुकरणीय सेवाएं दे चुके है। शर्मा ने पर्यटन की दृष्टि से विष्वविख्यात जैसलमेर को और अधिक विकसित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्वता जताते हुए जिले के सर्वत्तोमुखी विकास के लिए प्रयास करने की बात कही है। शर्मा ने इसके साथ ही अध्यक्ष नगरविकास न्यास एवं प्रषासक जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक का भी पदभार ग्रहण किया है।


शर्मा ने ली जिलाधिकारियों की बैठक


अधिकारी टीम भावना से कार्य करके जिले के चहुंमुखी विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें - नवनियुक्त कलक्टर शर्मा नवनियुक्त जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने सोमवार को कलेक्टैªट सभागार में जिलाधिकारियों की बैठक ली एवं उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे टीम भावना से कार्य करके जिले के चहुंमुखी विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे आमजन को राहत पहुंचाने में सदैव तत्पर रहें। उन्होंने अकाल की स्थिति में पषुधन संरक्षण के साथ ही इस भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देष दिए।


बैठक में निवर्तमान जिला कलक्टर एन.एल. मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, उपखंड अधिकारी डाॅ. जी.आर. वैष्णव के साथ ही जिलाधिकारीगण उपस्थित थे। नवनियुक्त जिला कलक्टर शर्मा ने सभी जिलाधिकारियों को समय सीमा में कार्य संपादित करने एवं हर क्षेत्र में जिले को उच्च स्थान अर्जित कराने के निर्देष दिए।
नवनियुक्त जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय से नहर क्लोजर के दौरान पेयजल आपूर्ति व्यवस्था एवं पेयजल उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की वहीं उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही विभागीय अधिकारियों से विभागीय गतिविधियों की भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं विभागीय उपलब्धियों का नोट उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास ने जैसलमेर एवं पोकरण क्षेत्र के साथ ही जिले की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के बारे में जानकारी दी वहीं अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला ने जिले में चल रहें गौरव पथ के कार्यों की जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. डी.डी. खींची ने स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्रदान की।

पंजाब के खन्ना में चलती बस में महिला के साथ छेड़छेाड़



पंजाब के खन्ना में चलती बस में महिला के साथ छेड़छेाड़


पंजाब में एक बार फिर चलती बस में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। खन्ना शहर में रविवार को एक महिला निजी बल में चढ़ गई, बस में पहले से सवार युवक ने उससे छेड़छाड़ करना शुरु कर दी। जहां महिला ने बहादुरी दिखाई और अपना मोबाइल निकाल कर पुलिस कंट्रोल रुम फोन कर पुलिस को जानकारी दी, लेकिन बस के कंडक्टर व ड्राइवर ने कथित आरोपी को बस धीमी कर भगा दिया। पुलिस ने चालक व परिचालक को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
khanna-girl-molested-in-bus-65655

पुलिस ने बताया कि रविवार को लुधियाना के पास खन्ना कस्बे के निकट एक महिला सरहिंद से साहनेवाल जाने के लिए एक निजी बस में चढ़ी। यह जगह चंडीगढ़ से 60 किलोमीटर दूर है। पुलिस ने महिला द्वारा दी गई जानकारी पर बस का पीछा करना शुरू कर किया और खन्ना शहर के निकटवर्ती गांव बीजा से बस को काबू करते बस चालक जगमिन्द्र सिंह निवासी कोट सेखो व कंडक्टर कुलविन्द्र निवासी सलाना दारा सिंह को पकड़ लिया और पूछताछ करना शुरू कर दिया।

गौरतलब है कि यह घटना मोगा में एक चलती बस में 13 वर्षीय किशोरी और उसकी मां के साथ छेड़छाड़ कर फेंके जाने के चार दिन बाद हुई है। इस घटना में किशोरी की मौत हो गई थी। जिस बस में इस घटना को अंजाम दिया गया था, वह बस पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की कंपनी की थी।

माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने पर रोक, रास्ते हुए बर्बाद- बछेंद्री पाल

माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने पर रोक, रास्ते हुए बर्बाद- बछेंद्री पाल


दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की चोटी पर जाने वाले लोगों को रुकना पड़ेगा। नेपाल सरकार ने विनाशकारी भूकंप से हुई उथल-पुथल के कारण रोकने का फैसला लिया है। भूकंप से शिविरों की ओर जाने वाले रूट बर्बाद, नष्ट हो गए हैं, जो इस सीजन में ठीक नहीं हो सकते हैं।

mount-everest-not-officially-closed-to-climbers-officials-63445

बछेंद्री ने जमशेदपुर से फोन पर कहा कि पर्वतारोहियों को मेरी निजी सलाह है कि वे तुरंत नीचे उतर जाएं। हिमालयन एनवायरमेंट ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी मनिंदर कोहली ने कहा कि एवरेस्ट की चढ़ाई करना बहुत महंगा पड़ता है और इसमें प्रति व्यक्ति कम से कम 40 लाख रुपए खर्च होते हैं। एवरेस्ट पर हुए हिमस्खलन के दौरान आधार शिविर पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने भी पर्वतारोहियों को फिलहाल चढ़ाई नहीं करने की सलाह दी है।

गौरतलब है कि पिछले महीने आई प्राकृतिक आपदा से एवरेस्ट पर चढ़ाई का रास्ता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। नेपाल के इतिहास में आए इस भूकंप में तकरीबन 7,200 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 18 ट्रेकर्स भी शामिल हैं।

दिल्ली में युवकी के साथ गैंगरेप, सीएम केजरीवाल के घर के पास फेंका

दिल्ली में युवकी के साथ गैंगरेप, सीएम केजरीवाल के घर के पास फेंका


दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक युवती के साथ गैंग रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती से चलती कार में गैंगरेप किया गया था। 18 साल की युवती ने विरोध किया, तो उसे बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया और दिल्ली के सीएम के निवास के पास घायल युवती को फेंक गए।

gangrape-in-delhi-thrown-near-cm-house-in-delhi-63565

वहीं पुलिस का कहना है कि उसके शरीर पर खरोंच और चोट के निशान हैं और गैंगरेप को दो लोगों ने अंजाम दिया है। आरोपियों ने उसे देर रात विधानसभा से चंद कदमों की दूरी पर चलती कार से सड़क पर फेंक दिया। यहीं से चंद फासले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आवास है।
युवती को बेहोशी की हालत में पास के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया है कि युवती विकास भवन के पास गंभीर घायल अवस्था में पड़ी हुई थी। जिसके बाद मेडिकल जांच के लिए युवती को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए।

बताया जा रहा है कि युवती की कंपनी के बॉस और उसके साथी ने किसी पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे दिया। फिर उसके साथ रेप किया और उसे विकास भवन के पास सड़क पर फेंक दिया।

पशुओं के साथ पानी पीते हैं गांव के लोग

पशुओं के साथ पानी पीते हैं गांव के लोग


जालोर। पशु और इंसानों में ज़मीन और आसमान का फर्क होता है, लेकिन जब दोनों का खाना पीना एक जैसा हो जाए तो उसे मजबूरी या बेवकूफी समझा जाए, आपको बता दें की जालोर जिले में एक ऐसा गांव है जहां पशुओं के साथ मनुष्य भी पानी पीते हैं, परन्तु इनकी बेवकूफी नहीं मजबूरी है। जो एक ही तालाब का पानी पीते हैं।

local-residents-of-jalore-drinking-dirty-water-of-pond-with-animals-rajasthan-news-35625

दरअसल जालोर के रायथल गांव मे इंसान व जानवर एक ही तालाब का पानी पीते हैं। यहां के हालात आदिकाल जैसे हैं। जिले के कई क्षेत्रों में लोगों को नर्मदा का शुद्ध व फ्लोराइड मुक्त पानी पीने को मिलता है। वहीं दूसरी ओर कई गांवों की स्थिति ऐसी है कि नर्मदा का पानी तो दूर की बात है, इनको सरकारी नल व टंकियां भी नसीब नहीं हैं। गांव के पास पानी का तालाब है। जिस पर ग्रामीण और पशु दोनों निर्भर हैं।

this photo is woman water drinking in jalore

पशु मल-मूत्र इस तालाब के अन्दर व आस-पास करते हैं और गांववासी यहां से पीने के लिए पानी लेकर जाते हैं। कपड़े धोने एवं नहाने का कार्य करते हैं। पेयजल व्यवस्था के बारे में जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस बारे में पता नहीं है।