बाड़मेर। जलापूर्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं
बाड़मेर। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने गर्मियों के मद्देनजर वर्तमान में जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले की पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते शर्मा ने गर्मी के मौसम के मद्देनजर जलदाय विभाग के अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतते हुए आवश्यकता वाले क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए।
उन्होंने लिफ्ट केनाल में उपलब्ध पानी का भौतिक सत्यापन करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिले में हैण्डपम्पों का विस्तृत सर्वे करा कर रिपोर्ट देने को कहा तथा कहा कि इसकी राजस्व विभाग से जांच कराई जाएगी।उन्होंने जनता जल योजना के कनेक्शन शीघ्र जोड़ने तथा पेयजल योजनाओं के विद्युतीकरण का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें